You are currently viewing पैन कार्ड क्या है , आवश्यक क्यों है और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
pan card kaise banaye

पैन कार्ड क्या है , आवश्यक क्यों है और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Rate this post

इस आर्टिकल का टाइटल पढ़ कर आप समझ गए होंगे की इस आर्टिकल में हम आपको पैन कार्ड के बारे में जानकरी देने वाले है जैसे की पैन कार्ड क्या है (pan card kya hai) , पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों पड़ती है और पैन कार्ड कैसे बनाये (pan card kaise banaye)। पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

पैन कार्ड क्या होता है? pan card kya hai

पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है इसे सरकार प्रत्येक टैक्स अदा करने वाले व्यक्ति को आवंटित करती है जिससे सरकार प्रत्येक प्रोफेशनल और सैलरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति के इनकम को मॉनिटर कर सके।

PAN कार्ड का इस्तेमाल सरकार और RBI द्वारा फाइनेंसियल लेन देन से जुड़े कार्यो जैसे की किसी भी बैंक में खाते को खोलना , लोन लेने , सरकार को टैक्स भरने केजैसे अनेक कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

पैन कार्ड में 10 अल्फान्यूमैरिक नंबर होते है जिसमे कोड के माध्यम से कार्ड धारक की जानकारी , जारी होने का समय और राज्य का विवरण होता है इस कार्ड को डिपार्टमेंट ऑफ इनकम टैक्स आवंटित करता है। पैन कार्ड Central Board of Direct Taxes (CBDT) की देख रेख में जारी किया जाता है। भारतीय सरकार व्यक्ति के इनकम टैक्स की पूरी जानकारी PAN कार्ड से ही हासिल करती है।

हर व्यक्ति को केवल एक यूनिक PAN कार्ड नंबर दिया जाता है, जिसमें आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, पैन नंबर दर्ज किया हुआ होता है. इसके साथ ही इसमें फोटो और सिग्नेचर भी रहता है। पैन कार्ड को सरकारी और गैर सरकारी कार्यो में ID प्रूफ के रूप में भी किया जाता है।   

pan card sample

पैन कार्ड से लाभ और आवश्यकता 

  • PAN कार्ड पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
  • इस कार्ड के माध्यम से सरकार किसी भी व्यक्ति के इनकम आसानी से जान सकती है।
  • 50,000 से ज़्यादा के पैसे के लेनदेन के लिए PAN कार्ड आवश्यक है।
  • बैंक में खाता खोलने के लिए PAN कार्ड अनिवार्य है।
  • अगर अलग अलग बैंको में किसी व्यक्ति के खाते हैं तो सरकार सभी खातों को पैन कार्ड से जोड़ कर उस पर नज़र रखती है।
  • इनकम टैक्स में होने वाली समस्या जैसे , टैक्स चोरी और इनकम को छुपाने में सरकार को मदद मिलती है

पैन कार्ड कैसे बनवाएं? pan card kaise banaye

पैन कार्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बन सकते है, ऑफलाइन पैन कार्ड पाने के लिए आप किसी भी चॉइस सेण्टर में आवश्यक डॉक्यूमेंट और फीस जमा कर सकते है।

लेकिन  डिजिटल इंडिया के ज़माने में अब हर काम ऑनलाइन स्वयं किया जा सकता है। ऑनलाइन पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले NSDL के पोर्टल पर जाना होगा।

  नए आवेदन के लिए  ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे Apply Online पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारियां जैसे की नाम, पता जन्मदिन, संस्थान का नाम, ईमेल आईडी या  मोबाईल नंबर, आधार कार्ड  कार्ड नंबर, स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटो, 10 उँगलियों के निशान, हस्ताक्षर साथ लगाने होंगे। सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करने से फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट हो जायेगा।

फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म भरते समय दिए गए फ़ोन नंबर पर और ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर मिल जाएगा।  इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते हुए पूरा फॉर्म भरे ।

अब अपनी लोकेशन के अनुसार Assessing Officer Code एंटर करना है । इसके लिए आप सबसे पहले अपने राज्य को चुने उसके बाद आप अपने जिले का चयन करे इसके बाद आपके एरिया से जुड़े सभी AO Code आ जायेंगे, इनमे से अपने एड्रेस के हिसाब से आप कोड का चयन करे । आखिर में सबमिट का बटन पर क्लिक करे

, यदि आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही होंगी मतलब की फॉर्म भरते समय अपने कोई गलती नहीं किया होगा तो पैन कार्ड लगभग 15 दिन के अंदर आपके दिए गए एड्रेस में पोस्ट से आ जाएगा।  

पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी तरीके से आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म (49A या फॉर्म 49AA) के साथ आवश्यक डॉक्युमनेट को जमा करना होता है डॉक्यूमेंट में केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी की गए आईडी कार्ड जिसमे आवेदन करने वाले व्यक्ति का फोटो , जन्म तारीख , और एड्रेस और अन्य जानकारी दी गयी हो जैसे की आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी इत्यादि। नीचे हमने पैन कार्ड का आवेदन करते समय आवश्यक डॉक्युमनेट की लिस्ट दिया है

  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • मतदाता पहचान पत्र
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारत सरकार द्वारा जारी किया गया डॉमीसाल प्रमाण पत्र

पैन कार्ड खो जाने पर क्या करें?

अगर किसी कारण से आपका पैन कार्ड खो जाता है तो इसमें आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आप अपना पैन कार्ड आवेदन करके दोबारा मंगवा सकते हैं।  इसके लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जा कर ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ का विकल्प चुनना होगा जिसमें एक फॉर्म में अपना पैन नंबर डालना होगा साथ ही अन्य जानकारी जैसे की जन्म तारीख , आधार नंबर भरने के बाद आपका पैन कार्ड आपको दिख जाएगा जिसे आप आसानी से दोबारा से प्रिंट कर सकते हैं।

अगर आप अपना कार्ड घर के पते पर मंगाना चाहते हैं तो आपको 50 रूपए शुल्क देना होगा।    साथ ही ये भी जान लीजिये की नए डुप्लीकेट कार्ड को बनवाते समय आपकी कोई भी जानकारी बदली नहीं जा सकती। पैन कार्ड नंबर व्यक्ति को केवल एक बार ही मिलता है।   

reprint pan card

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की पैन कार्ड क्या है और पैन कार्ड कैसे बनाये (pan card kaise banaye) उम्मीद करते है की आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना फीडबैक दे

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply