You are currently viewing विंडोज सर्वर 2022 को सिस्टम में कैसे इनस्टॉल करे स्क्रीनशॉट के साथ
install windows server 2022 in Hindi

विंडोज सर्वर 2022 को सिस्टम में कैसे इनस्टॉल करे स्क्रीनशॉट के साथ

Rate this post

जैसे की आपको इसके टाइटल से पता चल गया होगा की आज के आर्टिकल में हम विंडोज सर्वर 2022 के बारे में जानगे जैसे की विंडोज सर्वर को कैसे इनस्टॉल करे ( How Install Windows Server 2022 In Hindi) और इसको इस्टॉल करने के लिए कम से कम कितने हार्डवेयर की जरुरत पड़ती है (Windows Server 2022 Hardware Requirement) और विंडोज सर्वर के ISO फाइल को कहा से डाउनलोड करें । इस ब्लॉग से पहले हमने सर्वर 2019 के इंस्टालेशन के बारे में जाना था। विंडोज सर्वर 2022 माइक्रो सॉफ्ट द्वारा रिलीज़ किया जाने वाले सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है।

विंडोज सर्वर 2022 लॉन्ग-टर्म सर्विसिंग चैनल (LTSC) में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज सर्वर का सबसे लेटेस्ट वर्शन है। माइक्रोसॉफ्ट लगभग हर तीन साल में नया वर्शन लांच करता हैविंडोज सर्वर 2022 के पहले 2019 सर्वर को रिलीज़ किया गया था इन रिलीज को माइक्रोसॉफ्ट से मेनस्ट्रीम सपोर्ट और एक्सटेंडेड सपोर्ट के माध्यम से पूरे दस साल का टेक्निकल सपोर्ट देगा।

विंडोज सर्वर 2022 के लिए सिस्टम हार्डवेयर जरूरत

विंडोज सर्वर 2022 को सर्वर में इनस्टॉल करने से पहले हमें यह जानना बहुत जरुरी है की इसके लिए हमें हार्डवेयर की कितनी जरुरत पड़ने वाली है। इसलिए आप नीचे बताये गए हार्ड वेयर जरूरतों को देख सकते है।

  • 1.4 GHz के 64-बिट का प्रोसेसर
  • कम से कम 512 MB RAM यदि आप इसे डेस्कटॉप वर्शन से इनस्टॉल कर रहे है तो इसके लिए 2 GB RAM की आवश्यकता पड़ेगी।
  • OS को इनस्टॉल करने के लिए 32 GB का हार्ड डिस्क स्पेस चाहिए
  • DVD Drive यदि आप सर्वर को डीवीडी के माध्यम से इनस्टॉल करते है

विंडोज सर्वर 2022 की ISO फाइल डाउनलोड करे

माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 2022 ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री में उपयोग करने के लिए उपलब्ध नहीं है इसे उपयोग करने के लिए आपको पहले से इनस्टॉल सिस्टम और लाइसेंस एक्टिवेट को खरीदना होगा या फिर विंडोज सर्वर को सिस्टम में इनस्टॉल करते समय या बाद में इसका लाइसेंस खरीदना पड़ेगा।

अदि आप इसका फ्री वर्शन उपयोग करना चाहते है तो माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट बनाये और फिर आप इसके Evaluation Version को डाउनलोड और इनस्टॉल करके 180 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है। मूल्यांकन संस्करण को 180 दिन के उपयोग के लिए नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करे। डाउनलोड विंडोज सर्वर 2022

विंडोज सर्वर 2022 को इनस्टॉल करने के लिए बूटएबल मीडिया बनाये

विंडोज सर्वर 2022 की ISO फाइल को सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के बाद आप इसे bootable बनाये। विंडोज सर्वर को आप अनेक प्रकार से सिस्टम में इनस्टॉल कर सकते है जैसे की वर्चुअल मशीन से , क्लाउड से , नेटवर्क से , CD/DVD , USB पेन ड्राइव इत्यादि।यदि आप विंडोज सर्वर 2022 को DVD से इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके लिए किसी डीवीडी राइटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ेगा। और अदि आप USB के माध्यम से इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपको लगभग 8 GB पेन ड्राइव की आवश्यकता पड़ेगी और फिर आपको इसे bootable बनाना पड़ेगा। USB को bootable बनाने के लिए हम पहले बता चुके है।

इनस्टॉल विंडोज सर्वर 2022 Install Windows Server 2022 In Hindi

यदि आप विंडोज सर्वर को USB पेन ड्राइव के माध्यम से इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपको bootable पेन ड्राइव बनाना होगा। बूट योग्य पेन ड्राइव बन जाने के बाद पेन ड्राइव को सिस्टम के USB पोर्ट से अछि तरह कनेक्ट करे। bootable मीडिया को सिस्टम के USB पोर्ट में कनेक्ट करने से पहले पोर्ट की और बूट मीडिया (पेन ड्राइव ) की जाँच अच्छे से चेक कर ले और हो सके तो बूट मीडिया (पेन ड्राइव ) की जाँच भी कर ले क्योकि की कभी कभी हमारी बूट पेन ड्राइव सही से कार्य नहीं करती है यानी की पेन ड्राइव को Bootable बनाते समय को कोई error आ जाता है जिससे OS इंस्टालेशन के समय बूट मीडिया कार्य नहीं करती है।

पेन ड्राइव को USB पोर्ट में कनेक्ट करने के बाद सिस्टम को स्टार्ट करे और BIOS में जाकर USB पेन ड्राइव को बूट के लिए फर्स्ट Priority दे। सिस्टम में Bios में जाने के लिए सिस्टम ब्रांड के अनुसार अलग अलग के होती है जैसे की Dell सिस्टम के लिए F12 और HP सिस्टम के लिए Esc और F10 होती है। इसका पता आप जिस सिस्टम में विंडोज सर्वर 2022 को इनस्टॉल कर रहे के उसके मैन्युअल या वेबसाइट में जाकर पता लगा सकते है।नीचे हमने कुछ सर्वर और सिस्टम बनाने वाले कंपनीयो के नाम और Bios में जाने के लिए उपयोग होने वाले Key के बारे में बताया है .

Bios Setup Keys
Source : data
  • सिस्टम के BIOS में जाकर बूट प्रायोरिटी सेट करने के बाद आपका सिस्टम कनेक्ट Pen Drive से बूट होगा और सिस्टम के Boot होते ही आपके सिस्टम में पहली Screen कुछ नीचे दिखाए गए स्क्रीन के जैसी होगी। जिसमे सिस्टम आपके कीबॉर्ड के माध्यम से कोई एक key दबाने के लिए कहेगा इसका मतलब है सिस्टम से कनेक्ट Boot Media से सिस्टम को बूट करने के लिए कन्फर्मेशन मांगता है।
select boot media in windows server 2022
  • कीबॉर्ड से कोई एक Key दबाने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे आपसे विंडोज सर्वर 2022 को इनस्टॉल करने के लिए आप किस लैंग्वेज का उपयोग करना चाहते है उस भाषा का चुनाव कर सकते है। by defaults सिस्टम के कीबॉर्ड की लैंग्वेज English (united state) रहती है इसे आप अपने जरुरत के अनुसार चेंज भी सकते है।
select language foe windows server 2022
  • Windows Server 2022 का सिस्टम में इंस्टालेशन स्टार्ट करने के लिए Install Now पर क्लिक करें जैसे की नीचे की स्क्रीन में बताया गया है।
start windows server 2022
  • Window Server 2022 में आपको चार एडिशन देखने को मिलेंगे जिसे आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। विंडोज सर्वर 2022 के एडिशन का चुनाव आप संस्थान , कंपनी और ऑफिस के जरुरत के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने Windows Server Standard 2022 Desktop एडिशन को सेलेक्ट किया है। इस एडिशन में आपको ग्राफिकल डेस्कटॉप के साथ साथ अन्य विंडोज सम्बंधित टूल्स मिलेंगे जिसे सेटिंग करना और कॉन्फ़िगर करना बहुत आसान होता है।
select windows server 2022 edition
  • विंडोज सर्वर 2022 को इनस्टॉल करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट के टर्म और कंडीशन को अच्छे से पढ़े और उसके बाद “I Accept The License Terms“ के बॉक्स में चेक मार्क करे।
Accept Microsoft term and lienee
  • विंडोज के अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल करते समय आपको मुख्य दो ऑप्शन दिखयी देंगे। upgrade : यदि आपके सिस्टम में पहले से कोई भी एडिशन का ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है तो उसे नए और लेटेस्ट वर्शन से अपग्रेड करने के लिए पहले ऑप्शन (Upgrade ) को सेलेक्ट करे जैसे की आपके सिस्टम में 2019 पहले से इनस्टॉल है और तो आप इसे 2022 में अपग्रेड कर सकते है। Custom : इस ऑप्शन का उपयोग आपको उस समय करना चाहिए जब आप सर्वर को किसी सिस्टम में फ्रेश इनस्टॉल कर रहे होंगे
Select Windows server Installation Types
  • कस्टम ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने सिस्टम में पार्टीशन बनाने का ऑप्शन आएगा। यहा पर आप सिस्टम से हार्ड डिस्क के साइज को देख सकते है और अपने अनुसार पार्टीशन की संख्या और पार्टिशन्स का साइज सेट कर सकते है। नया पार्टीशन बनाने के लिए New ऑप्शन पर क्लिक करे और उसके बाद पार्टीशन का साइज सेट करे। Windows Server 2022 की इंस्टालेशन को आगे बढ़ाने के लिए Next पर क्लीक करे
Create Partition In Windows Server 2022
  • विंडोज इंस्टालेशन के लिए पार्टिशन्स बनाने के बाद जैसे ही आप Next पर क्लीक करते है विंडोज सर्वर 2022 का इंस्टालेशन स्टार्ट हो जायेगा। जैसे के आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।
Start Windows Server 2022 Installation
  • विंडोज के इंस्टालेशन में कुछ समय लगता है जिसे सर्वर 1 -2 बार आटोमेटिक रीस्टार्ट होता है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है सिस्टम इंस्टालेशन की प्रक्रिया के लिए आटोमेटिक रीस्टार्ट होता है। इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट को पासवर्ड सेट करने की स्क्रीन आपके सामने आएगी। एडमिनिस्ट्रेटर का पास वर्ड आपको काम्प्लेक्स रखना है मतलब की उसमे आपको कैपिटल लेटर वर्ड्स , स्माल लेटर वर्ड्स , नंबर और कुछ स्पेशल चैरेक्टर को इस्तेमाल करना है।
Set Administrator Account Passwords
  • सिस्टम का पासवर्ड सेट करने के बाद जैसे की आप Finish पर क्लिक करते है तो सिस्टम कुछ मिनट्स तक डेस्कटॉप Environment क्रिएट करता है और उसके बाद आपके सर्वर में विंडोज सर्वर 2022 का डेस्कटॉप स्क्रीन दिखाई देगा ।
  • विंडोज सर्वर में लॉगिन करने के लिए आपको कीबोर्ड से CTRl+ALT+DELETE key को एक साथ प्रेस करे जिससे सिस्टम में लॉगिन करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटर का पासवर्ड पूछेगा। अब आपको एडमिनिस्ट्रेटर का वही पासवर्ड डालना जिसे हमने OS इंस्टालेशन के समय सेट किया था।
Login In Windows Server 2022
  • Administrator Account का सही पासवर्ड डालने के बाद आप सफलता पूर्वक सिस्टम में लॉगिन कर जायेंगे। नीचे की स्क्रीन में आप विंडोज सर्वर 2022 के डेस्कटॉप के स्क्रीन को देख सकते है।
Windows Server 2022 Desktop Screen

लेखक के अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने बताया की विंडोज सर्वर 2022 को कैसे इनस्टॉल करते है ( How To install windows server 2022 in Hindi) उम्मीद करते है की इस आर्टिकल (install windows server 2022 in Hindi) से अब आपको विंडोज के इंस्टालेशन में कोई दिक्क्त नहीं आने वाली है। यदि इस आर्टिकल में आपको कोई पॉइंट समझ नहीं आया होगा तो नीचे कमेंट से पूछ सकते है हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी और यदि यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करे जिससे हमारे मिशन ” सभी टेक्निकल बने ” से अधिक से अधिक लोग जुड़ सके।
इस से सम्बंधित आर्टिकल : विंडोज सर्वर 2019 को कैसे इनस्टॉल करें।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply