You are currently viewing एफसीआई क्या है और इसके मुख्य कार्य

एफसीआई क्या है और इसके मुख्य कार्य

Rate this post

एफसीआई का फुल फॉर्म (FCI Ka Full Form – Food Corporation of India (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) होता है

भारत को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए कई तरह के corporations यानि निगम कार्य कर रहे हैं, उन्हीं निगमों में एक महत्वपूर्ण निगम है, FCI (Food Corporation of India) यानि भारतीय खाद्य निगम। खाने की सामग्री की ज़रूरत तो हर जीवित इंसान और पशु पक्षी को होती ही है, इसके बिना जीवन मुमकिन नहीं साथ ही इसकी कमी भी कई बार बड़ी जंग या महंगाई का कारण बन सकती है, इसलिए अनाज और खाने की अन्य सामग्रियों जैसे गेंहू, चावल, गन्ना अन्य अनाज, मसाले, फल, सब्ज़ी, दूध आदि सभी मानव अथवा पशु के खाने लायक अनाज को सभी तक पहुँचाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। भारत सरकार द्वारा इस अहम् ज़िम्मेदारी को FCI (Food Corporation of India) पूरी निष्ठा के साथ निभा रहा है।  

FCI Ka Full Form –  Food Corporation of India

एफसीआई का संक्षिप्त इतिहास

FCI (Food Corporation of India) की स्थापना 14 January 1965 में की गयी थी और तब से लेकर आज तक FCI ने अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाया है और भारत की जनता का भरण पोषण करता आ रहा है।     

सम्बंधित आर्टिकल : FSSAI क्या है , इसका इतिहास और प्रमुख कार्य

FCI का मुख्य कार्य एवं ज़िम्मेदारियाँ इस प्रकार हैं :-

  • भारत में उपस्थित सभी खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की सम्पूर्ण जाँच करना 
  • खाद्य सामग्रियों के सही रख रखाव और सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखना 
  • देश के सभी शहरों और गांवों तक राशन का परिवहन करना
  • किसी भी राज्य में अनाज की गुणवत्ता और उपलब्धता का हिसाब रखना 
  • खाद्य सामग्रियों को किसानों से सही दाम में खरीदना 
  • राज्य के अनुसार खाद्य सामग्रियों को जनता तक सही दाम में उपलब्ध कराना 
  • सभी जगह पर आवश्यकता अनुसार बराबरी से उसका वितरण करना 

इस आर्टिकल में हमने आपको FCI Ka Full Form क्या होता है और इसका इतिहास और इसके प्रमुख कार्य क्या है इस टॉपिक पर जानकारी दिया और उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply