You are currently viewing एमएलए का फुल फॉर्म क्या होता है इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी
mla ka full form

एमएलए का फुल फॉर्म क्या होता है इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Rate this post

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम MLA ka full form ( MLA full form ) के बारे में जानेंगे की इसका फुल फॉर्म क्या होता है और इसका चुनाव कैसे होता है इसके कार्य , सैलरी इत्यादि के बारे में डिटेल में जानेंगे।

एमएलए का फुल फॉर्म (MLA ka full form)

एमएलए को हिंदी में विधान सभा सदस्य और इंग्लिश में इसे Member of Legislative Assembly कहा जाता है। विधान सभा सदस्य को भारत के किसी एक निश्चित निर्वाचन क्षेत्र से जनता के द्वारा चुनाव के द्वारा निर्वाचित किया जाता है | MLA को विधायक और विधान सभा सदस्य दोनों नाम से जाना जाता है | भारत के हर एक राज्य में एक विधान सभा होती है और हर एक विधायक इस विधान सभा के किसी एक पार्टी का सदस्य या फिर निर्दलीय सदस्य हो सकता है। राज्य के विधान सभा में कई विधायक होते है | इन्हीं विधायकों में से किसी एक एमएलए या विधायक को राज्य का CM यानी की मुख्यमंत्री बनाया जाता है और अन्य विधायक में से कुछ मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के अन्य सदस्य या मंत्री मनाये जाते है |

MLA Full Form = Member of Legislative Assembly

MLA का मतलब क्या होता है

राज्य के विधान सभा के हर एक सदस्य को MLA या विधायक कहा जाता है | भारत के हर राज्य में विधानसभा चुनाव का इलेक्शन कमिशन (Election Commision)चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष में कराया जाता है | राज्य के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में से किसी एक व्यक्ति को ही विधायक के रूप में चुना जाता है | उस निर्वाचन क्षेत्र से कोई भी नागरिक इस चुनाव का उम्मीदवार बन सकता है इसे आसान शब्द में कहे तो इसकी उम्मीदवारों की संख्या निश्चित नहीं है इस इलेक्शन में कोई भी भागीदार बन सकता है .

लेकिन प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ एक ही उमीदवार जीत सकता है और जीता हुआ उमीदवार ही MLA बन सकता है। MLA या विधायक का चुनाव लड़ने के लिए या अनिवार्य नहीं होता है की वह राज्य के किसी राजनैतिक दल का सदस्य हो वह इस चुनाव को किसी राजनैतिक दल का सदस्य बन कर या फिर अकेले (जिसे निर्दलीय उम्मीदवार कहते है) इस चुनाव को लड़ सकता है। चुनाव में जिस उम्मीदवार की जीत सबसे अधिक वोटो से होती है इलेक्शन कमिशन उसे ही उस विधान सभा का विधायक घोषित किया जाता है।बाद में इन्ही विधायको में एक किसी एक को मुख्य मंत्री (जिसे इंग्लिश में chief minister कहा जाता है) बनाया जाता है।

MLA की योग्यता (MLA ELIGIBILITY)

  • जो व्यक्ति MLA बनना चाहता है उसे भारत का नागरिक होना अनिवार्य है |
  • MLA का चुनाव लड़ने के लिए व्यक्ति को कम से कम 25 वर्ष की आयु होना चाहिए और अधिकतम 50 या फिर उसके आस पास होनी चाहिए
  • उम्मीदवार को उस राज्य का पूर्ण निवासी होना चाहिए यानि की उम्मीदवार को उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता का अधिकार होना चाहिए
  • MLA का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है |

MLA के कार्य (MLA WORK)

  • एमएलए या विधायक उस विधान सभा का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए उसको लोगों की शिकायतों, जरूरतों का ध्यान रखना पड़ता है |
  • विधायक को लोगो की जरूरतों को राज्य सरकार के सामने प्रस्तुत करना और उनके सुधार के लिए नयी योजनाओ को बनाना और अपने क्षेत्र की स्थित को राज्य सरकार के सामने रखना
  • राज्य से प्राप्त सहायता और स्कीम को लोगो के भलायी के कार्यो में लगाना
  • एमएलए द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और नयी योजनाओ के बारे में अवगत कराना
  • अपने क्षेत्र के विकास के लिए इमारते ,स्कूल ,हॉस्पिटल,सड़क इत्यादि का निर्माण कराना और उन पर नजर रखना।

एमएलए की अवधि (MLA TIME PERIOD)

एक विधायक का कार्यकाल सिर्फ 5 साल का होता है विधान सभा का कार्यकाल समाप्त होते ही विधायक का कार्यकाल भी समाप्त हो जाता है लेकिन कभी कभी कुछ आपात की स्थित में इस अवधि को राज्य के गवर्नर जिसे हिंदी में राज्यपाल कहते है के द्वारा इसे पांच साल के पहले समाप्त किया जा सकता है या फिर पांच साल के बाद तक भी बढ़ाया जा सकता है यदि किसी स्थित में विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक हो जाता है तो इसे सिर्फ छ: महीने से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है |

एमएलए को प्राप्त होने वाली सुविधाएँ

विधान सभा के प्रत्येक MLA यानि की विधायक सरकारी कर्मचारी के जैसे मासिक वेतन दिया जाता है यह मासिक वेतन भारत के प्रत्येक राज्य में अलग अलग हो सकता है फिर भी इसका वेतन लगभग 20 हज़ार से 2 लाख के आस पास या फिर उससे अधिक भी हो सकता है और इसे वेतन के आलावा विधायक को सरकार द्वारा अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाती है जैसे की चिकित्सा, डीजल , सरकारी आवास , सरकारी गाड़ी, इत्यादि की सुविधा दी जाती है। विधायक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी इसे पूरे जीवन भर रेलवे की यात्रा, चिकित्सा और पेंशन दी जाती है पेंशन के राशि भी राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकती है।

MLA से सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म

MLA से सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म Member of Legislative Assembly होता है और इसे लोग विधायक के नाम से भी जानते है लेकिन आपको बता दे की MLA के कुछ अन्य फुल फॉर्म भी होते है जिसे हम नीचे टेबल के माध्यम से बता रहे है।

FULL-FORM
CATEGORY
Magnetic Linear AcceleratorAcademic & Science
Mailing List ArchivesInternet
Major League ArcSports
Maneuver Load AlleviationMiscellaneous
Market Level AdjustmentBusiness
Master of Liberal ArtsAcademic & Science 
Meat & Livestock AustraliaBusiness
Mission Load AllowanceGovernmental
Monitoring Logging AgentComputing
Mumbles Lovers AnonMiscellaneous

इसे भी पढ़े sc full form ST ,SC और OBC का फुल फॉर्म क्या होता है

इसे भी पढ़े RTA Full Form आरटीए फुल फॉर्म क्या होता है

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने MLA के फुल फॉर्म (MLA Ka Full Form)क्या होता है इसका कार्यकल कितना होता है और इसके चुनाव की प्रक्रिया , सैलरी और सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाओं इत्यादि के बारे में जाना उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इसे आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है और अपने सलाह और सुझाव को कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है।

फैशन सम्बंधित प्रोडक्ट के लिए bestwomendress.inआप हमारे अन्य ब्लॉग में जा सकते है और टेक्निकल से सम्बंधित इंग्लिश ब्लॉग के लिए simitech.in में जाये। 

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply