एक स्प्रेडशीट में कितनी शीट, रो और कॉलम हो सकते हैं?

5/5 - (1 vote)

एक्सेल शीट को ओपन करते ही अनगिनत row और कॉलम दिखाई देते है इन्हे देख कर आपके मन में कभी न कभी एक सवाल जरूर आया होगा की एक excel me row and column ki sankhya कितनी होती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में ही जानेगे। कंप्यूटर में MS Excel डाटा रिकॉर्ड , एकाउंटिंग , ग्राफ आदि के लिए बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयर है। एक स्प्रेडशीट में रो , कॉलम और सेल की संख्या इस बात पर निर्भर करती है की आप MS Office का कौन सा वर्शन इस्तेमाल कर रहे है। नीचे आप एक स्प्रेडशीट में Row , Column और Cell की संख्या को जान सकते है।

excel me row and column ki sankhya

VersionRowsColumnsCells
Excel 200365,53625616,777,216
Excel 20071,048,57616,38417,179,869,184
Excel 201010485761638417,179,869,184
Excel 20131,048,57616,38417,179,869,184
Excel 20161,048,57616,38417,179,869,184
Excel 20191,048,57616,38417,179,869,184
Excel 20211,048,576.16,38417,179,869,184

एक्सेल में नई worksheet कैसे जोड़े

By Defaults एक्सेल के सभी वर्शन में 3 वर्कशीट होती है जिसे आप सिस्टम की मेमोरी लिमिट तक बड़ा सकते है। यदि आपको तीन वर्क शीट से अधिक शीट बनाना हो तो इसके लिए आप Sheet 3 के राइट साइड में प्लस (+) के चिन्ह पर क्लिक करके एक नयी शीट जोड़ सकते है . एक्सेल वर्कबुक में एक नयी शीट जोड़ने के लिए shortcut shift +F11 को प्रेस करने से प्रेजेंट वर्कशीट के पहले के नयी शीट ऐड हो जाएगी।

add new sheet in excel
  • एक्सेल वर्कशीट में कुल कितनी Sheets होती है

एक्सेल के सभी वर्शन में By Defaults 3 शीट्स होती है जब आप नयी वर्कशीट बनाएंगे तो आपको Sheet1, Sheet2, और Sheet3 मिलेंगी। आपके कंप्यूटर की मेमोरी सपोर्ट तक एक्सेल की शीट को बड़ा सकते है।

Number Of Excel Sheets

वर्कशीट का नाम कैसे चेंज करें

एक्सेल की वर्कबुक में डाटा को सही से मैनेज करने के लिए हम अलग अलग शीट्स का इस्तेमाल करते है। By Defaults एक्सेल शीट्स का नाम Sheet1, Sheet2, और Sheet3 रहता है यदि आप इन्हे किसी अन्य नाम देना चाहते है।

  • जिस शीट का नाम चेंज करना चाहते है उस पर राइट क्लिक करें।
  • राइट क्लिक करते ही Window Toolbar में आपको Rename के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Rename Excel Workbook sheet
  • अब आप अपने जरुरत के अनुसार शीट का नाम दे सकते है जैसे की हमने नीचे sheet 3 का नाम बदल कर siya कर कर दिया है।
rename excel wrokbook

वर्कशीट को आगे पीछे Move कैसे करें

एक्सेल में काम करते समय हमें शीट्स को अपने अनुसार आगे पीछे मूव करना पड़ता है इसके लिए आप जिस शीट को मूव करना चाहते है उस पर माउस से क्लिक करकेऔर शीट को आगे या पीछे अपने अनुसार मूव कर सकते है। नीचे आप देख सकते है की हमने siya और Mobile नाम की शीट को sheet 2 के पहले ड्रैग एंड ड्राप से मूव कर दिया है।

move excel worksheet

एक्सेल वर्कशीट को डिलीट कैसे करें

यदि आप एक्सेल वर्कबुक से किसी शीट को डिलीट करना चाहते है तो इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है इसके लिए आप जिस sheet को डिलीट करना चाहते है उस पर जाकर राइट क्लिक करें। अब आपको delete ऑप्शन पर क्लिक करना है। delete पर क्लिक करते ही आपकी शीट तुरंत डिलीट हो जाएगी।

Delete Ms  Office excel sheet

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  • वर्कशीट की लास्ट Row तक कैसे पहुंचे

वर्कशीट की लास्ट Row तक पहुंचने के लिए कीबोर्ड में Ctrl को प्रेस करने के बाद डाउन एरो की प्रेस करें

  • वर्कशीट की लास्ट Column तक कैसे पहुंचे

वर्कशीट की लास्ट कॉलम तक पहुंचने के लिए कीबोर्ड में Ctrl को प्रेस करने के बाद राइट एरो की प्रेस करें

  • एक सेल में कितने अक्षर तक फिट किये जा सकते है ?

एक्सेल के प्रत्येक सेल में 32,767 चैरेक्टर तक रखा जा सकता है।

इस आर्टिकल में आपने excel me row and column ki sankhya के बारे में जाना .एक्सेल में काम करने के लिए आपको row और कॉलम की सही जानकारी होनी चाहिए। उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल से आपको row और कॉलम के बारे में सही जानकारी मिली होगी।

Related Information

MS Words Full Tutorials
MS Excel Full Tutorials
MS PowerPoint Full Tutorials

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply