इस आर्टिकल में हम जानेगे की वेबसाइट क्या ( What is website in Hindi) है, कैसे काम करती है , इसके क्या कार्य होते है, कितने प्रकार की होती है और वेबसाइट को बनाने के लिए की प्रोगरामिंग को सीखने जरुरी होती है और , हम वेबसाइट को कैसे बना सकते है।
यदि आप कंप्यूटर या अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है या टेक्निकल से सम्बंधित जानकारी को जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते है तो आपको यह आर्टिकल बहुत जानकरी पूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको ऊपर बताये गए टॉपिक्स को डिटेल्स में समझने की कोशिश करेंगे
आज के समय में हर एक इंसान टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से जुड़ता जा रहा है फिर चाहे उसके लिए वह मोबाइल, लैपटॉप , कंप्यूटर ,टेबलेट्स इत्यादि डिवाइस का उपयोग करता और इंटरनेट के माध्यम से अपने जरुरत के अनुसार कुछ सीखने और मनोरंजन के का साधन सर्च करता है।
अब हम आपको इस आर्टिकल (website in Hindi)के माध्यम से वेबसाइट के बारे में अच्छे से समझाने का प्रयास करते है जब भी हमें किसी तरह के नॉलेज और मनोरंजन की जरुरत पड़ती है तो हम सबसे पहले इसे इंटरनेट के द्वारा अपने जरुरत के मटेरियल को सर्च करते है वो सब कंटेंट आपको वेबसाइट में ही मिलते है।आज के समय में हम वेबसाइट के माध्यम से mail , online shopping , online business , जॉब के लिए फॉर्म , ऑनलाइन ट्रैन, बस और मूवी की टिकट को बुक करते है।
वेबसाइट क्या है What is Website in Hindi
एक से अधिक वेब पेजो के समूह को वेबसाइट कहते है और हर एक वेब पेज का निर्माण अनेक प्रकार के कोडिंग लैंग्वेज से किया जाता है जैसे की java , java script ,html, CSS, python, PHP इत्यादि।
एक वेबसाइट में एक से अधिक वेब पेज होते जो व्यक्ति वेबसाइट को बनाने का कार्य करता है उसे प्रोग्रामर या वेब डेवलपर कहते है। वेब डेवलपर वेबसाइट को यूजर और कस्टमर के जरुरत के अनुसार डेवेलप करता है जो अलग अलग प्रोडक्ट और प्रोफेशन के अनुसार अलग होती है।
जैसा की अभी हमने आपको बताया की एक वेबसाइट में अनेक पेज होते है तो इसे अच्छे से उदाहरण से समझने के लिए हम इस वेबसाइट dailytechreviw.com का उदाहरण लेते है इसमें आप देख सकते है की आपको अपने जरुरत के अनुसार अलग अलग तरह के कंटेंट देखने को मिल रहे है ये अलग अलग प्रकार के कंटेंट को वेबपेजों में divide कर दिया गया है।
वेबसाइट में आपको जो होम , टेक्नोलॉजी न्यूज़, विंडोज , लिनक्स डेटाबेस , डोमेन / वेबहोस्टिंग और फुल फॉर्म दिख रहे है इन्ही को वेबपेज कहते है इन्ही वेबपेजों के अंदर अनेक प्रकार के Content डाले जाते है है । इंटरनेट पर आपको अनेक प्रकार से डिज़ाइन की गयी वेबसाइट देखने को मिलेंगी जिसे यूजर और कंपनी के जरुरत के अनुसार डेवेलोप किया जाता है।
वेबसाइट के प्रकार
अभी ऊपर आपको ये पता चल गया होगा की वेबसाइट क्या (What Is website in Hindi) है तो अब हम जानेगे की वेबसाइट कितने प्रकार की होती है। तो आपको बता दे की इंटरनेट पर वेबसाइट अनेको प्रकार देखने को मिलेंगे जिसे नीचे हम अच्छे , सरल और उदाहरण से समझेंगे।
Static Web Page
स्टैटिक वेबसाइट को आपने इसके नाम से ही अंदाजा लगा लिया होगा या समझ गए होंगे की स्टैटिक वेबसाइट उस वेबसाइट को कहते है जिसके कंटेंट एक बार पब्लिश हो जाने पर आटोमेटिक नहीं बदलते है , जरुरत पड़ने पर इसे कोडिंग के द्वारा प्रोग्रामर या डेवलपर ही बदल सकता है ।इस तरह की वेबसाइट को बनाना और मैनेज करना बहुत आसान होता है .
इसको बनाने के लिए विशेष प्रकार के प्रोग्रामिंग की जरुरत नहीं पड़ती है। इस तरह की वेबसाइट को बनाने के लिए अधिकतर html और CSS का इस्तेमाल किया जाता है स्टैटिक वेबसाइट को बनाने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत आसान और सरल सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे जिसकी सहायता से आप कुछ ही घंटो में अपने जरुरत के अनुसार वेबसाइट को बना सकते है या फिर इंटरनेट में आपको पहले से बनी हुई
स्टैटिक वेबसाइट मिल जाएगी जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार changes कर सकते है स्टैटिक वेबसाइट का कंटेंट वेबसाइट को इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए हमेशा एक जैसे रहता है।स्टैटिक वेबसाइट को उदाहरण से समझते है , इस वेबसाइट के about पेज, disclaimer page , contact page जिसके कंटेंट आपको हमेशा एक जैसे ही दिखेंगे। ब्लॉगिंग वेबसाइट जिसमे आपको एक बार पब्लिश किया गया कंटेरंट हमेशा एक जैसा ही रहेगा।
Dynamic website
डायनामिक वेबसाइट उस वेबसाइट को कहते है जिसके कंटेंट जरुरत के अनुसार आटोमेटिक बदल जाते है। इस तरह के वेबसाइट को बनाने के लिए अधिक समय ,technique , और अधिक रख रखाव और एडवांस लैंग्वेज और टेक्नोलॉजी की जरुरत पड़ती है।
डायनामिक वेबसाइट को बनाने के लिए लैंग्वेज के जानकर डेवलपर की आवश्यकता पड़ती है और इस तरह की वेब साइट को बनाने के लिए डेवलपर अक्सर PHP , python, java , ruby इत्यादि लैंग्वेज का इस्तेमालकरते है।
आज कल बहुत सारी कंपनी इसी तरह के वेबसाइट को बनवाती है क्यों की इस तरह के वेबसाइट के माध्यम से वेबसाइट या कंपनी owner अपने कस्टमर को अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट की जानकारी आसानी से दे सकते है ।
डायनामिक वेबसाइट को उदाहरण से समझते है अपने न्यूज़ वेबसाइट को देखा होगा तो उसमे आप समझ सकते है की डेट बदलते ही उस डेट की लेटेस्ट न्यूज़ दिखाई देने लगती है और पुरानी news नीचे हो जाती है , रेलवे की वेबसाइट में आपको उस date की सभी ट्रैन का स्टेटस दिखाई देगा , रिजल्ट पब्लिश करने वाली वेबसाइट में आपको लेटेस्ट रिजल्ट और latest vacancy दिखाई देगी। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का हर एक प्रोडक्ट डायनामिक रहता है। सोशल मीडिया जैसे की Facebook , Instagram , twitter इत्यादि वेबसाइट का कंटेंट डायनामिक रहता है।
Website, Webpage Web Server और Search Engine क्या होते है?
इस आर्टिकल (website in Hindi)में आप वेबसाइट और Webpage से सम्बंधित जानकरी को समझ गए है तो अब हम आपको Website, वेबसर्वर , वेबपेज , और सर्च इंजन इत्यादि के बारे में जानकारी देना चाहते है जो आपको आने वाले समय में जरूर काम आएगी। यदि आप किसी भी तरह की एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इससे सबंधित प्रश्न हमेशा एग्जाम और इंटरव्यू में पूछे जाते है क्योकि ये वर्ड सभी के लिए बहुत confusing और इंट्रेस्टिंग होते है।
Website क्या है what is website in Hindi
बहुत प्रकार के वेबपेजों के समूह को वेबसाइट कहते है जिसे जरुरत के अनुसार स्टेटिक और डायनामिक दोनों प्रकार से डेवेलोप किया जाता है जिसको बनाने के लिए लैंग्वेज , प्रोग्रामर , डोमेन और होस्टिंग या सर्वर और उपयोग करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है।
Webpage क्या होता है
Web page को बनाने के लिए अनेक प्रकार की लैंग्वेज और प्रोग्रामिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। एक वेबसाइट में एक से अधिक वेब पेज होते है जिसे डेवलपर द्वारा प्रोडक्ट को अच्छे से प्रेजेंट करने के लिए और यूजर की जरुरत को समझते हुए डेवेलोप किया जाता है वेबसाइट में वेबपेजों की डिज़ाइन और संख्या प्रत्येक वेबसाइट में अलग होती है।

Home Page क्या होती है
होम पेज किसी भी वेबसाइट का पहला पेज रहता है इसी पेज से वेबसाइट के अन्य सभी पेज कनेक्ट रहते है। इस पेज को रुट पेज भी कहते है जब आप किसी भी वेबसाइट पर जायेंगे तो सबसे पहले आपको होम पेज ही दिखाई देगा। यदि वेबसाइट में जाने के बाद आपको होम पेज समझ नहीं आ रहा है तो URL में सिर्फ उस वेबसाइट का नाम लिखेंगे या जिस पेज में है सबसे ऊपर जाकर वेबसाइट के नाम पर क्लिक करे तो आपके सामने उस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा। उदाहरण के लिए हमें इस वेबसाइट dailytechreview.com का होम पेज पता करना है तो आपको URL में https ://dailytechreview.com लिखना पड़ेगा।

Web Address/URL क्या होती है
URL का पूरा नाम यानि की फुल फॉर्म Uniform Resource Locator होता है जब आप किसी भी वेबसाइट या सर्च इंजन को ओपन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर , मोबाइल , लैपटॉप इत्यादि से किसी भी एक Browser जैसे की Chrome , Internet explorer , Mozilla Firefox, opera को ओपन करने के बाद जहा पर आप कुछ सर्च करने के लिए वेबसाइट या सर्च इंजन का नाम लिखते है उस लोकेशन को URL कहते है।

Domain क्या होता है
डोमेन के द्वारा ही दुनिया में किसी भी वेबसाइट को एक पहचान मिलती है। यह नाम दुनिया में यूनिक रहता है। डोमेन में आपको character , number ,कुछ स्पेशल character देखने को मिलेंगे। किसी भी वेबसाइट का इंटरनेट में उसका एड्रेस उसका domain नाम ही होता है जिसे domain या Domain name से जाना जाता है।
डोमेन नाम का उपयोग IP Address के स्थान पर किया जाता है हम ह्यूमन IP Address को याद नहीं कर सकते इसलिए याद रखने के लिए डोमेन का इस्तेमाल करते है। IP को याद करना नॉन टेक्निकल व्यक्ति के लिए थोड़ा कठिन रहता है इस लिए हम IP से डोमेन में कन्वर्ट करने वाली सर्विस (DNS ) का उपयोग करते है जिसकी सहायता से किसी भी वेबसाइट को डोमेन नाम से पहचानना आसान होता है ।
डोमेन नाम को उदाहरण से समझते है जैसे की मेरे वेबसाइट का डोमेन नाम dailytechreview.com और इसका IP Address 192 .168.45.29 है तो अब आप बताये किसी भी व्यक्ति को इस वेबसाइट का डोमेन नाम याद रखने में आसानी होगी या IP Address तो आपका उत्तर होगा Domain Name को याद रखना आसान होगा।
यदि आप वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको अपने पसंद के अनुसार डोमेन खरीदना पड़ेगा जिसके लिए आपको yearly चार्ज के रूप में पैसा देना पड़ेगा। दुनिया में सबसे अच्छे डोमेन और होस्टिंग की सर्विस देने वालो के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे सबसे अच्छे और सस्ते domain और Hosting Provider के नाम को देखे
Web Server क्या है
वेब सर्वर एक प्रकार का सर्वर मशीन होती है जिसमे वेबसाइट के सभी पेज को स्टोर किया जाता है। Webserver को एक्सेस कर के कोई डेवलपर वेबसाइट के लिए कोडिंग करके वेबपेज और वेबसाइट बनाने का काम करता है। वेबसर्वर का साइज और क्षमता वेबसाइट के अनुसार अलग अलग रहता है।
Search Engine
यदि आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो अपने Google, Bing, ask .com और Yahoo का नाम सुना होगा तो हम आपको बता दे ये सभी सर्च इंजन है।
search Engine एक प्रकार की सर्विस होती है जो यूजर को इंटरनेट में अपने कीवर्ड के अनुसार , इमेज , वीडियो, कंटेंट इत्यादि को सर्च करने में मदद करता है इसे उदाहरण से समझते है – जब आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करना चाहते है तो आपको पता नहीं होता की कंटेंट , वीडियो , इमेज इत्यादि जो आप सर्च करने वाले है वो किस वेबसाइट में है तो कीवर्ड के अनुसार कंटेंट को Search करने के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है तो सर्च इंजन आपको सर्च करने वाले keyword (कंटेंट) के अनुसार रिजल्ट आपके स्क्रीन में दिखा देता है जैसे की मान लो आपको सबसे अच्छा एंटीवायरस सर्च करना है तो आप Google search इंजन का इस्तेमाल करके गूगल पर लिखेंगे best Antivirus in India तो गूगल आपको उस वेबसाइट की लिस्ट दिखा देगा जो सबसे अच्छा antivirus बेच रहे होंगे।
लेखक के विचार
इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको ये बताने की कोशिश किया की वेबसाइट क्या (What Is website in Hindi) होती है , कितने प्रकार की होती है , कैसे बनायीं जाती है , और इसको बनाने के लिए किस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है आप अपनी वेबसाइट को कैसे बना सकते इत्यादि की जानकारी दी है । उम्मीद करते है की इस Article के द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करे जिससे आपके दोस्तों को भी इस तरह की जानकारी मिल सके।
यदि आपको इस ब्लॉग और इस आर्टिकल (website in Hindi) से सम्बंधित कोई फीडबैक देना चाहते है तो नीचे कमेंट करे या फिर हमारे सोशल मीडिया को follow करे आपका फीडबैक हमें इस ब्लॉग औरआने वाले आर्टिकल को और अधिक बेहतर बनाने में हेल्प करेगा।
यदि आपके पास कोई सवाल है (टेक्निकल/नॉन टेक्निकल , कैरियर , जॉब इत्यादि ) जिसका answer आपको अभी तक नहीं मिला तो आप उस सवाल को हमसे discuss करें हमारी एक्सपर्ट टीम आपके सवाल का जवाब देगी जिसके लिए हम किसी भी तरह का कोई फीस नहीं लेते है