You are currently viewing INR की Full Form क्या है
INR Full Form

INR की Full Form क्या है

Rate this post

आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे की INR क्या है INR Full Form क्या होती है और इसकी सुरक्षा को लेकर क्या समस्याएं है. INR Full Form “Indian Rupee” होता है जिसे हिंदी में “भारतीय रूपया” कहां जाता है. ये भारत देश की आधिकारिक मुद्रा (Official Currency) है. इसे RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है ।

इसे भारतीय रिजर्व बैंक, 1934 के अनुसार मुद्रा प्रबंधन में अपनी भूमिका और कार्यों को भी प्राप्त करता है. भारतीय रुपया को पहले INR के रूप में प्रदर्शित किया गया लेकिन साल 2010 में इसका Symbol बदलकर ‘₹’ कर दिया गया, जिसे आईआईटी गुवाहटी के प्रोफेसर डी उदय कुमार द्वारा डिज़ाइन किया गया था. उदय कुमार एक प्रसिध्द भारतीय डि़ज़ाइनर हैं, उनके डिजाइन को पांच लघु सूचीबद्ध प्रतीकों में से चुना गया था. कुमार के अनुसार, INR का डिजाइन भारतीय तिरंगे पर आधारित है.

भारत के सिक्के का इतिहास

अगर बात करें इसके इतिहास की तो भारत दुनिया कि उन पहली सभ्यताओं में से एक है जहाँ सिक्कों का प्रचलन लगभग छठी सदी ईसापूर्व में शुरू हुआ था. रुपए शब्द का अर्थ शब्द ‘रूपा’ होता है जिसका मतलब होता है चाँदी. संस्कृत में इसे ‘रूप्यकम्’ कहते है. इसे मध्य समय (1486-1545) में पहली बार शेर शाह सूरी द्वारा जारी किया गया था जो की एक चांदी का सिक्का हुआ करता था जिसकी कीमत लगभग तांबे के 40 टुकड़ो के बराबर थी और इसका वजन करीब 11.34 ग्राम था.

वहीं कागज के नोट (Paper Currency) को पहली बार ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी किया गया था. शुरूआत मे बैंक ऑफ बंगाल द्वारा कागज के नोट जारी किये गए. जिन पर केवल एक तरफ ही छपा होता था. इसमें सोने की एक मोहर बनी हुई दिखाई देती थी

और यह 100, 250, 500 के वर्गो में थे. इसके बाद के जो नोट आए उनमें एक बेलबूटा बना होता था जो की एक महिला आकृति व व्यापार का मानवीकरण दर्शाता था. यह नोट दोनों तरफ छपे हुए होते थे. इसके साथ ही ये तीन लिपिओं उर्दू, बंगाली और देवनागरी मे यह छपे होते थे, जिसमे पीछे की ओर बैंक की छाप होती थी.

विभिन्न प्रकार के INR

Coins

आरबीआई (RBI) 50 पैसे (जो की अभी चलन में नहीं है।) का सिक्का, 1 रुपये का सिक्का,  2 रुपये का सिक्का, 5 रुपये का सिक्का और 10 रुपये का सिक्का जैसे मूल्यवर्ग के लिए विभिन्न धातुओं में रुपये का सिक्का जारी करता है. इनमें से अधिकांश सिक्कों में अशोक का चिन्ह रहता है, जो भारत का प्रतीक है.

Bank notes

आरबीआई ने 1 ( 1 रुपए का नोट भारत सरकार द्वारा जारी किया गया )  2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और  2000 जैसे मूल्यवर्ग में बैंक नोट जारी किए. पर वर्तमान में सिर्फ 5, 10, 20, 50 , 100, 500 और 2000 के नोट चलन में है इन सभी मूल्यवर्ग (एक रुपये के नोट को छोड़कर) में विपरीत दिशा में महात्मा गांधी का चित्र है और RBI के गवर्नर के हस्ताक्षर होते है।

INR कैसे प्रबंधित किया जाता है

RBI रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया INR का प्रबंधन करता है. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक INR के विनियमन और नियंत्रण का भी ध्यान रखता है. RBI की सलाह पर ही  भारत सरकार विभिन्न मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के मुद्दे पर निर्णय लेती है. भारतीय रिजर्व बैंक देश में स्थित अपने 31 कार्यालयों के माध्यम से सभी भारतीय मुद्रा से संबंधित कार्यों का प्रबंधन करता है. इन्हीं कार्यालयों को प्रिंटिंग प्रेस से नए बैंक नोट प्राप्त होते है.

INR में सुरक्षा समस्या

  • वैसे तो भारतीय मुद्रा को लेकर कई सुरक्षा समस्याएं है पर इन सब में सबसे ऊपर है नकली नोटों का प्रचलन. नकली भारतीय नोटों का इस्तेमाल ज्यादातर उग्रवादियों ,आतंकवाद,कालाबाजारी से जुड़ी गतिविधियों के लिए किया जाता है.
  • उग्रवादियों,आतंकवादी गतिविधियों को बड़े स्तर पर नकली भारतीय मुद्राओं द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. ये नकली मुद्राएं पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से आती है.
  • नकली मुद्रा से संबंधित मुद्दों को खत्म करने और देश से आतंकवाद को कम करने के लिए, भारत सरकार ने साल 8 November 2016 में “demonetization” यानि विमुद्रीकरण नामक एक आदर्श रणनीति बनाई.
  • इस रणनीति में भारत सरकार द्वारा एक आदेश लागु किया गया की ₹500 और ₹1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. सरकार ने इन नोटों पर प्रतिबन्ध इसलिए लगाया क्योंकि ये उस समय के उच्चतम मूल्य के नोट थे, और इन नोटों की नकल तुलनात्मक रूप से कम मूल्य के नोटों की तुलना में अधिक थी.
  • भारत सरकार ने लोगों को जागरूक करने व नकली मुद्रा से बचने के लिए नोटों में कई सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश की है. जिससे आप पहचान सके की नोट असली है या नकली.
  • उदाहरण के लिए जैसे ₹500 का नोट जो की 63 mm*150 mm के आयाम और लाल किले की थीम के साथ भूरे रंग का है, जबकि 2000 रुपये का नोट मैजेंटा रंग का है जिसका आयाम है 66 mm * 166 mm और भारत के पहले उद्यम का एक विषय है जो मंगलयान का मोटिफ है. इन दोनों ही नोटों में एक सी-थ्रू रजिस्टर और मूल्यवर्गीय अंक में अव्यक्त छवि है.

इसे भी पढ़े

BPO का फुल फॉर्म क्या है

Wi-Fi Full Form in Hindi: WiFi Kya Hota Hai?

computer full form in Hindi

लिनक्स में फाइल के प्रकार

कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार बताइए

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको INR full form क्या होता हैं? इसका फूल फ़ॉर्म क्या होता है? INR के बारे में दी गई जानकारी आपको समझ आ गई होगी. अगर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. और अगर आपको हमारा आर्टिकल पंसद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर शेयर करें।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply