You are currently viewing आईसीयू का पूरा नाम  क्या होता है
ICU Full Form

आईसीयू का पूरा नाम क्या होता है

Rate this post

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा से हम मेडिकल में इस्तेमाल होने वाले एक यूनिट जिसे ICU कहते है उसके बारे में डिटेल्स में जानने की कोशिश करेंगे। हम इस आर्टिकल में जानेगे की ICUका पूरा नाम (ICU full form ) क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते है और इसका उपयोग किस कंडीशन में और क्यों करते है इसके बारे में जानेगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

ICU का पूरा नाम क्या है और जरुरी क्यों है

Intensive Care Unit गहन चिकित्सा केन्द्र

ICU का पूरा नाम यानि की इसका फुल फॉर्म इंटेंसिव केयर यूनिट (Intensive Care Unit) होता है. इसको Hindi में गहन चिकित्सा केन्द्र कहते है.ICU मेडिकल या हॉस्पिटल का वह स्पेशल यूनिट होता है जहां बहुत ही गंभीर मरीजों (Patient ) का डॉक्टर और नर्सो द्वारा अच्छे से देख भाल और इलाज किया जाता है. आपने बहुत बार सुना और देखा होगा कि व्यक्ति बहुत सीरियस था तो डॉक्टर ने व्यक्ति को ICU मे भर्ती कर दिया है।

जब भी ICU की बात आती है तो लोग थोड़े Serious हो जाते हैं चूंकि ICU में भर्ती होना सामान्य बात नही होती है. डॉक्टर हॉस्पिटल में मरीज को तभी ICU में रेफर करते है जब उसकी हालत बहुत ही नाजुक होती है। ICU विभाग में मरीज की केयर के लिए अत्याधुनिक Machine और उपकरण की सुविधा दी जाती है जो मरीज के इलाज के लिए उपयोग की जाती है जिसकी मदद से मरीज को डॉक्टर बचाने की पूरी कोशिश करते है

ICU में उपयोग होने वाले उपकरण के नाम

हॉस्पिटल के ICU विभाग में विभन्न प्रकार के उपकरण का उपयोग किया जाता है उनमे से कुछ के नाम नीचे लिस्ट कर रहे है।

  • Mechanical Ventilators
  • Dialysis Machine
  • Syringe Pump
  • Infusion Pump
  • Defibrillator
  • Blood Warmer
  • Patient Monitor
  • External Pacemakers
  • Anesthesia Machine
  • ECG (Electrocardiogram)
  • Feeding Tubes, Suction Tubes इत्यादि

ICU में मरीज को कब भर्ती करते है

इस पार्ट में हम देखेंगे की हमें मरीज को ICU में किस स्थित में भर्ती करना पडता है वैसे हमने इस बात पर ऊपर चर्चा किया है लेकिन यहाँ पर हम इसे विस्तार से देखेंगे

  • यदि कोई व्यक्ति हार्ट का मरीज है और उसे हार्ट अटैक आया है तो इस स्थित में मरीज को ICU में एडमिट करना पड़ता है
  • मरीज covid 19 से पीड़ित है और उसे साँस लेने में तकलीफ हो रही है तो उस स्थित में भी उसे ICU में एडमिट किया जाता है
  • किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है और उसे साँस और हार्ट में चोट लगी हैं तो इस स्थित में भी मरीज को ICU में डाला जाता है
  • अगर किसी व्यक्ति का लिवर या किडनी में प्रॉब्लम है या अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो इस स्थित में भी मरीज को ICU में एडमिट कराया जाता है
  • यदि कोई व्यक्ति कोमा में चला गया है तो उसे ICU में रखा जाता है क्योकि ICU में मरीज को जीवन देने के लिए सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध हो जाते है

आईसीयू के प्रकार ?

NEONATAL INTENSIVE CARE UNIT (NICU) इस तरह के ICU में छोटे और नवजात बच्चो का इलाज किया जाता है जैसे की जो बच्चे जन्म के समय या फिर बाद में कोई गंभीर बीमारी से संक्रमित होते है उनके लिए ये यूनिट बनाया जाता है

PEDIATRIC INTENSIVE CARE UNIT (PICU) इस तरह के ICU यूनिट में ट्रॉमेटिक ब्रेन,, डायबिटिक केटोएसिडोसी,इन्फ्लुएंजा,अस्थमा, से सम्बंधित गम्भीर बिमारी का इलाज किया जाता है |

PSYCHIATRIC INTENSIVE CARE UNIT (PICU) आईसीयू की इस यूनिट में जो लोग मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते है उनके लिए इस तरह के यूनिट बनाये जाते है क्योकि इस तरह के मरीज को अधिक देख भाल की जरुरत पड़ती है।

CORONARY CARE UNIT (CCU) यह यूनिट Cardiac Intensive Care Unit (CICU) या Cardiovascular Intensive Care Unit (CVICU) नाम से जाना जाता है | इस यूनिट में लोग जन्मजात ह्रदय रोग और ह्रदय से सम्बंधित बीमारियों से पीड़ित रहते है उनके लिए यह यूनिट काम आता है।

MOBILE INTENSIVE CARE UNIT (MICU) अपने अक्सर देखा होगा की कभी कभी एम्बुलेंस में भी आईसीयू के सभी उपकरण आपको देखने को मिलते है और डॉक्टर की छोटी टीम भी रहती है जो मरीज को तत्कालीन इलाज मुहैया कराती है तो इस तरह की ICU को MOBILE INTENSIVE CARE UNIT कहते है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने ICU के बारे में जाना की ICU का फुल फॉर्म क्या ()ICU Full Form होता है इसका उपयोग क्यों करते है और यह कितने प्रकार का होता है। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे और इस आर्टिकल और ब्लॉग से सम्बंधित कोई सुझाव और सवाल के लिए कमेंट करे।


हमारे अन्य ब्लॉग को भी देखे simiservice.com , simitech.in
इसे भी पढ़े EMI क्या होता है कर कैसे कैलकुलेट करते है

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply