गूगल में अक्सर यह सवाल पूछा जाता है की website rank ke liye kitni backlink chahiye
तो इसका सही जवाब वेबसाइट और Niche पर निर्भर करता है। अधिकतर वेबसाइट ओनर और SEO एक्सपर्ट इस बात को अच्छी तरह से जानते है की गूगल में वेबसाइट को रैंक कराने के लिए बैकलिंक सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।
इसलिए बैकलिंक बनाने के लिए विशेष प्रकार की स्ट्रेटेजी , मनी और एफर्ट लगाने पड़ते है। website rank ke liye kitni backlink chahiye इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को अच्छे से समझे और उम्मीद करते है की आपके सवाल का सही जवाब मिल जायेगा।
काश आपके पूछे गए सवाल का जवाब देना बिल्कुल आसान होता लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। बैकलिंक की संख्या कीवर्ड , सर्च वॉल्यूम और Niche पर निर्भर करती है यदि आप सही मायने में जानना चाहते है की website rank ke liye kitni backlink chahiye तो इसके लिए आपको कुछ रिसर्च और स्ट्रेटेजी बनानी होगी। वेबसाइट में बैकलिंक की संख्या को निर्धारित करते समय आपको कुछ निम्न बातो को समझना जरूरी है।
वेबसाइट के किस पेज के लिए बैकलिंक बनाना चाहते है
वेबसाइट को रैंक करने के लिए सभी पेज के लिए बैकलिंक बनना आवश्यक नहीं है आपको सिर्फ उन पेजो के लिए बैकलिंक बनाने की आवश्यकता है जिन पेजो में आपकी सर्विस या प्रोडक्ट उपलब्ध रहते है और रैंक होने से आपको फायदा हो सकता है।
वेबसाइट को गूगल में रैंक के लिए कितने बैकलिंक्स चाहिए
वेबसाइट को गूगल या किसी भी सर्च इंजन में रैंक करने के लिए बैकलिंक बनाना जरूरी है लेकिन जब बैकलिंक की संख्या की बात आती है तो इसकी कोई निश्चित संख्या नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कीवर्ड को रैंक कराना चाहते है और कीवर्ड difficulty कितनी है।यदि आप वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने वाले है तो उसके लिए नीचे बताये गए कुछ तरीको को अच्छे से समझे।
अपने वेबसाइट और competitor वेबसाइट के बीच बैकलिंक्स को जाने
जब आप किसी कीवर्ड को गूगल के टॉप में रैंक कराना चाहते है तो उसके लिए आपको यह समझना बेहद जरूरी है की आपके target कीवर्ड से आपका Competitor कितनी बैकलिंक के साथ रैंक कर रहा है इसके लिए अपने कॉम्पिटिटर से अधिक संख्या में high authority बैकलिंक बनाये .
टारगेट कीवर्ड से सम्बंधित competitor को जानने के लिए टारगेट कीवर्ड को गूगल में सर्च करें और SERP में प्राप्त लिस्ट आपकी कॉम्पिटिटर हो सकते है। जैसे की हमारा सर्च कीवर्ड “seo kya hai ” और इससे प्राप्त रिजल्ट हमारे competitor है। अगर आप इस कीवर्ड “seo kya hai ” को अपने वेबसाइट में रैंक कराना चाहते है तो इसके लिए आपको इन वेबसाइट से अच्छा कंटेंट और हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाना होगा।

वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाना शुरू करें
किसी भी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना बेहद ट्रिकी और मुसीबत वाला काम होता है लेकिन SEO एक्सपर्ट और बैकलिंक बनाने की स्ट्रेटेजी जानने वाले के लिए यह कार्य बहुत आसान तरीके से किया जा सकता है। बैकलिंक बनाना इस बात पर निर्भर करता है की आपकी Niche क्या है।
SERP में रैंक 5 वेबसाइट जो आपके टारगेट कीवर्ड से रैंक कर रहे है उन्हें किसी भी कीवर्ड टूल की मदद से एनालिसिस करें और इनके बैकलिंक सोर्स को जाने और वहां से बैकलिंक बनाने की कोशिश करे।
बैकलिंक्स बनाने की आवश्यकता क्यों है?
यह सवाल उन लोगो द्वारा अधिक पूछा जाता है जिन्होंने अभी अभी ब्लॉगिंग या SEO के लिए कार्य करना शुरू किया है बैकलिंक बनाना SEO का मुख्य कार्य है। बिना हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाये आप वेबसाइट को आसानी से SERP में रैंक नहीं कर सकते है।
वेबसाइट की रैंकिंग के लिए बैकलिंक कितना उपयोगी है उसके लिए नीचे बताये गए कुछ प्रमुख बातो को समझे
बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद करता है
आपके वेबसाइट पर मिलने वाले प्रत्येक बैकलिंक को गूगल एक वोट के जैसे काउंट करता है।
मतलब अन्य वेबसाइट से जितने अधिक बैकलिंक मिलेंगे गूगल की नजरो में आपके वेबसाइट के लिए उतना अधिक ट्रस्ट बढ़ेगा और गूगल आपके वेबसाइट को SERP में अच्छी रैंक देगा। लेकिन इसके लिए आपको हाई अथॉरिटी साइट से बैकलिंक लेने की आवश्यकता है। क्योकि बैकलिंक के मामले में quantity से अधिक वैल्यू quality को दिया जाता है
बैकलिंक्स आपको ट्रैफ़िक प्राप्त करने में मदद करता है
जब गूगल आपकी वेबसाइट को टॉप रैंक देता है तो वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने लगता है।
जब आपकी वेबसाइट से रेलेवेंट और हाई वॉल्यूम कीवर्ड रैंक होती है तो आपको आर्गेनिक क्वालिटी ट्रैफिक मिलता है और आपकी सर्विस और प्रोडक्ट अधिक फेमस हो जाते है जो आपके बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होती है।
बैकलिंक्स से वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ती है
वेबसाइट की ऑथरिटी इस बात पर निर्भर करती है की गूगल में वेबसाइट के कितने पेज टॉप रैंक करते है। गूगल में जितनी अधिक रैंकिंग वेबसाइट की अथॉरिटी उतनी अधिक मजबूत बनती है।
यदि आप वेबसाइट की डोमेन ऑथरिटी को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको अधिक बैकलिंक बनाने की आवश्यकता होगी
वेबसाइट के हायर domain authority होने से कई फायदे होते है। हायर domain authority होने से कोई भी आपके वेबसाइट की रैंकिंग को आसानी से गिरा नहीं सकता है और आप किसी भी कीवर्ड को आसानी से रैंक करा सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने सही तरीके से जाना की गूगल में website rank ke liye kitni backlink chahiye . यदि आप ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते है तो आप टारगेट कीवर्ड को SERP में आसानी से रैंक करा सकते है। उम्मीद करते की backlink से सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , किसी तरह के सवाल और डाउट के लिए कमेंट करे।
FAQs Frequently Asked Questions
हां, 2023 में भी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स महत्वपूर्ण हैं। लेकिन इसके लिए आपको हाई अथॉरिटी बैकलिंक बनाने की जरुरत है। गूगल बैकलिंक को महत्त्व देता है लेकिन उसके लिए वेबसाइट में क्वीलिटी कंटेंट का होना भी आवश्यक है।
SEO के लिए बैकलिंक सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है वेबसाइट में अधिक हाई अथॉरिटी बैकलिंक होने का मतलब है आपके वेबसाइट पर गूगल का अधिक “समर्थन” . अधिक बैकलिंक होने पर गूगल और अन्य सर्च इंजन आपके वेबसाइट को रैंक करने में मदद करते है।
वेबसाइट में पर्याप्त बैकलिंक होने से गूगल वेबसाइट को इंडेक्स करने में कितना समय लेगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है। यदि आपकी वेबसाइट बैकलिंक के साथ रैंकिंग की अन्य आवश्यकता को पूरा करती है तो इसके लिए 1 सप्ताह से 3 महीने का समय लग सकता है।
सम्बंधित जानकारी
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? प्रकार, कोर्स, फ़ायदे और कैसे कार्य करता है

- Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15+ ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके



- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।



- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे



- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने



- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके




