You are currently viewing वर्डप्रेस  मीडिया लाइब्रेरी क्या होती है

वर्डप्रेस मीडिया लाइब्रेरी क्या होती है

Rate this post

WordPress media library in Hindi : वर्डप्रेस में Media Library का उपयोग सभी प्रकार की मीडिया को अपलोड , लिस्ट और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसे आप वेबसाइट में , डॉक्युमनेट ,वीडियो , इमेज ऑडियो के रूप में अपलोड करते है। वर्डप्रेस में मीडिया लाइब्रेरी टूल्स से सभी प्रकार की मीडिया को मैनेज करना आसान हो जाता है। वर्डप्रेस में लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड के बाये साइड में Media Library का ऑप्शन देख सकते है। इस आर्टिकल में हम वर्डप्रेस के मीडिया मैनेजमेंट के बारे में बताएँगे और जानेंगे की मीडिया को एडिट कैसे करते है।

वर्डप्रेस में मीडिया लाइब्रेरी का महत्त्व

वर्डप्रेस में मीडिया फाइल के इस्तेमाल से ब्लॉग का कंटेंट अट्रैक्टिव और समझने में आसान होने के साथ साथ सर्च इंजन में रैंक करने में भी मदद करता है। गूगल और अन्य सर्च इंजन मीडिया के मीडिया इस्तेमाल किये जाने वाले आर्टिकल की रैंक करने में मदद करता है।

वर्डप्रेस की मीडिया लाइब्रेरी को एक्सेस कैसे करे

नीचे बताये गए स्टेप्स से आप वर्डप्रेस के मीडिया को एक्सेस करने के बारे में जानेंगे। वर्डप्रेस में लॉगिन करने के बाद ,डैशबोर्ड के बाये साइड में आपको मीडिया का ऑप्शन दिखायी देगा। माउस के कर्सर को Media ऑप्शन पर ले जाने पर या मीडिया पर क्लिक करने पर Library और Add New का ऑप्शन दिखायी देगा जैसे की नीचे कीस्क्रीन में देखा सकते है।

Media पर क्लिक करे → Library पर क्लिक करे

Upload Media in WordPress

Library ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने वर्डप्रेस ब्लॉग /वेबसाइट में अपलोड सभी मीडिया फाइल (images, audios, video) दिखायी देंगी।

List of media in wordpress

मीडिया अपलोड कैसे करे

वर्डप्रेस मीडिया लाइब्रेरी में न्यू फाइल को अपलोड करने के लिए Add New पर क्लिक करे वर्डप्रेस मीडिया लाइब्रेरी में न्यू फाइल को अपलोड करने के लिए Add New पर क्लिक करे। उसके बाद नीचे हाईलाइट Select Files पर क्लिक करके अपने लोकल स्टोरेज से मीडिया को Browse करके अपलोड करे

Add new media in wordpress

Media Library के ऑप्शंस

  • List View वर्डप्रेस में अपलोड सभी मीडिया को लिस्ट के रूप में देखने के लिए List View ऑप्शन पर क्लिक करें
list the WordPress media
  • Grid View वर्डप्रेस में उपलोड सभी मीडिया को ग्रिड फॉर्मेट में देखने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
list the WordPress media
  1. All Media Items वर्डप्रेस वेबसाइट में अपलोड किये गए सभी मीडिया आइटम को अलग अलग केटेगरी में देख सकते है जैसे की आप वर्डप्रेस में अपलोड सभी वीडियो फाइल को देखना चाहते है तो ड्राप डाउन ऑप्शन पर क्लीक करके Video को सेलेक्ट करें।
  2. All Dates : वर्डप्रेस में date और month के अनुसार अपलोड सभी मीडिया फाइल्स को देखने के लिए
WordPress media Library option

आर्टिकल में हमने वर्डप्रेस के मीडिया लाइब्रेरी के बारे में जाना (What WordPress media library in Hindi )उम्मीद करते है की आर्टिकल आपको पसंद आ रहा होगा इसी तरह के आर्टिकल के हमारे अन्य ब्लॉग पर जाये

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply