You are currently viewing Windows 10 में किसी भी ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र कैसे सेट करे

Windows 10 में किसी भी ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र कैसे सेट करे

Rate this post

windows 10 default browser setting in hindi : जब भी आप एक नया सिस्टम लेते है तो उसमे डिफ़ॉल्ट रूप में एक वेब ब्राउज़र इनस्टॉल रहता है। मान लीजिए जो ब्राउज़र आपके सिस्टम में इनस्टॉल है उसे उपयोग करना आसान नहीं लगता है और आपका फेवरेट ब्राउज़र कोई दूसरा है । यदि आपके सिस्टम में कोई भी वेब ब्राउज़र (Chrome , Firefox , Opera आदि ) इनस्टॉल नहीं है तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम डिफ़ॉल्ट रूप से Microsoft Edge को इनस्टॉल करता है और इसे ही डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करता है।

अब सवाल आता है की हम अपने पसंदीदा वेब ब्राउज़र को Set As Default कैसे करे। यहाँ पर हम किसी एक वेब ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट रूप में सेट करने की बात नहीं करे है कहने का मतलब है आप किसी भी वेब ब्राउज़र को अपने जरुरत के अनुसार डिफ़ॉल्ट मोड में सेट कर सकते है क्योकि वेब ब्राउज़र को इस्तेमाल करना यूज़र्स की चॉइस होती है।

लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप में वेब ब्राउज़र को Set As default की प्रोसेस को सही तरीके से बताने के लिए किसी एक वेब ब्राउज़र का उदाहरण तो लेना होगा तो इसके लिए हम सामान्य तौर पर दुनिया में सबसे अधिक उपयोग होने वाले Chrome web Browser को डिफ़ॉल्ट मोड में सेट करके देखते है। तरह आप अन्य ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते है इसके लिए स्टेप्स में कुछ बदलाव देखे जा सकते है।

कंप्यूटर में Chrome को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करें

  • कंप्यूटर पर Chrome को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करने के लिए System Setting मेनू पर जाये। इसके लिए आप लेफ्ट साइड के नीचे Start बटन पर क्लिक करके “Setting “ पर क्लिक करे।
Open Windows Settings
  • सेटिंग विंडोज ओपन होने के बाद “Apps” ऑप्शन पर क्लिक करे।
open Apps setting in windows 10
  • लेफ्ट साइड में दिख रहे “Default Apps” पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको डिफ़ॉल्ट ऐप सेट करने के लिए अनेको केटेगरी जैसे की (“Email,” “Maps,” “Music Player,” इत्यादि ) देखने को मिलेगी।
set default Apps in windows 10

थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे और “Web Browser” ऑप्शन के नीचे पहले से सेट डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र क्लिक करें। यहाँ पर आपके सिस्टम में इनस्टॉल सभी ब्राउज़र दिख जायेगे अब आप जिसे अपना Default Browser बनाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।

Chrome Browser से Default ब्राउज़र सेट करें।

आप Chrome ब्राउज़र से भी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते है। इसके लिए क्रोम ब्राउज़र को लांच करे और राइट साइड के टॉप कार्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद Setting पर क्लिक करे।

open setting in chrome Browser

लेफ्ट साइड में Default Browser ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको राइट साइड में Default Browser के आगे Make Default ऑप्शन पर क्लिक करके इस ब्राउज़र को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते है।

set default Apps in windows 10

अब जब भी आप किसी लिंक या वेब पेज को ओपन करते है तो आपके द्वारा सेट किये गए वेब ब्राउज़र से ही लिंक वेबसाइट आदि ओपन होगा। ऊपर बताये गए स्टेप्स में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और वेब ब्राउज़र के वर्शन के अनुसार थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है। यदि आपको Default वेब ब्राउज़र सेट करने में कोई परेशानी होती है तो Comment या ईमेल के माध्यम से हमारी टीम से संपर्क कर सकते है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply