You are currently viewing डेबिट कार्ड क्या है कैसे कार्य करता है और इसके प्रकार
debit card meaning in hindi

डेबिट कार्ड क्या है कैसे कार्य करता है और इसके प्रकार

Rate this post

आज के डिजिटल ज़माने में सभी लोग कार्य को करने के लिए स्मार्ट तरीका चुनते है इंटरनेट हमें अनेक प्रकार की सुविधा देता है जैसे की ट्रेनिंग , लर्निंग , शॉपिंग इत्यादि आज के समय में बहुत सारे लोग कॅश पैसा नहीं रखते है और पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन चुनते है फिर चाहे आप ऑनलाइन शॉपिंग करे या फिर ऑनलाइन किसी तरह की सर्विस , पेमेंट करे। ऑनलाइन पेमेंट के समय आपने डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। बहुत सारे लोग इनका उपयोग करते है लेकिन बहुत सारे लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है वो सिर्फ इसके नाम से परिचित होते है तो इस आर्टिकल (debit card meaning in hindi) के माध्यम से हम बताएँगे की डेबिट कार्ड क्या होता (What Is debit Card ) है इसके कितने प्रकार होते है डेबिट कार्ड कैसे दिखता , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है , डेबिट कार्ड कैसे कार्य करता है और इसको उपयोग करने से सम्बंधित आवश्यक जानकरी

Table of Contents

डेबिट कार्ड क्या है | Debit Card Meaning In Hindi

Debit Card एक प्रकार का कार्ड होता है जिसका उपयोग बैंक एटीएम से पैसे निकालने, पैसा  जमा करने , ऑनलाइन शॉपिंग , बिल और सर्विस का भुगतान इत्यादि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

डेबिट कार्ड को चेक कार्ड , एटीएम कार्ड  और बैंक कार्ड के नाम से भी जाना जाता है । डेबिट कार्ड को बैंक के द्वारा यूजर को दिया जाता है जब  पहले के समय में डेबिट कार्ड उपयोग में नहीं थे तो  बैंक से पैसे निकलने के लिए यूजर को समय निकाल कर बैंक जाना पड़ता था

 जिसमे समय और श्रम दोनों लगते थे और बहार जाने से पहले  यूजर को साथ में बहुत सारा कॅश रखना पड़ता था लेकिन अभी डेबिट कार्ड या अन्य कार्ड के इस्तेमाल से यूजर जरुरत पड़ने पर कभी भी पैसे निकाल सकता है , ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है , किसी व्यक्ति  को  पैसे ट्रांसफर कर सकता है , बिल का भुगतान इत्यादि कार्य कुछ ही सेकंड में कर में सकता है।  

डेबिट कार्ड कैसे दिखता  है |How does a debit card look?

Debit Card का आकार  चौकोर होता है जो प्लास्टिक और मेटल का बना होता है इसका आकार और  साइज क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड जैसे होता है जिसके फ्रंट साइड में कार्ड बनाने वाली कंपनी का नाम (VISA, Mastercard) कार्ड होल्डर का नाम , कार्ड का यूनिक नंबर , कार्ड एक्सपायरी डेट , चिप इत्यादि इनफार्मेशन दी रहती है और कार्ड के पिछले साइड में CVV कोड  , यूजर का हस्ताक्षर  , मैग्नेटिक स्ट्रिप , और इस्तेमाल करने से समन्धित कुछ अन्य  महत्वपूर्ण जानकरी होती है

Credit Card, Debit Card, Card, Payment, Transaction

डेबिट कार्ड  कैसे कार्य करता है  |How Debit Card works

 Debit Card को उपयोग करने के लिए  सबसे पहले आपका किसी भी राष्ट्रिय या अंतर्राष्ट्रीय   बैंक में  खाता  होना अनिवार्य है कुछ प्रसिद्द डेबिट कार्ड जैसे की VISA, Mastercard, Rupay का उपयोग किसी भी एटीएम या अन्य पेमेंट मशीन से पेमेंट करने के लिए उपयोग  किया जाता है।

यदि आप डेबिट कार्ड का उपयोग पेमेंट या मनी withdraw के लिए  करना चाहते है तो इसके लिए डेबिट कार्ड को कार्ड मशीन में इन्सर्ट , स्वाइप इत्यादि करना पड़ेगा इसके बाद स्वीप मशीन आपसे पिन नंबर personal identification number (PIN) की मांग करेगी पहले के समय में पेमेंट करने या बैंक से पैसा निकलने के लिए पिनअवश्यकता नही पड़ती थी 

लेकिन अभी के समय में पिन अनिवार्य है आपका पिन एक सुरक्षा उपाय है जो आपकी पहचान की पुष्टि करता है। सही पिन डालने के बाद  सिस्टम आपके पिन और आपके खाते  में उपलब्ध राशि , आप कितना अमाउंट विथड्रॉ करना चाहते है , किसे पेमेंट करना चाहते है इत्यादि इनफार्मेशन   को verify करेगा उसके बाद बैंक आपके द्वारा डाली गयी राशि का पेमेंट कर देगा

यदि आपके अकाउंट  में उपलब्ध  राशि कम है और आप अधिक पेमेंट करना चाहते है या जिसे पेमेंट करना चाहते है उसकी इंफोमशन गलत होगी  तो बैंक इस स्थित में आपको not sufficient balance , recipient not found या इससे सम्बंधित  अन्य मैसेज देगा।एटीएम से पैसे निकलते समय इस  बात पर निर्भर करता है की आपका अकाउंट किस बैंक में है और आपके अकाउंट का टाइप क्या है  जिससे आप दिन में कितनी बार और कितना पैसा निकाल  सकते है।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर

क्रेडिट कार्ड के द्वारा किया गया पेमेंट आपको  दिए गए समय में  ब्याज या बिना ब्याज के साथ बैंक या अन्य किसी फाइनेंसियल संस्था को  वापस करना पड़ता है। केडिट कार्ड  एक  प्रकार से उदार लिया गया धन होता है जिसे आप किसी भी तरह का बिल भुगतान , सर्विस इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते है  जिसे बैंक या अन्य फाइनेंसियल संस्था द्वारा कुछ शर्त के साथ पैसा उधार  दिया जाता है।

इस प्रकार से किया गया  किसी भी प्रकार का ट्रांसक्शन आपके अकाउंट में उपलब्ध पैसे से कोई मतलब नहीं रखता  है।डेबिट कार्ड का सीधा सम्बन्ध आपके बैंक अकाउंट से होता है आप बिल भुगतान , ऑनलाइन शॉपिंग , ATM से मनी विथड्रॉ  करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में धन राशि का उपलब्ध  होना जरुरी है।

इसे भी पढ़े क्रेडिट कार्ड क्या है इसके प्रकार और कार्य

डेबिट कार्ड पिन क्या होता है | What Is Debit Card Pin

Pin का फुल फॉर्म  personal identification number होता है।यह एक  प्रकार का सुरक्षा कोड होता है जिसका उपयोग आप डेबिट कार्ड , ATM Card , क्रेडिट कार्ड या अन्य कार्ड से  बिल भुगतान , कॅश विथड्रॉ ,सर्विस इत्यादि के समय उपयोग किया जाता  है , पिन नंबर  4 अंक का नंबर होता है जिसे बैंक या अन्य  वित्तीय संस्थान  कार्ड को इशू करते समय देती है जिसे बाद में आप  अपने अनुसार चेंज कर सकते है।  अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए अपने पिन को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए और नहीं ऑनलाइन या मोबाइल में सेव करना चाहिए

इसे भी पढ़े : ATM क्या होता है इसके कार्य और प्रकार

डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं? |How to get Debit Card?

जब आप  किसी बैंक में  खाता खोलते हैं, तो  बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान आमतौर पर यूजर को खाता  खोलते समय एक डेबिट कार्ड जारी करता है, और यदि आपको अकाउंट ओपन करते समय डेबिट कार्ड नहीं मिला है तो आप इसे बाद में अपने  बैंक से अनुरोध कर सकते है जिससे बैंक आपको एक नया डेबिट कार्ड इशू कर देगा  डेबिट कार्ड को अनुरोध करने के  लिए आप अपने बैंक से ऑनलाइन या फिर  बैंक जाकर एप्लीकेशन दे सकते है। बैंक आपको एक हफ्ते या फिर उससे भी अधिक समय में आपके एड्रेस में पोस्ट के द्वारा भेजेगा  जिसे आप बैंक के आदेश अनुसार एक्टिवटे कर के उपयोग कर सकते है।

डेबिट कार्ड को उपयोग करने पर दिए जाने वाले चार्ज

वार्षिक मेंटेनन्स चार्ज

बैंको द्वारा मेंटेनेंस के रूप में साल में एक बार चार्ज लिया जाता है।  इस तरह के चार्ज में यूजर को बैंक के अनुरूप अलग अलग राशि देनी पड़ती  है जैसे की देश के बड़े बैंक (SBI, HDFC, PNB, Axis bank ) इसके लिए  लगभग 100 से 150 रुपये तक लेते है और ग्रामीण क्षेत्र के बैंक लगभग 50 से 100 रूपए तक ले सकते है।

एटीएम से कॅश विथड्रॉ करने पर

आपका अकॉउंट जिस बैंक में है उस बैंक के एटीएम  से आप अनलिमिटेड बार  कॅश विथड्रॉ कर सकते है लेकिन यदि आपने किसी अन्य बैंक के एटीएम से कॅश  विथड्रॉ करने के लिए 5 से अधिक बार उपयोग किया तो बैंक इसके लिए चार्ज लेता है। यह चार्ज आपको 5 रूपए से लेकर 20 या उससे अधिक हो सकता है।

कार्ड रिप्लेसमेंट या रीइशू पर चार्ज

यदि आपका डेबिट कार्ड खो गया है या फिर पुराना  कार्ड अच्छे से कार्य नहीं कर रहा है  और आप इसके लिए बैंक से नया  कार्ड रीइशू करवाना चाहते है है तो इसके लिए  बैंक को इसके लिए  चार्ज देना पड़ेगा

डेबिट कार्ड PIN फिर से जनरेट करना

कुछ बैंक पिन जेनेरेट करने के लिए चार्ज लेते है यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के लिए  पिन जेनेरेट   करते है तो बैंक आपसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेता है लेकिन यदि अपने पिन जेनेरेट करने के लिए अन्य बैंक एटीएम का उपयोग करते है  तो बैंक आपसे चार्ज ले सकता  है। 

यदि आपका डेबिट कार्ड खो जाता है तो क्या करे।

यदि आपका डेबिट कार्ड खो जाता है तो अधिक घबराने की  जरुरत नहीं  है इसके लिए आपको जितनी जल्दी हो सके अपने बैंक को सूचित करना है ।  बैंक कार्ड डिएक्टिवेट करने के  लिए ऑनलाइन नेटबैंकिंग पोर्टल में ऑप्शन देता  है , अपने बैंक में कॉल करकेकार्ड खो जाने के बारे में बता सकते है  या फिर अपने बैंक के ब्रांच  में  जाकर  डेबिट  कार्ड खो जाने की जानकारी दे सकते है।

बैंक को सूचित करने पर बैंक आपके डेबिट या एटीएम कार्ड की सभी सर्विस को  कुछ समय के लिए बंद कर देगा और बाद में इसे अपने सिस्टम से डिएक्टिवेट कर देगा और आपको एक नया कार्ड इशू करेगा। कार्ड के खो जाने या चोरी होने पर इसकी सूचना जल्द से जल्द अपने बैंक को दे जिससे आप अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड उपयोग करने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • पिन सुरक्षित रखें : डेबिट कार्ड में इस्तेमाल होने वाले 4 नंबर के पिन को अच्छे तरह से याद करके रखे। समय समय पर बदलते रहे और इसे किसी के साथ शेयर न करे और न बैंक से सम्बंधित नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस को किसी के साथ शेयर करें
  • पेमेंट के लिए सुरक्षित प्लेटफार्म का इस्तेमाल करे : यदि आप ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग , ट्रांसक्शन इत्यादि के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग करते है तो इसके लिए आपको बहुत ही सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए हो सके तो पब्लिक इंटरनेट और Wi-Fi का इस्तेमाल न करें ।
  • RBI के आदेश का पालन करे : यूजर को RBI या बैंक द्वारा दिए जाने वाले निर्देशो का ईमानदारी से पालन करना चाहिए
  • अकाउंट की स्थित जांचे : एक अच्छे डेबिट कार्ड उपभोगता को समय समय पर अपने अकाउंट के स्टेटमेंट को चेक करना चाहिए जिससे आपके अकॉउंट में हो रही सभी प्रकार की गतिविधियों का पता चल सकें
  • कार्ड के देख भाल : आपके कार्ड में आपके बैंक से संबंधित सभी प्रकार की इनफार्मेशन रहती है इसलिए आपको इसे हमेशा सुरक्षा देने की आवश्यकता रहती है

भारत के कुछ प्रसिद्द बैंक जो डेबिट कार्ड की सुविधा देते है।

अनेक बैंक अपने विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों और मांगों को पूरा करने के लिए डेबिट कार्ड की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते है। जिन्हे आप नीचे की लिंक को क्लिक करके देख सकते है।

टॉप बैंको द्वारा दिए जाने वाले डेबिट कार्ड

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Debit Card meaning In Hindi )के माध्यम से हमने आपको ये बताने की कोशिश किया ही डेबिट कार्ड क्या होता है (What Is Debit Card meaning In Hindi) इसके कितने प्रकार होते है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है , डेबिट कार्ड कैसे कार्य करता है और डेबिट कार्ड कैसे दिखता है इत्यादि के बारे में जाना। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक होने सोशल मीडिया (Facebook , Instagram ,telegram , Twitter , WhatsApp)में शेयर करे और इस आर्टिकल (What Is Debit Card meaning In Hindi) से सम्बंधित जानकरी के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी। इसी तरह की इंट्रेस्टिंग और देश दुनिया की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को भी देखे

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply