how to hide windows 10 taskbar in hindi : विंडोज टास्कबार कंप्यूटर पर अक्सर उपयोग किये जाने वाले एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए डिजाइन किया जाता है। आमतौर पर या डिफ़ॉल्ट रूप में इसे windows ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीन के नीचे देखा जाता है जिसे यूजर अपने जरुरत के अनुसार सेट भी कर सकता है। हालांकि कुछ यूज़र्स इसे कंप्यूटर में हाईड करके रखना पसंद करते है यदि आप भी इसे कंप्यूटर स्क्रीन से hide या ऑटोमैटिक hide/show करना चाहते है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Auto को ऑटोमैटिक Hide कैसे करे
GUI ऑपरेटिंग सिस्टम में टास्कबार हाईड और शो करने के अनेको तरीके हो सकते है। यदि आप भी Windows 10/ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है तो Taskbaar हाईड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- Taskbar को ऑटोमैटिक तरीके से हाईड करने के लिए टास्कबार में किसी खाली स्थान पर राइट क्लिक करके “Taskbar settings” पर क्लिक करें ।

- “Automatically Hide The Taskbar In Desktop Mode” के आगे टॉगल स्विच को On करे दें।

- टॉगल स्विच On होते ही आप देख पाएंगे की Taskbar ऑटोमैटिक तरीके से हाईड हो गया है और जब तक माउस कर्सर को टास्कबार में ले नहीं जायेंगे तब तक Taskbar हाईड रहेगा जैसे ही माउस कर्सर Taskbar एरिया में जायेगा Taskbar आटोमेटिक शो होने लगेगा।
Registry Editor (Advanced Method)
Taskbaar हाईड और Unhide करने के लिए विंडोज रजिस्ट्री का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले कीबोर्ड से Win + R प्रेस करके Run डायलॉग ओपन करके Regedit टाइप करके एंटर करें।

- Registry Editor विंडोज ओपन होने के बाद नीचे दिए गए एड्रेस पर जाए
HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Explorer\StuckRects3
- (विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार Path के लोकेशन में थोड़ा बदलाव हो सकता है ) “Settings” वैल्यू को सर्च करने के बाद डिलीट कर दे

- कप्यूटर को Restart करे या फिर Log Out करने के बाद Login करे।
इस तरीके से भी आप Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के टास्कबार को हाईड कर सकते है। यह प्रोसेस अन्य पहले बताये गए प्रोसेस से एडवांस है। यदि Registry Editor में किसी तरह की गलती होने से आपका सिस्टम प्रॉब्लम कर सकता है।
उम्मीद करते है की how to hide windows 10 taskbar in hindi आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स से आप विंडोज 10 /11 टास्कबार को आसानी से हाईड कर पाएंगे। किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए संपर्क करें।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






