You are currently viewing DIG का फुल फॉर्म क्या होता है, DIG कैसे बनते हैं?

DIG का फुल फॉर्म क्या होता है, DIG कैसे बनते हैं?

Rate this post

What Is DIG Full Form In Hindi – अधिकतर नव युवको का सपना होता है की वह पुलिस डिपार्टमेंट में अपना कैरियर बनाये । , लेकिन लोगो के पास इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है और लोग इस सपने को पूरा करने से वंचित रह जाते है। इसी समस्या को हल करते हुए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद DIG से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है।

पुलिस विभाग में कई उच्च ,सम्माननीय और महत्वपूर्ण पद हैं। जब भी पुलिस विभाग के पदों की बात आती है हम इसकी गिनती कांस्टेबल से लेकर पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (Director General of Police) तक करते है। लेकिन क्या आपको पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद के बारे में सही जानकारी है और क्या आप इसके कार्य और शक्तियों के बारे में सही से परिचित है।

अब आपके मन में कुछ सवाल आ रहे होंगे और आप सोच रहे होंगे कि DIG क्या होता है, डीआईजी का फुल फॉर्म क्या होता है । तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी में और सरल भाषा में बताएँगे की डीआईजी क्या है और डीआईजी का फुल फॉर्म क्या होता है (What Is DIG Full Form In Hindi ) और इससे जुडी अन्य महत्वपूर्ण और रोचक बातें।

DIG का फुल फॉर्म क्या है?

DIG का फुल फॉर्म Deputy Inspector General होता है और इसे हिंदी में उप महानिरीक्षक कहते है। यह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP) या पुलिस उपायुक्त (DCP) से वरिष्ठ रैंक का होता है। इस पद को धारण करने वाला अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक (IG) या संयुक्त पुलिस आयुक्त के अधीन कार्य करता है। एक राज्य के पास जितने DIG हो सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है और अधिकांश राज्यों में कई DIG होते हैं। DIG एक IPS अधिकारी का पद होता है जिसकी वर्दी पर 3 सितारे और एक अशोक चिन्ह होता हैं।

DIG Full Form – Deputy Inspector General

DIG के प्रमुख  कार्य और शक्तिया

  • जब कोई IPS अधिकारी DIG जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पद पर जाता है, तो उसे निम्न प्रकार के कार्य करने होते हैं।
  • DIG का कार्य अपने क्षेत्र में पुलिस बल के पर्यवेक्षण और नियंत्रण में पुलिस महानिरीक्षक की सहायता करना है।
  • एक डीआईजी रैंक का अधिकारी चार छोटे जिलों या एक बड़े जिले के पुलिस विभाग के संपूर्ण देखरेख के लिए जिम्मेदार होता है।
  • डीआईजी को अपने क्षेत्र के पुलिस बल में दक्षता और अनुशासन बनाए रखना होता है।

DIG को मिलाने वाली सैलरी और अन्य सुविधाएं

वेतन पर नजर डालें तो डीआईजी का वेतन अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है, छठे वेतनमान के अनुसार वेतन लगभग 40000 से 70000 होता था, इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती थीं लेकिन सातवें वेतनमान के लागू होने के बाद, वेतन लगभग100000 से 200000 था। यदि कोई उम्मीदवार डीआईजी बन जाता है, तो उसे 3 साल में आईजी के रूप में पदोन्नत किया जाता है।

  • DIG पद के अधिकारी को सरकारी आवास मिलता है जिसमें पर्याप्त सुविधाएं होती है।
  • DIG अधिकारियों को सरकार द्वारा सुरक्षा के रूप में गार्ड दिए जाते हैं, जो DIG के घर के बाहर 24/7 घंटे तैनात होते हैं।
  • DIG को सरकार द्वारा एक सरकारी वाहन और ड्राइवर सेवा भी दिया जाता है।
  • सरकार द्वारा DIG और उनके परिवार को चिकित्सा सुविधाएं दी जाती है।
  • रिटायर होने के बाद सरकार द्वारा DIG को आजीवन पेंशन दी जाती है।

DIG के लिए योग्यता

सरकारी या प्राइवेट किसी भी संस्थान में कार्य करने के लिए विभाग द्वारा कुछ शैक्षिक योग्यताये निर्धारित की जाती है। इसी तरह DIG बनने के लिए भी उम्मीदवार को कुछ आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना होता है, इसके बाद ही उम्मीदवार DIG के लिए आवेदन कर सकता हैं, इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है,

DIG बनने के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए, इसके साथ ही सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को आयु में 3 वर्ष की और एससी एसटी को आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान है।

DIG बनने की प्रक्रिया

DIG बनने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी की सिविल भर्ती में आवेदन करना होगा, यूपीएससी द्वारा जब भी आईपीएस की भर्ती निकाली जाएगी तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसमें आवेदन करने के बाद आप आईपीएस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। और आईपीएस बन सकते हैं। यदि आप आईपीएस के रूप में अच्छी नौकरी करते हैं, तो आपको एसपी के पद पर नियुक्त जा सकता है, उसके बाद यदि आपका काम अच्छा और संतोषजनक है, तो 14 साल तक एसपी पद पर रहने के बाद, आपको डीआईजी के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

निष्कर्ष

आज के समय में जो छात्र पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं और DIG बनना चाहते हैं, उन्हें DIG full form और उससे जुड़ी अन्य बुनियादी जानकारी के बारे में जानना बेहद जरूरी है। इसीलिए आज हमने DIG Full Form In Hindi आर्टिकल के माध्यम से डीआईजी क्या है? इसके योग्यता, वेतन और अन्य जानकारी के बारे में बताया है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply