You are currently viewing पीसीएस कौन होता है इसके अधिकार,कर्तव्य और चयन प्रक्रिया।
pcs full form

पीसीएस कौन होता है इसके अधिकार,कर्तव्य और चयन प्रक्रिया।

Rate this post

आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से सामन्य ज्ञान और आपके करियर से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। आज के पोस्ट में आप पीसीएस फुल फॉर्म ( pcs full form Provincial Civil service ) के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे की pcs कौन होता है ,PCS अधिकारी कौन होता है ,PCS परीक्षा के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि ,आइये विस्तार से PCS के में चर्चा करते है।

पीसीएस फॉर्म क्या होती है

पीसीएस फॉर्म Provincial CIvil Service  होती है जिसको हिंदी भाषा में प्रदेशीय अथवा प्रांतीय सिविल सेवा भी कहा जाता है। 

PCS Full Form = Provincial CIvil Service

प्रांतीय सिविल सेवा

PCS (पीसीएस ) क्या है।

भारत वर्ष में भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक राज्य में राज्य संघ लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है इसका आयोग का मुख्य कार्य राज्य स्तर पर रिक्त हो चुके पदों पर PCS अधिकारियो की नियुक्ति करना होता है। PCS को प्रांतीय सिविल सेवा कहा जाता है तथा इसमें चयनित अधिकारी को इंग्लिश में PCS ऑफिसर कहा जाता है ,इस परीक्षा से चयनित अधिकारी राज्य स्तर पर ही नियुक्त किये जाते जिनकी नियुक्ति मुख्य रूप से जिला ,मंडल एवं उपमंडल स्तर पर होती है ,PCS अधिकारी सामन्यतः राजस्व विभाग ,कानून ,स्वास्थ्य ,आयकर विभाग जैसे डिपार्टमेंट्स में कार्य को सँभालते है।

PCS बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

PCS अधिकारी बनने अथवा PCS की परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना या दिर उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास उसके भारतीय होने का प्रमाण भी होना चाहिए अन्यथा अभ्यर्थी को इस परीक्षा में भाग लेने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।

PCS के लिए आयु सीमा क्या है।

PCS की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए हर वर्ग के लिए आयु सीमा का निर्धारण किया गया है ,सामान्य वर्ग के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए वही दूसरी और आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC अभ्यर्थियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूठ का प्रावधान रखा गया है।

PCS के लिए शारीरिक मापदंड

PCS की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को शारीरिक परीक्षा की प्रक्रिया  से गुजरना अनिवार्य होता है राज्य संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पुरुषो  के लिए लम्बाई 163 सेमी एवं सीना 84 सेमी (5 सेमी फुलाव के साथ ) दूसरी और महिलाओ के लिए लम्बाई का 150 सेमी का होना अनिवार्य है .

PCS अधिकारी बनने के लिए कैसे तैयारी करे।

जैसा की हम सभी भली भांति जानते है कि PCS अधिकारी कि पोस्ट एक बहुत सम्मानीय एवं जिम्मेदारी से भरा पद होता है जिसके लिए सर्वश्रेठ व्यक्ति को चयनित करने के लिए जटिल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। PCS कि परीक्षा कि तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम सामन्य ज्ञान ,सामन्य अध्यययन ,करंट अफेयर्स ,हिंदी भाषा ,अंग्रेजी एवं चयनित विषयो का ज्ञान होना आवश्यक है। PCS कि परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व हमें PCS के पाठ्यक्रम के ज्ञान होना चाहिए तभी हम अपने दैनिक अध्ययन की रणनीति सही ढंग से बना सकते है PCS की परीक्षा को प्रथम प्रयास में पास करने के लिए अभ्यर्थी को गहन अध्ययन एवं कठिन परिश्रम करना होता है।

PCS अधिकारी का वेतन

PCS अधिकारी की सैलरी कोई निश्चित नहीं होती है , सैलरी ग्रेड और राज्यों के आधार पर निश्चित की जाती है PCS का वेतन उस राज्य की नीति के अनुसार रखा जाता है पीसीएस अधिकारी को मासिक लगभग 5600 से 67000 हजार का वेतन दिया जाता है इसके आलावा इस अधिकारी को सरकारी आवास , वाहन और अन्य सरकारी सेवाएं दी जताई है।

PCS ऑफिसर की चयन प्रक्रिया

PCS अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को PCS परीक्षा के तीन चरण की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है जोकि इस प्रकार है

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelim)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. साक्षात्कार (Interview)

Priliminary Exam

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में दो पालियो में किया जाता है जिसमे अभ्यर्थी को दो प्रश्न पत्र Solve करने होते है जोकि सामान्य अध्ययन विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नो पर आधारित  होते है ,दोनों ही पेपर्स में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है ,इन प्रश्न पत्रों में नेगेटिव मार्किंग  का प्रावधान भी रखा गया है प्रथम प्रश्न पत्र को सामान्य अध्ययन (I ) एवं दूसरे प्रश्न पत्र को सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र (II) कहा जाता है इन प्रश्न पत्रों में प्राप्त अंको फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंको का होता है जिसमे 150 प्रश्न पूछे जाते है प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने का समय 3 घंटे रखा गया है।

Mains Exam

जब कोई उमीदवार PCS की प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेता है तो वह PCS की मुख्य परीक्षा में बैठ सकता है। PCS की mains exam को वैकल्पिक तथा अनिवार्य विषय के दो भागो में विभाजित किया गया है ,अनिवार्य विषय में 6 पेपर होते है जिनमे 4 पेपर 200 -200  अंक के और बाकी के बचे हुए दो अनिवार्य पेपर 150 -150  अंको के रखे गए है। वैकल्पिक विषयो के दो पेपर होते है जोकि 200 -200 अंको के होते है।

अनिवार्य विषय (COMPULSORY SUBJECT)

  • सामान्य अध्ययन पेपर 1
  • सामान्य अध्ययन पेपर 2
  • सामान्य हिंदी
  • निबंध

वैकल्पिक विषय (OPTIONAL SUBJECT)

  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
  • इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • वर्तमान घटनाएं
  • भूगोल
  • विज्ञान
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी के सामान्य मुद्दे
  • आर्थिक और सामाजिक विकास

साक्षात्कार

– प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा में सफल होने के पश्चात अभ्यर्थी को अंतिम चरण के लिए बुलाया जाता है जहा पर एक विशेष पैनल के द्वारा उसका साक्षात्कार लिया जाता मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट के अनुसार अभ्यर्थी का चयन किया जाता है।

PCS अधिकारी के कार्य एवं पद

जैसा की हम भली भांति जान चुके है की PCS अधिकारी का पद एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है ,PCS अधिकारी के कार्य एवं कर्तव्य कुछ इस प्रकार है।

इस परीक्षा में सफल चयनित व्यक्ति को राज्य स्तर पर 56 से भी अधिक पदों पर राज्य सरकार के अधीन आने वाले विभागों में नियुक्त किया जाता है

  • Deputy Collector,
  • Deputy Superintendent Of Police
  • Block Development Officer
  • Assistant Regional Transport Officer
  • Assistant Commissioner (Commercial Tax)
  • District Commandant Home Guards
  • Treasury Officer/Accounts Officer (Treasury)
  • Cane Inspector And Assistant Sugar Commissioner
  • Superintendent Jail,
  • Manager Credit

PCS से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म

TermPCS Full Form
PCS Personal Communications Service
PCSPacific Central Station
PCSProcess Control Systems
PCS Port Community System
PCS Picture Coding Scheme
PCSPeripheral Computer Systems
PCS Pieces
PCSPortland Center Stage
PCS Pointing Control System
PCS Public Civil Service
PCSPermanent Change of Station

आपने क्या सीखा

आज आपने हमारे इस पोस्ट से PCS एवं PCS अधिकारी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अर्जित की जैसे की pcs क्या होता है इसका फुल फॉर्म (PCS full Form)क्या होता है इसके चयन प्रक्रिया और कर्तव्य जो आपके निकट भविष्य में बहुत काम आ सकती है हम ऐसी आशा करते है की आपको हमारा  आजका पोस्ट पसंद आया होगा और ऐसी आशा रखते है की भविष्य में भी आप हमारे साथ इस प्रकार बने रहे और pcs full form या इस ब्लॉग से सम्बंधित किसी भी तरह के फीडबैक को कमेंट में दे सकते है।

हमारे अन्य ब्लॉग को भी देखे जहा से आपको टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी मिल सकती है।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply