देश में कई बीमा कंपनी है लेकिन उन सबमे एलआईसी हमारे देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो पिछले कई सालों से बीमा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जब भी किसी व्यक्ति को बीमा कराना होता है तो आप में से अधिकतर लोग एलआईसी से बीमा कराना अधिक पसंद करते है क्योकि इसमें अन्य कंपनी के मुकाबले सही समय पर क्लैम , सुरक्षा और फ्रॉड नहीं होते है। एलआईसी से बीमा कराने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी एजेंट से सम्पर्क करना होता है। एलआईसी एजेंट ही बीमा करवाते हैं और जिससे उन्हें कुछ कमीशन मिलता है। एक एलआईसी एजेंट बनने के कई लाभ होते हैं जिस वजह से कई लोग एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन सब सवाल आता है कि एलआईसी एजेंट कैसे बने (lIC agent kaise bane ), जिससे लोगो का बीमा करके पैसा कमा सके।
आज हम आपको बताएँगे कि एलआईसी एजेंट कौन होता है, एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इसकी योग्यता, प्रक्रिया, एजेंट बनने के फायदे और कमाई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है।
एलआईसी एजेंट कौन होता है
lIC agent kaise bane, इस बारे में जानने से पहले आपको एलआईसी एजेंट कौन होता है इस बारे में जानना चाहिए। LIC भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है जो भारत सरकार के अधीन कार्य करती है । यह कंपनी लोगो का जीवन बीमा करती है और अपना व्यापार बढ़ाने के लिए और लोगों तक बीमा सम्बन्धी सभी योजनाओं को पहुंचाने के लिए एजेंट नियुक्त करती है।
ये एजेंट देश के सभी शहरो और गॉंव में पाए जाते है जिनको एलआईसी की सभी बीमा सम्बंधित जानकारी होती है जैसे की विभिन्न प्रकार की LIC स्कीम , बीमा लेने की प्रक्रिया आदि। एलआईसी एजेंट ही लोगों का बीमा करवाते हैं और कमीशन के तौर पर पैसा कमाते हैं।
इन्हें ही एलआईसी एजेंट (LIC Agent) कहा जाता है। LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट आम लोगों को LIC स्कीम के बारे में जानकारी देते हैं , उन्हें एलआईसी के सभी प्लान के बारे में बताते है और व्यक्ति के आय और आवश्यकता के अनुसार लोगो का बीमा करवाते हैं।
एलआईसी एजेंट बनने की प्रक्रिया LIC agent kaise bane
यदि आप 10th पास हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है तो आप एलआईसी एजेंट बन सकते हैं। एलआईसी एजेंट बनने के लिए LIC के निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करके या एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट career.nic.in lic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। चलिए एलआईसी एजेंट कैसे बने, इसकी जानकारी 5 आसान स्टेप्स में समझते हैं:
ऑनलाइन आवेदन करें
आप या तो अपने निकटतम एलआईसी शाखा कार्यालय में जाकर वहां विकास अधिकारी (Development Officer) से मिलकर जानकारी ले सकते हैं। या फिर LicIndia.In के agent पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस पोर्टल पर Pre-Recruitment Information For Agency नाम के इस ऑनलाइन फॉर्म में आपको अपनी बुनियादी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर ., जन्मतिथि, इमेल आईडी आदि भरकर सबमिट करना होगा। इस स्तर पर आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है।

निकटतम एलआईसी शाखा कार्यालय में जाएँ और डॉक्यूमेंट जमा करें
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद आपके क्षेत्र से संबंधित विकास अधिकारी (Development Officer) आगे की आवश्यक प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेंगे। इसके बाद आपको विकास अधिकारी (DO ) के द्वारा बताई गयी नजदीकी शाखा में जाना होगा जहाँ ब्रांच मैनेजर आपका एक छोटा सा इंटरव्यू लेंगे।
इंटरव्यू के बाद यदि ब्रांच मैनेजर को ठीक लगता है तो वे आपको ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर में भेजेंगे। ट्रेनिंग सेंटर जाने से पहले आपको 10वीं की मार्कशीट, फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स जमा करना होगा। इस प्रक्रिया में शुल्क भी लगता है। इसमें पंजीकरण शुल्क के रूप में 150, आईआरडीएआई परीक्षा के प्रशिक्षण या तैयारी के लिए 450 और आईआरडीएआई परीक्षा शुल्क (IRDAI Exam fees) के रूप में 520 रुपये फीस लगती है।
एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग पूरी करें
एलआईसी एजेंट की ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है जो कि 4 दिनों के अंदर पूरी कराई जाती है। इसमें बीमा बिजनेस के सभी पहलू को समझाया जाता है और एग्जाम की तैयारी कराई जाती है।
बीमा एजेंट परीक्षा – IC 38 पास करें
सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद आपको भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के द्वारा आयोजित की जाने वाली बीमा एजेंट परीक्षा – IC 38 को पास करना होता है। इस एग्जाम में वैकल्पिक प्रश्न पूंछे जाते हैं जिसमें पास होने के लिए आपको 50 में से 17 अंक लाने अनिवार्य होते हैं।
अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड प्राप्त करें
इस परीक्षा में पास होने वाले लोगों को इंश्योरेंस एजेंट का अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड (ID )मिल जाता है। और इस तरह आप LIC Agent के रूप में नियुक्त हो जाते हैं। आप अपने विकास अधिकारी (DO )के अधीन टीम का हिस्सा होते हैं। जिसके दिशा अनुसार आपको कार्य करना होता है जो आपको नए प्लान , कस्टमर को मोटिवेट करने ,समस्या आने पर एजेंट की सहायता करता है।
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
एक LIC Agent बनने के लिए अधिक दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है यदि आप एक LIC एजेंट बनना चाहते है तो आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं की मार्कशीट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- कैंसिल चेक
एलआईसी एजेंट में क्या गुण होने चाहिए
LIC Agent Kaise Bane इसकी प्रक्रिया तो आप समझ गये। अब एक अच्छे एलआईसी एजेंट बनने के लिये क्या खूबीया एवं गुण होने चाहिए इसके बारे में समझते हैं
- LIC एजेंट की कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी जरूरी है। इससे ग्राहकों को बीमा स्कीम समझाने में काफी आसानी हो जाती है।
- एलआईसी एजेंट का विनम्र और मिलनसार होना जरूरी है। जिससे अधिक से अधिक लोग आपसे आकर्षित हो सके
- एलआईसी एजेंट को ईमानदार होना जरूरी है। ग्राहक से झूठ बोलकर पॉलिसी सम्बंधित कोई कार्य नहीं करना चाहिए इससे आगे चलकर कई मुसीबते आ सकती है
- LIC एजेंट में उत्साह का गुण होना चाहिए ताकि वह ग्राहक को बीमा पॉलिसी उत्साह के साथ समझा सकें।
बीमा एजेंट की योग्यता क्या है?
किसी भी कार्य को करने के लिए सरकार , कंपनी या संस्थान द्वारा कुछ अनिवार्य योग्यता निर्धारित की गयी है जिससे व्यक्ति उस कार्य को आसानी से कर सके। एलआईसी एजेंट बनने के लिए भी कुछ अनिवार्य योग्यता निर्धारित किया गया है जिसे नीचे समझ सकते है।
आयु सीमा
एलआईसी एजेंट बनने की न्यूनतम आयु सीमा 18- 30 बर्ष होनी चाहिए है। यदि आप 18 साल के हो चुके हैं तो आप LIC Agent बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
एलआईसी एजेंट बनने के लिए अधिक शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास किया है इसके साथ आपको इंग्लिश एवं अन्य क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान है तो आप एक अच्छे एलआईसी एजेंट बन सकते है
एलआईसी एजेंट की कमाई | LIC agent salary
एक एलआईसी एजेंट की कमाई मुख्य तौर पर कमीशन से होती है। उसे भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है। एलआईसी एजेंट जितने ज्यादा लोगों का बीमा करवाता है उसे उस आधार पर उतना कमीशन मिलता है। यह एलआईसी एजेंट पर ही निर्भर है कि वह महीने का एक बीमा करवाता है या दिन का एक।
जितने ज्यादा बीमा उतना ज्यादा कमीशन। जब कोई व्यक्ति एलआईसी एजेंट से अपना जीवन बीमा करवाता है तो उसे हर महीने या हर वर्ष किश्त जमा करवानी होती है, एलआईसी एजेंट को हर उस किश्त के भरे जाने पर कमीशन मिलता है। LIC Agent को कई कमीशन मिलते हैं जैसे पहला कमीशन, रिन्यूअल कमीशन, बोनस कमीशन, हेरेडिटरी कमीशन आदि । LIC Agent को किसी पॉलिसी पर प्रथम बर्ष की किश्त पर 25%, द्वितीय वर्ष 7.5%, और कुछ प्रतिशत के साथ उस पालिसी के मेच्योरिटी (पॉलिसी के अंत ) तक कमीशन प्राप्त करता है।
एलआईसी एजेंट की एक अनुमानित कमाई की बात करे तो इसकी कमाई असीमित है एक LIC एजेंट महीने का लगभग 30 हजार से 10 लाख या उससे भी अधिक कमा सकता है यह इस बात पर निर्भर करता की उसके अंडर में कितने बीमा है और वह उसके लिए कितना समय और मेहनत करता है।
LIC एजेंट बनने के फायदे
आज के समय में लगभग लाखो लोगो एलआईसी एजेंट बनाकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे है यदि हम LIC एजेंट बनने से होने वाले फायदों के बारे में बात करे तो इसके अनेको फायदे है जिसे नीचे देख सकते है।
- एलआईसी एजेंट स्वतंत्र रूप से काम करता है। उसे किसी को भी रिपोर्ट करने की जरुरत नहीं होती है।
- एजेंट, को एलआईसी कर्मचारी की तरह ऑफिस में बैठकर 8-9 घंटे काम करने की जरूरत नहीं होती है, वह जितना चाहे उतना काम कर सकता। जितना लोगों का बीमा करेंगे, उसका कमीशन ही उसकी कमाई कमाई होगी ।
- एलआईसी एजेंट को काम की ट्रेनिंग दी जाती है। यानि आपको इस बात की चिंता नहीं करनी है बिना ट्रेनिंग के बीमा सम्बंधित कार्य कैसे किये जाये।
- समय-समय पर एलआईसी एजेंट के सेमिनार भी आयोजित कराए जाते हैं जिनमें विकास अधिकारी (Development Officer) ,अन्य सीनियर एलआईसी एजेंट से मिलने का और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
- कोई भी व्यक्ति एलआईसी एजेंट बनकर LIC के आलावा अन्य कार्य कर सकता है।
Frequently Asked Questions FAQ
एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है
एक एलआईसी एजेंट को फिक्स सैलरी नहीं मिलती है, उसे लोगों का बीमा कराने पर कमीशन मिलता है।
एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है
LIC एजेंट बनने के लिए licindia.in के agent पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है, फिर निकटतम LIC शाखा का अधिकारी आपसे सम्पर्क कर आपको पूरी जानकारी और ट्रेनिंग देता है। ट्रेनिंग पाकर और एग्जाम देकर आप एलआईसी एजेंट बन जाते हैं।
एलआईसी एजेंट LIC कंपनी का सरकारी कर्मचारी होता है
नहीं एलआईसी एजेंट सरकरी कर्मचारी नहीं होता है उसे लोगो को बीमा बेचने के बदले कमीशन दिया जाता है।
एक एलआईसी एजेंट से बीमा लेना और प्रीमियम अदा करना सुरक्षित होता है
हां एलआईसी एजेंट से बीमा लेना पूरी तरह सुरक्षित है एलआईसी एजेंट आपके पॉलिसी का प्रीमियम अदा करने के बाद आपको रसीद देता है जिसे आप ऑनलाइन या LIC ऑफिस में जाकर चेक करा सकते है।
क्या LIC एजेंट को कार्य करने का टारगेट दिया जाता है
हां एलआईसी एजेंट को वार्षिक बीमा लाने का टारगेट दिया जाता है जो एक अन्य के मुकाबले आसान होता है यदि किसी कारण टारगेट पूरा नहीं होता है तो उसका LIC एजेंट ID ब्लॉक कर दिया जाता है।
इस आर्टिकल में आपने जाना की lIC agent kaise bane उम्मीद करते है की आपको lic से सम्बंधित सभी प्रकार के जवाब मिल गए होंगे। LIC से सम्बंधित किसी तरह के सवाल के लिए नीचे कमेंट कर सकते है। आपका फीडबैक हमारे आने वाले आर्टिकल को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
सम्बंधित जानकारी
Life Insurance Corporation क्या है कैसे कार्य करती है सम्पूर्ण जानकरी
- Computer Basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

- B.Com Ke Baad Kya Kare : बी.कॉम के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्प



- Graduation Ke Baad Kya Kare?: ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए



- MCA के बाद क्या करें? जानिए करियर के बेहतरीन विकल्प



- BSc के बाद क्या करें? करियर के 10 बेहतरीन विकल्प



- BCA Ke Baad Kya Kare – बीसीए कोर्स के बाद सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन










