दोस्तों इस Article में हम जानेंगे की IG क्या होता है और IG Full Form in Hindi क्या होता है जिसे हिंदी में पुलिस महानिरीक्षक कहते है इसके बारे में डिटेल्स में जानेंगे तो बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
IG कौन होता है?
आई जी पुलिस डिपार्टमेंट का उच्च और सम्मनीय पद होता है इसके पास प्रशासनिक बहुत सारे अधिकार होते है अपने DIG का नाम सुना होगा तो यह पद उससे भी बड़ा पद होता है इसको पहचनाने का सबसे अच्छा तरीका ये होता है की इसके कंधे पर क्रॉस करके दो तलवार होते है और उपर एक स्टार होता है।
IG का पूरा नाम IG Full Form
Inspector General of Police
पुलिस महानिरीक्षक
IG Full Form in Hindi आईजी कैसे बने
IG का पूरा नाम Inspector General of Police होता है और हिंदी में इसे पुलिस महानिरीक्षक। भारत में आप किसी भी बड़े प्रशासनिक पोस्ट को दो तरीके से प्राप्त कर सकते है पहला है किसी प्रतियोगिता की परीक्षा को पास करके और दूसरा तरीका ये है की आप पहले से किसी अन्य प्रशासनिक पोस्ट पर कार्य कर रहे हो और उस पर पदोन्नति हो जाये लेकिन दोस्तों यदि आप IG बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा मतलब है की इस पोस्ट में किसी व्यक्ति की सीधा भर्ती नहीं होती है इसमें आपको पदोन्नति के द्वारा ही इस पोस्ट को पाया जा सकता है।
इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए डिपार्टमेन्ट में कुछ सालो का अनुभव होना चाहिए तो इसका सबसे अच्छा तरीका है की Union Public Service Commission या State Public Service Commission की परीक्षा को पास कर के आईपीएस (IPS) की रैंक को प्राप्त कर लो और जिससे आपको SP (superintendent of police) की पोजीशन मिल जाएगी उसके बाद आप कुछ साल के अनुभव के बाद पदोन्नत से DIG और फिर इसके अनुभव के बाद पदोन्नत होकर आप IG बन सकते है।
IG बनने के लिए योग्यता
किसी भी व्यक्ति को पदोन्नत के द्वारा IG बनाने उसके पास कम से कम स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है फिर वो चाहे स्नातक की डिग्री किसी भी फील्ड से किया हो ये मैटर नहीं करता है। IG बनाने भारत में स्टेट और सेण्टर के द्वारा कुछ परीक्षाएं करायी जाती है जैसे की UPSC या State PSC में से किसी एक के द्वारा चयन होकर पदोन्नत के द्वारा इस पोस्ट को प्राप्त किया जा सकता है
आयु सीमा
किसी भी व्यक्ति को IG बनाने के लिए सरकार द्वारा आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जैसे की
- General Category के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21-30 वर्ष है और इस Category के उम्मीदवार सिर्फ 6 बार ही इस परीक्षा को दे सकते है।
- OBC Category कुल 9 बार इस परीक्षा को दे सकते है
- SC/ST Category अनलिमिटेड बार इस परीक्षा दे सकते है या फिर जब तक उनकी आयु निर्धारण की गयी है
IG की सैलरी
IG या फिर किसी भी अन्य अधिकारी की Salary कोई निश्चित नहीं होती है ये इस बात पर निर्भर करता है की उसने कितनी चुनौती और पद की ज़िम्मेदारी को अच्छे से संभाला है। वैसे IG की सैलरी बहुत अच्छी Salary होती है लगभग एक लाख के आसपास या फिर उससे भी अधिक हो सकती है और साथ में उनको सरकारी गाडी , रहने के लिए मकान , यात्रा सेवाएं और अन्य भत्ते भी दिए जाते है
IG को दी जाने वाली सुविधाएं
- IG अधिकारी को सरकार द्वारा रहने के लिए एक सरकारी मकान दिया जाता है।
- IG officer को सरकार द्वारा सरकारी वाहन और ड्राइवर दिया जाता है।
- IG और उनके परिवाजनों को सरकार द्वारा जिंदगी भर मेडिकल सुविधा दी जाती है ।
- IG को सरकार द्वारा सुरक्षा के लिए हमेशा 24 /7 सुरक्षा guards दिए जाते है।
निष्कर्ष
आर्टिकल में हमने जाना की IG का पूरा नाम (IG Full Form )क्या होता है और इस पोस्ट को कैसे प्राप्त कर सकते है और इसके क्या अधिकार और सेवाएं मिलती है यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करे जिससे आपके इस तरह की जानकारी प्राप्त हो सके
इस तरह की अन्य रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को भी देखे Simiservice.com simitech.in