You are currently viewing IPv4 और IPv6 क्या है ? और IPv4 और IPv6 में अंतर ?

IPv4 और IPv6 क्या है ? और IPv4 और IPv6 में अंतर ?

Rate this post

आप नेटवर्किंग में एक्सपर्ट बनना चाहते है तो इसके लिए आपको इंटरनेट प्रोटोकॉल के बारे में डिटेल्स जानकारी होनी चाहिए यदि आप किसी एग्जाम की तैयारी  कर रहे है तो भी यह आर्टिकल आपके लिए बेहतर होने वाला है।  Networking टुटोरिअल के इस भाग में हम जानेगे की ipv4 vs ipv6 in hindi के बीच अंतर को समझेंगे

IPv4 क्या है ? What Is IPv4

IPv4 का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्शन 4 है, यह इंटरनेट प्रोटोकॉल का चौथा वर्शन है जिसे ARPAnet द्वारा 1982 में डेवलप और 1983 में पब्लिक नेटवर्क के लिए deployed किया गया था.। नेटवर्किंग के लिए यह एक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी है जिससे डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट करना , एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करना , डाटा शेयर करना और इंटरनेट का उपयोग करना सम्भव होता है।Internet Protocol में IPv4 सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला वर्शन है।

IPv4 एड्रेस फॉर्मेट के लिए 32 Bit का इस्तेमाल करता है जिसमे लगभग 4.3 बिलियन यूनिक IP एड्रेस होते है। IPv4 को चार सेट में लिखा जाता है जिसके प्रत्येक सेट को octet कहा जाता और प्रत्येक octet को अलग करने के लिए dot (.)का इस्तेमाल किया जाता है (जैसे, 192.168.0.1) । IPv4 के 32 bit के प्रत्येक सेट में 8 bit का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी रेंज 0 से 255 तक होती है। इसे सर्वोच्च इंटरनेट प्रोटोकॉल माना जाता है और अभी के नेटवर्क में 94% तक इसी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है ।

IPv6 क्या है? What Is IPv6

IPv6 का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्शन 6  है यह इंटरनेट प्रोटोकॉल का 6 वर्शन है जिसे 1995 में Internet Engineering Task Force द्वारा डेवलप  किया गया है । इंटरनेट प्रोटोकाल का यह सबसे लेटेस्ट वर्शन है जिसे IPv4 में कम हो रहे IP की संख्या की पूर्ती के लिए डेवलप  किया गया है , यह भविष्य में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे एडवांस और सिक्योर IP address है। IPv6 में  128-bit  एड्रेस फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है , जो IPv4 की तुलना में बहुत अधिक IPs प्रोवाइड करता है।

IPv6 में IP की संख्या लगभग  2128  (3.4 x 10^38) मतलब की  लगभग ( 340 trillion) IP एड्रेस हो सकते है। इसके  इस्तेमाल से अधिक से अधिक डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है। जिस तरह IPv4 के 32 बिट को चार octet में लिख कर Dot (. ) से अलग  किया जाता उसी प्रकार IPv6 के 128 bit को 8 अलग अलग Octet में लिख कर colon से अलग किया  जाता है। (2001:0db8:85a3:0000:0000:8a2e:0370:7334). IPv6 में IPv4 की तुलना में अधिक फ़ीचर दिए गए है जिसका उपयोग बेहतर नेटवर्क सिक्योरिटी , परफॉरमेंस और मॉनिटर में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

ipv4 और ipv6 में अंतर ipv4 vs ipv6 in hindi

इसके पहले आपने Protocol के बारे में अच्छे से समझा। यहाँ पर हम Internet Protocol के दो प्रमुख Version IPv4 और IPv6 के बारे में विस्तार से समझने वाले है।

IPv4 Internet Protocol Version IPv6 Internet Protocol Version 6
इसमें एड्रेस के लिए 32 Bit का इस्तेमाल किया जाता हैइसमें एड्रेस के लिए 128 Bit का इस्तेमाल किया जाता है
इसमें IP एड्रेस की सीमा लिमिटेड है (4.3 Billion Addresses)इसमें IPs की संख्या अनलिमिटेड है (लगभग 340 Trillion)
इसके एड्रेस में नंबर और Dot का इस्तेमाल  किया जाता है 192.168.0.1)इसके एड्रेस में नंबर, Hexadecimal Number  और Colon  का इस्तेमाल  किया जाता है 2001:0db8:85a3:0000:0000:8a2e:0370:7334
IPv4 का Header साइज  20 – 60 Bytes  का होता है।    IPv6  का Header साइज  फिक्स 40 Bytes  का होता है।
IPv4 में सिक्योरिटी के लिए किसी तरह का सपोर्ट नहीं हैIPv6 में सिक्योरिटी के लिए IPsec का  सपोर्ट दिया गया  है
NAT का उपयोग किया जाता है।अत्यधिक IP एड्रेस होने से NAT की आवश्यकता नहीं होती है।
मल्टीकास्ट के लिए Class D का इस्तेमाल किया जाता हैइसमें मल्टीकास्ट के लिए डेडिकेट मल्टीकास्ट एड्रेस Range का इस्तेमाल किया जाता है
Anycast एड्रेसिंग के लिए कोई सपोर्ट  नहीं हैAnycast एड्रेस सामान्य कंटेंट डिलीवरी और लोड बैलेंस के लिए उपयोगी
इसमें मैन्युअल कॉन्फ़िगरेशन या DHCP की आवश्यकता  होती हैइसमें  एड्रेस असाइनमेंट के लिए स्टेटलेस एड्रेस ऑटोकॉन्फिगरेशन (SLAAC) का सपोर्ट मिलता है
IPv4  VLSM (Virtual Length Subnet Mask) को सपोर्ट करता है।  यहाँ VLSM का मतलब IP एड्रेस को अलग अलग साइज के सबनेट में कन्वर्ट करना।यह VLSM को सपोर्ट नहीं करता है।
IPv4 में एन्क्रिप्शन और ऑथेंटिकेशन का फ़ीचर नहीं  दिया गया हैIPv6 में एन्क्रिप्शन और ऑथेंटिकेशन का फ़ीचर दिया गया है
IPv4 में IP Address के लिए 5 क्लास A, B, C, ,D ,E, F)का इस्तेमाल किया जाता हैंIPv6 में IP एड्रेस के लिए कोई Class नहीं है

आपको IPv4 and IPv6 को अच्छे से समझने के लिए IP address को डिटेल्स में समझना पड़ेगा.

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply