इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ये बताना चाहते है ITI full form ? आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है ITI क्यों करना चाहिए ? आईटीआई के क्या फायदे है? इसको करने का क्या तरीका है ? इसको करने के बाद जॉब कैसे लगती है और कितनी सैलरी मिलती है ? जॉब के लिए आवेदन कैसे कर सकते है? इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े ।
ITI क्या है? आईटीआई ITI full form
ITI को हम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training Institute) के नाम से जानते है ।TI को हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहा जाता है । यह एक ऐसा कोर्स है जिसे आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के पास करने बाद कर सकते है । यह एक डिप्लोमा कोर्स है और इसके बाद आपको नौकरी मिलाने की सम्भावना बढ़ जाती है ।
- I – Industrial (औद्योगिक)
- T – Training (प्रशिक्षण)
- I – Institute (संसथान)

ITI डिप्लोमा करने के बाद आपको नौकरी आपके योग्यता के अनुसार मिल जाती है इसलिए ITI Diploma एक अच्छा कोर्स माना गया है । इसमें अभ्यर्थी को प्रैक्टिकल ज्ञान ज्यादा दिया जाता है जिससे वो टेक्निकल गहराइयों को अच्छे से समझ और जान पता है। इसलिए जब कही जॉब करना चाहता है तो उसे जल्दी से नौकरी मिल जाती है। ITI को अच्छे से करने के बाद अपना खुद का व्यापार भी कर सकता है।
कोर्स की अविधि ( ITI Course’s Duration)
यह कोर्स 2 महीने के एप्लीकेशन प्रोग्राम (Application Program) से लेकर 2 साल के एडवांस डिप्लोमा (Advance Diploma) प्रोग्राम तक के होते है। यह 2 वर्ष का कम्पलीट कोर्स होता है. इसे 8th,10th, 12th पास करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में Practical और थ्योरेटिकल (Theory) दोनों तरह की क्लास होती है. जिसको समयानुसार पढ़कर पूरा किया जाता है.
शिक्षा पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) : ITI करने के लिए क्या आवश्यक है?
ITI का कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त निजी या सरकारी संस्थान से 8th,10th,12th को कम से कम 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यार्थी इसे अपने अनुसार 8th,10th,12th में से किसी एक को पास करने के बाद कर सकता है। इसलिए कब करना है यह निर्णय अभ्यर्थी को लेना है।
फीस ( Fee of ITI Government & Private College)
इस कोर्स को करने के लिए आपके पास दो विकल्प है अगर विद्यार्थी ने स्कूल से अच्छे नंबर और अच्छे प्रतिशत से पास हुआ है तो सरकारी कॉलेज (Government Institute) में admission मिल सकता है
जिसकी फीस (fees) बहुत ही कम लगभग 1500 से लेकर 3000 तक होती है जिसे कोई साधारण और गरीब घर का विद्यार्थी आसानी से इस छोटी से फीस (Fees) को देकर अपना ITI का कोर्स complete कर सकता है।
और यदि आपके मार्क्स कम है और आपका नाम मेरिट लिस्ट में थोड़ा नीचे है और आपको निजी संस्थान (Private College) मिला है तो आपकी फीस (Fees) लगभग 15000 से 25000 तक जा सकती है. यह फीस निर्धारित नहीं है कॉलेज के हिसाब बदलाव हो सकता है।
ITI में एडमिशन कैसे होता है? Admission Process In ITI College
इस कोर्स में एडमिशन के लिए 8th, 10th, 12th Class में अच्छे नंबर होना जरुरी है क्योकि इसका एडमिशन मेरिट के हिसाब होता है। इसका फॉर्म भरने के बाद अधिकतर आईटीआई संस्थान एक मेरिट लिस्ट जारी करता है जोकि सिर्फ आपके कॉलेज और स्कूल के अच्छे marks और अच्छे प्रतिशत के हिसाब से होता है।
उसके बाद जिसके नंबर बहुत अच्छे होते है उनका नाम शीर्ष में होता है, उन्हें सरकारी संस्थान और उसके बाद वाले अभ्यर्थियों को निजी संस्थान में दाखिला मिलता है. सरकारी संस्थान की ज्यादा वैल्यू होती है इसलिए अगर अभ्यर्थी ITI करना चाहता है तो उसे अच्छे नंबर लाना चाहिए।
ITI कोर्स के प्रकार: Types Of Course: Trade Of ITI Course
ITI को योग्यता के आधार पर मुख्य दो भागो में बाटा गया है
- Engineering (इंजीनियरिंग
- Non-Engineering गैर-इंजीनियरिंग
सबसे पहला Engineering (इंजीनियरिंग) जिसके माध्यम से विद्यार्थी जो टेक्निकल ज्ञान के बारे में बताया और सिखाया जाता है जैसे की इलेक्ट्रीशियन , फिटर , मैकेनिकल,कंप्यूटर ज्ञान,इत्यादि। और दूसरा Non-Engineering नॉन-इंजीनियरिंग जिसके अंतर्गत नॉन-टेक्निकल कोर्स (Non-Technical Course) आता है. सभी अभ्यर्थी इसे अपनी पसंद के अनुसार अपने कोर्स का चुनाव कर सकते है इसे हम ब्रांच (Branch) कहते है।
विशेष सूचना:- 10th क्लास के बाद अलग कोर्स और ट्रेड होती है और 12th क्लास के बाद अलग कोर्स रखे गए है. इसलिए कोर्स को लेकर कंफ्यूज न हो वो आपको फॉर्म भरते समय ऑप्शन दिया जाता है।

आईटीआई (कक्षा 8) कोर्स लिस्ट : ITI 8th Class Course List
| Engineering (Technical Trade) | Non-Engineering (Non-Technical Trade) |
|---|---|
| Wireman | Cutting & Sewing |
| Plumber | The weaving of Fancy Fabric |
| Pattern Maker | Book Winder |
| Welder | Needle Worker |
| Carpenter | Tractor Mechanic |
आईटीआई (कक्षा 10) कोर्स लिस्ट : ITI 10th Class Course List
| Engineering (Technical Trade) | Non-Engineering (Non-Technical Trade) |
|---|---|
| Draughtsman Mechanical & Civil | Dress Making |
| Diesel Mechanic | Footwear Making |
| Fitter | Secretarial |
| Pump Operator | Hair & Skin Care |
| Motor Driving | Fruit & Vegetable Processing |
| Turner | Bleaching & Calcio Printing |
| Information Technology | Letter Press Machine Minder |
| Refrigation Engeenring | Leather Goods Maker |
| Mechanist Engineering | Hand Compositor |
| Instrument Engineering | |
| Electrical Engineering | |
| Motor Vehicle Engineering | |
| Radio & T.V Mechanic | |
| Sheet Metal Worker | |
| Foundry Man Engineering |
आईटीआई (कक्षा 12) कोर्स लिस्ट : ITI 12th Class Course List
| Engineering (Technical Trade) | Non-Engineering (Non-Technical Trade) |
|---|---|
| Radiology | Travel & Tour Assistant |
| Physiotherapy Technician | Surveyor |
| Multimedia Animation | Stenography Hindi & English |
| Prism Grinding | Plastic Processing |
| Agriculture Machinery | Old Age Care Assistant |
| Marine Fitter | Mason |
| Instrument Mechanic | Marketing Executive |
| Dental Technician | Library & Information Science |
| Computer Operator & Program Assist | Interior Decoration & Design |
| Computer Hardware & Networking | Human Resource Executive |
| Architectural Assistant | Insurance Executive |
| Architectural Draughtmanship | Health & Safety |
| Health & Sanitary Inspector | |
| Desktop Publishing Operator | |
| Craftsman | |
| Hospitality Assistant | |
| Call Care Assistant | |
| Basic Cosmetology | |
| GoldSmith |
आईटीआई कॉलेज: List of ITI Colleges
हमारे पूरे देश में बहुत सारे निजी और सरकारी संस्थान है जहा आप यह कोर्स पूरा कर सकते है। यहाँ तक कि हर प्रदेश, जिले, और तहसील में एक एक आईटीआई कॉलेज बना हुआ मिल सकता है।
जिससे सभी अभ्यर्थियों को सुविधानुसार यह कोर्स मुहैया कराया जा सकता है. आप लोग को कब करना ये ध्यान में रखना है और आईटीआई संस्थान द्वारा अड्मिशन (admission) नोटिस जारी करता है तभी आपको संस्थान में फॉर्म को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन जैसे भी सुविधा संस्थान द्वारा दी गयी हो उसे भरना है।
फॉर्म को भरकर कॉलेज चुनाव करना है आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों जगह से कोर्स कर सकते है. सारे कॉलेज अपने हिसाब से छात्रों के लिए ट्रेड रखते है आपको उनमे से एक चुनना है और अपना कोर्स कम्पलीट करना है.
- सरकारी संस्थानो की संख्या – 2738
- निजी संस्थानों की संख्या – 12304
- कुल संस्थानों की संख्या – 15042
ITI कोर्स करने के बाद क्या करे? क्या ITI के बाद जॉब है?
आप सभी को बता दे कि आईटीआई के बाद जॉब है और आसानी से मिल सकती है आप कोर्स को पूरा करने के बाद अपना एक अच्छा RESUME बनाये और जॉब देने वाले website जैसे की Naukari.com, Indeed.com ,Monster.com इत्यादि में अपनी resume submit कर दें
नीचे कुछ जॉब वेबसाइट के नाम दिए गए है जहा पर sign up करके अपनी resume और अपनी प्रोफाइल बना सकते है और अपना मोबाइल नंबर और Email ID भी दे सकते है जिससे आपके मोबाइल और mail पर जॉब का नोटिफिकेशन आता रहेगा। जहा से आपको नौकरी के कॉल और आते रहेंगे जिससे आपको नौकरी मिलाने की संभावना बढ़ जाती है।
- Monster India
- TimesJobs
- Naukri.com
- Indeed.com
- Shine.com
आईटीआई का कोर्स पूरा होने के बाद आप अपने ITI के डिप्लोमा को ऑफलाइन भी किसी दोस्त रिश्तेदार या फिर किसी कंपनी में जाकर अपने सर्टिफिकेट को दिखा कर नौकरी को पाने का प्रयास कर सकते है। यह नौकरी पाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।
इसे भी पढ़े
गूगल के बैकग्राउंड को कैसे बदलें
और अपनी अच्छी सी प्रोफाइल बनाये जहा पर आप अपने बारे में लिखे की अपने स्कूल ,कॉलेज कहा से किया है और आईटीआई को किस ग्रेड से किया है और कोर्स करने का टाइम कितना था अपनी शौक , पसंद इत्यादि लिख कर एक अच्छी प्रोफाइल बनाये। यहाँ से आपको जॉब के ऑफर आते रहेंगे और आप अपनी पसंदानुसार जॉब सेलेक्ट करके उसे उस कंपनी के साथ जॉब करना सुरु कर सकते और एक अच्छी सैलरी प्राप्त करके एक अच्छी जिंदगी की सुरुवात कर सकते है।
आपको सरकारी नौकरी का भी ऑफर मिलता है. बहुत सारी ऐसी जगह निकलती है जहा पर इसकी जरुरत होती है जैसे की इलेक्ट्रीशियन ,फिटर ,मैकेनिकल इत्यादि आप वहाँ पर भी अप्लाई करके उसे पा सकते है. आप इस कोर्स को करने के बाद उस कोर्स के हिसाब से ही अपना खुद का काम और और अपना व्यापार भी शुरू कर सकते है.
आईटीआई (ITI) के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है?
यह आप निश्चित नहीं कर सकते है जैसी आपकी जॉब होगी उतनी सैलरी मिलेगी लेकिन आप यह कह सकते है कम से कम आप 1200 से 1500 हजार रुपए से शुरुआत कर सकते है और इसमें आपकी सैलरी 15000 से 25000 तक भी हो सकती है। और आप व्यपार करके काफी कमा सकते है. आप लगे रहेंगे, मेहनत करेंगे तो एक अच्छी आय पैदा कर सकते है.
निष्कर्ष
आपने यहाँ पर ITI full form और कोर्स बारे में उससे जुडी सारी जानकारी हासिल की और उसे ध्यान से देखा और पढ़ा। अगर आपको कोई भी संदेह हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसी और जानकरी के लिए आप हमे कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही उसके बारे में बतायेगे धन्यवाद।
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व
- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ
- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध