You are currently viewing कुछ आसान तरीकों को अपना कर मोबाइल से ही   कन्फर्म Train  Ticket बुक करे

कुछ आसान तरीकों को अपना कर मोबाइल से ही   कन्फर्म Train  Ticket बुक करे

Rate this post

तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे : जब कभी  सफर करने की बात आती है तो हम ट्रैन से सफ़र  करना अधिक  पसंद करते है क्योकि इसका सफर अन्य के मुकाबले बहुत ही आराम दायक होता है।  लेकिन कभी कभी  ट्रैन की टिकट मिलना बहुत मुश्किल भरा काम हो जाता है।  हम जब train  की ticket बुक करने जाते है तो नाम , उम्र ,बर्थ डिटेल्स , और पेमेंट करते करते सभी टिकट बुक हो जाती है और हमें  टिकट नहीं मिल पाती  या फिर waiting लिस्ट में टिकट मिलती  है जिसे कन्फर्म होना बहुत बड़ा टेंशन रहता है।

  आज के इस आर्टिकल में हम आपको तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे इस विषय पर चर्चा करने वाले है जहा पर हम आपको टिकट बुक करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले है जिससे आप मोबाइल से ही अपना समय बचा कर आसानी से  Confirm Train Ticket बुक कर सकते है।

जब हम ट्रैन के general quota से टिकट बुक करने की सोचते है  तो किसी festival ,स्कूल की छुट्टिया या अन्य कारणो से ट्रैन की सभी सीटे पहले से ही  बुक रहती है तो इसके लिए हम तत्काल टिकट बुक करने की सोचते है।  लेकिन  तत्काल  में टिकट बुक करना हर किसी के बस की बात नहीं  होती है क्योकि तत्काल कोटा खुलने के कुछ मिनट्स में ही सभी सीट बुक हो जाती है।  तो इस तरह की सिचुऐशन से निजात पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए और हम किस तरह की तकनीक अपनाये जिससे ट्रैन की टिकट को कन्फर्म किया जा  सके।

टिकट बुक करने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की एसी कोच की तत्काल टिकट बुकिंग का कोटा 10 बजे शुरू होता है और स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का कोटा 11 बजे शुरू होता है।

पैसेंजर की लिस्ट पहले से तैयार करके रखे

जब आप टिकट बुक करना चाहते है तो तत्काल का कोटा शुरू होने से पहले सभी पैसेंजर की  डिटेल्स अपनी प्रोफाइल में सेव कर  ले। पैसेंजर की प्रोफाइल बनाने के लिए My Account > My Profile > Add/Modify Master list ऑप्शन में जाकर लिस्ट तैयार कर सकते है।  मास्टर लिस्ट में आपको   उन सभी डिटेल्स को डालना होता है जो टिकट को बुक करते समय लगती है जैसे की नाम , उम्र  , जेंडर , पसंदीदा बर्थ और Id Card डिटेल्स यदि यह लिस्ट पहले से तैयार रहेगी तो टिकट बुकिंग के समय यह सभी डिटेल्स  मैन्युअल डालना नहीं पड़ेगा   passenger name Option पर क्लिक करते है सभी add प्रोफाइल के नाम लिस्ट Show हो जाएगी और passenger name सेलेक्ट करते ही उस passenger की सभी डिटेल्स आटोमेटिक फिल हो जाएगी। 

IRCTC Account Profile

IRCTC के अकाउंट में लॉग-इन करके रेडी रहे

 यह बात आप सभी जानते है की ट्रैन की टिकट बुक करने के लिए आप जितना अलर्ट रहेंगे टिकट मिलने की उम्मीदें उतनी ज्यादा रहती है इसलिए तत्काल का कोटा शुरू होने से पहले ही आप IRCTC के अकाउंट में पहले से ही लॉगिन करके रखे  और साथ ही साथ आप जिस ट्रैन से  सफर करना चाहते है उस ट्रैन की डिटेल्स को सर्च करके तैयार रहे जिससे जैसे की तत्काल का कोटा शुरू  होता है Book  Now पर क्लिक करके तत्काल टिकट बुक कर सके।

बैंक डिटेल्स , डेबिट /क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और UPI डिटेल्स को सामने रखे

पहले बताये गए दो ऑप्शन पैसेंजर लिस्ट  और IRCTC में आईडी से  लॉगिन करके आप अपना कुछ समय बचा पाएंगे।  लेकिन हमने अक्सर इस बात को देखा है की लोग पेमेंट के समय फस जाते है इसलिए आप जिस मोड से पेमेंट करना चाहते है उसकी सभी डिटेल्स अपडेट करके तैयार रहे और हो सके तो एक  जानकर व्यक्ति को अपने पास रखे जिससे वह डिटेल्स को बोलता जाये और आप जल्दी से टाइप कर पाए। पेमेंट करते समय आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल पर OTP आता है तो मोबाइल को अनलॉक करके अपने पास रखे और मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन करके रखे।  

इसे भी जाने : IRCTC क्या है और इसमें अकाउंट कैसे बनाये

ओटीपी के बिना  पेमेंट विकल्प चुने

वैसे  टिकट के पेमेंट के लिए अनेको पेमेंट मोड  है जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट , UPI आदि ऑप्शन शामिल है।  लेकिन यदि आप हमारी राय माने तो आप उस मोड को चुने जिसमे OTP ना माँगा जाता हो क्योकि कभी कभी मोबाइल पर OTP आने में कुछ समय लग जाया करता है जिसमें आपका कुछ समय बर्बाद हो सकता है आप पेमेंट के लिए UPI ऑप्शन को चुन सकते है क्योकि इसमें पेमेंट के लिए सिर्फ यूपीआई आईडी और   पासर्वड डालने की जरुरत पड़ती है इसमें किसी तरह के ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती है। 

इसे भी पढ़े : UPI क्या है कैसे कार्य करता है पूरी जानकारी

इसे भी पढ़े : OTP क्या है OTP से सम्बंधित पूरी जानकारी

इंटरनेट की  स्पीड को चेक करे

अभी हमने ऊपर कुछ स्मार्ट तरीके बताये है जिसे अपना कर आप रेलवे में अपनी तत्काल टिकट बुक कर   सकते है। लेकिन इन सभी में जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वह है इंटरनेट की स्पीड यदि आपके  मोबाइल व कंप्यूटर की इंटरनेट  स्पीड सही नहीं होगी तो इससे आपकी सारी  मेहनत बेकार हो सकती है इसलिए टिकट बुक करने से पहले अपने मोबाइल या wi-FI की स्पीड को अच्छी तरह से चेक कर ले और यदि स्पीड सही न  लगे तो उस लोकेशन का चुनाव करें  जहा स्पीड अच्छी आती है या फिर उस डिवाइस से टिकट बुक करे जिसमे   इंटरनेट स्पीड अच्छी हो।  IRCTC में लॉगिन करने से पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप की  ब्राउज़र की cache और ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट कर ले और अन्य ऐप्स  को क्लोज कर ले क्योकि कभी कभी अन्य टैब या ऐप्स  ओपन होने पर स्पीड और वेबसाइट को ओपन होने में समय लगता है

इसे भी पढ़े : वाई-फाई क्या है कैसे कार्य करता है पूरी जानकारी

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply