वर्तमान तकनीकी युग में कंप्यूटर व एप्लीकेशंस पर हमारी निर्भरता व इसके महत्व से हम सब भलि भांति परिचित हैं। अगर आप तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखते है अथवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो यह (DCA Full Form) आर्टिकल आपके लिए बहुत जानकारी पूर्ण होने वाला है , तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एजुकेशन क्षेत्र से संबंधित एक कोर्स के बारे में आपसे जानकारी साझा करेंगे। जिस कोर्स का नाम है DCA. हम जानेंगे DCA क्या होता है , DCA full form , इस कोर्स को करने के लिए योग्यता , समयावधि , फीस व इसमें नौकरी के अवसर आदि पहलुओं की संपूर्ण जानकारी देंगे
आपकी सुविधा हेतु इस आशा से हम आगे बढ़ते है कि आप आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तथा कीमती प्रतिक्रिया देकर हमारे प्रयास को प्रोत्साहित करेंगे।
DCA क्या होता है | What is DCA & DCA Full Form ?
DCA Full Form “Diploma in Computer Application” होता है यह एक साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर से सम्बंधित थ्योरी और प्रैक्टिकल के रूप में कुछ बेसिक और एडवांस जानकारी दी जाती है जिससे उसके अपने आने वाले भविष्य में उसे अच्छी नौकरी के अवसर मिल सके। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के क्षेत्र में जॉब , बिज़नेस इत्यादि कार्य कर सकता है। इस कोर्स का उद्देश्य कंप्यूटर टूल्स और एप्लीकेशंस से संबंधित शिक्षार्थियों को मौलिक, व्यावहारिक और तकनीकी ज्ञान प्रदान करना है ।
DCA कोर्स डिटेल्स
आप DCA कोर्स को किसी भी निजी या सरकारी संस्थान से करते है, तो इसे करने में कम से कम 1 वर्ष (1 year) की समय अवधि लगती है, और DCA को कॉलेज और संस्थान द्वारा दो पाठ्क्रम (Semester I एवं Semester II) में विभाजित करके पढ़ाया जाता है। जिससे स्टूडेंट इस कोर्स अच्छे समझ सके और दोनों सेमेस्टर के मार्क को जोड़ कर स्टूडेंट का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाता है । इन सेमेस्टर में कितने विषय होते है, इसकी जानकारी क्रमबद्ध तरीके से नीचे दी गई है। एक साल के इस डिप्लोमा कोर्स में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषय होते है
DCA कोर्स Semester I
- Introduction to Computers
- Principles of Programming
- Programming Language Database
- Word Processing and Spreadsheet
- System Analysis and Design
- Computer Graphics
DCA कोर्स Semester II
- Project Management
- Unix, Linux Operating System
- Management Information Systems
- Financial Accounting System
- C++
DCA का कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त होती है
- Basics computer skills
- MS Office applications
- ERP basics
- E-Business
- Internet basics
- Software hacking & IT security
- Software engineering
- PC assembly
- Trouble-shooting
DCA करने के लिए योग्यता
दोस्तों DCA करने का निर्णय लेने से पहले जानना होगा कि इस कोर्स में प्रवेश के लिए हमें किन मानदंड को पूरा करना होगा। कोर्स प्रदान करने वाले संस्थानों की चयन प्रक्रिया का पालन करके हम पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्राप्त करने में सक्षम होंगे।इस कोर्स को करने के लिए कितनी योग्यता मान्य होती है
- DCA करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं ( 10 + 2)या उसके समकक्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- दसवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर को अपने मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
- कोई अन्य पात्रता या कोई न्यूनतम कटऑफ निर्धारित नहीं है।
DCA कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया
- सामान्यतः डीसीए में प्रवेश के लिए, अधिकृत संस्थाएं कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करती हैं।
- प्रवेश के लिए आमतौर पर प्रवेश अप्रैल से जून तक शुरू होते हैं।
- स्टूडेंट को DCA का कोर्स करने के लिए कॉलेज द्वारा 12वीं के अंकों के आधार चयन किया जाता है।।
- सामान्यतः विभिन्न संस्थानों में इस कोर्स की लगभग फीस/शुल्क 9000 से 20000 तक है।
- प्रवेश प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और शुल्क संरचना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को कॉलेज या विश्वविद्यालय की वेबसाइट या फिर सीधा कॉलेज में जाकर अधिक जानकरी प्राप्त कर सकते है ।
यह कोर्स (DCA) रेगुलर और डिस्टेंस दोनो रूप में , सरकारी व निजी संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है। छात्रों के पास इस कोर्स को करने के लिए सुविधानुसार दोनो ही विकल्प मौजूद है।
इस कोर्स को करने के लिए कुछ प्रसिद्ध कॉलेज
- Lovely Professional University (LPU), Jalandhar.
- University of Madras, Chennai.
- Maharishi Dayanand University Rohtak.
- Chhatrapati Shahuji Maharaj University, Kanpur.
- University of Mumbai, Mumbai.
- University of Allahabad, Allahabad.
DCA फीस/शुल्क/fees structure
DCA पाठ्यक्रम के लिए फीस, विभिन्न संस्थानों के लिए अलग-अलग होती है। DCA की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप इस कोर्स को किस कॉलेज से कर रहे है और कोर्स के साथ साथ आप कॉलेज से और कौन सी सुविधा ले रहे है जैसे की लाइब्रेरी , हॉस्टल , फ़ूड ,इत्यादि भारत के कुछ शीर्ष संस्थानों में DCA की फीस/शुल्क कुछ इस प्रकार है
- Mumbai University, Mumbai Rs.20,000-45,000
- Annamalai University, Chidambaram Rs.15,000- 35000
- Madras Christian College, Chennai Rs. 8,000- 13,000
- National Institute of Management , Mumbai Rs.24,000- 48000
- Madhav University, Sirohi
DCA के बाद करियर/कार्यक्षेत्र/जॉब के अवसर
यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो आपको कई तरह के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों क्षेत्र में विभिन्न तरह के जॉब के मौके मिलेंगे जिसमे विद्यार्थी किसी भी प्राइवेट सेक्टर या सरकारी संस्थान में जॉब्स या फिर स्वयं का बिज़नेस भी शुरू सकते सकते है। इसके साथ ही स्टूडेंट चाहें तो आगे की पढ़ाई कर सकते है।
- Networking and Internetworking field.
- Database Development and Administration field.
- Programming – Development tools, languages.
- Technical writing.
- Software design and engineering.
- Computer Operation
- Web Designing
- Accounting
- Software Development
DCA के बाद सैलरी
कोर्स सम्पूर्ण होने के बाद आपको तकनीकी क्षेत्र में वार्षिक वेतन दो से पांच लाख रुपये से शुरू हो सकता है। आपकी जॉब प्रोफाइल और कुछ सालो के अनुभव के बाद आपकी सैलरी में परिवर्तन हो सकता है, जैसे – कंप्यूटर ऑपरेटर व अकाउंटेंट की सैलरी लगभग 70,000 से 1.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है , वहीं बात करें वेब डिजाइनर , सॉफ्टवेयर डेवलपर तथा C++ डेवलपर की तो यहां औसत सैलरी 1.5 लाख से 4 लाख रुपए के लगभग हो सकती है। बाकि छात्रों/उम्मीदवारों के कौशल , योग्यता व पात्रता पर निर्भर करता है की वे अपने ज्ञान से क्या तथा कितना कमा सकते है।
निष्कर्ष-
DCA कोर्स की विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी आज हमने साझा की। इस कोर्स के पाठ्यक्रम व अन्य पहलुओं से हमें ज्ञात होता है कि वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से यह कितना उपयोगी कोर्स है।अंततः निर्भर तो हम पर ही है की हम इसे और कितना उपयोगी बना सकते हैं। बस इसी उद्देश्य के साथ काफी शोध के बाद हमने DCA की सम्पूर्ण जानकारी एक ही जगह आपको उपलब्ध करने का प्रयास किया , इस आशा के साथ की यह जानकारी आपके लिए सहायक साबित हो। तो बने रहिए हमारे साथ और अपनी कीमती प्रतिक्रिया/प्रश्न/सुझाव जरूर दें ताकि आगे भी हमें इसी तरह प्रयासरत रहने की प्रेरणा मिलती रहे.
इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग simitech.in के आर्टिकल को भी पढ़े और अपना फीडबैक दे।