Install windows server 2019 आर्टिकल में हम VirtualBox में विंडोज सर्वर 2019 का इंस्टालेशन करना सीखेंगे। Install windows server 2019 को आप बहुत तरीके से इनस्टॉल कर सकते है जैसे की डीवीडी द्वारा , pen drive को bootable बना कर या फिर नेटवर्क से लेकिन इस आर्टिकल में हम विंडोज सर्वर 2019 को वर्चुअल बॉक्स में कैसे इनस्टॉल करेंगे इसके बारे में जानेंगे।
वर्चुअल बॉक्स में विंडोज सर्वर या फिर किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले वर्चुअल बॉक्स के सॉफ्टवेयर को इंटरनेट से डाउनलोड कर ले VirtualBox आपको इंटरनेट में फ्री में मिल जायेगा और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। वर्चुअल बॉक्स सॉफ्टवेयर को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार downloads करे जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है की VirtualBox 6.1.18 वर्शन के सॉफ्टवेयर दिखाई दे रहे है और फिर उसे सिस्टम में इनस्टॉल कर ले।
VirtualBox software को यह से डाउनलोड कर सकते है।

सिस्टम में VirtualBox को इनस्टॉल होने के बाद आपके सिस्टम में VirtualBox का icon दिखाई देगा जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। अब VirtualBox के icon जो आपके डेस्कटॉप में बना है उसे अपने माउस के Right button से क्लिक कर के run as administrator पर क्लिक कर के उसे ओपन करे

VirtualBox को ओपन करते ही आपके सामने एक VirtualBox का डैशबोर्ड आएगा जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। आपको नीचे की स्क्रीन बहुत सारे machine पहले से बने हुए दिख रहे है लेकिन यदि आप अपने सिस्टम में नया VirtualBox इनस्टॉल करेंगे तो आपको कोई भी VirtualBox दिखाई नहीं देगा।
अब आपको नया VirtualBox यानि की virtual machine को बनाने के लिए NEW पर क्लिक करें जैसे की नीचे की स्क्रीन में arrow से बताया जा रहा है।

NEW पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडोज खुल कर आएगी जैसे की नीचे दिख रही है जहा पर name के सामने आप अपने वर्चुअल मशीन का नाम देना है नाम आप कोई भी दे सकते है। machine folder से आपको उस location को बता रहा है जहा पर आपके वर्चुअल मशीन की VDI (Virtual Disk Image) (जहा पर वर्चुअल मशीन का से सम्बधित डाटा स्टोर होगा ) बनेगी आप अपने सिस्टम के डिस्क के अनुसार इसका लोकेशन बदल भी सकते है या फिर जैसे है वैसे जी रहने दे।
TYPE में आप वर्चुअल मशीन का टाइप को सेलेक्ट कर सकते है जैसे की Microsoft windows , Linux, salaries इत्यादि को सेलेक्ट कर सकते है यहाँ पर हम Microsoft windows को सेलेक्ट करेंगे आप अपने जरुरत के अनुसार टाइप और वर्शन को सेलेक्ट कर सकते है। इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए next पर क्लिक करें

यहाँ पर आप अपने वर्चुअल मशीन के लिए Memory के स्पेस का चुनाव का सकते है मेमोरी को आप दो तरीके से सेट कर सकते है पहला स्क्रॉल बार को आगे पीछे कर के और दूसरा है आप मैन्युअल मेमोरी स्पेस सेट कर सकते है। ध्यान रखने वाली बात यह है की यहा पर आपके मेमोरी का स्पेस आपके main सिस्टम से डायरेक्ट सम्बंधित रहता है।
उदाहरण के लिए यदि आपके सिस्टम की मेमोरी 4 GB है और अपने virtual मशीन की मेमोरी को 2 GB सेट किया तो आपका सिस्टम थोड़ा slow परफॉर्म कर सकता है क्योकि आपने अपने सिस्टम की 2 GB RAM वर्चुअल मशीन को दे दिया है। इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए next पर क्लिक करें

create a virtual hard disk now पर क्लिक कर के create पर क्लिक करें।

VDI (VirtualBox disk image) पर क्लिक करें और इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए Next पर क्लिक करें

dynamically allocated पर चेक मार्क लगाए जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है और इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए Next पर क्लिक करें

यहाँ पर आप अपने वर्चुअल मशीन के हार्डडिस्क के साइज को सेट कर सकते है। हार्डडिस्क के स्पेस का आपके मुख्य सिस्टम के स्पेस में कोई मतलब नहीं होता। जैसे की अपने मेमोरी में समय देखा था मेमोरी आपके सिस्टम से डिस्ट्रीब्यूट हो जाती है लेकिन हार्ड डिस्क में आप अपने वर्चुअल मशीन के लिए जितना हार्ड डिस्क चाहिए उतना ले सकते है। इसे भी आप स्क्रॉल कर के या फिर manual स्पेस को सेट कर सकते है जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। उसके बाद वर्चुअल मशीन को बनाने के लिए create पर क्लिक करें

वर्चुअल मशीन के बन जाने के बाद उसे सिस्टम को करने के लिए उसको iso फाइल को वर्चुअल मशीन से attach करना पड़ेगा। विंडोज सर्वर 2019 की iso फाइल को वर्चुअल मशीन में attach करने के लिए सबसे पहले आप जिस मशीन को बूट कराना चाहते है उसे सेलेक्ट करे जैसे की मैंने windows server 2019 को सेलेक्ट किया फिर settings पर क्लिक करे उदाहरण के लिए इस आप नीचे की स्क्रीन में देख कर अच्छे से समझ सके है।
download windows server 2019 ISO Server Image from Microsoft Official site

इसे भी देखे
लिनक्स के किसी भी OS को बिना इनस्टॉल किये इस्तेमाल करें
Find Command in Linux की सहायता से लिनक्स में फाइल खोजें
इसे इमेज को वर्चुअल मशीन में attach करने के लिए storage पर क्लिक करे और उसके बाद + के चिन्ह पर क्लिक करे जैसे की नीचे की स्क्रीन में Arrow से बताया गया है।

जैसे की Arrow द्वारा बताया जा रहा है की Add पर क्लिक कर के windows server 2019 के ISO फाइल को सिस्टम से ब्राउज करें।

ISO फाइल को सिस्टम से browse करने के लिए add पर क्लिक करें उसके बाद आप अपने सिस्टम से windwos server 2019 के boot ISO फाइल को ब्राउज करके open पर क्लिक करें।

वर्चुअल मशीन में नेटवर्क की सेटिंग करने के लिए जैसे की आपके वर्चुअल मशीन में कितने नेटवर्क कार्ड को लगाना है आप स्क्रीन में आपको 4 नेटवर्क adaptor दिख रहे है आप जितने को Enable करना चाहते है उस पर क्लिक कर के Enable Network Adaptor पर क्लिक करें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ok पर क्लिक करें।

वर्चुअल मशीन को स्टार्ट करने के लिए Start पर क्लिक करे उदाहरण के लिए आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है

start Install windows server 2019 यदि अपने वर्चुअल मशीन को अच्छे से कॉन्फ़िगर किया है और आपके द्वारा डाउनलोड ISO फाइल सही है और उसे सही तरह से वर्चुअल मशीन में attach किया है जैसे की ऊपर बताया गया है। तो वर्चुअल मशीन विंडोज सर्वर 2019 को सेलेक्ट कर के स्टार्ट करेंगे तो आपको कुछ समय बाद विंडो बूट होने के बाद आपके सामने एक विंडोज दिखाई देगी जैसे की आप नीचे देख सकते है।
language to install इसका मतलब यह है की आप विंडोज सर्वर को किस भाषा में इनस्टॉल करना चाहते है by defaults English (united state) रहता है आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते है इसी तरह time and currency format और keyboard or input method को अपने अनुसार चुनाव कर सकते है या फिर सभी को by defaults रहने दे और आगे जाने के लिए Next पर क्लिक करें।

Install Now पर क्लिक करे जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है।

नीचे के स्क्रीन में आप देख सकते है की आपको विंडोज सर्वर 2019 में चार एडिशन दिख रहे है आप अपने जरुरत के अनुसार एडिशन का चुनाव कर सकते है इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए Next पर क्लिक करें।

आप माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज सर्वर 2019 के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट दिया गया है आप उसे अच्छे से पढ़ सकते है उसके बाद I Accept The license Terms पर चेक मार्क लगाने के बाद इंस्टालेशन को आगे बढ़ाने के लिए Next पर क्लिक करें।

जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है आपको upgrade और custom दो ऑप्शन दिख रहे है अपग्रेड का मतलब है की यदि आपके सिस्टम में पहले से कोई सर्वर इनस्टॉल जैसे की विंडोज सर्वर 2012 या विंडोज सर्वर 2016 और आप उसमे विंडोज सर्वर 2019 के फीचर को जोड़ना चाहते है या फिर उसे विंडो सर्वर 2019 की तरह बनाना चाहते है तो upgrade पर क्लिक करे.
यदि आपके सिस्टम में पहले से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल नहीं है और आप उसे Fresh ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करना चाहते है तो आप Custom पर क्लिक करें।

यहाँ पर आपको विंडोज में पार्टीशन बनाना है जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख रहे है आपको सिस्टम में लगी हार्ड डिस्क का साइज 803.8 GB भी दिखाई दे रहा है। यहाँ पर आपको एक नया पार्टीशन बनाना है जिसमे आपको विंडोज सर्वर 2019 को इनस्टॉल करेंगे। नया पार्टीशन बनाने के लिए New पर क्लिक करे और फिर अपने जरुरत के अनुसार डिस्क का साइज देकर apply पर क्लीक करे।

नीचे की स्क्रीन में आप देख सकते है की मैंने 100 GB का पार्टीशन बनाया और लगभग 706 GB का स्पेस फ्री है आप चाहे तो इसमें भी पार्टीशन बना सकते है या फिर बाद में भी जरुरत के अनुसार पार्टीशन बनाया जा सकता है। Next पर क्लिक कर के इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाये।

Next पर क्लिक करते ही विंडोज सर्वर 2019 के इंस्टालेशन की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है। इंस्टालेशन के टाइम सिस्टम आटोमेटिक 2-3 बार स्टार्ट होगा जिसमे आपको किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। विंडोज सर्वर 2019 का इंस्टालेशन के टाइम आटोमेटिक स्टार्ट होना सिस्टम उसकी जरुरत है।

विंडोज सर्वर 2019 इंस्टालेशन के बाद सिस्टम स्टार्ट होगा जैसे की स्क्रीन में देख सकते है।

Administrator अकाउंट के लिए पासवर्ड और फिर कन्फर्म पासवर्ड दीजिये उसके बाद Finish पर क्लिक करें। पासवर्ड को आप complex रखे तभी सिस्टम आपका पासवर्ड accept करेगा उदाहरण के लिए जैसे मैंने रखा है #DailyTech@review123 आप अपने अनुसार पासवर्ड को रखे जिसे आप याद रख सकें।

नीचे के स्क्रीन में आप विंडोज सर्वर 2019 का डेस्कटॉप लॉगिन स्क्रीन देख सकते है। लॉगिन करने के लिए अपने कीबोर्ड से एक साथ CTRL +ATL +DELETE key को एक साथ दबाये। और फिर Administrator अकाउंट का पासवर्ड (जिसे अपने इंस्टालेशन के टाइम दिया है )देकर सिस्टम में login करें।

सर्वर में लॉगिन होने के बाद आप डेस्कटॉप स्क्रीन को देख सकते है।

इस तरह हमने Install windows server 2019 के बारे में डिटेल्स में जानने की कोशिश किया और उम्मीद करता हु की विंडोज सर्वर के इंस्टालेशन से सम्बंधित बहुत सारे डाउट अब क्लियर हो गए होंगे। यदि आपको Install windows server 2019 या वेबसाइट से सम्बंधित संदेह और सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है आपके सुझाव हमें इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।