You are currently viewing SSP (SENIOR SUPERINTENDENT OF POLICE) कैसे बनें?
ssp full form

SSP (SENIOR SUPERINTENDENT OF POLICE) कैसे बनें?

Rate this post

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की एसएसपी का फुल फॉर्म (SSP Full Form) क्या होता है। आज कल लगभग हर दूसरे व्यक्ति से यह सुनने को मिलता है, कि वह कुछ परीक्षाओं (competition exams) की तैयारी कर रहा है। कुछ नौकरियों को पाने हेतु वह दिन रात परिश्रम कर रहा है और उस पद को पाने के बाद और भी श्रेष्ठ और सम्मानीय पदों को पाने की आकांक्षा रखता है

अर्थात SSP (senior superintendent of police) जैसे पदों के लिए लोग SP (superintendent police) नियुक्त होने के पश्चात भी मेहनत करना नही छोड़ते, वे प्रमोशन हेतु निरंतर मेहनत में लगे रहते हैं। आइए जानते हैं, आखिर ऐसी क्या विशिष्टता SSP (senior superintendent of police) के पद में, साथ ही हम इसके लिए चयन प्रक्रिया, शारीरिक व शैक्षणिक योग्यता, कार्य व ज़िम्मेदारियां जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

एसएसपी का पूरा नाम क्या है SSP Full Form

Senior Superintendent Of Police

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

क्या है SSP ?

  SSP (senior superintendent of police) पुलिस सेवा का बहुत ही सम्मान जनक पद होता है, जिसे हिंदी में “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक” कहा जाता है। SSP भारतीय पुलिस सेवा के अंतर्गत सीनियर ऑफिसर होता है, जो SP “पुलिस अधीक्षक” से पद में बड़ा होता है। भारत में, महानगरीय, अत्यधित आबादी वाले अथवा नक्सल प्रभावित जिलों में SSP नियुक्त किए जाते हैं।

SSP की चयन प्रक्रिया/कैसे बनें SSP

SSP (senior superintendent of police) के पद नियुक्ति के लिए किसी प्रकार की परीक्षा आयोजित नही की जाती, न ही किसी प्रकार की सीधी भर्ती होती है।इसके नाम के अनुरूप यह एक वरिष्ठ पदवी है, इसलिए SSP का पद, SP के पद को प्रमोट करके प्राप्त किया जाता है।

SSP के बारे में जानने के लिए यह भी जानकारी में होना जरूरी है कि SP वह पदासीन अधिकारी है, जो एक छोटे जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है, जिसकी नियुक्ति UPSC की परीक्षा के सहायता से IPS (Indian police service) भारतीय पुलिस सेवा के अंतर्गत होती है, जिसके लिए तीन चरण (प्राथमिक चरण, मुख्य चरण तथा साक्षात्कार) में अहर्ता प्राप्त करना जरूरी है, इसके बाद रैंक के अनुरूप SP चयनित किया जाता है। वैसे तो SSP तथा SP दोनो ही भारतीय पुलिस सेवा के अंतर्गत आते हैं, लेकिन इनकी नियुक्ति हेतु कुछ शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ कुछ शारीरिक योग्यता का होना भी अनिवार्य है।

एसएसपी के लिए वेतन

   भारत में, SP(superintendent of police) का वेतन लगभग ₹78000 प्रतिमाह है, जबकि SSP का वेतन लगभग ₹118500 प्रतिमाह होता है, तथा और भी अन्य विशेष सुविधाएँ जैसे (घर, उपचार, मुफ्त बिजली, विदेश में अध्ययन हेतु आध्यात्मिक अवकाश, जिंदगी भर पेंशन की सुविधा इत्यादि)  प्रदान की जाती हैं।

पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (university) से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है। इसके अलावा SSP बनने के लिए SP के पद में होना भी अनिवार्य है क्यों की सीधे SSP के पद में नियुक्ति जैसा कोई प्रावधान नहीं है।

एसएसपी के लिए आयु सीमा

इसके अंतर्गत SP के पद के लिए कुछ आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है।

  • SSP बनने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सामान्य वर्ग (genral) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों हेतु अधिकतम आयु 35 वर्ष है।
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति (ST/SC) के उम्मीदवारों हेतू अधिकतम आयु 37 वर्ष है। 

जो व्यक्ति शारीरिक विकलांग है उस उम्मीदवारों के लिए सरकार ने कुछ अलग छूट के साथ अधिकतम 45 वर्ष हो सकती है।

शारीरिक योग्यता?

   कुछ ज़रूरी शारीरिक योग्यता अर्थात शारीरिक दक्षता साथ ही मेडिकल फिटनेस भी इस पद के लिए देखी जाती है। हालांकि, पुरुष और महिलाओं के लिए शारीरिक योग्यता भिन्न-भिन्न हैं, तथा विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए भिन्न भिन्न छूट प्रदान किए गए हैं–

श्रेणीशारीरिक योग्यता (पुरुषों के लिए)शारीरिक योग्यता (महिलाओं के लिए
ऊँचाई (height)165 सेमी. न्यूनतम150 सेमी. न्यूनतम
  ऊँचाई (height) ST160 सेमी. न्यूनतम145 न्यूनतम
सीना(minimum chest)न्यूनतम 84 सेमी.        NA
दृष्टि (Eye sight)6/6 या 6/9 for good eye6/12 या 6/9 for worst eye vision.

SSP के कार्य और जिम्मेदारियां क्या होती हैं?

 SSP भारतीय पुलिस सेवा का एक बहुत ही सम्मान जनक पद है, जिसमें सम्मान के साथ ही अच्छा वेतन भी प्रदान किया जाता है। भारत में, महानगरीय, अत्यधित आबादी वाले अथवा नक्सल प्रभावित जिलों में कार्य करने वाले वरिष्ठ अधिकारी ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहे जाते  हैं। जिनकी सहायता उनके जूनियर अधिकारी करते हैं।

  •    SSP (senior superintendent of police) का प्रमुख कार्य अपने जिले या राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखना
  • अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण रखना होता है।
  • विभिन्न तरह के अपराधों को रोकने के लिए इसे भिन्न भिन्न शक्तियाँ भी प्रदान की गईं हैं।
  • जरूरत पड़ने पर इन्हे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों तथा अन्य राज्य के पुलिस अधिकारियों से भी सहायता प्रदान की जाती हैं।
  • इसका मुख्य कर्तव्य अपने जिले की सुरक्षा तथा शांति कायम रखना है।
  • कुछ अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्र अथवा महानगरीय क्षेत्रों में जहाँ पर आयुक्तालय प्रणाली अथवा पुलिस प्रधान (जैसे- दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस, हैदराबाद पुलिस), जहां पुलिस का प्रमुख पुलिस उपायुक्त कहलाता है, इसे ही SSP का पद दिया जाता है।
  • इसके अलावा, केंद्रशासित प्रदेश के पदासीन जिले के संबंधित मुद्दों की भी शक्तियाँ तथा पूरे जिले का प्रभार प्रदान किए जाता है।

एसएसपी की पहचान कैसे करे

ssp full form

   SSP (senior superintendent of police), भारतीय पुलिससेवा के अंतर्गत ग्रेड-अ अधिकारी होता है, जिसके वर्दी पर पद चिन्ह के रूप में दो सितारों के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न लगा होता है, सितारों के नीचे IPS का प्रतीक चिन्ह (logo) होता है जो उनके कंधों पर गोर्ज पैच के साथ अटैच होता है। जिस पर गहरे नीले रंग के पृष्ठ पर सफेद रंग की एक पंक्ति होती है। SSP का पद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद के तुल्य है।

एसएसपी के कुछ अन्य फुल फॉर्म

Full-Form
Service Switching Point
Security Support Provider
Server-to-server Protocol
Self Stabilizing Protocol
Synchronous Serial Port
Sas Transport Data file
State Supplemental Payment
Samba Sharing Package
Storage Service Provider
Statistical Signal Processing
Suggested Sales Price
Service Switching Point
Standard Switch Panel
Storage Services Provider
System Support Product
Single Streaming Processor
Synchronous Serial Port
System Service Processor
Scalar Sample Posterior
Static Strength Prediction
Stainless Steel Polished
System Safety Program
Support Strategies and Planning
Scientific Services Program
System Support Package
Special Service Package
Single Source Processor
Support Service Provider
Single Stock Point
Scholarly Societies Project

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में एसएसपी फुल (SSP full Form) और उसके कार्य योग्यता और इस पद को कैसे प्राप्त करें इससे संबंधित बिन्दुओ पर चर्चा किया। उम्मीद करते है की एसएसपी फुल (SSP full Form) आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे आप अपने सोशल मीडिया अकॉउंट में अधिक से अधिक शेयर करें।

हमारे अन्य ब्लॉग को भी पढ़े simiservice.com , simitech.in webwomendres.in
इससे सम्बंधित अन्य पोस्ट

what is SP Full Form

what is UPSC Full Form

what is PCS Full Form

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply