You are currently viewing Out Patient Department क्या होता है और OPD में रोगियों के प्रकार
opd full from

Out Patient Department क्या होता है और OPD में रोगियों के प्रकार

Rate this post

आप जब किसी भी hospital में जाते हैं तो एंट्री गेट में ही ओपीडी लिखा हुआ दिखाई देता है । जहां सबसे पहले हम patient का नाम और उसे क्या problem है यह बता कर उस patient इलाज कराने के लिए फॉर्म या फिर पर्ची कटवाते है । इस पर्ची में ही हमे संबंधित doctor का नाम लिखकर दिया जाता है। आपके मन मे यह ख्याल तो जरूर आया होगा कि आखिर ये OPD क्या होता है ,तो आइये आज जानते है कि आखिर ये ओपीडी होता क्या है , OPD Full Form क्या होता है और यह कितने type के होते है।  हर hospital में patient की सुविधा के लिए ओपीडी क्यों बनाये जाते है। इस ब्लॉग में हम आज ओपीडी का फुल फॉर्म और ओपीडी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ साझा करेंगे

OPD का फुल फॉर्म क्या होता है? OPD Full Form

OPD Full Form out patient department होता है। जिसे हिंदी में बाह्य रोगी विभाग भी कहते है। ओपीडी ही patient और hospital staff के बीच का रास्ता होता है।किसी भी हॉस्पिटल में ओपीडी patient की सुविधा के लिए ग्राउंड फ्लोर या फिर उस जगह बनाया जाता जहा पर हॉस्पिटल में एंट्री होती है । सबसे पहले  OPD में ही मरीजों को लाया जाता है और वहां से डॉक्टर्स द्वारा patient की जरूरत के अनुसार treatment के लिए संबंधित डॉक्टर और department में भेज जाता है, जहां उनका उपचार किया जाता है।

out patient department बाह्य रोगी विभाग

OPD क्या होता है

Outpatient department किसी भी हॉस्पिटल का आधार होता है जहां से patient अपने इलाज़ के लिए जाते है। hospital में कई तरह के मरीज आते हैं जैसे कुछ लोग सिर्फ प्राथमिक उपचार और डॉक्टर की सलाह के लिए आते है तो कुछ लोग serious condition में आते है जिन्हें हॉस्पिटल में रुककर treatment की जरूरत होती है। इस सभी मरीजो का कहाँ इलाज़ होगा, और कौन इनका इलाज़ करेगा यह सब ओपीडी में बैठे हुए doctor ही करते है। बेसिकली ओपीडी कोbइस तरह तैयार किया जाता है की जिन्हें hospital में एडमिट न करना पड़े उन मरीजो का dignossis हो सके और माइनर surgery के साथ टेस्ट भी किये जा सके ।

OPD की Services

विभाग,न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट, स्त्रीरोग विभाग आते है। इन बीमारियों से संबंधित मरीजों को opd के कर्मचारी उस डिपार्टमेन्ट में भेज देते है। जहाँ पर इन patient का treatment किया जाता है। मुख्य रूप से ओपीडी से ही यह निश्चित किया जाता है कि मरीज की क्या स्थिति है,क्या वह भर्ती करने लायक है या फिर प्राथमिक उपचार के बाद ही वह स्वस्थ्य हो जाएगा। OPD Hospital और Patient के बीच की मुख्य कड़ी होती है। जो patient की समस्या को सुनकर doctor तक पहुंचाया जाता है। ओपीडी में कई वर्कर्स काम करते है जो अलग अलग patient की प्रॉब्लम को समझते है test करते है और डॉक्टर suggest करते है। आप एक तरह से यह भी कह सकते है कि OPD staff , hospital बहुत ही महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है ।

OPD के विभाग

ओपीडी के अंदर ही patient की सुविधा के लिए कई विभाग बनाये जाते हैं । जिससे मरीजों को बेसिक नीड के लिए hospital के बाहर न जाना पड़े। वह हॉस्पिटल के अंदर ही अपना टेस्ट कर सके और उसी दिन उन्हें उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी मिल जाए। OPD के अंतर्गत कई विभाग है आइये जानते है।

Consultation Room

Hospital का कंसलटेंसी रूम ओपीडी के ही अंतर्गत आता है। यहां पर Patient को उसके रोगों के लक्षण पूछकर डॉक्टर की सलाह दी जाती है। साथ ही साथ प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहती है। नए patient के लिए consultancy room सुविधाजनक होता है उन्हें आसानी से वहां के कर्मचारी डॉक्टर तक पहुंचा देते है।

Pathology center

Pathology centre भी ओपीडी के पास ही होता है। जब मरीज अपनी समस्या के अनुसार डॉक्टर को दिखा लेते है तब जो टेस्ट करने के लिए डॉक्टर patient को बोलते है तो वह टेस्ट पैथोलॉजी में हीं होते हैं। और टेस्ट की रिपोर्ट कुछ ही देर या कुछ दिनों के बाद में ही प्रोवाइड करा दी जाती है।

DIAGNOSTICS

Diagnostics centre में टेस्ट के सैंपल इकठ्ठे किये जाते हैं। इस सेंटर में ही मलेरिया, टाईफायड,एक्स रे रिपोर्ट सोनो ग्राफी के सैंपल रखे जाते हैं। यह पूरे हॉस्पिटल का सबसे important हिस्सा होता है। जहां सभी patient के रोगों का सैंपल उनके नाम लिखकर रखे जाते है,और ज्यादातर टेस्ट की रिपोर्ट उसी दिन देने की कोशिश की जाती है।

हॉस्पिटल्स में ओपीडी के कई हिस्से भी हो सकते है ,यह जरूरी नही है कि hospital में सिर्फ एक ही ओपीडी हो जहां पर बाह रोगियों को देखा जाता है। ये कई तरह के होते हैं आइये जानते हैं की ओपीडी के और कितने हिस्से होते है।

Cardio Thoracic Surgery –  इस विभाग हृदय रोग के मरीजों को डॉक्टर्स देखते है और और ECG जैसी जांचे भी कार्डियो डिपार्टमेंट में हो जाती हैं।

Nephrology & Renal Transplant Surgery – Nephrology department में kidney रोग का इलाज किया जाता है। साथ ही साथ critical  मरीजों का kidney transplant भी किया जाता है।

Orthopaedics & Joint Replacement Surgery – Orthopaedics department में टूटी हुई हड्डियों के मरीजो को देखा जाता है। यहां पर हड्डी के फ्रैक्चर के साथ bone joint करने के लिए आपरेशन भी किये जाते हैं।

General & Laparoscopy Surgery – यह मुख्य रूप से स्त्री रोग विभाग होता है जहां पर स्त्रियों से सम्बंधित रोगों का इलाज किया जाता है।

Gastroenterology & Hepatology Internal Medicine – आज के समय मे ज्यादातर लोग आपको मरीज ही दिखाई देंगे और उनमें सबसे रोग होता है ,Gas problem जो बहुत ही खतरनाक होती है। इस डिपार्टमेंट में गैस के रोगियों का इलाज किया जाता है।

Neurosurgery – Neurosurgery department में brain से जुड़ी हुई बीमारियों का इलाज किया जाता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमें OPD full form से सम्बंधित जानकारी देने का प्रयास किया है और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच में Share करे जिससे उनको को इस के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और OPD Full Form से सम्बंधित अपना फीडबैक देने के लिए आप कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है और आप गिना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकरी के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके सवाल का जवाब देगी।
इसे भी पढ़े

टाइफाइड क्या होता है? इसका बचाव और इलाज
ICU क्या होता है इसका हॉस्पिटल में कितना महत्त्व है
ANM क्या होती है इसके कार्य और योग्यता के बारे में जाने


इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग के आर्टिकल को भी पढ़े और अपना फीडबैक दे Simitech.in

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply