आर्टिकल का टाइटल पढ़ कर आप समझ गए होंगे की हम इस बार आपको ओयो के बारे में विस्तार से बताने वाले है। इस आर्टिकल में आप जानेगे की OYO Kya Hai और ओयो से होटल कैसे बुक करे और ओयो के द्वारा दी जाने वाली सर्विसेस।
OYO क्या है? OYO Kya Hai
OYO एक ऑनलाइन होटल बुकिंग का प्लेटफार्म है जहां से आप ऑनलाइन होटल में रूम आसानी से बुक कर सकते हैं। OYO का फुल होता है your own room होता है । इसका मतलब है कि जब आप OYO की सहायता से रूम बुक करते हैं तो वह कुछ समय के लिए आपका निजी रूम बन जाता है। पहले के समय में होटल में रूम बुक करने में बहुत समस्या होती थी।
ओयो ने इसी समस्या का निवारण के लिए 2013 में कंपनी की स्थापना किया है । इस कंपनी को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को होटल बुक करने में आने वाली समस्या का निपटारा करना है। इस ऐप और वेबसाइट की मदद से आप घर बैठे कभी भी किसी भी शहर में लिंक होटल में अपना रूम बुक करा सकते है । वर्तमान समय में ओयो भारत के हर छोटे और बड़े शहर में अपनी सर्विस दे रहा है। यहां तक कि OYO अब भारत सहित अन्य देशों में भी होटल में रूम बुक करने की सुविधा दे रहा हैं।
OYO के CEO और कंपनी का संक्षिप्त परिचय
ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफार्म OYO के CEO और फाउंडर Ritesh Agarwal हैं। रितेश अग्रवाल का जन्म ओडिशा के विस्सम कटक गांव में हुआ था। यह एक सामान्य परिवार से आते हैं। अन्य सफल व्यक्ति की तरह ही रितेश अग्रवाल ने भी अपने जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना किया।
जब उन्हें पता चला कि लोगों को होटल बुकिंग करने में कितनी परेशानी होती है तो उनके परेशानी को हल करने के लिए साल 2013 में उन्होंने ओयो नाम से अपनी कंपनी शुरू की जो लोगों को ऑनलाइन होटल बुकिंग करने की सुविधा देता है। हालांकि शुरुआती समय में यह कंपनी खास नहीं चली लेकिन धीरे-धीरे इस कंपनी ने ग्रो करना शुरू किया और देखते ही देखते आज यह कंपनी मल्टी बिलियन कंपनी बन चुकी है।
दुनिया की लीडिंग होटल बुकिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओयो वर्तमान में भारत सहित एशिया के कई देशों में अपनी सर्विस दे रही है । यहां तक कि यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में भी इस कंपनी ने अपनी फेंचइसी खोल रखी हैं। आने वाले समय में यह कंपनी विदेशों में भी कई बिजनेस में निवेश कर सकती हैं जो भारत के लिए बहुत गर्व की बात है।
OYO में रूम कैसे बुक करे
अभी तक आपने जाना की OYO क्या है (OYO Kya Hai ) और इसकी प्रमुख सर्विस क्या है यदि आप ओयो से होटल बुक करना चाहते है तो रूम बुक करने के लिए दो तरीके हैं: पहला वेबसाइट के जरिए और दूसरा ओयो एंड्राइड या IOS एप्स के जरिए। वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों के द्वारा ओयो रूम बुक करने की प्रक्रिया सामान है। यहां पर हम उदाहरण के लिए एप्लीकेशन के जरिए ओयो रूम बुक करने की प्रक्रिया बता रहे हैं। निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप सिर्फ 2 मिनट में ओयो की मदद से रूम बुक कर सकते हैं।
- ओयो रूम बुक करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर ओयो एप्लीकेशन सर्च करें और उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको उसे ओपन करना है और सबसे पहले वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद उसके नीचे सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपके ओटीपी का वेरिफिकेशन होगा। इस तरीके से ओयो एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
- ओयो एप्लीकेशन के होम पेज पर पहुंचने के बाद सबसे ऊपर सर्च ऑप्शन पर जाना होगा और वहां पर लोकेशन और होटल सर्च करना है ।
- उसके बाद आपके सामने लोकेशन के अनुसार होटल की लिस्ट आ जाएगी आप अपने मनपसंद के अनुसार होटल का चयन कर सकते हैं।
- किसी भी होटल पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपको कितने रूम और कितने दिन के लिए रूम लेना है उसे सिलेक्ट करना होगा और फिर रूम बुक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद पेमेंट ऑप्शन आपके सामने खुलकर आ जाएगा वहां पर आप बैंक ,यूपीआई , डेबिट /क्रेडिट कार्ड, के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
- ओयो के द्वारा रूम बुक होने के बाद एप्लीकेशन के बुकिंग ऑप्शन में आपको बुकिंग नंबर देखने को मिल जाता है । आप जिस भी होटल में रूम बुक किए हैं वहां जाने के बाद आपको इस नंबर को दिखाना होगा और फिर आपको रूम मिल जाएगा।
- एप्लीकेशन में रूम बुक करने के लिए कई सारे ऑफर्स भी मिलते हैं जिससे आप बहुत कम कीमत में रूम बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप कूपन कोड के इस्तेमाल से भी ओयो रूम बुक कर सकते हैं।
ओयो रूम्स के कुछ नियम
अभी तक आपने जाना की OYO Kya Hai और इसका इतिहास और बुकिंग कैसे करे । यदि आप भी ओयो होटल में रूम बुक करना चाहते है तो आपको OYO रूम्स के कुछ टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में पता होना चाहिए। ओयो रूम्स को बुक करने से पहले आपको ओयो रूम्स के कुछ नियम एवं शर्तों से अवगत होना चाहिए।
- व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है।
- ओयो रूम कोई कपल रूम बुक करते हैं तो दोनों व्यक्ति एक ही शहर के होने जरूरी है
- ओयो रूम बुक करने लिए ओरिजिनल आईडी को दिखाना होता है आईडी कार्ड की कॉपी मान्य नहीं होती है।
- ओयो रूम में किसी भी तरह के पालतू जानवर को ले जाने की मनाही होता है।
- ओयो रूम बुक करने के बाद होटल में पहले में किसी भी तरह की समस्या आती है तो इसका जिम्मेदार होटल मैनेजर होता है।
- ओयो रूम में वह धूम्रपान नहीं कर सकता है। इसके लिए व्यक्ति को होटल रिसेप्शन में जाकर स्मोकिंग के लिए नियम समझने होंगे
- ओयो में रूम बुक करने के बाद रूम में स्वच्छता बनाए रखना जरूरी होता है।
- अगर होटल में आपके और साथी द्वारा किसी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होती है ।
- ओयो ऐप और वेबसाइट की मदद से कोई भी होटल रूम बुक कर सकता है।
- ओयो के माध्यम से किसी भी होटल में रूम बुक करता है तो कंपनी रूम बुक करने वाले व्यक्ति को से चैक इन और चेक आउट से कुछ घंटे पहले कॉल या मैसेज से अलर्ट करती है उसके आगमन की तिथि और समय की पुष्टि करते हैं।
- यदि किसी कारण कॉल नहीं लगता है या बुकिंग व्यक्ति से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो बुकिंग रूम होल्ड पर रखा जा सकता है या फिर कैंसल भी हो सकता है।
OYO होटल इस्तेमाल के फ़ायदे ?
- ओयो के जरिए आसानी से ऑनलाइन होटल बुक कर सकते हैं।
- OYO में अलग-अलग फैसिलिटी के अनुसार रूम बुक करने की सुविधा मिलती है। कम बजट से लेकर हाई बजट तक के रूम भी मिल जाते हैं।
- ओयो के जरिए भारत के अतिरिक्त एशिया के अन्य देशों एवं यूरोप और अमेरिका में भी होटल बुक कर सकते हैं
- ओयो अपने मेहमानों के प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है।
- ओयो एप्लीकेशन से आप पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए अन्य लोगों को इनवाइट करते हैं तो इसके बदले में आपको कमिशन मिलते हैं।
- ओयो रूम में साफ-सफाई का खास ध्यान दिया जाता है ताकि मेहमानों को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो।
- ओयो की मदद से व्यक्ति ऑनलाइन 1 दिन से लेकर 1 महीने तक के लिए भी रूम बुक करवा सकते हैं।
OYO होटल इस्तेमाल के नुकसान?
अभी तक आपने जाना की ओयो क्या है (OYO Kya Hai ), इसका इतिहास , बुकिंग कैसे करें और ओयो से होटल बुक करने के फ़ायदे। लेकिन क्या आपको आयो ऐप्स के नुकसान में बारे में पता है। एक लोकप्रिय ऑनलाइन होटल बुकिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। ऐसे में यदि आप सावधानी बरतते हैं तो ओयो होटल इस्तेमाल के कोई खास नुकसान नहीं है। फिर भी आपको नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं पर आपको ध्यान में रखने की जरूरत है।
- बहुत से मीडिया और न्यूज़ खबरों के अनुसार बताया गया है कि ओयो में बहुत सी अनैतिक एक्टिविटी होती है।
- ओयो का सबसे बड़ा नुकसान उसके होटल का लोकेशन है। इसके ज्यादातर होटल बस स्टैंड, हवाई अड्डे के आसपास या रेलवे स्टेशन के आस पास होता है जिसके कारण होटल में काफी ज्यादा शोर सुनाई देते हैं ।
- बहुत बार खबरों से सुनने को मिला है कि ओयो रूम में हिडेन कैमरा लगे हुए हैं।
- होटल ओनर्स को कई बार शिकायत रहती है कि उन्हें समय पर पेमेंट नहीं दिया जाता है।
- ओयो होटल में स्टाफ के द्वारा गलत तरीके से व्यवहार करने और मेहमानों के प्राइवेसी को भंग करने जैसे भी आरोप लग चुके हैं।
ओयो से जुड़े कुछ रोचक तथ्य?
- भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव में ओयो का मुख्यालय स्थित है।
- ओयो में 500 से लेकर 5000 तक के बजट के भी रूम मिल जाते हैं।
- ओयो का नेटवर्क वर्तमान में 80 से भी अधिक देशों में फैला हुआ है।
- ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल ने इस कंपनी को मात्र 19 साल की आयु में ही शुरू किया था।
- ओयो कंपनी हमेशा बेहतर सर्विस देने के लिए कस्टमर से कॉल या मैसेज के द्वारा उनके अनुभव को जानने की कोशिश करती है। ओयो रूम से चेकआउट होने के बाद कंपनी के द्वारा उनके अनुभव को पूछा जाता है।
क्या ओयो रूम्स सेफ होते है ?
ओयो कोई होटल नहीं है यह एक ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी लोगों को भारत के हर कोने में स्थित होटल में आसानी से रूम बुक करने की सुविधा देता है। वैसे तो ओयो लोगों की सेफ्टी और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है लेकिन लोगों को खुद को भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। ओयो के माध्यम से जब आप रूम बुक कर रहे हैं तो एक अच्छी लोकेलिटी में और अच्छी रैंक की होटल में रूम बुक करनी चाहिए ।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की OYO Kya Hai , इसका इतिहास , ओयो से होटल बुक कैसे करे और इसके फ़ायदे और नुकसान। उम्मीद करते है की आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के सवाल और फीडबैक के लिए कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स
वृंदावन का प्रेम मंदिर ताज महल से भी अधिक सुन्दर है जाने इसका रहस्य
भारत के राष्ट्रीय प्रतीको के नाम और उनका अर्थ समझे |
- भारत में वैज्ञानिक बनने की पूरी प्रक्रिया – योग्यताएँ, कौशल और करियर

- महात्मा गांधी का जीवन परिचय: शिक्षा,परिवार, आंदोलन और उपाधि



- डार्क वेब क्या है? परिभाषा, इतिहास, विशेषताएं, नुकसान और उपयोग कैसे करें



- E-Mail क्या है? इतिहास, फायदे, और कैसे इस्तेमाल करें?



- डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) क्या है?



- GK Questions in Hindi सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर






