आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से सामान्य ज्ञान और देश की आंतरिक सुरक्षा सम्बंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे है। आप सभी ने कभी न कभी मूवीज ,न्यूज़ चैनल्स ,न्यूज़ पेपर में एक शब्द जरूर सुना होगा ,जिसका नाम है IB ,क्योंकि आपराधिक या देश के आंतरिक सुरक्षा के मामले में IB बहुत महतवपूर्ण भूमिका निभाती है। आपके मन में ये विचार जरूर आया होगा कि इस IB Full Form क्या होता है क्योंकि ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हे का IB का Full Form नहीं पता होता है इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको IB का Full Form और इस Organisation से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारी बताएँगे।
IB का Full Form क्या होता है – IB Full Form
IB का Full Form Intelligence Bureau (इंटेलिजेंस ब्यूरो ) होता है। ये भारत के एक प्रमुख एवं प्राचीन ख़ुफ़िया एजेंसी है।
Intelligence Bureau ख़ुफ़िया एजेंसी
IB (Intelligence Bureau ) क्या है।
IB (intelligence bureau ) भारत की विश्व विख्यात ख़ुफ़िया एजेंसी है जिसको हिंदी भाषा में ख़ुफ़िया ब्यूरो भी कहा जाता है। IB (intelligence bureau ) का मुख्य कार्य भारत की आंतरिक सुरक्षा को दुश्मन देशो के हमले से बचाये रखना होता है। ये ख़ुफ़िया एजेंसी अपने गुप्तचरों की सहायता से जानकारी एकत्रित करके भारतीय पुलिस बल अथवा आर्मी को देती है जिससे वो देश पर हो रहे आंतरिक एवं बाहरी हमलो को रोक सके। IB के Trained Agents सभी देशो में बेहद गोपनीयता से कार्य करते हुए दूसरे देशो की ख़ुफ़िया जानकारी भारत सरकार को उपलब्ध कराते है।
IB का इतिहास History Of IB
जैसा कि हम पहले ही बता चुके है कि IB भारत और विश्व की सबसे खुफिया एजेंसियो में से एक है। IB की स्थापना 1887 में हुई थी उस समय इस एजेंसी का गठन अफ़ग़ानिस्तान में तैनात रुसी सेनिको की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया गया था। भारतीय स्वंत्रता संग्राम के समय अराजकतावादी लोगो की गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के लिए 1947 में इसका पुनर्गठन किया गया था। वर्तमान समय में IB के निदेशक अरविन्द कुमार है जोकि एक आईपीएस रैंक के अधिकारी है ,IB का मुख्यालय नै दिल्ली में स्थित है। इंटेलिजेंस ब्यूरो गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
IB के मुख्य कार्य क्या–क्या होते है.
- देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाये रखना।
- देश के आपराधिक एवं राजनितिक मामलो पर गोपनीयता से दृष्टि रखना।
- अपने प्रशिक्षित गुप्तचरों की सहायता से महत्वपूर्ण जानकारी भारतीय सरकार तक पहुँचाना।
- देश को आंतरिक एवं बाहरी हमलो से अवगत करना।
- आतंकवादी गतिविधियों पर नजर बनाये रखना।
IB के महत्वपूर्ण पद
इंटेलिजेंस ब्यूरो के अंतर्गत कुछ महतवपूर्ण पद होते है जिनो तीन श्रेणी में बांटा गया है – समूह A ,समूह B ,एवं समूह C.
- जॉइंट डायरेक्टर
- डिप्टी डायरेक्टर
- असिस्टेंट डायरेक्टर
- एडिशनल डायरेक्टर
- स्पेशल डायरेक्टर सचिव
- डायरेक्टर इंटेलिजेंस ब्यूरो
- डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो
IB Officer कैसे बने .
जैसा की हम जान चुके है IB देश के बहुत महत्वपूर्ण ख़ुफ़िया एजेंसी है इसीलिए इस संस्था में काम करने के लिए IB समय -समय पर विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकलती रहती है। IB Officer बनने के लिए आवेदक को IB द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।
IB Officer बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो में भिन्न -भिन्न पदों के लिए अलग योग्यता का प्रावधान रखा गया है जिसमे से कुछ पदों के लिए हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएटपास उम्मदवारो की मांग की जाती है जबकि कुछ विशेष पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक की डिग्री का होना अनिवार्य रखा गया है।
आयु सीमा
IB में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में विशेष छूठ का प्रावधान रखा गया है जोकि कुछ इस प्रकार है – अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु में 3 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूठ रखी गयी है। खेलकूद कोटे वाले आवेदको को 5 वर्ष की छूठ तथा तलाकशुदा एवं विधवा महिलाओ के लिए 8 वर्ष की छूट का प्रावधान रखा गया है।
IB परीक्षा पैटर्न
किसी भी परीक्षा में बैठने से पूर्व हमें उसके प्रारूप एवं पाठ्यक्रम को जानना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि अभ्यर्थी इन्ही बिन्दुओ के आधार पर अपने अध्ययन का टाइम टेबल बनाता है। IB परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार है।
लिखित परीक्षा
ACIO पद के लिए लिखित परीक्षा को दो भागो में विभाजित किया गया है जिसमे पहले प्रश्न पत्र में 100 अंक के प्रश्न होते है एवं दूसरे में 50 अंक के प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। इस परीक्षा को हल करने का समय एक घंटा होता है।
- जनरल अवेयरनेस (General awareness) – 25 प्रश्न
- क्वांटिटेटिव न्यूमेरिकल्स (Quantitative numericals) – 25 प्रश्न
- लॉजिकल एंड एनालिटिक्स एबिलिटी (Logical and Analytics Ability) – 25 प्रश्न
- इंग्लिश (English) – 25 प्रश्न
लिखित परीक्षा भाग 2
प्रथम लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी को ही लिखित परीक्षा भाग 2 में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है इस लिखित परीक्षा का प्रारूप कुछ इस प्रकार है – ये परीक्षा 50 अंको की होती है जिसको हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में 30 अंको के निबंध लेखन एवं 20 अंको के English Comprehension and Precis Writing से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है।
इंटरव्यू –
दोनों लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए आवेदकों को अंतिम चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसके पश्चात तीनो परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती हैं।
आपने क्या सीखा –
आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपने इंटेलिजेंस ब्यूरो IB Full Form एवं इसके कार्य ,इतिहास के बारे में विस्तार से जाना ,इसके अतिरिक्त आप जान पाए कि IB Officer कौन होते है इनको बनने के लिए क्या शैक्षिक योग्यता रखी गयी है ,परीक्षा का प्रकार आदि। हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा आजका पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आपसे ऐसे ही Support की आशा करते है
रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को देखे Simiservice.com , Simitech.in
इसे भी पढ़े What Is PSC Full Form And Works