क्या आपको पेन ड्राइव में डाटा कॉपी करते समय या Pendrive फॉर्मेट करते समय “disk is write protected” का एरर मैसेज आता है। यदि ऐसा है तो आपको पेन ड्राइव रिपेयर करने की जरुरत है। अब सवाल आता है की इस तरह के एरर आने के क्या कारण होते है और पेन ड्राइव से Write Protection का एरर कैसे रिमूव करे। यदि आपके साथ भी ऐसी समस्या आती है तो चिंता न करे क्योकि आज के how to remove Pen drive protection in hindi आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
write protection एरर क्या है और इसके क्या कारण होते है?
PenDrive , USB Flash Drive या थंब ड्राइव में Write Protection की समस्या आने पर आप इसमें किसी भी प्रकार के डाटा को कॉपी और पहले से स्टोर डाटा को Edit , डिलीट या पेन ड्राइव को फॉर्मेट भी नहीं कर सकते है क्योकि पेन ड्राइव “read Only” मोड पर सेट हो जाता हैअब सवाल आता है की पेन ड्राइव राइट प्रोटेक्शन मोड में कैसे स्विच हो जाता है ,आपकी जानकारी के लिए बता दे की पेन ड्राइव को “read Only” मोड में जाने के कई कारण हो सकते है जिन्हे नीचे देख सकते है।
पेन ड्राइव के Write Protection Error के प्रमुख कारण
- File System में किसी तरह का एरर आना।
- पेन ड्राइव में दिए गए LOCK फ़ीचर के कारण Read Only मोड में स्विच होना
- सिस्टम की रजिस्ट्री या ग्रुप पॉलिसी सेटिंग में एरर होना
- सिस्टम या पेन Drive में मैलवेयर या Virus का अटैक होना।
- पेन ड्राइव में किसी तरह के हार्डवेयर प्रॉब्लम का होना
- पेन ड्राइव में किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का होना
- सिस्टम के Master Boot Record (MBR) का Corrupt होना आदि
पेन ड्राइव से Write Protection Error कैसे हटाए
पेन ड्राइव से Write Protection एरर हटाने के अनेको तरीके है जैसे की किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना , रजिस्ट्री एडिट करना , Diskpart का इस्तेमाल करना आदि। how to remove Pen drive protection in hindi आर्टिकल में पेन ड्राइव से राइट प्रोटेक्शन हटाने के लिए हम Disk Partition Utility का इस्तेमाल करने वाले है। इस प्रक्रिया में Windows CMD का इस्तेमाल किया जाता है यदि आप कमांड लाइन से अच्छी तरह परिचित नहीं है तो चिंता न करे क्योकि यहाँ पर हम आपको बहुत ही सरल और आसान तरीके से Write Protection रिमूव करने के बारे में बताने वाले है जो आपको आसानी से समझ आ जायेगा ।
सबसे पहले Write Protection पेन ड्राइव को सिस्टम के USB पोर्ट में अच्छी तरह से कनेक्ट करे और File Explorer में जाकर चेक करे की सिस्टम ने पेन ड्राइव को डिटेक्ट किया या नहीं। यदि आपके सिस्टम में एक से अधिक USB Device Connect है तो राइट प्रोटेक्शन डिस्क प्रॉब्लम वाले डिस्क की अच्छे से जाँच करे।
डिस्क स्टोरेज की सही तरह से जाँच करने के बाद Disk Part Utility को चलाने की आवश्यकता है। यह विंडोज का इनबिल्ड टूल्स है इसलिए इसे इनस्टॉल करने ककी आवश्यकता नहीं है।
डिस्क पार्ट यूटिलिटी को रन करने के लिए Windows+R से Run Windows ओपन करे और “diskpart” टाइप करके एंटर करें।

रन विंडोज में Diskpart कमांड टाइप करने और एंटर करने पर डिस्कपार्ट का विंडोज ओपन हो जायेगा।

डिस्क पार्ट यूटिलिटी विंडोज में “list disk” कमांड टाइप करके एंटर करे। यह कमांड आपके कंप्यूटर कनेक्ट सभी स्टोरेज डिवाइस को डिस्प्ले कर देगा।
नीचे की स्क्रीन में आप देख सकते है की कंप्यूटर में दो डिस्क Mounted है पहला हार्ड डिस्क जिसका माउंट नाम “Disk 0” और दूसरा पेन ड्राइव जिसका माउंट नाम “Disk 1” है।

अब आपको उस डिस्क को सेलेक्ट करना है जिसमें राइट प्रोटेक्शन का एरर (उदाहरण के लिए Disk 1 ) आ रहा है। डिस्क को सेलेक्ट करने के लिए select disk [disk number] टाइप करे।एंटर करे और आप देखेंगे की “Disk part” tools को बताएगा की आपने डिस्क को सही तरीके से सेलेक्ट कर लिया है।

आप इस प्रोसेस को स्किप भी कर सकते है लेकिन आपको select किये गए Disk के Attribute को चेक करना चाहिए जहा आप सेलेक्ट डिस्क की डिटेल्स को चेक कर सकते है। सेलेक्ट डिस्क को attributes को चेक करने के लिए attributes disk कमांड रन करे। कमांड प्रेस करने के बाद Enter करे और डिटेल्स में आप देखेंगे की “Read Only” के सामने Yes सेट किया गया है।

जब किसी डिस्क Read Only Attributes के साथ yes ऑप्शन के साथ डिस्प्ले कर रहा है तो इसका मतलब है कि इस डिवाइस में आप किसी तरह का कोई मॉडिफिकेशन नहीं कर सकते है। मतलब की डिस्क में किसी तरह के डाटा को कॉपी करने पर Read Only या Write Protection का error देगा।
पेन ड्राइव को सामान्य तरीके से उपयोग करने के लिए आपको Read Only Attributes को No करना होगा जिससे Write Protection डिसेबल हो जायेगा।

पेन ड्राइव का Write Protection रिमूव करने के लिए नीचे दिए गए कमांड को DiskPart Utility में रन करे।
attributes disk clear readonly
attributes disk कमांड को फिर से चला कर कन्फर्म करे की आपके पेन ड्राइव का Read Only Attribute बदल को No में बदल चूका होगा।

कन्फर्म बाद डिस्क पार्ट यूटिलिटी से बहार आने के लिए Exit टाइप करके एंटर करे। अब आप “डिस्क राइट प्रोटेक्टेड एरर के बिना पेन ड्राइव में डाटा कॉपी , एडिट जैसे कार्य कर पाएंगे।
Registry Editor से राइट प्रोटेक्शन एरर हटाए
how to remove Pen drive protection in hindi में आपने command prompt से जाना पेन ड्राइव को ट्रबल शूट और राइट प्रोटेक्शन कैसे हटाए । वैसे या प्रोसेस सरल और सरल है। यदि आप टेक्निकल में एक्सपर्ट है तो आप Registry Editor का उपयोग करके पेन ड्राइव से Write Protection का एरर रिमूव कर सकते है। रजिस्ट्री एडिटर को ओपन करने के लिए Windows+R हॉट कीस से रन कमांड विंडोज ओपन करने के बाद “regedit” टाइप करे और फिर एंटर करे।

एंटर करते ही आपके सामने Registry Editor का windows ओपन हो जायेगा। रजिस्ट्री एडिटर के लेफ्ट पैनल में नीचे बताये गए एड्रेस को फॉलो करे। HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Control”

कन्फर्म करें कि “StorageDevicePolicies” फ़ोल्डर मौजूद है। तो आप इस फोल्डर को बनाने से बच सकते है और DWORD बनाने से आगे की प्रक्रिया कर सकते है । अन्यथा, आपको मैन्युअल रूप से इस फ़ोल्डर को बनाना होगा।

एक नया फ़ोल्डर बना कर , उसका नाम बदलकर “StorageDevicePolicies” कर दें।

“StorageDevicePolicies” फोल्डर को सेलेक्ट करे और उसके राइट साइड में ख़ाली लोकेशन पर राइट क्लिक करके “DWORD (32-bit) Value” को सेलेक्ट करे और “WriteProtect” नाम से एक एंट्री बनाये।

“WriteProtect” की एंट्री बनने के बाद इसकी वैल्यू को “0 ” में बदल दे जो की write Protection disable रखती है। वैल्यू को चेंज करने के लिए “WriteProtect” पर डबल क्लिक करे और वैल्यू को 0 में बदल दे।
प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद Registry windows को क्लोज करे दे और सीसेटम को रीस्टार्ट करने के बाद कन्फर्म करे की स्टोरेज डिवाइस से write protection हट गया होगा।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें




