how format pen drive in hindi : पेन ड्राइव फॉर्मेट करने की जरूरत कंप्यूटर इंजीनियर से लेकर सामान्य यूजर तक को पड़ती है। यदि आप पेन ड्राइव फॉर्मेट करना चाहते है तो इसके अनेको कारण हो सकते है जैसे की कंप्यूटर में virus या malware का आ जाना , pen Drive में स्टोर सभी डाटा को एक साथ डिलीट करना , डिलीट न होने वाले files और folder को delete करके फ्रेश बनाना इत्यादि ।
यदि आप windows 10 या windows 11 में pendrive फॉर्मेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने आवश्यकता नहीं है क्योकि ऑपरेटिंग सिस्टम में इसके लिए इनबिल्ड प्रोग्राम दिया होता है। Pen Drive को आप File explorer में जाकर आसानी से फॉर्मेट कर सकते है लेकिन पेन ड्राइव फॉर्मेट करते समय आपको , सही File Format , label , इत्यादि ऑप्शन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अन्यथा पेन ड्राइव किसी अन्य तरीके से फॉर्मेट हो जाने या ग़लत ड्राइव सेलेक्ट होने पर आपको भयानक परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
पेन ड्राइव कैसे फॉर्मेट करें How format pen drive in hindi
सामान्य रूप से पेन ड्राइव को फॉर्मेट करने के अनेको तरीके है जैसे की File explorer और कमांड प्रांप्ट आदि लेकिन यहाँ पर हम आपको सबसे आसान और सरल तरीके से पेन ड्राइव फॉर्मेट करने के बारे में बताने वाले है।
- Insert the USB Drive : सबसे पहले पेन ड्राइव को कंप्यूटर के USB Ports से कनेक्ट करें और सुनिश्चित करे की आपका कंप्यूटर USB पोर्ट और पेन ड्राइव सही तरीके से कार्य करते है।

- Open File Explorer: फ़ाइल एक्सप्लॉयर ओपन करें इसके लिए आप टास्क बार के Search Box में File Explorer टाइप करे और उस पर क्लिक करे या फिर शॉर्टकट तरीक़े से आपने करने के लिए Window + E प्रेस करे।

- Locate the USB Drive : File Explorer में “This PC” या Windows के पुराने वर्शन के लिए My Computer पर क्लिक करे।

Right-Click on the USB Drive: आप सिस्टम से कनेक्ट जिस पेन ड्राइव को फॉर्मेट करना चाहते है उस ड्राइव पर राइट क्लिक करें और “Format “ ऑप्शन पर क्लिक करें।

पेन ड्राइव फॉर्मेट करते समय आपको सेलेक्ट करने के लिए अनेको ऑप्शन मिलते है। आप चाहे तो इनमे कुछ बदलाव किये बिना Start पर क्लिक कर सकते है। लेकिन यदि आप इसमें कुछ चेंज करना चाहते हैं तो प्रत्येक ऑप्शन का क्या मतलब है, इसके बारे में नीचे देख सकते है।
- Capacity : यह आपके द्वारा फॉर्मेट किये जाने वाले पेन ड्राइव का साइज़ बताता है।
- File System : यह ऑप्शन पेन ड्राइव में फ़ाइल सिस्टम को सेलेक्ट करने की सुविधा देता है। प्रत्येक फ़ाइल सिस्टम की अपनी अलग विशेषता है जैसे स्टोरेज क्षमता , ऑपरेटिंग सिस्टम कंपैटिबिलिटी, आदि।
- Allocation Unit Size : एलोकेशन यूनिट साइज मुख्य रूप से आपके विंडोज सिस्टम द्वारा उपयोग वाला स्पेस होता है। छोटी यूनिट मुख्य परिणामस्वरूप कम स्पेस लेती है , लेकिन एवरेज परफॉरमेंस देती है। जब तक आपको आपको इसका विशेष उपयोग न हो इसे डिफ़ॉल्ट फॉर्मेट में रहने दे।
- Volume Label : यह विंडोज सिस्टम द्वारा आपके पेन ड्राइव को दिया जाने वाला लेबल या ड्राइव नाम होता है जिसे अपने अपने अनुसार बदल सकते है।
- Format Options यदि आप पेन ड्राइव को जल्दी से फॉर्मेट करना चाहते है तो “Quick Format” पर चेक मार्क रहने दे लेकिन यह आपके पेन ड्राइव के bad sector को रिपेयर नहीं करता है । यदि आपको लगता है की पेन ड्राइव में कुछ ख़राबी है तो आप इसे Uncheck कर सकते है।
- Click “Start”: पेन ड्राइव फॉर्मेट प्रोसेस स्टार्ट करने के लिए नीचे Format ऑप्शन पर क्लिक करे।

- Confirm The Warning: एक Warning दिखाई देगी जो आपको इन्फॉर्म करेगी कि आपके सेलेक्ट ड्राइव का सारा डाटा नष्ट हो जाएगा। कन्फर्म करें कि आपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप ले लिया है, फिर “OK “ पर क्लिक करें।

- Wait for the Format to Complete: पेन ड्राइव फॉर्मेट होने में कुछ समय लग सकता है या फॉर्मेट में लगाने वाला समय आपके पेन ड्राइव के स्टोरेज साइज पर निर्भर करता है। पेन ड्राइव Format हो जाने के बाद सिस्टम आपको Confirmation मैसेज डिस्प्ले करेगा। कन्फर्म करने के लिए “OK ” पर क्लिक करे।
इस तरह आप पेन ड्राइव को फॉर्मेट करने के बाद पुनः इस्तेमाल करने योग्य बन जाती है। पेन ड्राइव को फॉर्मेट करने से पहले महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप ले , क्योंकि फॉर्मेट के बाद सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






