You are currently viewing खदीदना चाहते है अच्छी और सस्ती वॉशिंग मशीन तो जाने 6 जरूरी बातें

खदीदना चाहते है अच्छी और सस्ती वॉशिंग मशीन तो जाने 6 जरूरी बातें

Rate this post

मार्किट में वाशिंग मशीन के अनेको ब्रांड मिलेंगे जो तरह तरह के फीचर होने का दावा करते है लेकिन वाशिंग मशीन का चुनाव करते समय कुछ बातो की जानकारी होना अति आवश्यक है। इस आर्टिकल में आपको कुछ सबसे अच्छी और सस्ती वाशिंग मशीन (Sabse Sasti Washing Machine) के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ सही वाशिंग का चुनाव करने के लिए कुछ टिप्स बातएंगे है

आज कल के समय में जब लोग काम के लिए शहरों अकेले में रहते है   और अब महिलाएं भी ऑफ़िस कार्यों में व्यस्त रहने लगी है तो समय की कमी और ऑफिस और घर के काम की थकान के कारण घर के बड़े मुश्किल काम जैसे की बर्तन धोना, कपड़े धोना बहुत मुश्किल लगने लगता है , इसीलिए आज के समय में अधिकतर लोग मशीने इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन कपड़े धोना और सुखाना इसमें सबसे ज़्यादा समय लगता है और अगर मौसम सही नहीं है तो ये काम और भी मुश्किल बन जाता है।

इसी वजह से वॉशिंग मशीन हर घर की ज़रूरत बन गया है। टेक्नोलॉजी एडवांस होने के बाद अब तो आटोमेटिक मशीन प्रचलन में हैं जो सभी की पहली पसंद बन चुकी है और आपके जीवन को बहुत आसान बना देती है। वॉशिंग मशीन में एक तो कपड़े अपने आप बिना मेहनत के धूल जाते हैं और साथ ही कभी हद तक सूख भी जाते हैं जिससे कपड़े सुखाने में लगने वाला समय बच जाता है और आप चिंता से दूर रहते हैं।

लेकिन बाजार में ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में इतने ब्रांड और प्रकार मिलते हैं जैसे किक्विक वॉश, वॉश प्रोग्राम, प्रोटेक्टिव रैट मेश, चाइल्ड लॉक, हॉट वॉश/तापमान नियंत्रण, डिजिटल डिस्प्ले आदि। इतने विकल्पों में तय करना मुश्किल होता है की हमारे लिए कौन सी मशीन सबसे बेहतर रहेगी ये एक मुश्किल फैसला है।

 तो अगर आप भी पूरी तरह से ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे वाशिंग मशीन के बारे में कुछ विशेष बातें ज़रूर जान लीजिये।

वाशिंग मशीन की क्षमता Capacity

ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन खरीदते समय सबसे ज़रूरी बात यह है कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं और कितनी बड़ी मशीन की आपके परिवार में ज़रूरत है। वॉशिंग मशीन की क्षमता को किलोग्राम में मापा जाता है। मार्किट में वाशिंग मशीनें 5 किलोग्राम से लेकर 9 या इससे ज्यादा क्षमता वाली भी उपलब्ध हैं। किसी भी ब्रांड का वाशिंग मशीन खरीदते समय य घर के सदस्यों की संख्या के मुताबिक ही इसे खरीदना चाहिए। परिवार में अगर 1-2 सदस्य हैं तो 5 से 6 किग्रा की वाशिंग मशीन काफी है, अगर 6 से ज़्यादा सदस्य हैं तो 8 से 9 या उससे भी ज़्यादा किलो की मशीन आपको खरीदनी चाहिए। 

टॉप लोड वॉशिंग मशीन या फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन

ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में 2 तरह से कपड़े डाले जा सकते हैं, एक टॉप लोड वाशिंग मशीन में कपड़े ऊपर का ढक्कन खोल कर डाले जाते हैं और इसका वॉश टब ड्रम वर्टिकल होता है। और दूसरा फ्रंट लोड वाशिंग मशीन जिसमें सामने दरवाज़ा दिया गया होता है कपड़े डालने के लिए और इसका वॉश टब हॉरिजॉनटल होता है।

दोनों को ही प्रयोग करने के अपने तरीके होते हैं और उनके अलग फायदे और नुक्सान। फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में पानी की बचत होती है लेकिन उसमें राउंड के दौरान बीच में उसका दरवाज़ा नहीं खोला जा सकता,

जबकि टॉप-लोडिंग में आप राउंड के बीच में भी और कपड़े डाल सकते हैं और आपको झुकने की भी ज़रूरत नहीं होती, पर इसमें पानी की खपत ज़्यादा लगती है।  इसलिए वाशिंग मशीन में इस फीचर को अपने घर में पानी की उपलब्ध और कन्फर्म को ध्यान में रखते हुए चुनाव करें।

टब की गुणवत्ता  Material of the tub

वॉशिंग मशीन में अलग अलग तरह के टब लगे होते हैं जैसे स्टेनलेस स्टील, तामचीनी या प्लास्टिक आदि। जबकि प्लास्टिक के टब लंबे समय तक चलने वाले होते हैं, स्टेनलेस स्टील में जंग तेजी से लगते है । प्लास्टिक और तामचीनी की तुलना में स्टेनलेस स्टील लम्बे समय तक चलता है। न तो इसमें जंक लगने का खतरा होता है और न ही गरम पानी से गलने या खराब होने का।  इसे भी जाने : Airtel 5G Plus लॉन्च हो चूका , जाने किन शहरों को फ्री में मिल रही है सर्विस

एक मिनट में घूमने की क्षमता Spin settings

वॉशिंग मशीन खरीदते समय उसके RPM (एक मिनट में कितने चक्कर लगता है ) यानी रिवॉल्यूशन पर मिनट का ध्यान देना बेहद ज़रूरी होता है। जिस वाशिंग मशीन का RPM ज़्यादा होता है वो एक मिनट में ज़्यादा बार और तेज़ी से घूमती है, इसका मतलब जिस मशीन का RPM जितना ज्यादा होगा, वह कपड़ों को उतने ही अच्छे से साफ करेगी। हालांकि RPM कपड़ों के प्रकार पर भी निर्भर करता है। जैसे शर्ट या कुर्ते जैसे हलके कपड़ों के लिए RPM 300-500 होता है, जबकि जींस के लिए करीब RPM1000 पर्याप्त होता है।

वाशिंग मशीन के स्मार्ट फीचर Wash Programs

वॉशिंग मशीन में हर ब्रांड कपडे धोने के लिए अलग-अलग फीचर देता है, जैसे तब में पानी के स्तर का विकल्प, नाजुक कपड़ों के लिए हलकी धुलाई, बड़े और मोटे कपड़ों के लिए मज़बूत धुलाई, गरम पानी इस्तेमाल करने का विकल्प, दाग धब्बे हटाने के लिए अलग विकल्प, कपडे भिगो कर रखने के लिए विकल्प, धोने नहीं है सिर्फ सुखना है तो अलग विकल्प। ऐसे बहुत से अलग अलग फीचर कंपनी अपनी मशीन में देती हैं ताकि आपको कपडे धुलने में कोई भी समस्या न हो और सफाई के साथ साथ कपड़ो की क्वालिटी अच्छी बनी रहे।

  इन्वर्टर टेक्नोलॉजी Inverter technology

वाशिंग मशीन के लिए यह एक नयी टेक्नोलॉजी है जिसे इन दिनों बहुत पसंद किया जा रहा है। बिजली बहुत महँगी हो गयी है और वाशिंग मशीन भी बिजली से ही चलने वाली है, तो इस टेक्नोलॉजी से वॉशिंग मशीन से बिजली की खपत को कम करने में मदद करती है। इसलिए वाशिंग मशीन का चुनाव करते समय इस बात पर अवश्य ध्यान दे की मशीन इन्वर्टर को सपोर्ट करती है की नहीं। अगर वॉशिंग मशीन में लोड कम है तो बिजली की खपत भी कम होती है। यह टेक्नोलॉजी अभी केवल आटोमेटिक वॉशिंग मशीन में ही उपलब्ध है जिसकी वजह से भी ज़्यादातर लोग इसे ही अधिक पसंद कर रहे हैं।  

उम्मीद है कि इस आर्टिकल में बताये गए सबसे सस्ते वाशिंग मशीन (sabse sasti washing machine)और टिप्स आपको सही वाशिंग मशीन का चुनाव करने में मदद करेंगे। और वाशिंग मशीन खरीदने से पहले आपके सभी डाउट के उत्तर मिल गए होंगे और अब आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए अपने परिवार के लिए अच्छी वॉशिंग मशीन खरीद सकते है ताकि भविष्य में आपको कोई भी परेशानी न हो। 

Sabse Sasti Washing Machine Ke Naam

नीचे हमने मार्किट के सबसे पॉपुलर वाशिंग मशीन के बारे में बताया जा जहा से आप अपने अनुसार एक अच्छी वाशिंग मशीन को सेलेक्ट कर सकते है।

 

LG 6.5 किलो 5 स्टार स्मार्ट इन्वर्टर पूरी तरह से स्वचालित वाशिंग मशीन

Panasonic 6 KG 5 स्टार फुल्ली-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन

Godrej  6.2 किलोग्राम फुल्ली-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन

आईएफबी 6.5 किलोग्राम फुल्ली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन

Whirlpool 7 KG 5 स्टार रॉयल फुल्ली-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन

स्टील ड्रायर बास्केट के साथ सिंगल टब वॉशिंग मशीन

Samsung 6.5 किलो फुल्ली-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन

Get Best Home Appliances at Cheap and Offer Prices

उम्मीद है कि इस आर्टिकल में बताये गए सबसे सस्ते वाशिंग मशीन (sabse sasti washing machine)और टिप्स आपको सही वाशिंग मशीन का चुनाव करने में मदद करेंगे। और वाशिंग मशीन खरीदने से पहले आपके सभी डाउट के उत्तर मिल गए होंगे और अब आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए अपने परिवार के लिए अच्छी वॉशिंग मशीन खरीद सकते है ताकि भविष्य में आपको कोई भी परेशानी न हो।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply