You are currently viewing वेबसाइट को गूगल में रैंक के लिए कितने बैकलिंक्स चाहिए

वेबसाइट को गूगल में रैंक के लिए कितने बैकलिंक्स चाहिए

Rate this post

गूगल में अक्सर यह सवाल पूछा जाता है की website rank ke liye kitni backlink chahiye

तो इसका सही जवाब वेबसाइट और Niche पर निर्भर करता है। अधिकतर वेबसाइट ओनर और SEO एक्सपर्ट इस बात को अच्छी तरह से जानते है की गूगल में वेबसाइट को रैंक कराने के लिए बैकलिंक सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।

इसलिए बैकलिंक बनाने के लिए विशेष प्रकार की स्ट्रेटेजी , मनी और एफर्ट लगाने पड़ते है।  website rank ke liye kitni backlink chahiye इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को अच्छे से समझे और उम्मीद करते है की आपके सवाल का सही जवाब मिल जायेगा।

काश आपके पूछे गए सवाल का जवाब देना बिल्कुल आसान होता लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।  बैकलिंक की संख्या कीवर्ड , सर्च वॉल्यूम और Niche  पर निर्भर करती है यदि आप सही मायने में जानना चाहते है की website rank ke liye kitni backlink chahiye तो इसके लिए आपको कुछ रिसर्च और  स्ट्रेटेजी बनानी होगी। वेबसाइट में बैकलिंक की संख्या को निर्धारित करते समय आपको कुछ निम्न बातो को समझना जरूरी है।

वेबसाइट के किस पेज के लिए बैकलिंक बनाना चाहते है

वेबसाइट को रैंक करने के लिए सभी पेज के लिए   बैकलिंक बनना आवश्यक नहीं है आपको सिर्फ उन पेजो  के लिए बैकलिंक बनाने की आवश्यकता है जिन पेजो में आपकी सर्विस या प्रोडक्ट उपलब्ध रहते है और रैंक होने से आपको फायदा हो सकता है।

वेबसाइट को गूगल में रैंक के लिए कितने बैकलिंक्स चाहिए

वेबसाइट को गूगल या किसी भी सर्च इंजन में रैंक करने के लिए बैकलिंक बनाना जरूरी है लेकिन जब बैकलिंक की संख्या की बात आती है तो इसकी कोई निश्चित संख्या नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कीवर्ड को रैंक कराना चाहते है और कीवर्ड difficulty कितनी है।यदि आप वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने वाले है तो उसके लिए नीचे बताये गए कुछ तरीको को अच्छे से समझे।

अपने वेबसाइट और competitor वेबसाइट के बीच बैकलिंक्स को जाने

जब आप किसी कीवर्ड को गूगल के टॉप में रैंक कराना चाहते है तो उसके लिए आपको यह समझना बेहद जरूरी है की आपके target  कीवर्ड से आपका Competitor कितनी बैकलिंक के साथ  रैंक कर रहा है इसके लिए अपने कॉम्पिटिटर से अधिक संख्या में high  authority  बैकलिंक बनाये .

टारगेट कीवर्ड से सम्बंधित  competitor को जानने के लिए टारगेट कीवर्ड को गूगल में सर्च करें  और SERP  में प्राप्त  लिस्ट आपकी कॉम्पिटिटर हो सकते है। जैसे की हमारा सर्च कीवर्ड “seo kya hai ” और इससे प्राप्त रिजल्ट हमारे competitor है। अगर आप इस कीवर्ड “seo kya hai ” को अपने वेबसाइट में रैंक कराना चाहते है तो इसके लिए आपको इन वेबसाइट से अच्छा कंटेंट और हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाना होगा।

seo kya hai

वेबसाइट के लिए  बैकलिंक्स बनाना शुरू करें

किसी भी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना बेहद ट्रिकी और मुसीबत वाला काम होता है लेकिन SEO एक्सपर्ट और बैकलिंक बनाने की स्ट्रेटेजी जानने वाले के लिए यह कार्य बहुत आसान तरीके  से किया जा सकता है। बैकलिंक बनाना इस बात पर निर्भर करता है की आपकी Niche क्या है।

SERP में रैंक 5 वेबसाइट जो आपके टारगेट कीवर्ड से रैंक कर रहे है उन्हें किसी भी कीवर्ड टूल की मदद से एनालिसिस करें और इनके बैकलिंक सोर्स को जाने और वहां  से बैकलिंक बनाने की कोशिश करे।

बैकलिंक्स बनाने की आवश्यकता क्यों है?

यह सवाल उन लोगो द्वारा अधिक पूछा जाता है जिन्होंने अभी अभी ब्लॉगिंग या SEO के लिए कार्य करना शुरू किया है बैकलिंक बनाना SEO का मुख्य कार्य है।  बिना हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाये आप वेबसाइट को आसानी से SERP में रैंक नहीं कर सकते है।

वेबसाइट की रैंकिंग के  लिए बैकलिंक कितना उपयोगी है उसके लिए नीचे बताये गए कुछ प्रमुख बातो को समझे

बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद करता है

आपके वेबसाइट पर मिलने वाले प्रत्येक बैकलिंक को गूगल एक वोट के जैसे काउंट करता है।

मतलब अन्य वेबसाइट से जितने अधिक बैकलिंक मिलेंगे  गूगल की नजरो में आपके वेबसाइट के लिए उतना अधिक ट्रस्ट बढ़ेगा और गूगल आपके वेबसाइट को SERP  में अच्छी  रैंक देगा। लेकिन इसके लिए आपको हाई अथॉरिटी साइट से बैकलिंक लेने की आवश्यकता है। क्योकि बैकलिंक के मामले में quantity से अधिक वैल्यू quality को दिया जाता है 

बैकलिंक्स आपको  ट्रैफ़िक प्राप्त करने में मदद करता है

जब  गूगल आपकी  वेबसाइट को टॉप रैंक देता है तो  वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने लगता  है।

जब आपकी वेबसाइट से रेलेवेंट और हाई वॉल्यूम कीवर्ड रैंक होती है तो आपको आर्गेनिक क्वालिटी ट्रैफिक मिलता है और आपकी सर्विस और प्रोडक्ट अधिक फेमस हो जाते है जो आपके बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होती है।

बैकलिंक्स से वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ती है

वेबसाइट की ऑथरिटी इस बात पर निर्भर करती है की गूगल में वेबसाइट के कितने पेज टॉप रैंक करते है। गूगल में जितनी अधिक रैंकिंग वेबसाइट की अथॉरिटी उतनी अधिक मजबूत बनती है।

यदि आप वेबसाइट की डोमेन ऑथरिटी को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको अधिक बैकलिंक बनाने की आवश्यकता होगी

वेबसाइट के हायर domain authority  होने से कई फायदे होते है। हायर domain authority होने से कोई भी आपके वेबसाइट की रैंकिंग को आसानी से गिरा नहीं सकता है और आप किसी भी कीवर्ड को आसानी से रैंक करा सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में  आपने सही तरीके से जाना की गूगल में website rank ke liye kitni backlink chahiye . यदि आप ऊपर बताये गए सभी  स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते है तो आप टारगेट कीवर्ड को SERP में आसानी से रैंक करा सकते है। उम्मीद करते की backlink से सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , किसी तरह के सवाल और डाउट के लिए कमेंट करे।

FAQs  Frequently Asked Questions 

क्या 2023 में भी बैकलिंक्स महत्वपूर्ण हैं?

हां, 2023 में  भी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स  महत्वपूर्ण हैं। लेकिन इसके लिए आपको हाई अथॉरिटी बैकलिंक बनाने की जरुरत है। गूगल बैकलिंक को महत्त्व देता है लेकिन उसके लिए वेबसाइट में क्वीलिटी कंटेंट का होना भी आवश्यक  है।

SEO के लिए बैकलिंक आवश्यक है

SEO के लिए बैकलिंक सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है वेबसाइट में अधिक हाई अथॉरिटी बैकलिंक होने का मतलब है आपके वेबसाइट पर गूगल का अधिक “समर्थन” . अधिक बैकलिंक होने पर गूगल और अन्य सर्च इंजन आपके वेबसाइट को रैंक करने में मदद करते है।

बैकलिंक्स को इंडेक्स होने में कितना समय लगता है?

वेबसाइट में पर्याप्त बैकलिंक होने से गूगल वेबसाइट को इंडेक्स करने  में कितना समय लेगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है। यदि आपकी वेबसाइट बैकलिंक के साथ रैंकिंग की अन्य आवश्यकता को पूरा करती है तो इसके लिए 1 सप्ताह से 3 महीने का समय लग सकता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply