You are currently viewing बिना कोडिंग के कुछ मिनट्स में वेबसाइट कैसे बनाये

बिना कोडिंग के कुछ मिनट्स में वेबसाइट कैसे बनाये

Rate this post

इंटरनेट के माध्यम से जब भी आप कुछ सर्च करते है तो जो इनफार्मेशन आपके सामने आती है  जैसे की वीडियो , टेक्स्ट, इमेज , ग्राफ़िक्स आदि वह  किसी न किसी वेबसाइट के द्वारा पब्लिश किया जाता है। आपने  कभी न कभी  वेबसाइट शब्द  जरूर सुना होगा और इंटरनेट पर कुछ सर्च  करने या एप्लीकेशन या फॉर्म इत्यादि भरने  के लिए किसी न किसी वेबसाइट का सहारा लेते होंगे  तो आपके मन में यह सवाल  जरूर आता  होगा की वेबसाइट क्या होती(What Is Website) है और वेबसाइट कैसे बनाते है (website kaise banaye) और वेबसाइट कैसे कार्य करती है आदि सवाल तो इसी तरह के अनेको सवालों को दूर करने के लिए हम यह आर्टिकल आपके लिए लाये है।  वेबसाइट से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

वेबसाइट क्या है? What Is Website

वेबसाइट कैसे बनाते है इस के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है की वेबसाइट क्या होती है। वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध पेज का समूह होता है जिसमे आप टेक्स्ट , इमेज , वीडियो, ग्राफ़िक्स , लिंक इत्यादि देखने को मिल  सकते है। वेबसाइट अनेको प्रकार की होती है जिसका एक्सपीरियंस आपने इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट सर्च करके  कर सकते है। आप इस वेबसाइट पर आकार इस आर्टिकल को पढ़  रहे है तो यह एक वेबसाइट के द्वारा पब्लिश किया जाने वाला कंटेंट है जैसे की हमने आपको  पहले ही बता दिया था  की अलग अलग वेबसाइट पर आपको अलग अलग  डिज़ाइन और कंटेंट देखने को मिलेगा।

इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी वेबसाइट को Access  करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर , लैपटॉप , टैबलेट्स , स्मार्ट फ़ोन या अन्य डिवाइस से ब्राउज़र को आपने करके यूआरएल के एड्रेस बार में वेबसाइट का नाम लिखना होगा इसके  कुछ सेकण्ड्स के बाद वेबसाइट का पेज आपके स्क्रीन में दिखाई देगा जहा से आप वेबसाइट के किसी भी पेज में जाकर अपने जरुरत के अनुसार डाटा सर्च और प्राप्त कर सकते है।

वेबसाइट की जरुरत क्यों पड़ती है।

आज के समय में वेबसाइट की जरुरत हर उस इंसान को पड़ती है जो इंटरनेट का उपयोग करता है वैसे वेबसाइट के उपयोगिगता के अनेको कारण हो सकते है जिन्हे आप नीचे कुछ पॉइंट से जान सकते है।

  • इंटरनेट  पर किसी विषय पर  सर्च करने के लिए आप सर्च इंजन का उपयोग करते है और सर्च इंजन आपको जानकारी उपलब्ध कराने के  लिए  किसी न किसी वेबसाइट का सहारा लेता  है।
  • यदि आप शॉपिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी न किसी शॉपिंग वेबसाइट जैसे की Amazon.in, Flipkart.com, Croma.com इत्यादि का सहारा लेते है।
  • ऑनलाइन टीटूशन , कोचिंग इत्यादि के लिए लोग इंटरनेट पर किसी न किसी वेबसाइट का सहारा लेते है जैसे की Byju.com , Udemy.com, Vedantu.com आदि।
  • जॉब सर्च करने और अप्लाई करने के लिए इंटरनेट पर अनेको वेबसाइट उपलब्ध है जैसे की Naukari.com , Indeed.com ,Shine.com आदि इन वेबसाइट पर  प्रतिदिन लाखो की संख्या में लोग जॉब सर्च करते है और जॉब  के लिए अप्लाई करते है।
  • ऑनलाइन मनोंरजन और सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए लोग वेबसाइट का उपयोग करते है।

वेबसाइट कैसे बनाते हैं? website kaise banaye

वेबसाइट बनाने से पहले आपको यह निश्चित करना होगा की आप वेबसाइट किस उदेश्य के लिए बना रहे है जैसे की हमने ऊपर बताया की वेबसाइट अनेको प्रकार की होती है और उसका उपयोग और उस पर कंटेंट आपको अलग अलग तरीके का मिलेगा। उदाहरण के लिए शॉपिंग की वेबसाइट का डिज़ाइन और लुक कुछ अलग होता है , सर्विस और जॉब एप्लीकेशन , ट्रेनिंग वेबसाइट का डिज़ाइन अलग होगा। वेबसाइट बनाने के अनेको तरीके है जिसमे से आज के समय में मुख्य दो तरीके अधिक प्रसिद्द है पहला वेबसाइट के डिज़ाइन लुक और  कंटेंट इत्यादि  के लिए कोडिंग करके अपने अनुसार वेबसाइट तैयार  करे इस तरीके में आपको कोडिंग  डेटाबेस को इनस्टॉल और मैनेज स्वयं से करना होगा या फिर डेवलपर को रखना पड़ेगा

  और दूसरा सबसे प्रसिद्द तरीका यह है की  पहले से बनी  वेबसाइट में अपने अनुसार बदलाव करके जल्दी से वेबसाइट तैयार कर सकते है इसमें आपको किसी तरह की कोडिंग सीखने  कर करने की जरुरत नहीं पड़ती है इस तरीके में आप माउस की कुछ क्लिक से एक घंटे के अंदर  एक अच्छी तैयार कर सकते है जब की पहले वाले तरीके में आपको एक नार्मल वेबसाइट बनाने में महीनो लग सकते है।

आज के  समय में बिना कोडिंग और कुछ मिनट्स में  वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस का इस्तेमाल  सबसे अधिक किया जाता है।  इंटरनेट पर आपको लगभग 40 % वेबसाइट वर्डप्रेस पर देखने को मिलेंगी।  उदाहरण के लिए आप इसी वेबसाइट को देखे यह एक वर्डप्रेस वेबसाइट है।

सम्बंधित आर्टिकल : वर्डप्रेस से वेबसाइट बनाने के लिए पूरा टुटोरिअल पढ़े

वेबसाइट बनाने के लिए कुछ आवश्यक सर्विसेस

ऊपर हमने बताया की वेबसाइट क्या है, वेबसाइट कैसे बनाते (website kaise banaye) और वेबसाइट बनाने के  तरीको के बारे में भी बताया है।  वेबसाइट बनाने के लिए आप दो में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है  लेकिन एक वेबसाइट के लिए कुछ आवश्यक सेवाओं की जरुरत पड़ती है जिनके बिना आप वेबसाइट को बना तो सकते  है लेकिन वेबसाइट ऑफलाइन रहेंगी मतलब इसे इंटरनेट से और दूर दुनिया के किसी ही देश से एक्सेस  नहीं किया जा सकता है। वेबसाइट को इंटरनेट से एक्सेस करने  के लिए कुछ आवश्यक सर्विस का उपयोग करना ही पड़ता है जिन्हे आप नीचे के शेष आर्टिकल में जान पाएंगे।

डोमेन नाम की जरुरत

डोमेन नाम किसी भी वेबसाइट का स्थायी एड्रेस होता है इसे आप वेबसाइट का नाम भी कह सकते है। किसी भी वेबसाइट के डोमेन नाम में आपको अक्षर , नंबर और हायफ़न Hyphon (-) देखने को मिलेगा। वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए आप कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र को ओपन करके एड्रेस बार में जो नाम लिखते है वह डोमेन नाम होता है। जैसे की इस वेबसाइट का डोमेन नाम siyaservice.com यह किसी वेबसाइट का डोमेन नाम है। डोमेन नाम को रजिस्टर करने के लिए डोमेन रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद के अनुसार डोमेन रजिस्टर कर सकते है जिसके लिए आपको साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज देना पड़ेगा। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे डोमेन रजिस्ट्रार मिल जायेंगे।

What Is Domain

सम्बंधित आर्टिकल : एक अच्छा डोमेन कहा से खरीदे

सम्बंधित आर्टिकल : डोमेन क्या है , डोमेन ख़रीदते  समय आवश्यक बाते।

एक अच्छा होस्टिंग ख़रीदे

वेबसाइट के डाटा और कोडिंग , कंटेंट , सॉफ्टवेयर आदि को स्टोर करने के लिए आपको एक होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी। होस्टिंग एक प्रकार का ऑनलाइन स्पेस होता है जिसमे आप वेबसाइट से सम्बंधित सभी डाटा , फाइल्स , सॉफ्टवेयर  स्टोर कर सकते है। दुनिया में बहुत सारी  कम्पनिया है जो होस्टिंग की सर्विस उपलब्ध करती है जिसके होस्टिंग चार्ज और सर्विसस अलग अलग होती है। एक अच्छा होस्टिंग खरीदने  से पहले आपको एक अच्छे और सस्ते वेब होस्टिंग प्रोवाइडर के बारे में सही जानकारी कर लेना चाहिए क्योकि आपके वेबसाइट की परफॉरमेंस, सिक्योरिटी , सर्विस  और स्पीड होस्टिंग पर निर्भर रहती है।

सम्बंधित आर्टिकल : होस्टिंग क्या है एक अच्छा होस्टिंग खरीदने से पहले कुछ आवश्यक बाते

सम्बंधित आर्टिकल : वेब होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम ,सबसे अच्छा होस्टिंग कौन है

वेबसाइट के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करे

वेबसाइट के लिए अनेको सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में हम वर्डप्रेस के बारे में बताने वाले है। होस्टिंग को खरीदने के बाद आपको होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा दिए गए या क्रिएट किये गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद वेबसाइट  बनाने से सम्बंधित अनेको ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे वर्डप्रेस भी होगा। होस्टिंग में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस के icon पर क्लिक करने के  कुछ मिनट्स में वर्डप्रेस का सॉफ्टवेयर आपके होस्टिंग में इनस्टॉल हो जायेगा।  वर्डप्रेस इनस्टॉल होने के बाद आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाकर वेबसाइट को अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते है।

Note : होस्टिंग में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया , मिलने वाली सर्विसेस , और वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने में लगने वाला  समय अलग अलग हो सकता है।

सम्बंधित आर्टिकल : वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करें

वेबसाइट के डिज़ाइन और जरुरत के अनुसार थीम लागए

वर्डप्रेस को सफलता पूर्वक इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने जरुरत और वेबसाइट के niche के अनुसार थीम को इनस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी वेबसाइट का थीम ही आपके वेबसाइट को अच्छा Font Color  , डिज़ाइन और स्टाइलिश लुक आदि प्रदान करता है। इंटरनेट पर आपको अनेको फ्री  और Pro  Theme  मिल जाएगी। यदि आप वेबसाइट के लिए pro थीम का उपयोग करते है तो इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा। वेबसाइट का थीम सेलेक्ट करते  समय वेबसाइट के niche के अनुसार ही थीम सेलेक्ट करें।

सम्बंधित आर्टिकल : वर्डप्रेस के लिए कुछ प्रसिद्द थीम

सम्बंधित आर्टिकल : वर्डप्रेस में थीम कैसे इनस्टॉल करें

मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनाये।

आज के समय में 65 % से अधिक लोगो इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए  स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है इसलिए वेबसाइट को अलग अलग ब्राउज़र पर टेस्ट करे ,वेबसाइट को फ़ास्ट बनाये और मोबाइल फ्रेंडली होना  चाहिए। वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए अनेको प्लगिन्स और वर्डप्रेस की थीम में सेटिंग उपलब्ध होती है। यदि आपकी वेबसाइट मोबाइल पर सही कार्य करती है की नहीं इसकी टेस्टिंग हमेशा करते रहे। 

वेबसाइट बनाने के लिए कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है।

अभी तक हमने जाना की वेबसाइट कैसे बनाते है (website kaise banaye) अब हम जानेगे की वेबसाइट बनाने और सही डिज़ाइन देने के लिए कितनी लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है इस आर्टिकल में हम आपको कुछ प्रमुख कंप्यूटर लैंग्वेज के बारे में बताने वाले है।

  • HTML : इस लैंग्वेज का पूरा नाम hyper text markup language  है इस लैंग्वेज का उपयोग वेबसाइट के पेज इत्यादि को बनाने के लिए किया जाता है।
  • CSS : इस कंप्यूटर लैंग्वेज का नाम  Cascading Style Sheets है जिसका उपयोग वेबसाइट के लिए बनाये गए html पेज को एक अच्छा लुक , डिज़ाइन और स्टाइल आदि देने के लिए किया जाता है।
  • Javascript : इस लैंग्वेज का उपयोग एडवांस और हाई क्वालिटी के वेबसाइट के लिए डायनामिक वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है आज के समय में इस लैंग्वेज के उपयोग अधिकतर न्यूज़ और अपडेट वेबसाइट के लिए किया जाता है।
  • PHP : यह एक सर्वर स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसका वेबसाइट के लिए डायनामिक और इंटरैक्टिव वेबपेज बनाने के लिए किया जाता है आज के समय में अधिकतर वेबसाइट को बनाने के लिए इस लैंग्वेज का उपयोगअधिक  किया जाता है।
  • MySQL : यह एक प्रकार का डेटाबेस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग वेबसाइट का  डाटा मैनेज और स्टोर करने और यूजर को वेबपेज के माध्यम से डाटा उपलब्ध कराने  के लिए किया जाता है।  वेबसाइट में MySQL के आलावा अन्य डेटाबेस एप्लीकेशन  जैसे mariadb , oracle , nosql , sqlserver आदि का का उपयोग किया जाता है।

वेबसाइट बनाने का मुख्य क्या उदेश्य होता है।

वेबसाइट को बनाने का अनेको उदेश्य होते है कुछ लोग अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन के माध्यम से इंटरनेट यूजर तक पहुंचना चाहते है मतलब की अपने प्रोडक्ट और सर्विस की ब्रांडिंग करना चाहते है त तो कुछ लोग पैसे कमाने के इसे अपना प्राइमरी बिज़नेस की तरह उपयोग करते है मतलब की ब्लॉगिंग करते है । आप वेबसाइट से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको वेबसाइट को सही तरीके से डिज़ाइन करने की जरुरत होती है। वेबसाइट से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीको को नीचे देख सकते है।

  • वेबसाइट के माध्यम से Affiliate Promotion कर सकते है जिससे आप महीने का हज़ारो और लाखो कमा सकते है।
  • अन्य कंपनी और सर्विस प्रोवाइडर के प्रोडक्ट और सर्विस के Banner और display advertisements को अपने वेबसाइट में लगा कर हज़ारो कमा सकते है।
  • वेबसाइट में Sponsored posts लगा कर महीने का  हज़ारो और लाखो कमा सकते
  • यह एक तरह का एफिलिएट प्रोग्राम के जैसे ही होता है जिसमे आप अन्य कंपनी के Product का Reviews लिख कर अधिक सेल दिला सकते है और कमीशन प्राप्त कर सकते है।
  • किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस का स्पॉन्सरशिप करके भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है
  • वेबसाइट के माध्यम से आप खुद के डिज़ाइन किये गए कोर्स e-book, सर्विस आय अन्य के कोर्स को ऑनलाइन सेल करके कमिसन या फिक्स चार्ज ले सकते है। 
  • वेबसाइट के यूजर को YouTube चैनल पर divert करना या फिर यूट्यूब से वेबसाइट पर यूजर को रेडिरेक्ट करना और Google Absence से पैसा कमाना
  • यदि आप किसी भी क्षेत्र में विशेष अनुभव है तो consultant  के जैसे सर्विस और सलाह देने का कार्य कर सकते है। 
  • आप एक अच्छा वेबसाइट बना कर ऊचे  दाम पर बेच सकते है जिससे आप महीने का लाखो कमा सकते है।

इस आर्टिकल में हमने वेबसाइट से पैसा कमाने के कुछ तरीके बताये है आप इसके आलावा भी पैसा कमा सकते है।  

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये।

इस आर्टिकल में हमने जाना की वेबसाइट कैसे बनाये (website kaise banaye) जिसमे से दोनों तरीको में होस्टिंग और डोमेन को खरीदने के लिए अच्छा ख़ासा  पैसा लगता है जिसे सभी afford नहीं कर सकते है। और उन्हें सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने और कॉन्फ़िगर करने के लिए टेक्निकल जानकारी लेना पड़ता है या फिर वेब डेवलपर की सहायता लेनी पड़ती है जो कभी खर्चीला होता है।

यदि आप चाहते है की बिना किसी तरह का पैसा खर्च किये बिना वेबसाइट कैसे बनाये (website kaise banaye) तो कुछ कम्पनिया है जो अपने वेबसाइट में फ्री वेबसाइट बनाने और आपके अनुसार फ्री डोमेन में देती है।

नीचे आप कुछ वेबसाइट के नाम जान सकते है जो आपको फ्री में वेबसाइट बनाने की परमिशन देती है इसमें आपको पहले से डिज़ाइन किया गया वेबसाइट मिल जायेगा जहा आप कंटेंट पब्लिश करके या ads के माध्यम से पैसा कमा सकते है। नीचे दिए गए वेबसाइट में अपना खुद का वेबसाइट बनाने के लिए आपको  यूजर iD बनाना पड़ेगा जो बिल्कुल  फ्री होती है।

  • www.wix.com 
  • Blogspot.com
  •  www.websitebuilder.com
  •  www.sitebuilder.com
  •  www.sitey.com
  •  www.weebly.com

लेखक के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की वेबसाइट कैसे बनाये  (website kaise banaye)  उम्मीद करते है की आपको वेबसाइट बनाने से सम्बंधित सही जानकारी मिल गयी होगी।  website kaise banayeआर्टिकल  से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक और website से सम्बंधित  अधिक जानकारी के लिए  कमेंट करे। यदि यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे जिससे अन्य लोगो को हमारे मिशन “Sabhi Technical bane” के बारे में जानकारी मिल सके ।  इस तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग पर जाये और टेक्निकल मूवी, जनरल नॉलेज इत्यादि  के बारे मे जानकारी प्राप्त करे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply