You are currently viewing सोशल मीडिया क्या है? इसके प्रकार, फायदे और नुकसान

सोशल मीडिया क्या है? इसके प्रकार, फायदे और नुकसान

4.5/5 - (11 votes)

What Is Social Media In Hindi यदि आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है तो अपने Social Media का नाम जरूर सुना होगा आप में से कुछ लोग इसे इस्तेमाल करते होंगे। फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , लिंकेडीन , स्नैपचैट इत्यादि ये सभी सोशल मीडिया के लिए उपयोग किये जाने वाले ऐप्स और वेबसाइट है जहा पर करोडो यूजर आते है और अपने नॉलेज , भावनाओ , टैलेंट , और एंटरटेनमेंट इत्यादि से सम्बंधित , मैसेज , इमेज , वीडियो अपलोड और शेयर करते है । इस आर्टिकल ( Social Media In Hindi) में हम आपको सोशल मीडिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे की सोशल मीडिया क्या है (What Is Social Media In Hindi) , यह कैसे कार्य करता है इसके प्रकार और सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने के लाभ और हानिया क्या है।

Table of Contents

सोशल मीडिया क्या है परिभाषा और उदाहरण | What Is Social Media In Hindi

सोशल मीडिया एक प्रकार की वेबसाइट और एप्लीकेशन होते है  जिसे इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है जिसे यूजर आसानी से उपयोग कर सके और अपने जरुरत के अनुसार कंटेंट जैसे की  , इमेज , वीडियो, मैसेज  इत्यादि को तैयार कर सके और शेयर करे सके। आज के समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया को एक्सेस करने के लिए स्मार्टफोन और  टेबलेट्स का उपयोग करते है लेकिन इसकी शुरुवात  कंप्यूटर से हुयी थी। सोशल मीडिया किसी भी इंटरनेट टेलीकम्यूनिकेशन टूल के साथ किया जा सकता है जहा यूजर जल्दी से कंटेंट को क्रिएट कर सके , उसे शेयर कर सके और   अधिक से अधिक लोगो तक अपने कंटेंट को पंहुचा सके।

सोशल मीडिया के लिए किसी भी तरह का डिजिटल टूल्स (वेबसाइट , ऐप्स ) हो सकता है जहा पर यूजर जल्दी से अपने कंटेंट को क्रिएट कर सकता है और उसे  इंटरनेट की दुनिया में शेयर कर सकता है।  यदि सोशल मीडिया के वेबसाइट और ऐप्स की बात करे तो इसकी बहुत बड़ी लिस्ट है जैसे की ट्विटर जहा पर शार्ट मैसेज , लिंक इत्यादि को  शेयर किया जाता है , इंस्टाग्राम जहा पर आप इमेज और वीडियो को शेयर किये जाते है।

सोशल मीडिया अकाउंट में कोई भी व्यक्ति फ्री में अकाउंट बना सकता है और अकॉउंट बनाने के बाद अपने चॉइस और इंट्रेस्ट के अनुसार कंटेंट तैयार करके पोस्ट और शेयर कर सकता है जिससे  उसके फ्रेंड और उसके प्रोफाइल  पेज पर  विजिट करने वाले लोगो कंटेंट देखा और पड़ा जा सके।

सोशल मीडिया को (Social Media in Hindi ) समझने के कई तरीके है लेकिन सोशल मीडिया को अलग अलग समझा जाये तो शायद इसे समझने ने आसानी हो
सोशल मीडिया मुख्य दो सब्दो से मिलकर बना है ‘सोशल ‘  जिसका मतलब है लोगो के द्वारा शेयर किया जाने वाली जानकारी और ‘मीडिया ‘ शब्द  का अर्थ है  जानकारी को शेयर करने का माध्यम जैसे की टीवी , रेडियो , न्यूज़ , इंटरनेट , न्यूज़ पेपर इत्यादि।

सोशल मीडिया कैसे कार्य करता है। How Social Media Works

अभी अपने जाना की सोशल मीडिया क्या है (What Is Social Media ) जिसे हमने बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया। अब हम आपको बातएंगे की सोशल मीडिया कैसे कार्य करता है। सोशल मीडिया  का उपयोग करने के लिए इंटरनेट पर अनेक प्रकार के  वेबसाइट और ऐप्स उपलब्ध है और जिसमे से प्रत्येक  ऐप्स और वेबसाइट के कार्य अलग अलग होते है।

अधिकतर Social Media साइट को उपयोग करने के लिए सबसे पहले उसके साइट पर जाकर प्रोफाइल बनाने की जरुरत होती है जिसके लिए  नाम , ईमेल और मोबाइल नंबर इत्यादि आवश्यक इनफार्मेशन की जरुरत पड़ती है। सोशल मीडिया पर अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने रूचि  के  अनुसार कंटेंट (वीडियो , इमेज , मैसेज इत्यादि ) तैयार कर सकते है और उसे पब्लिक में  शेयर  कर सकते है।

उदाहरण के लिए एक नए अकाउंट वाला इंस्टाग्राम यूजर एक पिक्चर ले  सकता है और कैप्शन के साथ  उसे शेयर कर सकता है अपने  प्रोफाइल को अधिक पॉपुलर बनाने के लिए  और अपने फॉलोवर  बढ़ाने के लिए  नए फ्रेंड्स को सर्च कर सकता है ,उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है अपने प्रोफाइल के  लिए अच्छा कंटेंट तैयार कर सकता है या फिर अन्य मीडिया के द्वारा कंटेंट से सम्बंधित आइडिया ले सकता है, अन्य लोगो के द्वारा शेयर किये गए कंटेंट को लाइक , कमेंट और शेयर कर सकता है।

सभी सोशल मीडिया कंपनी एल्गोरिथम प्रोग्राम का उपयोग करती है जो यूजर के प्रोफाइल ,इंट्रेस्ट , व्यवहार के अनुसार कार्य करता है और सोशल मीडिया कंपनी अपने सोशल मीडिया साइट को अधिक पॉपुलर और यूजर को अधिक  व्यस्त रखने के लिए  समय समय पर  एल्गोरिथम में बदलाव करती रहती है।

अब आपके मन में एक सवाल होगा की एल्गोरिथम क्या है तो एल्गोरिथम को उदाहरण से समझते है   यूट्यूब  सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करते समय आपने अक्सर देखा होगा की जिस तरह के वीडियो  आप अधिक देखने है, लाइक  करते है और शेयर करते है  यूट्यूब आपके प्रोफाइल में उसी तरह के कंटेंट दिखता   है यह सब कुछ आटोमेटिक यूट्यूब के एल्गोरिथम सॉफ्टवेयर के द्वारा होता है और इंटरनेट पर उपलब्ध सभी सोशल मीडिया साइट इसी तरह के एल्गोरिथ्म  का उपयोग करती है।

Types Of Social Media In Hindi

इंटर नेट पर आपको बहुत प्रकार के सोशल मीडिया और सर्विस  देखने को मिलेंगे   जो अलग अलग केटेगरी के लिए कार्य करती है। नीचे हम कुछ सोशल मीडिया के प्रकार के बारे में बात करेंगे।

 सोशल मीडिया नेटवर्क : Facebook, Twitter, LinkedIn

सोशल नेटवर्क यूजर द्वारा अपने विचार , आईडिया और कंटेंट को अन्य यूजर के साथ  शेयर करता है जिससे यूजर को  लाइक  , कमेंट के द्वारा पॉपुलैरिटी और प्रशंसा  मिलती है। Facebook और Twitter सोशल नेटवर्क के मुख्य उदाहरण है जब की दुसरो की तुलना में LinkedIn को प्रोफेशनल सोशल मीडिया नेटवर्क माना गया है।

मीडिया नेटवर्क  : Instagram, Snapchat, YouTube

मीडिया नेटवर्क सोशल मीडिया नेटवर्क के विपरीत होता है मीडिया नेटवर्क में  विशेष रूप से इमेज और वीडियो  उपलोड किया जाता है। यूट्यूब , पिंटरेस्ट , इंस्टाग्राम मीडिया नेटवर्क के मुख्य उदहारण है। यूट्यूब में यूजर वीडियो को क्रिएट करके अपलोड करता है जिसे बाद यूजर अपलोड किये गए वीडियो को देख कर अपनी प्रतिक्रिया लाइक , डिसलाइक , कमेंट इत्यादि के माध्यम से देता है।  यदि मीडिया नेटवर्क में उपलोड की गयी वीडियो और इमेज यूजर को पसंद आती है तो वह चैनल को सब्सक्राइब भी करता है। 

चर्चा मीडिया नेटवर्क Discussion Networks  : Reddit, Quora, Digg

डिस्कशन  सोशल मीडिया उसे कहा जाता है जहा पर किसी विशेष टॉपिक्स पर डिटेल्स में चर्चा की जाती है। उदाहरण के लिए  , Reddit, Quora, Digg है।  इस तरह के सोशल मीडिया नेटवर्क का उपयोग अलग अलग प्रकार के इनफार्मेशन , सलाह , हिस्ट्री , खोज  और न्यूज़ से सम्बंधित टॉपिक को शेयर करने , खोजने , चर्चा करने के लिए किया जाता है। 

रिव्यु मीडिया नेटवर्क Review Media Network  : Yelp, Zomato, TripAdvisor

सोशल मीडिया में इस तरह के साइड पर यूजर किसी विशेष प्रोडक्ट और सर्विस का रिव्यु करने के लिए उपयोग करते है। जब यूजर को किसी प्रकार के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेना होता है या फिर किसी प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अपना रिव्यु देना होता है तो यूजर इस तरह की वेबसाइट पर विजिट करते है।

ब्रांडिंग एंड पब्लिसिटी : Pinterest, Flipboard

सोशल मीडिया में इस तरह  के साइट का उपयोग अलग प्रकार के मीडिया और कंटेंट को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है। यदि आप अपने बिज़नेस की ब्रांडिंग और पब्लिसिटी   करना चाहते है तो इसके लिए यह मीडिया नेटवर्क आपके लिए बेस्ट चैनल हो सकता है। इसके द्वारा अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है और अधिक से अधिक वेब ट्रैफिक ला सकते है।

ब्लॉगिंग और पब्लिसिटी नेटवर्क : WordPress, Tumblr, Medium

इस तरह के सोशल मीडिया नेटवर्क का उपयोग अपना रिव्यु, इनफार्मेशन , न्यूज़ आदि  आर्टिकल के माध्यम से शेयर करने के लिए उपयोग किया जाता है। यदि आप अपने ब्लॉग , वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक लाना चाहते है और अपने वेबसाइट और ब्लॉग के कंटेंट का रिव्यु , कमेंट के माध्यम से करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस तरह के सोशल मीडिया नेटवर्क का उपयोग करना चाहिए

सोशल मीडिया के नाम

सोशल मीडिया साइट और और एप्स के बारे में बात की जाए तो इंटरनेट पर आपको 100 तक एप्प मिल सकते है लेकिन उन सभी में सबसे अधिक फेसबुक का उपयोग किया जाता है। नीचे कुछ प्रसिद्द सोशल मीडिया एप्स की लिस्ट देख सकते है।

  • Facebook
  • Instagram
  • TikTok
  • Skype
  • Telegram
  • WeChat
  • YouTube
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Snapchat
  • Tumblr
  • Pinterest
  • Quora
  • Sina Weibo
  • Reddit
  • Flickr
  • Flickr
Types Of social media

सोशल मीडिया की कुछ  विशेषताएं

नीचे हम आपको सोशल मीडिया की कुछ विशेषताएं बताने वाले है यदि आप किसी साइट पर जाते है और आपके मन में यह एक सवाल आये की सोशल मीडिया वेबसाइट कैसी होती है और  क्या यह एक  सोशल मीडिया साइट है तो नीचे बताये गए कुछ पॉइंट को उस वेबसाइट से मैच करेंगे तो आपको एक साधारण वेबसाइट और सोशल मीडिया वेबसाइट  के अंतर को समझना आसान हो जायेगा ।

पर्सनल यूजर अकाउंट

यदि किसी वेबसाइट में आपको फ्री में यूजर अकाउंट बनाने और उस पर लॉगिन करने की परमिशन देता है और साथ में किसी अन्य व्यक्ति को जोड़ने , कुछ शेयर करने , और सभी लॉगिन यूजर के प्रोफाइल और ऑनलाइन स्थित जांचने इत्यादि के देता है तो इस तरह में एक वेबसाइट साइट सोशल मीडिया हो सकती है।

प्रोफाइल पेज

किसी  वेबसाइट में यदि आपको पर्सनल पेज और प्रोफाइल बनाने की अनुमति मिलती है जिसे शेयर किया जा सकता है और किसी अन्य को अपने सोशल मीडिया पेज से  जोड़ सकते है। सोशल मीडिया एक कम्युनिकेशन का माध्यम होता है और सोशल मीडिया पेज  आपको अपने पर्सनल ब्रांड को प्रमोट करने की सुविधा देता है।  जिसमे आप अपने बिज़नेस , ब्रांड , प्रोडक्ट इत्यादि को पब्लिक में शेयर कर सकते है

फ्रेंड , फॉलोवर ,ग्रुप , हैश टैग

 वेबसाइट में आपको फ्रेंड्स बनाने , फॉलोवर  बनाने ,  ग्रुप बनाने और किसी अन्य फ्रेंड और ग्रुप से जुड़ने की परमिशन है और पोस्ट को अधिक लोगो तक पहुंचाने  के लिए हैश टैग का इस्तेमाल करने की परमिशन देता है  तो इसे आप सोशल मीडिया  वेबसाइट की केटेगरी में देख सकते है।

प्रोफाइल और सेटिंग

सोशल मीडिया साइट में यूजर को अपने प्रोफाइल को उपडेट करने , फ्रेंड लिस्ट और फॉलोवर  को मैनेज करने ,किसी को ब्लॉक , अनब्लॉक करने , फ्रेंड लिस्ट से हटाने और  अपने प्रोफाइल की विशेष जानकारी को हाईड करने की परमिशन देता है।

इनफार्मेशन को अपडेट  , डिलीट  और पोस्ट की परमिशन

सोशल मीडिया साइट पर आपको अपने अनुसार कंटेंट (वीडियो , इमेज , मैसेज इत्यादि )को पब्लिक में पोस्ट करने और पहले से पोस्ट किये गए कंटेंट को अपडेट और डिलीट करने के ऑप्शन होने चाहिए। 

लाइक  और कँनेट बटन होना

किसी वेबसाइट में यूजर द्वारा अपलोड किये गए कंटेंट में  लाइक  , कमेंट और शेयर के ऑप्शन दिए गए है तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट समझ सकते है

क्या सोशल नेटवर्किंग और सोशल मीडिया एक है ।

जैसे की हमने ऊपर सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्क को पढ़ा  है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्क को एक समझते है लेकिन यह सही नहीं है Social Network और Social मीडिया दोनों अलग है सोशल नेटवर्क सोशल मीडिया की एक केटेगरी है।

सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्क के अंतर को समझें के लिए हमें मीडिया और नेटवर्किंग  को अलग अलग समझने की जरुरत है।मीडिया का सरल शब्दो में अर्थ होता है इनफार्मेशन जो यूजर के  द्वारा शेयर करना जैसे की वीडियो , इमेज , एनिमेटेड वीडियो , मैसेज , आर्टिकल , डॉक्यूमेंट इत्यादि।जब की नेटवर्किंग  का मतलब होता है आपके और ऑडियंस के बीच रिलेशनशिप बनाना   नेटवर्क में आपके फ्रेंड , कॉलीग , आपके रिश्तेदार , आपके कस्टमर , आपके पडोसी इत्यादि हो सकते है।  इनके बीच बने रिलेशन को नेटवर्क कहते है।

सोशल मीडिया का उपयोग करने से होने वाले लाभ Benefits Of Social Media In Hindi

कम्युनिकेशन का साधन :सोशल मीडिया में इंटरनेट के माध्यम अप्प से दुनिया के किसी स्थान पर रहने वाले व्यक्ति से कम्युनिकेशन कर सकते है    अपनी फीलिंग , इंट्रेस्ट , नॉलेज इत्यादि को पोस्ट , आर्टिकल  के माध्यम से शेयर कर सकते है और अन्य के द्वारा शेयर की जाने वाली इनफार्मेशन को देख सकते है।

बिज़नेस और प्रोडक्ट मार्केटिंग : सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट को कस्टमर और ऑडियंस तक आसानी से पंहुचा सकते है।

ऑडियन्स  की लिस्ट : एक बिज़नेस मैन  और आर्टिस्ट अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट की ब्रांडिंग के लिए सोशल मीडिया में माध्यम से एक अच्छी ऑडियंस बना सकता है । सोशल मीडिया में आप अपने बिज़नेस के अनुसार ऑडियंस की लिस्ट बना सकते है और फिर उनके बीच अपने प्रोडक्ट और ब्रांड की मार्केटिंग कर सकते है।

सोशल मीडिया के होने वाली कुछ परेशानिया

Spam :सोशल मीडिया के द्वारा स्पैमिंग करना बहुत आसान होता है ,आज के समय में सोशल मीडिया के द्वारा अधिक स्पैमिंग के केस सुनने को मिलते है। स्पैमिंग वास्तिविक इंसान और बोट्स दोनों के द्वारा की जाती है  यदि आप फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर  इत्यादि सोशल मीडिया ऐप्स को इस्तेमाल करते है तो आप देखेंगे की आपके  प्रोफाइल में कितने स्पैम मैसेज और चैट  के किये इनविटेशन आते है। यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपने कमेंट में अक्सर देखा होगा की आपके कितने स्पैम कमेंट आते है।

इसे भी पढ़े : स्पैमिंग क्या होती है कारण और बचाव के उपाय

  • Cyberbullying/Cyberstalking : आज के समय में इस का शिकार बच्चे और किशोर या फिर  वो लोग  बनाते है जिन्हे  टेक्नोलॉजी और साइबर क्राइम के बारे में अधिक  जानकारी नहीं होती है।  लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते और पोस्ट को  अधिक से अधिक वायरल होने के लिए  किसी भी लिंक पर क्लीक करते है और पोस्ट को कही भी शेयर करते है।  आज के समय में सोशल मीडिया का उपयोग अधिकतर लोग चैट  और मीडिया को शेयर करने के लिए करते है और कुछ ऐप्स  को इनस्टॉल और उपयोग करते समय अपना लोकेशन शेयर करते है जिससे साइबर स्टाकर को हम अपने नेटवर्क में आने के लिए आमंत्रित करते है।
  • प्राइवेसी /सिक्योरिटी :आज के समय में अधिकतर सोशल मीडिया साइट समय समय पर हैकर द्वारा हैक कर ली जाती है जब की सोशल मीडिया कंपनी इसके लिए    अनेक सिक्योरिटी इंतजाम करती है।   इसके आलावा भी यूजर का प्राइवेट डाटा हैक हो जाता है।
  • फेक न्यूज़ : फेक न्यूज़ वेबसाइट अपने लिंक और न्यूज़ को प्रमोट करने के लिए हमेशा  सोशल मीडिया पर गलत  न्यूज़ शेयर करती है इनका मुख्य उदेश्य अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना  होता  है।

सोशल मीडिया के 10 सबसे प्रसीद एप्स के नाम

इंटरनेट पर आपको अनेक सोशल मीडिया अकाउंट मिलेंगे लेकिन जिन ऍप्स का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है उनके नाम फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, लिंकेडीन , स्नैपचैट ,ट्विटर है।

सोशल मीडिया के कुल कितने प्रकार है।

सोशल मीडिया के प्रकार की बात करे तो इसके एक से अधिक टाइप्स है लेकिन हम आपको कुछ 6 टाइप्स के बारे में बता रहे है जिनका उपयोग अधिक किया जाता है। सोशल नेटवर्किंग, बुकमार्किंग, सोशल न्यूज, मीडिया शेयरिंग, माइक्रोब्लॉगिंग और ऑनलाइन फोरम साइट्स

सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया कौन है ?

सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक है

सोशल मीडिया किसे कहते है परिभाषित कीजिये

सोशल मीडिया वेब आधारित  कम्युनिकेशन टूल्स होते  है जिसके द्वारा जानकारी को शेयर किया जाता है और यूजर लाइक ,कमेंट और शेयर के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया देता है।

आर्टिकल में हमने आपको सोशल मीडिया में बारे में बताने का प्रयास किया और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल (What Is Social Media In Hindi) आपको अच्छा लगा होगा तो इसे शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करें।

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply