क्या आपको भी windows 10 और windows 11 से किसी फोल्डर या फाइल्स को डिलीट करने में परेशानी हो रही है मतलब की आप किसी फाइल या फोल्डर को डिलीट करना चाह रहे है लेकिन वह डिलीट नहीं हो रहा है। और आप चाहते है की undelete folder kaise delete kare तो इसके अनेको तरीके और कारण हो सकते है। फोल्डर डिलीट न होने का प्रमुख कारण फाइल या फोल्डर का सिस्टम फोल्डर या अन्य ऐप्स द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाना हो सकता है। वैसे इसके अन्य अनेको कारण हो सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Windows सिस्टम से फ़ाइल और फ़ोल्डर delete न होने के कारण
विंडोज सिस्टम में फोल्डर या फ़ाइल के डिलीट न होने का प्रमुख कारण फाइल और फोल्डर का सिस्टम फोल्डर बन जाना , इस कंडीशन में सिस्टम फाइल या फोल्डर को डिलीट करने से रोकता है। यदि आपको पता है की जिस फ़ाइल या फोल्डर को डिलीट करना चाहते है वह विंडोज सिस्टम में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है तो हो सकता है आपका फाइल या फोल्डर सिस्टम में इनस्टॉल किसी अन्य ऐप्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भी विंडोज उस फ़ाइल या फोल्डर को डिलीट या एडिट करने से रोकता है। अगर ऐसा है तो सिस्टम से उस ऐप को क्लोज करके उस फाइल या फोल्डर को रिमूव किया जा सकता है।
उपरोक्त कंडीशन के आलावा आप एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट से लॉगिन होने के बाद या सिस्टम में फुल परमिशन के बाद भी आप फाइल फोल्डर डिलीट नहीं कर पा रहे है तो आपके सिस्टम में सिक्योरिटी समस्याएं जैसे की वायरस , मैलवेयर आदि स हो सकती है। इस स्थित में आपको फाइल या फोल्डर को Forcefully डिलीट करना होगा।
undelete folder kaise delete kare
विंडोज सिस्टम में फ़ाइल या फोल्डर को Forcefullly डिलीट करने के अनेको तरीके है जिनमे से सबसे उपयोगी तरीको के बारे में नीचे जान सकते है।
Command Prompt से फ़ोल्डर का Write Protection हटाएँ
विंडोज सिस्टम से किसी फाइल या फोल्डर को रिमूव करने के लिए आप command prompt का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप कमांड रन करके सेलेक्ट किये गए फ़ाइल या फोल्डर को Forcefully डिलीट कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले विंडो Start Menu या search Box में “Command Prompt ” सर्च करे फिर उस पर राइट क्लिक करे और “Run as Administrator” पर क्लिक करके कमांड प्रांप्ट ओपन करे।

- User Account Control विंडोज डिस्प्ले होगी जहा पर आपको Yes पर क्लिक करना है। जब कमांड प्रांप्ट successfully ओपन हो जाता है तो नीचे बताये गए कमांड को टाइप करके एंटर करें
- नीचे बताये गए कमांड में PATH के स्थान पर आप उस लोकेशन का एड्रेस लिखे जहा फ़ाइल या फोल्डर सेव है।
rmdir /s /q PATH
उदाहरण के लिए आपके विंडोज सिस्टम के C: Drive के Download फोल्डर में एक Unwanted नाम का फोल्डर है उसे आप डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आप कुछ इस तरह से कमांड टाइप करेंगे। आपका Undeletable फोल्डर या फाइल कंप्यूटर के किसी भी लोकेशन में हो सकता है।
rmdir /s /q C:\Downlaod\Unwanted

इस तरह आप कमांड प्रांप्ट की मदद से undelete folder और file को डिलीट कर पाएंगे। यदि फिर भी आपके सिस्टम की फोल्डर डिलीट नहीं होता है तो आप नीचे बताये गए दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
सिस्टम को Safe Mode में boot करे
यदि फिर भी आपके सिस्टम का फोल्डर डिलीट नहीं होता है तो आप नीचे बताये गए दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए कंप्यूटर को Safe Mode में reboot करें और फिर फ़ोल्डर को डिलीट करने का प्रयास करें। safe मोड में, कंप्यूटर केवल आवश्यक विंडोज़ फ़ाइलों को लोड करता है, जिसमे Third Party Apps रन नहीं होते है यदि आपके Undelete फोल्डर का यूज़ किसी ऐप्स द्वारा हो रहा होगा को सेफ मोड से फोल्डर डिलीट हो जायेगा ।
Windows 10 और Windows 11 में Undeleted फाइल को डिलीट करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Windows सिस्टम सेफ मोड में Reboot होने के बाद आप उस फोल्डर या ड्राइव में जाये जहा पर डिलीट किये जाने वाला फोल्डर सेव है।
- Undelete फोल्डर को डिलीट करने के लिए फोल्डर पर राइट क्लिक करके ड्राप डाउन मेनू से Delete ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह आपका फोल्डर सिस्टम से डिलीट हो जायेगा।

- ड्राइव से फोल्डर डिलीट हो जाने के बाद इसे Recycle Bin से डिलीट करना न भूले।
WinRAR सॉफ्टवेयर से forcefully फोल्डर रिमूव करें।
यह अजीब लग सकता है लेकिन आप अपने कंप्यूटर से delete न होने वाले फ़ोल्डरों को रिमूव के लिए WinRAR (एक फाइल कम्प्रेशन ऐप) का उपयोग कर सकते हैं। इस प्रोसेस में आप ऐप को “undeletable” फ़ोल्डर को archive करने और बाद में उसे डिलीट करने के लिए कमांड दे सकते है। इस तरह, जब WinRAR आपके फ़ोल्डर से एक archive है, तो यह ओरिजिनल फ़ोल्डर को हटा देता है या फिर बाद में आप उसे रिमूव कर सकते है।
इस प्रोसेस को करने के लिए सबसे पहले अपने सिस्टम में WinRAR Download और इनस्टॉल करें। WinRAR इनस्टॉल होने के बाद Windows 10 या Windows 11 को रीस्टार्ट करे जिससे WinRAR आपके सिस्टम के साथ सही तरीक़े से इंटेग्रेट हो जाये
- सिस्टम रीस्टार्ट हो जाने के बाद File Explorer ओपन करके डिलीट किये जाने वाले फोल्डर को सर्च करे और उस फोल्डर पर राइट क्लिक करके “Add to Archive” को सेलेक्ट करें।

- “Archive Name and Parameters” विंडोज ओपन होने के बाद “Archiving Options” सेक्शन में जाकर “Delete Files After Archiving” को सेलेक्ट करे , उसके बाद विंडोज के नीचे जाकर Ok पर क्लिक करें।

- इस तरह WinRAR आपके सेलेक्ट फोल्डर को Archive बना देगा उसे बाद सिस्टम से ओरिजिनल फोल्डर रिमूव कर देगा। इस समय नए Archive फोल्डर को Delete कर सकते है। इस तरह आप windows सिस्टम से undelete फ़ोल्डर को डिलीट कर सकते है।
third party software का इस्तेमाल करे
यदि अभी भी विंडोज कंप्यूटर से फोल्डर डिलीट नहीं होता है है तो इसके लिए आप Unlocker सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है। मुख्य रूप से यह सॉफ्टवेयर आपके Delete किये जाने वाले लॉक फोल्डर को अनलॉक करता है उसके बाद फोल्डर को डिलीट करता है।
- इस प्रोसेस से फोल्डर डिलीट करने के लिए, सबसे पहले, अपने कंप्यूटर में इस Unlocker ऐप को फ्री में डाउनलोड और इंस्टॉल करें। उसके बाद इसे सिस्टम में लांच करे
- अनलॉकर की मैन विंडो पर डिलीट किये जाने वाले फोल्डर को सेलेक्ट करे उसके बाद नीचे जाकर Ok पर क्लिक करें।

इसके बाद आने वाली स्क्रीन पर, ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करके Delete ऑप्शन सेलेक्ट करे और Ok पर क्लिक करे ।

उम्मीद करते है की इस undelete folder kaise delete kare आर्टिकल की मदद से आपके सिस्टम में ज़िद्दी और न डिलीट होने वाले फ़ोल्डर को आसानी से डिलीट कर पाएंगे। टेक्निकल से सम्बंधित किसी तरह के सवाल और फीडबैक के लिए संपर्क करे।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






