You are currently viewing Windows 10/11 Computer में Taskbar Hide कैसे करे ?

Windows 10/11 Computer में Taskbar Hide कैसे करे ?

Rate this post

how to hide windows 10 taskbar in hindi : विंडोज टास्कबार कंप्यूटर पर अक्सर उपयोग किये जाने वाले एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए डिजाइन किया जाता है। आमतौर पर या डिफ़ॉल्ट रूप में इसे windows ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीन के नीचे देखा जाता है जिसे यूजर अपने जरुरत के अनुसार सेट भी कर सकता है। हालांकि कुछ यूज़र्स इसे कंप्यूटर में हाईड करके रखना पसंद करते है यदि आप भी इसे कंप्यूटर स्क्रीन से hide या ऑटोमैटिक hide/show करना चाहते है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Auto को ऑटोमैटिक Hide कैसे करे

GUI ऑपरेटिंग सिस्टम में टास्कबार हाईड और शो करने के अनेको तरीके हो सकते है। यदि आप भी Windows 10/ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है तो Taskbaar हाईड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • Taskbar को ऑटोमैटिक तरीके से हाईड करने के लिए टास्कबार में किसी खाली स्थान पर राइट क्लिक करके “Taskbar settings” पर क्लिक करें ।
open windows 10 taskbar
  • “Automatically Hide The Taskbar In Desktop Mode” के आगे टॉगल स्विच को On करे दें।
  • टॉगल स्विच On होते ही आप देख पाएंगे की Taskbar ऑटोमैटिक तरीके से हाईड हो गया है और जब तक माउस कर्सर को टास्कबार में ले नहीं जायेंगे तब तक Taskbar हाईड रहेगा जैसे ही माउस कर्सर Taskbar एरिया में जायेगा Taskbar आटोमेटिक शो होने लगेगा।

Registry Editor (Advanced Method)

Taskbaar हाईड और Unhide करने के लिए विंडोज रजिस्ट्री का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले कीबोर्ड से Win + R प्रेस करके Run डायलॉग ओपन करके Regedit टाइप करके एंटर करें।

run windows
  • Registry Editor विंडोज ओपन होने के बाद नीचे दिए गए एड्रेस पर जाए

HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Explorer\StuckRects3

  • (विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार Path के लोकेशन में थोड़ा बदलाव हो सकता है ) “Settings” वैल्यू को सर्च करने के बाद डिलीट कर दे
  • कप्यूटर को Restart करे या फिर Log Out करने के बाद Login करे।

इस तरीके से भी आप Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के टास्कबार को हाईड कर सकते है। यह प्रोसेस अन्य पहले बताये गए प्रोसेस से एडवांस है। यदि Registry Editor में किसी तरह की गलती होने से आपका सिस्टम प्रॉब्लम कर सकता है।

उम्मीद करते है की how to hide windows 10 taskbar in hindi आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स से आप विंडोज 10 /11 टास्कबार को आसानी से हाईड कर पाएंगे। किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए संपर्क करें।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply