आज के टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर एक इंसान को नेटवर्क की जरूरत पड़ती है फिर चाहे वो बिज़नेस करता हो या स्टूडेंट हो या फिर अन्य कोई भी तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेगे की नेटवर्क के कितने प्रकार (Types Of Network In Hindi) होते है इसके बारे में विस्तार से जानने। वैसे तो नेटवर्क के बहुत प्रकार होते है लेकिन हम नेटवर्क के उन प्रकार के बारे में बात करेंगे जिनका उपयोग अद्दिक होता है जैसे की LAN, WAN, CAN, MAN इत्यादि तो आज इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
नेटवर्क का मतलब होता है आपस में जुड़ना फिर चाहे इसका उपयोग आप टेक्नोलॉजी में क्षेत्र में। कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग एक या फिर एक से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए जिस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते है उसे नेटवर्क कहते है इसके लिए आपको नेटवर्क केबल , कनेक्टर , और कुछ नेटवर्किंग डिवाइस की आवश्यकता पडती है जैसे की ,Hub, Switch, Bridge, router, Repeater इत्यादि। कंप्यूटर या फिर अन्य डिवाइस जैसे की लैपटॉप , टैबलट्स , मोबाइल , टेलीफोन इत्यादि को आपस में जोड़ने के लिए आप वायर या फिर वायरलेस तकनीक का उपयोग कर सकते है।
कम्प्यूटर नेटवर्क के कितने Type होते है (Types Of Network In Hindi)
अगर टेक्नोलॉजी और एरिया कवर के हिसाब से देखा जाये तो कंप्यूटर नेटवर्क के बहुत प्रकार होते है लेकिन यहाँ पर हम सिर्फ उन नेटवर्क प्रकार के बारे में बात करेंगे जिनका उपयोग सबसे अधिक होता है और हर तरह की परीक्षा और इंटरव्यू
इत्यादि में पूछा जाता है।
PAN : पर्सनल एरिया नेटवर्क किसे कहते है Personal Area Network

पर्सनल एरिया नेटवर्क को शार्ट मेंPAN नेटवर्क भी कहा जाता है इस नेटवर्क की सीमा बहुत छोटी होती है जो एक घर या फिर छोटे ऑफिस तक ही सीमित रहती है जैसे की आप अपने घर के नेटवर्क के साथ अपना मोबाइल और अपने घर के अन्य कंप्यूटर , स्मार्ट टीवी, वीडियो गेम , टेलीफोन इत्यादि को चलाते है।
LAN : लोकल एरिया नेटवर्क क्या है Local Area Network

लोकल एरिया नेटवर्क को शार्ट में LAN भी बोलते है इसका उपयोग हर जगह किया जाता है जैसे की स्कूल , कॉलेज , साइबर कैफ़े , जहा पर भी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। इसको मैनेज और स्थापित करना बहुत आसान होता है और इसको बनाने के लिए आपको बहुत अधिक हार्डवेयर और टेक्निकल जानकारी की की जरुरत नहीं पड़ती है। इसके लिए आपके पास कोई भी एक नेटवर्क डिवाइस जैसे की ,Switch, Bridge, Hub, Router, और कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए Ethernet cable की आवश्यकता पड़ती है
लोकल एरिया नेटवर्क का उपयोग अधिकतर दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोडने के लिए किया जाता है इसमें ज्यादातर कंप्यूटर को जोड़ने के लिए wire connection का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये होती है की इसमें आपको स्पीड बहुत फ़ास्ट मिलती है और इसको लगाने में खर्चा ,Security और मेंटेनन्स में बहुत कम रहता है।
इस तरह के नेटवर्क को अपने किसी सरकारी ऑफिस , बैंक ,साइबर कैफ़े में देख सकते है इसमें आप एक प्रिंटर LAN से कनेक्ट करके बहुत सारे कंप्यूटर को एक साथ कनेक्ट कर के अपने डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते है जैसे की ऑफिस वाले करते है या फिर डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के साथ शेयर भी कर सकते है जैसे की अपने अक्सर ऑफिस , बैंक ,साइबर कैफ़े को ऐसा करते देखा होगा।
CAN: कैंपस एरिया नेटवर्क Campus Area Network

कैंपस एरिया नेटवर्क को CAN के नाम से भी जाना जाता है और इसे एक और नाम कॉर्पोरेट एरिया नेटवर्क (corporate Area Network ) से भी जाना जाता है। इस नेटवर्क का कार्य क्षेत्र PAN , LAN से बड़ा और MAN नेटवर्क से छोटा होता है। इसका उपयोग एक या एक से अधिक बिल्डिंग को आपस में LAN नेटवर्क के द्वारा आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।
इस तरह के नेटवर्क को आप हॉस्पिटल , सरकारी या गैर सरकारी ऑफिस , स्कूल , कॉलेज में देख सकते है जहा पर एक बिल्डिंग का नेटवर्क दूसरे बिल्डिंग के नेटवर्क से जुड़ा रहता है। इस तरह के नेटवर्क में आप जितना चाहे उतना LAN नेटवर्क को बना सकते है। इसमें आप इंटरनेट का भी उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको स्विच और राऊटर का इस्तेमाल करते है। इसका कवरेज एरिया बड़ा होने से इसके रख रखाव के लिए थोड़ा कठिन होता है
MAN : मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क क्या है Metropolitan Area Network (MAN )

Metropolitan Area network का कवरेज एरिया LAn, CAN से अधिक होता है इसको कंप्यूटर की भाषा में शार्ट में MAN भी बोल सकते है। इस तरह के नेटवर्क से एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने का कार्य किया जाता है इसकी सहायता से LAN से जुड़े सभी नेटवर्क को किसी दूसरे शहर में सभी छोटे बड़े नेटवर्क से जोड़ने का कार्य किया जाता है इसे अच्छे से उदाहरण के साथ समझते है।
एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए जिस नेटवर्क टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है उसे मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है।
जब आप किसी बैंक में पैसा जमा करते है और और दूसरे शहर में जाकर उस पैसे को निकाल पाते है तो आपका जमा पैसा एक शहर के बैंक से दूसरे शहर के बैंक में चला जाता है यह सब इस टेक्नोलॉजी से होता है।इसकी कवरेज एरिया की कुछ सीमा होती है इस नेटवर्क के द्वारा आप 10KM से 100KM तक Cover कर सकते है इस एरिया के बीच में आप जितने भी कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते है। man एरिया नेटवर्क का सबसे अच्छा उदाहरण टीवी केबल का नेटवर्क है जो एक शहर से दूसरे शहर में फैला रहता है।
WAN : वाइड एरिया नेटवर्क क्या होता है Wide Area Network

इसके नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते है की इसकी कवरेज एरिया कितना हो सकता है ,LAN और MAN, CAN के बाद जो सबसे बड़ा नेटवर्क आता है उसे ही WAN नेटवर्क कहते है। नेटवर्क के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है। जैसे अपने पहले देखा की MAN एक शहर से दूसरे शहर को कनेक्ट करता है ठीक उसी प्रकार WAN एक देश को दूसरे अन्य देशो से जोड़ता है।
वैन एरिया नेटवर्क ( Wide Area Network ) का सबसे अच्छा उदहारण है jio, एयरटेल ,आईडिया का Internet . इसमें आपको अन्य नेटवर्क की तरह स्पीड कम मिलती है क्योकि यह नेटवर्क बहुत बड़े एरिया को कवर करता है। यह अन्य नेटवर्क की तुलना में इसका चार्ज और रख रखाव अधिक होता है। इस तरह नेटवर्क का उपयोग बहुत बड़ी कंपनी करती है जैसे की रेलवे , मिलेट्री ,बैंक और अन्य प्राइवेट और सरकारी कंपनी करती है
जैसे की आप इंडिया से बैठ कर अपना डाटा या फिर chat , call, money या अन्य नेटवर्क सेवाएं को अमेरिका या फिर किसी अन्य देश में भेज और प्राप्त कर सकते है तो इसमें WAN टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल किया जाता है
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल से हमने नेटवर्क के बहुत ही मजेदार और जानकारी से भरपूर टॉपिक Types Of Network In Hindi पर चर्चा किया है। types of network in hindi आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत लाभदायक होगा जिन्हे टेक्नोलॉजी में बहुत रूचि रहती है। इसे students को नेटवर्किंग को समझने में बहुत आसानी होगी यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने सोशल मीडिया और अपने दोतो की साथ साँझा करे जिससे को भी इसकी जानकारी मिल सके और अपने सुझाव को नीचे कमेंट करे।
इसी तरह की जानकारी को इंग्लिश में पड़ने के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़े Simiservice.com ,Simitech.in
इसे भी पढ़े cloud computing in hindi