वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे (wordpress kaise install kare) आर्टिकल के माध्यम से हम आज वर्डप्रेस को windows में XAMPP सॉफ्टवेयर की मदद से इनस्टॉल करना सीखेंगे। यह beginner के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है जो लोग ब्लॉगिंग करना चाहते है या फिर अपनी वेबसाइट बनना चाहते है इसमें आप अपने डिज़ाइन और कोड को बिना किसी होस्टिंग और डोमेन के टेस्ट कर सकते है। इसमें आपको वर्डप्रेस के सारे फीचर मिल जायेंगे जो आपके प्रैक्टिस और टेस्टिंग हॉटिंग के लिए जरुरत पड़ती है।
WordPress क्या है
वर्डप्रेस के ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है जो GPLv2 लाइसेंस के अंतर्गत आता है। वर्डप्रेस की सहायता से आप अपने वेबसाइट ब्लॉग को बिना किसी कोडिंग का इस्तेमाल किये अपने मन पसंद वेबसाइट और ब्लॉग को आसानी से बना सकते है। इंटरनेट पर आपको लगभग 40 % वेबसाइट आपको वर्डप्रेस से बनी हुई देखेंगी। वर्डप्रेस में आप अपने अनुसार theme और look और plugins का इस्तेमाल कर के अपने ब्लॉग वेबसाइट को एक अच्छा लुक दे सकते है।
wordpress क्या है ” बिना किसी प्रोग्रामिंग और कोडिंग के एक अच्छी वेबसाइट तैयार करें। “
XAMPP क्या है
एक ओपनसोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल लोकल मशीन में कोडिंग को टेस्टिंग और डेवलपमेंट के लिए किया जाता है। जिसे Apache द्वारा बनाया गया है इसके फुल फॉर्म को हम कुछ इस तरह समझ सकते है X का मतलब है Cross-Platform (इसका मतलब है आप इसे भी भी मशीन OS में चला सकते है), A Apache का शोर्ट नाम है , M MYSQL का शोर्ट नाम है, और P PHP और Perl के लिए है।
Full Form Of XAAMP
X = Cross-Platform
A = Apache
M = MYSQL
P = PHP
P = Perl
इसे भी पढ़े ईमेल एड्रेस क्या होता है और यह इतना उपयोगी क्यों है
XAMPP में इनस्टॉल किये गए वर्डप्रेस को दुनिया के किसी कोने से इंटरनेट के सहारे इसे एक्सेस नहीं कर सकते है। यदि आप अपने वेबसाइट को इंटरनेट के सहारे दुनिया में कही से भी एक्सेस करना चाहते है तो आपको एक अच्छा डोमेन नाम और एक अच्छी सी होस्टिंग को खरीदना होगा या फिर आप पहले से एक अच्छे थीम के साथ बनायीं गयी वर्डप्रेस वेबसाइट को खरीद सकते है।
यदि आपके मन ये ये सवाल बार बार आ रहा है की वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करे (WordPress kaise install kare) तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुल 9 Steps से वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना सीखेंगे
Xampp इंस्टालेशन फाइल को सिस्टम में डाउनलोड करे
- लिंक पर क्लिक कर के लेटेस्ट वर्शन के XAMPP इंस्टालेशन फाइल को डाउनलोड करे

इनस्टॉल XAMPP Install the XAMPP
- ऊपर दिए गए लिंक से XAMPP को डाउनलोड करने के बाद आप सिस्टम के उस स्थान पर जाये जहा पर फाइल को सिस्टम में डाउनलोड किया है। by defaults विंडोज के सिस्टम में फाइल के डाउनलोड करने का स्थान (Downlead फोल्डर रहता है )
- अब उस फाइल को आपको सिस्टम में इनस्टॉल करना है। XAMPP सॉफ्टवेयर के इनस्टॉल करने की प्रक्रिया विंडोज के अन्य सॉफ्टवेयर जैसे है। आप नीचे दिए गए स्क्रीन में सॉफ्टवेयर के इंस्टालेशन की प्रक्रिया को देख सकते हो
इसे भी पढ़े BPO का फुल फॉर्म क्या है

- सॉफ्टवेयर (XAMPP )के सफलता पूर्वक इनस्टॉल होने के बाद आपके सामने control panel की स्क्रीन खुल कर आएगी। अब आपको Apache और MySQL को सेलेक्ट करना है फिर उस सर्विस को स्टार्ट कर देना है जैसे की नीचे एरो से बताया गया है।

वर्डप्रेस की ZIP फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड करे Download the WordPress Zip file
- XAMPP के सफलतापूर्वक सिस्टम में इनस्टॉल और डाउनलोड करने के बाद वर्डप्रेस की ज़िप फाइल को इंटरनेट से अपने लोकल सिस्टम में डाउनलोड करे। वर्डप्रेस की zip फाइल को डाउनलोड करें।

कॉन्फ़िगर वर्डप्रेस Configuring the WordPress
- वर्डप्रेस की लेटेस्ट फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड करने के बाद सिस्टम के डाउनलोड लोकेशन पर जाये विंडोज में by defaults सभी फाइल डाउनलोड फोल्डर में डाउनलोड होती है। वर्डप्रेस की zip फाइल को exact करें और फिर उसे अपने अनुसार नाम दे जैसे की नीचे आप देख सकते है मैंने उसे my-web नाम दिया है आप अपने अनुसार कोई भी नाम दे सकते है।
इसे भी पढ़े operating system in Hindi ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने

वर्डप्रेस की फाइल को XAMPP के लोकेशन में रखें Placing the WordPress file to XAMPP
- जहा पर XAMPP को इनस्टॉल किया है उस लोकेशन को ओपन करे।ज्यादातर इसका लोकेशन C:\xampp में रहता है
- XAMPP के इनस्टॉल लोकेशन को खोजने के बाद htdocs फाइल को ओपन करें
- वर्डप्रेस की unzip फाइल को (जिसको ऊपर हमने डाउनलोड और unzip कर के उसे my-web नाम दिया था ) डाउनलोड लोकेशन से कॉपी कर के htdocs में पेस्ट करें।

डेटाबेस बनाये create database
- XAMPP में वर्डप्रेस के लिए डेटाबेस बनाने के लिए अपने लोकल सिस्टम से किसी एक वेब ब्राउज़र को ओपन करें फिर उसके बाद दिए गए एड्रेस को पेस्ट करें HTTP: // localhost / PHPMyAdmin। उदाहरण के लिए नीचे की स्क्रीन को देखे ।
इसे भी पढ़े सॉफ्टवेयर के प्रकार सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है डिटेल्स में जाने

- New पर क्लिक करे जो आपके बाये साइड में दिख रहा है उसके बाद अपने अनुसार डेटाबेस का नाम दे (my-web ) और Create पर क्लिक करें उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीन में देखे।

- आप नीचे की स्क्रीन में आपके द्वारा बनाये गए डेटाबेस के नाम को देख सकते है।

वर्डप्रेस को इनस्टॉल करें Install the WordPress
- अपने सिस्टम से किसी एक वेब ब्राउज़र को ओपन करें फिर उसके URL में localhost/my-web को टाइप करे (my-web की जगह आपका दूसरा नाम हो सकता है। )
- एड्रेस टाइप करने के बाद एंटर करते ही आपके सामने वर्डप्रेस का इंस्टालेशन पेज दिखाई देगा
- आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते है या फिर जैसा है उसे वैसे ही रहने दे और continue पर क्लिक करे। by defaults English (United) रहता है

Let’s Go पर क्लिक करे

वर्डप्रेस को कॉन्फ़िगर करें Configuring the rest WordPress
- जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है database name के सामने आपको डेटाबेस का नाम लिखना है जैसे की आर्टिकल में हमने ऊपर की प्रक्रिया में my-web नाम से डेटाबेस बनाया है
- username के सामने root लिखना है।
- database Host के सामने आपको localhost लिखना है।
- table prefix के सामने WP_ लिखना है।
- सभी इनफार्मेशन को सही से लिखने के बाद submit पर क्लिक करें
इसे भी पढ़े गूगल के बैकग्राउंड को कैसे बदलें

- site title का नाम डाले (जैसे की उदाहरण के लिए हमने simitech लिखा है आप अपने अनुसार साइट का नाम डाल सकते है )
- यूजरनाम सेट करे root
- पासवर्ड को सेट करे
- email एड्रेस का नाम डालें
- install WordPress पर क्लिक कर के वर्डप्रेस के इंस्टालेशन की प्रक्रिया को कम्पलीट करें
आप अपने blog और वेबसाइट के अनुसार title name username , password और email को दे सकते है।

वर्डप्रेस में लॉगिन करे Login To WordPress.
- system के वेब ब्राउज़र को ओपन करने के बाद http://localhost/my-web/wp-admin एड्रेस को URL में टाइप करे उसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड दे जिसे हमने वर्डप्रेस इंस्टालेशन के टाइम सेट किया था

यूजरनाम और पासवर्ड की सहायता से वर्डप्रेस में लॉगिन करने के बाद आपको उसका डैशबोर्ड दिखाई देगा जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। वर्डप्रेस में सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आप अपने अनुसार जो चाहे कर सकते है। जब कभी भी आप विंडोज में इनस्टॉल लिए गए वर्डप्रेस को एक्सेस करना चाहे तो उसके लिए आपको ब्राउज़र के URL में http://localhost/my-web/wp-admin एड्रेस टाइप करना है।
इसे भी पढ़े motherboard ,सीपीयू ,मेमोरी की जानकारी कैसे प्राप्त करें

निष्कर्ष
वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करे (WordPress kaise install kare आर्टिकल के माध्यम से हमने विंडोज में वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करना सीखा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने step by step उदाहरण और स्क्रीनशॉट के साथ विंडोज में वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें (WordPress kaise install kare) को समझाने का प्रयास किया है और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल वर्डप्रेस के इंस्टालेशन से संबंधित सभी डाउट को दूर करेगा , आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी यदि यह Article आपको पसंद आया होगा तो आप अपने फ्रेंड और सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है। यदि फिर भी आपको कोई संदेह रहे हो आप अपने सवाल को कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व
- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ
- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध