windows 10 default browser setting in hindi : जब भी आप एक नया सिस्टम लेते है तो उसमे डिफ़ॉल्ट रूप में एक वेब ब्राउज़र इनस्टॉल रहता है। मान लीजिए जो ब्राउज़र आपके सिस्टम में इनस्टॉल है उसे उपयोग करना आसान नहीं लगता है और आपका फेवरेट ब्राउज़र कोई दूसरा है । यदि आपके सिस्टम में कोई भी वेब ब्राउज़र (Chrome , Firefox , Opera आदि ) इनस्टॉल नहीं है तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम डिफ़ॉल्ट रूप से Microsoft Edge को इनस्टॉल करता है और इसे ही डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करता है।
अब सवाल आता है की हम अपने पसंदीदा वेब ब्राउज़र को Set As Default कैसे करे। यहाँ पर हम किसी एक वेब ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट रूप में सेट करने की बात नहीं करे है कहने का मतलब है आप किसी भी वेब ब्राउज़र को अपने जरुरत के अनुसार डिफ़ॉल्ट मोड में सेट कर सकते है क्योकि वेब ब्राउज़र को इस्तेमाल करना यूज़र्स की चॉइस होती है।
लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप में वेब ब्राउज़र को Set As default की प्रोसेस को सही तरीके से बताने के लिए किसी एक वेब ब्राउज़र का उदाहरण तो लेना होगा तो इसके लिए हम सामान्य तौर पर दुनिया में सबसे अधिक उपयोग होने वाले Chrome web Browser को डिफ़ॉल्ट मोड में सेट करके देखते है। तरह आप अन्य ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते है इसके लिए स्टेप्स में कुछ बदलाव देखे जा सकते है।
कंप्यूटर में Chrome को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करें
- कंप्यूटर पर Chrome को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करने के लिए System Setting मेनू पर जाये। इसके लिए आप लेफ्ट साइड के नीचे Start बटन पर क्लिक करके “Setting “ पर क्लिक करे।

- सेटिंग विंडोज ओपन होने के बाद “Apps” ऑप्शन पर क्लिक करे।

- लेफ्ट साइड में दिख रहे “Default Apps” पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको डिफ़ॉल्ट ऐप सेट करने के लिए अनेको केटेगरी जैसे की (“Email,” “Maps,” “Music Player,” इत्यादि ) देखने को मिलेगी।

थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे और “Web Browser” ऑप्शन के नीचे पहले से सेट डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र क्लिक करें। यहाँ पर आपके सिस्टम में इनस्टॉल सभी ब्राउज़र दिख जायेगे अब आप जिसे अपना Default Browser बनाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
Chrome Browser से Default ब्राउज़र सेट करें।
आप Chrome ब्राउज़र से भी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते है। इसके लिए क्रोम ब्राउज़र को लांच करे और राइट साइड के टॉप कार्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद Setting पर क्लिक करे।

लेफ्ट साइड में Default Browser ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको राइट साइड में Default Browser के आगे Make Default ऑप्शन पर क्लिक करके इस ब्राउज़र को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते है।

अब जब भी आप किसी लिंक या वेब पेज को ओपन करते है तो आपके द्वारा सेट किये गए वेब ब्राउज़र से ही लिंक वेबसाइट आदि ओपन होगा। ऊपर बताये गए स्टेप्स में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और वेब ब्राउज़र के वर्शन के अनुसार थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है। यदि आपको Default वेब ब्राउज़र सेट करने में कोई परेशानी होती है तो Comment या ईमेल के माध्यम से हमारी टीम से संपर्क कर सकते है।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें





