You are currently viewing फेसबुक क्या है   इतिहास और इसके प्रमुख  फीचर्स

फेसबुक क्या है इतिहास और इसके प्रमुख फीचर्स

Rate this post

आज के इस आर्टिकल (What is Facebook in Hindi ) में हम दुनिया में सबसे प्रसिद्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के बारे में बताएंगे जैसे की फेसबुक क्या है , इसका इतिहास , इसके प्रमुख फीचर , इत्यादि। यदि आप फेसबुक में नए है और आप फेसबुक के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल (Facebook in Hindi )आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इसमें हम फेसबुक से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी शेयर करने वाले है।

फेसबुक क्या है What Is Facebook in Hindi

अगर आप इंटरनेट का उपयोग रेगुलर यूज करते है और टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है तो आपने सोशल मीडिया के सबसे प्रसिद्द प्लेटफार्म फेसबुक का नाम ज़रूर सुना होगा, फेसबुक को इंटरनेट का सबसे पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट माना जाता है, लोगो के द्वारा फेसबुक को इस्तेमाल करने की एक वजह नहीं है

यह आपको एक नहीं बहुत सारे सुविधाएं और सर्विसेस देता है जहा पर आप फ्री में अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने फ्रेंड्स को अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, ग्रुप बना सकते है , अपना बिज़नेस पेज बना सकते और अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है , ऑनलाइन विज्ञापन लगा सकते है , दुनिया के किसी भी देश में रहने वाले व्यक्ति से फ्रेंडशिप कर सकते है औरआपके दोस्तों द्वारा शेयर की जाने वाले कंटेंट (वीडियो, इमेज , मूवी , गाने , जोक्स, स्टोरी इत्यादि ) को देख सकते हैं और पसंद आने पर उसे लाइक , शेयर इत्यादि भी कर सकते है ।

आज के समय में फेस बुक सिर्फ चैटिंग ऐप्प न होकर गूगल और यूट्यूब के बाद सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा पर आप वीडियो देख सकते और जो अपने अनुसार कंटेंट को शेयर और अपलोड कर सकते है , देश दुनिया में हो रही सभी प्रकार की न्यूज़ से अपडेट रह सकते है

आपकी जानकारी के लिए बता दे फेसबुक एक प्राइवेट कंपनी हैं जिसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में स्थित है और इस समय फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है जिनका पूरा नाम Mark Elliot Zuckerberg, जिनका जन्म 14 मई 1984 को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के न्यूयार्क शहर में हुआ था मार्क जुकरबर्ग एक कंप्यूटर प्रोग्रामर है और इस कंपनी ने आज के समय (2022 ) में फेसबुक के माध्यम से लगभग 71,970 कर्मचारियों को रोजगार दिया है मतलब की फुल टाइम सैलरी देते है और आज के समय में फेसबुक का नेट वर्थ  लगभग $124 Billion है और इसमें जुड़ने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।

फेसबुक का इतिहास क्या है? History Of Facebook

साल 2004 में,

  • मार्क जकरबर्ग, डस्टिन मोस्कोवित्ज, क्रिस द्वारा कंपनी की शुरुआत की गई थी और यह सभी लोग उस समय हार्वर्ड यूनिवर्सटी के स्टूडेंट्स हुआ करते थे
  •  तीनो लोगो द्वारा एक ऐसी वेबसाइट बनाई थी कि तीनों लोगो कंप्यूटर के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर सके और अपनी फोटोज भी शेयर कर सके। 

साल 2005

  • फेसबुक ने अपना नेटवर्क 800 से ज्यादा कॉलेज कैंपस तक पहुंचाया
  • कंपनी ने thefacebook.com नाम को बदल कर Facebook.com नाम से वेबसाइट को रजिस्टर किया था।
  • साल के अंत तक इस वेबसाइट पर यूजर की संख्या 60 लाख से ज्यादा पहुंच गई।

साल 2006

  • फेसबुक की वेबसाइट को मोबाइल में चलाने के लिए भी तैयार कर दिया
  • इस साल फेसबुक में फोटो अपलोड करने , और अन्य फीचर को ऐड किया था।
  • फेसबुक से जुड़ने के लिए ज्यादातर रिस्ट्रिक्शंस को भी हटा दिया गया
  • अब इंटरनेशनल लेवल पर भी कोई भी व्यक्ति फेसबुक साइट से जुड़ सकता था
  •  साल के अंत तक यूजर की संख्या एक करोड़ 20 लाख तक पहुंच गई

साल 2007

  •  फेसबुक में वीडियो अपलोड करने का भी ऑप्शन ऐड किया गया
  • इस साल के अंत तक फेसबुक काफी ज्यादा सफल हो गया और इसमें एक्टिव यूजर्स की संख्या 5 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गई

साल 2008

  • इस साल फेसबुक में डिवाइस फ्रेंडली फीचर ऐड किया जिससे आईफोन यूजर भी फेसबुक एप्प का इस्तेमाल कर सकते थे

साल 2009

  • यूजर द्वारा शेयर की जाने वाली वीडियो , इमेज इत्यादि को लाइक करने वाला बटन ऐड किया गया।

साल 2010

  •  फेसबुक ने फेसबुक ग्रुप ऑप्शन लॉन्च किया
  • फेसबुक पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 500 million से अधिक हो गयी थी।
  •  इतने बड़े यूजर बेस को संभालने के लिए फेसबुक ने अपना एक अलग इंजीनियरिंग सेंटर सीटल में खोला।

साल 2011

  •  फेसबुक ने वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी फेसबुक में ऐड दिया जिससे अब लोग अपने दूर देश के फ्रेंड के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते है।
  •  ओरेगॉन में अपना एक डाटा सेंटर खोला

साल 2012

  • यह साल फेसबुक के लिए काफी बड़ा साल साबित हुआ था क्योंकि इसी साल फेसबुक ने इंस्टाग्राम को एक्वायर करने की अनाउंसमेंट की थी
  • इसी साल फेसबुक ने अपना आईपीओ भी जारी किया हुआ था जिसके जरिए कंपनी ने 16 बिलियन डॉलर मार्केट से रेज किए थे और साल के अंत तक फेसबुक पर यूजर की संख्या 1 बिलियन पहुंच गई थी।

साल 2013

  •  फेसबुक ने एटलस को भी खरीद लिया
  • इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वीडियो कॉल फीचर लॉन्च किया

 साल 2014

  • फेसबुक ने WhatsApp और ऑकुलस का भी अधिग्रहण कर लिया
  • इसी साल फेसबुक ने बिजनेस मैनेजर सर्विस भी अपने यूजर्स के लिए लांच की

 साल 2015

  • 40 मिलियन से ज्यादा स्मॉल बिजनेस पेज फेसबुक पर बन चुके थे
  •  फेसबुक ने इसी साल अपने एआई रिसर्च ग्रुप पेरिस में ओपन किया

साल 2016

  • फेसबुक ने रिएक्शन ऑफ ऑप्शन लांच किया और किसी साल उनका Massager App भी काफी धमाकेदार तरीके से हिट साबित हुआ

 साल 2018

  • फेसबुक का काफी ज्यादा कठिन का दौर था क्योंकि इस इस साल फेसबुक पर कई सारे केस दायर किए गए थे
  • मार्च 2018 में फेसबुक के शेयर होल्डर्स ने फेसबुक के सीईओ पर  धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे
  •  इन सबके अलावा तमाम न्यूज़ एजेंसी द्वारा फेसबुक पर प्रतिबंधित कंटेंट को प्रसारित करने और लोगों की प्राइवेसी को खराब करने की भी आरोप लगाए थे
  • साल 2018 में ही फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद पार्लियामेंट में फेसबुक के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी और यह आश्वासन दिलाया था कि यह कंपनी किसी भी तरह से यूजर के डाटा के साथ खिलवाड़ नहीं करती
  •  तमाम परेशानियों के बावजूद साल के अंत तक फेसबुक ने भारत जैसे देश के लिए एक विशेष स्टेबल कॉइन (Stable coin) नाम की क्रिप्टोचैन करंसी (blockchain Currency) बनाई

साल 2019

  • फेसबुक ने 7.5 मिलियन डॉलर इंस्टीट्यूट फॉर एथिक्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लॉन्च के लिए दिए
  •  इस साल फेसबुक ने अपनी वेबसाइट से तमाम अनइथिकल अकाउंट और कंटेंट को डिलीट किया
  •  इस साल फेसबुक के 68 % शेयरहोल्डर की सहमति से मार्क जुकेरबर्ग को सीईओ के पद से हटाने की वोट किया गया था
  • फेसबुक ने इसी साल अपने यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट पर डिजिटल करेंसी कैलिब्रा (Calibra.) लांच किया .

साल 2020

  • कोरोना महामारी के दौरान फेसबुक ने अपने सभी पब्लिक इवेंट को कैंसिल कर दिया था
  •  फेसबुक ने Giphy को 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कीमत पर खरीद लिया था
  •  इन सबके अलावा फेसबुक ने इसी साल एक नया टूल लांच किया था, जिससे फोटोस को 3डी फॉर्मेट में देखा जा सकता था।
  • इसी साल कंपनी द्वारा अपनी नेटवर्किंग साइट से हेट स्पीच को हटाने की भी बड़ी मुहिम छेड़ी गई थी जिसमें कंपनी काफी हद तक सफल रही थी
  • कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इसी साल डार्क मोड भी लांच किया था.

फेसबुक के मुख्य फीचर Features Of Facebook In Hindi

जैसे की ऊपर आपने जाना की फेसबुक क्या है (What is Facebook in Hindi) और जाना की इसके इतिहास के बारे में जाना लेकिन फेसबुक अपने यूजर की जरूरतों और इंटरनेट पर अपनी पॉपुलारिटी को बनाये रखने के लिए समय समय पर अनेक फीचर लांच करती है । फेसबुक के कुछ मुख्य फीचर को आप नीचे देख सकते है।

  फेसबुक ग्रुप What Is Facebook Group in Hindi

  यूजर फेसबुक के इस फीचर का यूज करके प्राइवेट या पब्लिक ग्रुप बना सकते है और उस ग्रुप में अपने फ्रेंड को ऐड कर सकते है। इससे ग्रुप मेंबर के सभी व्यक्ति आपस में एक दुसरे के साथ बातचीत कर सकते है ,वीडियो , इमेज इत्यादि शेयर कर सकते हैं जो किसी सिर्फ उसी ग्रुप तक सीमित रहती है  पब्लिक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए ग्रुप के नाम के नीचे ज्वाइन बटन पर क्लिक करके आसानी से ग्रुप मेम्बर बन सकते है,जबकि प्राइवेट ग्रुप  में यूजर केवल ग्रुप मेंबर द्वारा इन्वाइट मिलने पर ही ग्रुप में ऐड हो सकते हैं.

facebook group kya hai

फेसबुक नोटिफिकेशन What is Facebook Notification in hindi

यदि आप स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते होंगे तो आप नोटिफिकेशन शब्द से अच्छी तरह परिचित होंगे जहा पर हमारे फ़ोन , फ़ोन के एप्प , मैसेज इत्यादि के नोटिफिकेशन आते है ठीक उसी प्रकार फेसबुक में भी आपको नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा जिसमे आपके द्वारा शेयर की गयी वीडियो , इमेज पर लिखे कमेंट , ग्रुप की एक्टिविटी ,फ्रेंड रिक्वेस्ट , किसी अन्य ग्रुप से इनविटेशन इत्यादि हो सकते है। फेसबुक में नोटिफिकेशन का फीचर आपको दाहिने साइड के ऊपर एक घंटी दिखाई देगी उस पर क्लीक करते ही आपके अकाउंट के सभी नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे।

facebook notification kya hai

फेसबुक लाइक और कमेंट What Is Facebook Like And Comment In Hindi

 अगर आपके फ्रेंड द्वारा शेयर या अपलोड की कोई वीडियो ,फोटो , कंटेंट , मूवी , ऑडियो इत्यादि पसंद आती है तो आप उस फोटो के सबसे नीचे बाई तरफ लाइक आइकन पर क्लिक करके उस फोटो को वोट कर सकते हैं यानी की लाइक कर सकते इससे फेसबुक द्वारा जितने लोग उसे लाइक करेंगे उसका लाइक काउंट बढ़ेगा इससे शेयर करने वाले को समझ आता है की उसके द्वारा शेयर किया गया कंटेंट (वीडियो ,फोटो , कंटेंट , मूवी , ऑडियो)लोगो को पसंद आया है और उसे एक पॉजिटिव रिस्पांस मिलता है अगर आप उस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन पर क्लिक करके आप अपनी बात लिख सकते है।

facebook like aur comment kya hai

फेसबुक टैग What Is Facebook Tags in Hindi

 यदि आप अपनी प्रोफाइल पर कोई ऐसी फोटो अपलोड करते है, जिसमें आपका फ्रेंड भी हो तो आप उसे टैग फीचर के माध्यम से अपनी फोटो में  टैग कर सकते है इससे उस फ्रेंड को इस पोस्ट पर होने वाले कंटेंट लाइक और कमेंट जैसी गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी। टैग करने के लिए जब आप फेसबुक पर कुछ पोस्ट करते है तो आपको टैग का ऑप्शन दिखाई दिखेगा जिसे आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।

facebook tags ya hai

फेसबुक मैसेंजर What Is Facebook messenger

फेसबुक मैसेंजर एप कंपनी द्वारा 2016 में लॉन्च किया गया था इस ऐप के जरिए आप फेसबुक पर लॉगिन किए बिना ही अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं और अपनी फोटोस और वीडियोस इत्यादि शेयर कर सकते हैं। यह एप्प मुख्य रूप से स्मार्टफोन यूजर के लिए बनाया गया है जहा आप फेसबुक के चैटिंग सम्बंधित कार्य कर सकते है। फेसबुक पर यह फीचर आपको राइट साइड के ऊपर नोटिफिकेशन ऑप्शन के पास मिलेगा।

facebook massanger kya hai

फेसबुक टाइमलाइन What Is timeline in Facebook

यह एक फेसबुक पेज की तरह ही होता है जहां पर फेसबुक आपकी प्रोफाइल शो करता है यहां पर आप अपनी सभी फोटोज और अपनी बेसिक इन्फॉर्मेशन भी शेयर कर सकते हैं.

फेसबुक स्टोरी What Is Facebook Story

यदि आप अपने प्रोफाइल पिक्चर के माध्यम से अपने फ्रेंड को अपनी पोस्ट दिखाना चाहते है तो आप फेसबुक के इस फीचर का उपयोग कर सकते है। फेसबुक द्वारा यह फीचर अभी हाल ही में लांच किया गया, इसके माध्यम से यूजर केवल 24 घंटे तक अपनी और एक्टिविटी अपने फ्रेंड को दिखा सकता है l

facebook story kya hai

फ्रेंड्स What Is Friends Option In Facebook


फेसबुक के इस ऑप्शन से आप अपने अकाउंट के सभी फ्रेंड लिस्ट को देख और उसे मैनेज कर सकते है और आप चाहे को किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर सकते है , किसी को ब्लॉग कर सकते है , आपके पास आयी फ्रेंड रिक्वेस्ट की स्थित को जान सकते है जैसे की अभी तक आपके पास कितनी फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी है , Friend Sugetions इत्यादि देख सकते है।

facebook friends kya hai

किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे फेसबुक पर किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजे

फेसबुक पर किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए सबसे पहले आपको फ्रेंड पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर बताया जा चूका है उसके बाद आप देखेंगे की दाए साइड में फ्रेंड की लिस्ट दिखेगी , यदि जिसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते है वह लिस्ट में नहीं है तो इसे आप सर्च कर सकते है। अब आप जिसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते है उस के नाम जके नीचे Add friend लिखा होगा उस पर क्लीक करेंगे तो उसकी रिक्वेस्ट फ्रेंड के पास चली जाएगी। आपका फ्रेंड जैसे ही अपने प्रोफाइल से लॉगिन करके confirm request पर क्लिक करेगा तो वह आपका फ्रेंड बन जायेगा। जिसे आप all friend ऑप्शन में देख सकते है।

फेसबुक पेज Facebook Page


फेसबुक पेज एक पब्लिक प्रोफाइल होती है यह उनलोगो के द्वारा अधिंक उपयोग की जाता है जो लोगो अपने पर्सनल प्रोफाइल को शेयर किये बिना अपने बिज़नेस , ऑर्गनिज़शन , अपने कला , या हुनर इत्यादि को सोशल मीडिया के द्वारा प्रमोट करना चाहते है। फेसबुक का पेज पर्सनल प्रोफाइल के जैसे कार्य करता है जहा पर आप अपने बारे में , बिज़नेस के बारे में , ऑर्गनिज़शन के बारे में बता सकते है अपने अपने बिज़नेस से सम्बंधित पोस्ट कर सकते है। , फेसबुक पेज में आप इवेंट , इमेज , वीडियो , लिंक , स्टेटस इत्यदि कोशेयर कर सकते है।

facebook page kya hai

वॉच What Is Facebook Watch

यदि आप फेसबुक में कुछ वीडियो देखना चाहते यह जैसे की मूवी क्लिप्स , गाने , अनिमटेड वीडियो , तो आप फेसबुक के वॉच (Watch ) ऑप्शन का उपयोग कर सकते है इसमें आपको यूजर द्वारा अपलोड किये गए अनेक प्रकार के वीडियो देख सकते है और अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है जैसे की लाइक , कमेंट और शेयर। फेसबुक वॉच ऑप्शन पर जाने के लिए आपको ऊपर वीडियो ऑप्शन मिलेगा उदाहरण के लिए नीचे की स्क्रीन को देखे।

facebok me video kaise dekhe

मार्किटप्लेस What Is Marketplace In Hindi

यदि आप कुछ ख़रीदता मीन्स शॉपिंग करना चाहते है या फिर कुछ बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको फेसबुक के smartwatch ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। यदि आपका बिज़नेस है और आप कुछ प्रोडक्ट जैसे प्रॉपर्टीज , इलेक्ट्रॉनिक सामान , कपड़े इत्यादि को ऑनलाइन बेचना चाहते है या फिर अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते है तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट होने वाला है।

facebook se shoping kaise kare

इस आर्टिकल में हमने फेसबुक के बारे में जाना जैसे की फेसबुक क्या है इसका इतिहास और इसके प्रमुख फीचर। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com पर जाये और टेक्नोलॉजी , फैशन , मूवी इत्यादि के बारे में जाने।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply