You are currently viewing नेटवर्किंग डिवाइस मॉडेम क्या है मॉडेम के टाइप्स और कार्य

नेटवर्किंग डिवाइस मॉडेम क्या है मॉडेम के टाइप्स और कार्य

Rate this post

अपने मॉडेम डिवाइस का नाम बहुत बार सुना होगा जिसका उपयोग इंटरनेट से जुड़ने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपको इस डिवाइस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी है अगर नहीं जानते है तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़े इसमें हम आपको बातएंगे की मॉडेम क्या है(what is modem in Hindi) मॉडेम कैसे कार्य करता है और मॉडेम कितने प्रकार के होते है।

नेटवर्किंग मॉडेम डिवाइस क्या होता है What Is Modem In Hindi

what is modem in hindi

मॉडेम एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो टेलीफोन लाइन और केबल कनेक्शन के द्वारा डाटा को सेंड और रिसीव करता है और इसे साधारण शब्दो में समझे तो यह एक डिवाइस है जो कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने का कार्य करता है । मॉडेम को साधारण शब्दो में समझे तो यह दो शब्दो Modulator और Demodulator से मिलकर बना है जिसका मुख्य कार्य होता है कंप्यूटर में आने वाली डाटा सिग्नल को Modulates और demodulates करना मतलब एनालॉग सिग्नल को डिजिटल में और डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में कन्वर्ट करता है। जैसे की आपको पता होगा की कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल पर कार्य करता है और जब डाटा सिग्नल को लॉन्ग डिस्टेंस के लिए ट्रांसमिट किया जाता है तो मॉडेम इस डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में कन्वर्ट करता है जो टेलीफोन या फिर Satellite ट्रांसमिट होता है और जब मॉडेम टेलीफोन, सैटलाइट ,इत्यादि से डाटा रिसीव करता है तो एनालॉग सिंगल को डिजिटल में कन्वर्ट करता है लेकिन आज के समय में मार्किट में हाई स्पीड डिजिटल मॉडेम उपलब्ध है जिन्हे सिंगल को कन्वर्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है।

मॉडेम का इतिहास

एनालॉग टेलीफोन के द्वारा डिजिटल डाटा को कन्वर्ट करके ट्रांसमिट करने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता था उस डिवाइस को मॉडेम कहते थे।पहले के मॉडेम की स्पीड को बॉड ( baud) में मापी जाती थी , लेकिन जैसे जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी का विकास हुआ तो इसे बाद में बिट्स प्रति सेकंड में मापा जाने लगा। सबसे पहले कमर्शियल मॉडेम की स्पीड 110 बीपीएस bps (bits per second) थी जिसका उपयोग US डिफेन्स डिपार्टमेंट , न्यूज़ , और बड़े बिज़नेस के लिए किया जाता था। 1970 और 1980 के दशक में मॉडेम का उपयोग सामान्य उपभोग्ताओ के लिए किया जाने लगा था। 1990 के मध्य और अन्त में मॉडेम वर्ल्ड वाइड वेब के उपयोग के लिए प्राइमरी डिवाइस बन गया था जिसका उपयोग घरो , सरकारी और प्राइवेट ऑफिस इत्यादि जगहों पर किया जाने लगा था था।

मॉडेम का महत्त्व

पहले के समय में लम्बे दूरी तक कम्युनिकेशन के लिए लैंडलाइन पहला विकल्प होता था। टेलीफोन लाइन के द्वारा इंटरनेट से जुड़ने के लिए इस मॉडेम डिवाइस का उपयोग किया जाता था। मतलब की बिना मॉडेम डिवाइस के इंटरनेट से कनेक्ट होना असंभव था।

मॉडेम कैसे कार्य करता है।

जैसे की हमने ऊपर जाना की मॉडेम एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो सिग्नल को डिजिटल से एनालॉग और एनालॉग सिग्नल को डिजिटल में कन्वर्ट करता है। मॉडेम में मुख्य दो टाइप के प्लग पोर्ट होते है। पहले पोर्ट में टेलीफोन की लाइन को प्लग किया जाता है (जिसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिया जाता है)। और दूसरे तरह के पोर्ट से निकले कनेक्शन को कंप्यूटर , राऊटर या फिर स्विच में कनेक्ट किया जाता है।

आज के समय में इंटरनेट उपयोग के लिए यह जरूरी नहीं है की आप Standalone मॉडेम डिवाइस का उपयोग करे आप टेलीफोन के लाइन को डायरेक्ट स्विच और कंप्यूटर के Ethernet पोर्ट में कनेक्ट कर सकते है। आज के न्यू टेक्नोलॉजी में बहुत सारी कंप्यूटर निर्माता कंपनी मदर बोर्ड में इनबिल्ट मॉडेम की सुविधा देती है ।

Dial-Up Modems

डायल अप मॉडेम का उपयोग डाटा को कन्वर्ट करने के लिए किया जाता था टेलीफोन लाइन से मॉडेम में आने वाला सिग्नल एनालॉग के फॉर्म में होता था और मॉडेम से कंप्यूटर में आने वाला डाटा डिजिटल के फॉर्म में होता। डायल-अप मॉडेम एक एक्सटर्नल डिवाइस होता था जिसके एक एक छोर पर कंप्यूटर और दूसरे छोर पर टेलीफोन लाइन के केबल प्लग होते थे । लेकिन आज के समय में मोर्डेम कंप्यूटर निर्माता कंपनी मॉडेम को कंप्यूटर के अंदर मदर बोर्ड में इंटेग्रेट कर रही है। आज के समय के मॉडेम की डाटा ट्रांसमिट स्पीड 56,000 बिट प्रति सेकंड तक होती है।

Broadband Modems

ब्रॉडबैंड मॉडेम का इस्तेमाल DSL और केबल इंटरनेट का उपयोग करने के लिए उपयोग किया जाता है इस तरह के मॉडेम पहले जनरेशन के मॉडेम (डायल अप मॉडेम ) की तुलना में अधिक स्पीड देते थे। सेलुलर मॉडेम एक प्रकार का डिजिटल मॉडेम है जो मोबाइल डिवाइस और सेल फोन नेटवर्क के बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

मॉडेम और राऊटर में अंतर

अभी हमने जाना की मॉडेम क्या (what is modem in Hindi) होता है और इसके कितने प्रकार होते है और इसका महत्त्व और कार्य क्या है। आज के समय में अपने मॉडेम और राऊटर के नाम सुनते है और लोगो को इन दोनों डिवाइस में बहुत अधिक कन्फ्यूजन होता है कुछ लोगो इसे एक डिवाइस समझते है लेकिन ऐसा नहीं है राऊटर और मॉडेम दो अलग डिवाइस है और दोनों के कार्य भी अलग होते है।

यदि आप वायरलेस या वायर्ड के द्वारा एक से अधिक डिवाइस को कनेक्ट करना चाहते है या फिर अपने ऑफिस या घर में दो अलग अलग नेटवर्क है तो इसके लिए आपको नेटवर्किंग डिवाइस स्विच और Router की आवश्यकता पड़ेगी। अपने WIFI Router का नाम बहुत बार सुना होगा जिसका उपयोग ब्रॉडबैंड् कनेक्शन के लिए किया जाता है। राऊटर से आप अपने लोकल नेटवर्क से भी कंप्यूटर या अन्य डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर सकते है।यदि आप सिर्फ एक डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करना चाहते है तो मोडेम डिवाइस आपके लिए सही ऑप्शन होगा।

यदि आप एक इंटरनेट लाइन के साथ अधिक डिवाइस जैसे की कंप्यूटर , प्रिंटर , फैक्स मशीन , स्मार्ट फ़ोन , टेबलेट्स को कनेक्ट करना चाहते है इसके लिए आपको न्यू टेक्नोलॉजी के मॉडेम की आवश्यकता पड़ेगी। जहा पर मॉडेम ISP द्वारा दी गयी लाइन से आपके घर और ऑफिस में इंटरनेट लाने का कार्य करेगा और राऊटर आपके घर या ऑफिस के सभी डिवाइस (Computer , Smartphone , Smart TV , Laptop ,Tablets इत्यादि )को इंटरनेट से कनेक्ट करेगा। आज के मॉडर्न Modem में राऊटर और मॉडेम दोनों के फीचर मिलते है मतलब की आपको अपने घर में मॉडेम और राऊटर दो अलग अलग डिवाइस रखने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन का कनेक्शन लेते है तो कुछ ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर आपको फ्री में राऊटर देते है और आपके घर में इंटरनेट की सेटिंग कर के जाते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (what is modem in Hindi) हमने आपको इंटरनेट से कनेक्ट होने वाले डिवाइस मॉडेम के बारे में बात किया जैसे की मॉडेम क्या होता है (what is modem in Hindi)इसके प्रकार और कार्य और इसके कार्य और महत्त्व यदि यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे और इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Siyaservice.com पर जाये और प्रोडक्ट रिव्यु और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में जाने

इसे भी पढ़े : फाइबर ऑप्टिस क्या क्या होती है इसके प्रकार और कार्य के बारे में जाने

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply