You are currently viewing sc full form ST ,SC और OBC का फुल फॉर्म क्या होता है
SC Full Form

sc full form ST ,SC और OBC का फुल फॉर्म क्या होता है

Rate this post

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की SC क्या होता है और इसका फुल फॉर्म (SC Full Form) क्या होता है। अपने इस शब्द को बहुत बार इसका नाम सुना होगा वैसे तो SC (Many SC Full Form) के बहुत फुल फॉर्म होते है लेकिन आज हम SC मतलब अनुसूचित जनजाति जिसे इंग्लिश में SCHEDULED CASTES कहा जाता है इसके बारे में जानेगे। SC के साथ साथ हम ये भी जानेगे की ST मतलब SCHEDULED TRIBES और OBC यानी OTHER BACKWARD CLASS के बारे में जानेगे। भारत के इसे जाती (caste ) के नाम से जानते है।
नोट : हम इस आर्टिकल के माध्यम से किसी जाति या फिर समाज की नीचता या फिर उसकी बुराई नहीं कर रहे है। हम सिर्फ उसके बारे में बताने का प्रयास कर रहे है।

  • SC: Scheduled Castes
  • ST: Scheduled Tribes
  • OBC: Other Background Classes.

SC SCHEDULED CASTES

हिंदी में इसे अनुसूचित जाति और इंग्लिश में इसे SCHEDULED CASTES और शार्ट कट में इसे SC (SC Full Form) कहा जाता है। भारत में इन जातियों को बहुत हीन नजर से देखा जाता है ये देश का दुर्भाग्य है जहा पर इस जाति को वर्षो से समाज के बड़े वर्गों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और दलित समझा जाता है । समाज में दलित शब्द का अर्थ उस शब्द से लगाया जाता है जिसका समाज में निम्नतम स्थान होता है और जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करता है जिसेक पास जीवन यापन करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होते है। भारत के सविधान के अनुच्छेद 341 और 342 में SC (SCHEDULED CASTES) के बारे में विवरणकिया गया है।

SCHEDULED TRIBES

SCHEDULED TRIBES देश की जनसंख्या का वो हिस्सा का वह समुदाय और समाज है जो देश की विकास की मुख्य धारा अलग है। जनजाति शब्द का उपयोग उन लोगो के लिए किया जाता है जो लोगो आदिवासी होते है मतलब की ये लोग अपना निवास जंगलों में करते है। इनके लिए भारत के सविधान में कुछ विशेष अधिकार और प्रावधान आँखे गए है। भारत में लगभग 461 जनजातिया ऐसी है जिन्हे अनुसूचित जनजाति (SCHEDULED TRIBES) की सूची में आती है जिनमें से 424 जनजातियों को संवैधानिक रूप से मान्यता-प्राप्त है। जनजातियों को भारत के राज्यों के अनुसार अलग अलग नाम से जाना जाता है। और इनकी भाषा भी अलग अलग होती है जिसका उपयोग ये अपने विचार को प्रकट करने के लिए करते है। जनजाति के लोग जंगलो आदि में रहने के कारण इनमे शिक्षा का आभाव रहता है लेकिन सरकार समय समय पर इनके लिए योजनाए निकालती रहती है।

OBC OTHER BACKWARD CLASS

OTHER BACKWARD CLASS को हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग कहते है जो समाज के सामान्य वर्ग से नीचे आते है लेकिन गरीबी और शिक्षा में पिछड़े हुए हैयह जाति STऔर SC से ऊपर और सामान्य वर्ग से नीचे अपना जीवन यापन करते है। भारत का बहुत बड़ी जनसंख्या इस लिस्ट में आती है। भारत के सविधान में इस वग को गरीबी और शिक्षा में क्षेत्र मे पिछड़ा माना गया है। भारत सरकार ने SC और ST के जैसे इन्हे भी सरकारी सुविधाओं में छूट दिया गया है। इन्हे कही कही पर 27 % की सरकारी छूट मिलती है जिससे या अपने और अपने समाज को और अच्छा बना सकें।इस वर्ग में उन लोगो को शामिल किया गया है जो लोग किसान है ,या फिर जीवनयापन करने के लिए मजदूरी का कार्य करते है। जनसंख्या के आधार पर यह वर्ग बहुत बड़ा है जिसके कारण इसमें बहुत सारी जातिया आती है।

कंप्यूटर में डाटा को किस तरह से स्टोरेज करे

SC से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म

ShortFull-Form
SCScheduled Castes
SCSteering Committee
SCSubscriber Confidentiality
SCSeychelles
SCService Capability
SCSubcutaneous
SCSim Card
SCSupervisory Center
SCSubscriber Connector
SCSwapped Controller
SCSMP Cluster
SCSession Counter
SCSame Context
SCSet-Cookie
SCLogo script Printer Data File
SCParadox Pal Script File
SCSource Control
SCService Class
SCShell Commands
SCSource Code
SCSouth Central
SCSpreadsheet Calculator
SCScreen
SCSuspendable Concentrate
SCSuperCell
SCSecond Class
SCSECUNDERABAD JN
SCSilicon Carbide
SCSolid Carbide
SCSemi-conducting
SCSlow Close
SCSector Code
SCSouthern California
SCSmoothing Choke
SCSocket Contact
SCService Charges
SCSpecial Code
SCSnap Chat
SCSnapchat
SCSimple and Cheap
SCService Charge
SCSupport Contractor
SCStandard Chartered
SCSurface Command
SCSolar Cell
SCSpringfield College
SCSaratoga Champlain
SCStress Compensated
SCSenior Counsel
SCSouth Crescent
SCSpecial Character
SCScattering Chamber
SCSports Car
SCSilent Communication
SCStation Clock
SCSmart Card
SCSelf Consistent
SCStockton College
SCSelf Contained
SCScore Card
SCSingle Channel
SCSystem Controller

अपने क्या जाना


आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Scheduled Castes ( SC फुल फॉर्म ) और ST और OBC फुल फॉर्म के बारे में जाना और इससे सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी जाना , उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे और कोई सुझाव के लिए कमेंट करें।

कुछ फैशन गारमेंट्स की खरीददारी के लिए bestwomendress.in

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply