You are currently viewing भारत के सभी मोबाइल नंबर के पहले +91 क्यों लगाया जाता है कोई दूसरा नंबर क्यों नहीं

भारत के सभी मोबाइल नंबर के पहले +91 क्यों लगाया जाता है कोई दूसरा नंबर क्यों नहीं

Rate this post

india ka code number kya hai : आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है जिसका उपयोग Calling , SMS , वीडियो कॉल , शॉपिंग , इंटनेट ब्राउज़िंग , वीडियो और म्यूजिक और अन्य कार्यो के लिए उपयोग किया जाता है। आज के समय में मोबाइल हमारे अधिकतर काम को आसान बना देता है।

मोबाइल  का अधिकतर उपयोग Calling  के लिए  किया जाता है कालिंग के लिए आपको सामने वाले की नंबर की जरुरत पड़ती है लेकिन उसमे भी एक बात गौर करने वाली होती है की किसी को मोबाइल से  call  करने के लिए हमें उसके 10 नंबर की आवश्यकता होती है।  लेकिन सभी मोबाइल नंबर के पहले हमे  +91 कोड क्यों लिखते है। 

आप में से अधिकतर लोगो का जवाब होगा की +91 भारत का कोड है जैसे की   +92 पाकिस्तान का , 86 चीन का , +1 अमेरिका का है लेकिन अभी भी कुछ बुद्धिमान लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की भारत को  +91 कोड ही क्यों दिया गया है। इसके पीछे की वजह क्या है? तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते है। इसे भी पढ़े : Mail में आने वाले Spam को कैसे पहचाने और हटाए

कंट्री कोड देने का कार्य कौन करता है

किसी भी देश में का कंट्री कोड अलग होता है जैसे की भारत का  मोबाइल कोड +91 , चीन का +86 होता है।  कंट्री कोड का इस्तेमाल मोबाइल नंबर के पहले किया जाता है। कंट्री कोड को मैनेज  करने का कार्य इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) द्वारा किया जाता है , इसे इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी  से सम्बंधित सभी प्रकार के नियम और रखरखाव के लिए 1886 में को बनाया गया था. विश्व के लगभग 193 देशो में कंट्री कोड देने और उसे मैनेज करने का कार्य करती है . इसे भी पढ़े : अच्छी और सस्ती वॉशिंग मशीन खरीदने से पहले जाने कुछ जरूरी बाते

इंडिया को  +91 कोड ही क्यों मिला है

कंट्री कोड का इस्तेमाल एक देश से दूसरे देश में कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यदि आप देश के ही किसी  मोबाइल नंबर को कॉल करते है तो उस देश का नंबर होने से कंट्री कोड आटोमेटिक लग जाता है लेकिन जब आप एक देश से दूसरे देश को कॉल करेंगे तो उसके लिए आपको मोबाइल नंबर के पहले उस देश के कंट्री कोड लगाना जरूरी होता है। इसे भी पढ़े : वाटर हीटर (गीजर ) खरीदने से पहले जाने कुछ जरूरी बाते

किसी भी देश का कंट्री कोड उस देश के जोन और  उस जोन में मिलने  वाले नंबर के अनुसार निर्धारित किया जाता है अगर हम  उदाहरण के लिए भारत को समझे तो भारत  सभी  में से  9वीं जोन का हिस्सा है।  आपकी जानकारी के लिए बता दे की 9वीं जोन  में मिडल ईस्ट  और साउथ अफ्रीका के देश आते है।  9वीं जोन में भारत को पहला  कोड मिला है इसलिए भारत 9वीं जोन में होने और इस जोन में पहला नंबर मिलने से इसको +91 मिला है।  तरह पाकिस्तान को  + 92 , अफ़ग़ानिस्तान +93 , चीन को +86 मिला है।

विश्व के प्रमुख देशो के कंट्री कोड को जाने

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की india ka code number kya hai और इसे +91 कोड ही क्यों दिया गया है। नीचे आप दुनिया के प्रमुख देशो के कोड जान सकते है

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply