आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुछ डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर (data recovery software filehippo) के बारे में जानेंगे। जिससे आप अपने सिस्टम से डिलीट डाटा कुछ स्टेप की सहायता से बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते है।इस आर्टिकल के माध्यम से हम जिन सभी डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर (data recovery software filehippo ) के बारे में पढ़ेंगे उनके फायदे और नुकसान दोनों पर बाते करेंगे।
आज के ज़माने में डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण और शक्तिशाली है डाटा के बहुत प्रकार का हो सकता है जैसे की वीडियो , गेम , सॉफ्टवेयर ,फाइल, फोटो इत्यादि को हम डाटा कह सकते है।
डाटा को स्टोर करने के लिए अनेक प्रकार के डिवाइस का इस्तेमाल करते है जैसे की पेन ड्राइव , हार्ड डिस्क , CD/DVD, क्लाउड। हम अपने डाटा को बहुत ही अच्छे से संभाल कर रखते है।
लेकिन कभी कभी हमारा डाटा स्टोरेज डिवाइस से गलती से डिलीट हो जाता है या फिर जहा हमने डाटा को स्टोर कर के रखा है तो क्रैश हो जाता है । इस स्थित में हम डाटा को रिकवर करने लिए कुछ थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर(data recovery software filehippo) का इस्तेमाल करते है जिसे हम सॉफ्टवेयर रिकवरी सॉफ्टवेयर कहते है।
Puran File Recovery

सिस्टम से डाटा को डिलीट होने के बाद यदि आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है की डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे तो इस सॉफ्टवेयर से डाटा को रिकवर करना बहुत ही आसान है। यह सॉफ्टवेयर उन लोगो के लिए है जो लोगो कंप्यूटर से अच्छे से परिचय नहीं है और उनके सिस्टम से डाटा डिलीट हो गया है और वो बिना किसी कंप्यूटर इंजीनियर के डाटा को रिकवर करना चाहते है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपको कुछ सिंपल और आसान तरीके से डिलीट डाटा को रिकवर करने में मदद करता है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप विंडोज सिस्टम के पार्टीशन से डिलीट डाटा को भी आसानी से रिकवर कर सकते है।
इस सॉफ्टवेयर से डाटा को ट्री (hierarchy फोल्डर के अंडर फोल्डर या फाइल को ट्री जैसे रिकवर कर सकते है ) के फॉर्मेट में रिकवर डाटा को दिखता है।
Puran File Recovery सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट डाटा को बहुत ही गंभीर से डाटा को रिकवर करता है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट डाटा को रिकवर करने के विंडोज के सभी फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है जैसे की NTFS और FAT12/16/32.
इसमें डाटा को स्कैन करने के लिए Deep स्कैन और फुल स्कैन दो ऑप्शन दिए गए है। इससे रिकवर करने के बाद आपका डाटा जहा से डिलीट हुआ था उसी लोकेशन में डाटा को रिस्टोर कर सकते है
इसमें आपको फ्री और लाइसेंस वर्शनदोनों वर्शन मिलेंगे फ्री में आपको कुछ बेसिक फीचर के साथ सिर्फ पर्सनल उपयोग के लिए है और लाइसेंस वर्शन को आप कमर्शियल में इस्तेमाल कर सकते है।
विंडोज सिस्टम के लिए 10 सबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर
Recuva

विंडोज के लिए यह बहुत ही प्रसिध्द डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है। बहुत सारे आईटी इंजीनियर हार्ड डिस्क से किसी भी प्रकार के डाटा को रिकवर करने के लिए इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी प्रकार के data को रिकवर कर सकते है।
यदि आप डाटा को रिकवर करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर चुके है और उनसे डाटा रिकवर नहीं कर पाए है तो आप इस सॉफ्टवेयर से काफी हद तक डाटा को रिकवर करा सकते है।
इस सॉफ्टवेयर में डाटा को रिकवर करने के लिए बहुत सारे फीचर दिए गए है और इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप इंटरनल हार्ड डिस्क, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ,पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड इत्यादि से भी डाटा को रिकवर कर सकते है।
Recuva सॉफ्टवेयर की मदद से आप लगभग 3TB तक का डाटा रिकवर करने में सक्षम है यह विंडोज के 32 बिट और 64 बिट दोनों के लिए उपलब्ध है।
EaseUS Data Recovery Wizard

EaseUS Data Recovery Wizard की मदद से भी आप बहुत जल्दी से डिलीट डाटा को रिकवर कर सकते है। डाटा रिकवरी के लिए बहुत सारे लोग इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कंप्यूटर के पार्टीशन के हिसाब से तारीख और दिनांक के अनुसार डाटा को रिकवर कर सकते है। डाटा रिकवरी के लिए यह एक लाइसेंस वर्शन सॉफ्टवेयर है लेकिन आप फ्री में लगभग 500 MB तक डाटा को रिकवर कर सकते है लाइसेंस वर्शन से आप जितना चाहते उतना डाटा रिकवर(unlimited) कर सकते है।
EaseUS Data Recovery Wizard सॉफ्टवेयर की मदद से आप फाइल, फोटो,वीडियो , मूवी इत्यादि को रिकवर कर सकते है। EaseUS Data Recovery की मदद से डाटा को रिकवर करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के सेटिंग और कॉन्फ़िगरेशन की जरुरत नहीं है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप विंडोज, MacOS और एंड्राइड का डाटा भी रिकवर कर सकते है। दुनिया में इसको लगभग 530 मिलियन कस्टमर इसका उपयोग डाटा को रिकवर करने के लिए कर चुके है।
Stellar Data Recovery

यदि आप डाटा को रिकवर करने के किये कोई प्रोफेशनल डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को देख रहे है तो Stellar Data Recovery सॉफ्टवेयर आपके लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट किये गए किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को रिकवर कर सकते है। विंडोज के लिए डाटा को रिकवर करने के लिए बहुत ही पॉवरफुल सॉफ्टवेयर है जो आपके सिस्टम से डिलीट फाइल और डाटा को रिकवर कर सकता है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप हार्ड डिस्क , USB पेन ड्राइव , क्रैश और unbootable सिस्टम से डाटा रिकवर कर सकते है।
सॉफ्टवेयर की मदद से आप scratched CDs or DVDs से भी बहुत अच्छी तरह से डाटा को रिकवर कर सकते है। Stellar Data Recovery सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो , फोटो , फाइल , ऑडियो इत्यादि को रिकवर कर सकते है
Stellar Data Recovery सॉफ्टवेयर आपको Microsoft Outlook, Outlook Express, Exchange Server, Lotus Notes, इत्यादि से मेल को रिकवर कर सकते है। यदि अपने विंडोज के ड्राइव में बिटलॉकर का इस्तेमाल किया है और उसका डाटा भूल गए और अब उस ड्राइव के डाटा को रिकवर करना चाहते है तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते है।
SoftPerfect File Recovery

SoftPerfect भी अन्य सॉफ्टवेयर के जैसे एक पॉवरफुल विंडोज डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से हार्ड डिस्क , पेन ड्राइव , मेमोरी कार्ड इत्यादि से डाटा को आसानी से रिकवर कर सकता है लेकिन यह सॉफ्टवेयर CD/DVD से डाटा को रिकवर नहीं कर सकता है।
आप सिस्टम में दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते है पहला तरीका यह है की सॉफ्टवेयर को सिस्टम में इनस्टॉल कर के और दूसरा तरीके से आप USB pen drive ,DVD से इस्तेमाल कर सकते है। अन्य सॉफ्टवेयर के जैसे यह भी एक लाइसेंस वर्शन में उपलब्ध है लेकिन फ्री में लगभग 2GB तक का डाटा रिकवर कर सकते है।
डाटा को रिकवर करने के लिए आप उस फाइल के extension और फाइल के नाम के अनुसार भी रिकवर कर सकते है। SoftPerfect की मदद से फॉर्मेट किये गए ड्राइव के डाटा को रिकवर कर सकते है फिर वो डाटा चाहे किसी भी फाइल सिस्टम (NTFS,FAT) में हो
iBoysoft Data Recovery

यदि आपके सिस्टम से बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा डिलीट हो गया है और आप फ्री सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट डाटा को रिकवर करना चाहते है तो iBoysoft Data Recovery आपके लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर है यह आपको फ्री में 1 GB तक का डाटा को रिकवर करने देता है ।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो, ऑडियो , फोटो, फाइल इत्यादि को आप बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से NTFS,FAT ड्राइव का डाटा भी रिकवर किया जा सकता है।
डाटा को रिकवर करने के लिए इसके फीचर और डैशबोर्ड बहुत ही आसान है। डिलीट डाटा को रिकवर करने के लिए सिर्फ 3 (selecting, scanning, और undeleting ) स्टेप से डाटा को रिकवर किया जा सकता है। अन्य सॉफ्टवेयर के जैसे इसमें भी विंडोज बिटलॉकर से डाटा को रिकवर किया जा सकता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल की मदद से हमने विंडोज से डिलीट डाटा रिकवर (data recovery software filehippo) कैसे करे इस के बारे में डिटेल्स से कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के बारे में जाना जिनकी मदद से आप हार्ड डिस्क , पेन ड्राइव cd/DVD इत्यादि से डिलीट डाटा को बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते है।
उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से प्राप्त जानकारी आपके लिए बहुतअच्छी लगी हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया और फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है। और अपने सुझाव और सवाल को कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व
- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ
- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध