You are currently viewing CS full Form क्या होता है इसके कार्य ,योग्यता, फीस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
cs full form

CS full Form क्या होता है इसके कार्य ,योग्यता, फीस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Rate this post

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे  की CS क्या होता है , इसका फुल फॉर्म (CS Full Form) क्या होता है , इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, CS के लिए का कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है , यह कोर्स कितने साल का होता है, इसके कार्य क्या होते है और इसकी कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती है।  CS से सम्बंधित जानकरी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपना रिव्यु दे।

सी.एस  क्या होता है | What Is Company secretary

CS Full Form  कंपनी  सेकेरेट्री (Company secretary)  होता है जिसे हिंदी में  कंपनी सचिव कहते है।  कंपनी सचिव का पद सार्वजनिक और प्राइवेट क्षेत्र दोनों तरह के  कंपनी में उच्च  पद माना जाता है अगर पद और शक्ति की बात की जाये तो  इसका पद कंपनी के मैनेजर (प्रबंधक ) से भी बड़ा और शक्तिशाली होता है कंपनी के सेक्रेटरी का पद कंपनी के लिए बहुत जिम्मेदारी का पद होता है

सेकेरेट्री को शार्ट में CS  के नाम से  भी जाना जाता है। कंपनी का सेकेरेट्री कंपनी के चैयरमेन और बोर्ड और डायरेक्टर द्वारा दिए गए आदेशों और कानून को कंपनी में सही से implement करने में हेल्प करता है। यदि कंपनी  सेकेरेट्री के पास अच्छा अनुभव और जानकारी हो तो वह कंपनी का चैयरमेन भी बन सकता है।

Company secretary

कंपनी सचिव कोर्स डिटेल्स

DegreeCertificate
CS Full FormCompany Secretary
पाठ्यक्रम अवधीकंपनी सचिव के लिए कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है ।
उम्रकोई आयु सीमा नहीं
Minimum Percentage50%
औसत शुल्क लिया गयाकोर्स फीस कॉलेज के अनुसार अलग अलग हो सकता है
औसत वेतन की पेशकश50000 – 60000
CS के कार्यकानूनी सलाहकार, कॉर्पोरेट प्रशासन कॉर्पोरेट पुनर्गठन, विदेशी सहयोग और संयुक्त उद्यम, मध्यस्थता, वित्तीय प्रबंधन 

Company Secretary के लिए योग्यता

किसी भी कोर्स को करने के लिए कुछ अनिवार्य  योग्यता होती है तो हम आपको CS  बनाने के लिए क्या योग्यता होती है इसके बारे में बताएंगे जिसे आप नीचे पॉइंट में देख सकते है।

  • स्टूडेंट में किसी भी संस्थान  से 12th या उसके समकक्ष पास होना चाहिए  यदि स्टूडेंट कॉमर्स से 12th  किया है तो उसे CS को समझने में आसानी होगी
  • Company Secretary के एग्जाम के समय स्टूडेंट की उम्र 17 साल से ऊपर होनी चाहिए
  • यदि कोई स्टूडेंट 12th boards के एग्जाम की तैयारी  कर रहा है तो भी इस कोर्स के लिए apply कर सकता है

Company Secretary कैसे बने

CS कोर्स या  Company Secretary का कोर्स विशेषकर कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए बेहतर होता है लेकिन इसे अन्य फील्ड के स्टूडेंट भी कर सकते है।  CS का कोर्स करने के लिए स्टूडेंट ने किसी भी कॉलेज से  कम से कम 12 या ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

भारत में इस कोर्स  को The Institute of Company Secretaries of India द्वारा कराया जाता है। यदि कोई स्टूडेंट ऊपर बताए  गए योग्यता  को पूरा करता है तो CS बनाने के इच्छुक उम्मीदवार   राष्ट्रीय स्तर पर करायी  जाने वाली एग्जाम   CSEET ( Company Secretary Executive Entrance test )  एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है। CS के कोर्स में  स्टूडेंट को चार  एग्जाम देने पड़ते है जिन्हे नीचे देख सकते

  1. Foundation Course – 8 months
  2. Intermediate/Executive Course – 9 months
  3. Final/Professional Course – 15 months

भारत में CS के लिए सबसे अच्छे कॉलेज

यदि आप Company Secretary बनाने के लिए ऊपर बताये गए योग्यता को पूरा करते है तो अब हम आपको  नीचे CS का कोर्स करने के लिए राष्ट्रीय  स्तर पर कुछ प्रसिद्द कॉलेज के नाम बता रहे है। 

  • Indira Gandhi National Open University (IGNOU 2021)
  • The Institute of Company Secretaries of India (ICSI)
  • Aligarh Muslim University (AMU 2021), Aligarh
  • Devi Ahilya Vishwavidyalaya (DAV), Indore
  • National Institute of Information Technology (NIIT), Delhi
  • Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai
  • Jawaharlal Nehru Technological University (JNTU), Hyderabad

CS का कोर्स करने के बाद JOB प्रोफाइल

उम्मीदवार जब CS का कोर्स पूरा कर लेता है तो उसको प्राइवेट और सार्वजनिक कंपनी में  निम्न लिखित पोस्ट में जॉब मिल सकती है

  • निदेशक मंडल को सहायता
  • कंपनी रजिस्ट्रार
  • कानूनी सलाहकार
  • कॉर्पोरेट नीति निर्माता
  • मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
  • प्रमुख सचिव
  • कॉर्पोरेट योजनाकार
  • अध्यक्ष
  • प्रबंध संचालक
  • प्रशासनिक सहायक
  • प्रशासकीय सचिव
  • निवेशक पूंजी बाजार संबंध
  • सामग्री समन्वयक

CS का कोर्स करने के कहा जॉब के क्षेत्र

उम्मीदवार CS का कोर्स पूरा कर लेता है तो उसको प्राइवेट और सार्वजनिक क्षेत्र के निम्न लिखित कंपनियों  में कार्य करने का अवसर मिल सकता है 

  • कंपनी कानून बोर्ड
  • वित्तीय संस्थानों
  • स्टॉक एक्सचेंज कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाएं
  • कंपनी मामलों के विभाग
  • बैंकों
  • कंपनी सचिव शिप कंसल्टेंसी फर्म
  • स्टॉक एक्सचेंजों
  • वित्तीय प्रबंधन

कंपनी सेकेरेट्री की योग्यता

  • उमीदवार को परिश्रमी और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए।
  • उमीदवार को कानूनी और एकाउंट्स कि अच्छी जानकारी होनी चाहिए जैसे की कराधान, लेखा परीक्षा  और अन्य फाइनेंस से सम्बंधित जानकरी होना चाहिए।
  • एक CS के पास ईमानदारी , हार्डवर्क  और किसी भी कार्य को समय पर पूर्ण करने की योग्यता होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट के पास अच्छा लिखने का कौशल, संस्थान  या संगठन को मैनेज करने का तरीका  और बात करने का तरीका जिससे वह सामने वाले को अपनी बात अच्छे से समझा सके , और कार्य करने के लिए एग्री करा सके।

कंपनी सेक्रेटरी की सैलरी

कंपनी के सेक्रेटरी की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है की वह किस कंपनी के लिए कार्य करता है और कार्य को करने का कितना  experience  है  क्योकि CS या अन्य किसी भी पोस्ट की सैलरी फिक्स नहीं रहती है यह कंपनी पर निर्भर करता है फिर भी एक अनुमान के अनुसार  कंपनी  के लिए नए सेक्रेटरी (Fresher  ) की सैलरी लगभग 600000  से 700000 तक या फिर उससे भी अधिक हो सकती है लेकिन कुछ सालों  के Experience के बाद इसकी सैलरी इससे  कई  गुना बाद सकती है। 

CS : Computer Science

कंप्यूटर साइंस एक तरह का 3 साल का ग्रेजुएशन डिग्री होती है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर और कंप्यूटिंग से सम्ब्नधित जानकारी दी जाती है इसमें स्टूडेंट को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में प्रकार से कंप्यूटर हार्डवेय और सॉफ्टवेयर ,प्रोग्रामिंग , algorithmic , computer Fundamental , डाटा बेस , data structure , artificial intelligence ,नेटवर्किंग और नेटवर्क डिज़ाइन से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 th में साइंस बैकग्राउंड से किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट स्कूल पास होना चाहिए। कंप्यूटर साइंस की डिग्री करने के बाद स्टूडेंट मास्टर डिग्री जैसे की B.tech , M.tech कर सकता है।

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज ने नाम

CS का कोर्स करने के लिए देश केप्रत्येक शहर में बहुत सारे कॉलेज होते है लेकिन यदि अच्छी शिक्षा और अच्छे कैरियर और प्लेसमेंट की बात स्टूडेंट को हमेशा एक अच्छे कॉलेज की खोज रहती है इसलिए हम नीचे आपको भारत के कुछ प्रसिद्द कॉलेज के नाम बता रहे है जहा से आप अपने कंप्यूटर साइंस का कोर्स कर सकते है औरअपना अच्छा भविष्य बना सकते है ।

  1. IIT Bombay
  2. IIT Delhi
  3. IIT Kanpur
  4. IIT Madras
  5. IIT Roorkee
  6. BITS, Pilani (Birla Institute of Technology and Science, Pilani)
  7. IIT Guwahati
  8. NIT, Tiruchirappalli
  9. Birla Institute of Technology, Patna

CS से सम्बंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म

शार्ट नामCS फुल फॉर्म का उपयोग क्षेत्र
Computer ScienceAcademic Degrees
Creative SuiteSoftware & Applications
Control StationTech Terms
Chief SecretaryTitles
Conditioned StimulusPsychology
Copper SulfateChemistry
Cockayne SyndromeDiseases & Conditions
Carbon MonosulfideChemistry
Counter StrikeMilitary
Customer ServiceGeneral Business
Client-ServerGeneral Computing
Cross SectionArchitecture
Common SenseCommunity
Control SystemsLaboratory
Customer SatisfactionGeneral Business
Civil ServiceUS Government
Case SensitiveCyber & Security
Community ServiceLaw & Legal
Character SetAssembly
Cool StuffChat
Computer SocietyIEEE
Caught StealingBaseball
Communication ServicesMilitary
Chevette ScooterGeneral
Cache SizeSoftware
Chief of StaffMilitary
Computer SupportGeneral Computing
Chip SelectAssembly
Committee SubstituteOccupation & Positions

लेखक के शब्द

इस आर्टिकल में हमने CS full Form के बारे में जाना और इससे समबन्धित अन्य जानकरी को जाना जैसे की इसके लिए कैसे apply करें ,CS के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , CS की एग्जाम कैसे दे , CS करने के बाद सैलरी किती रहेगी और जॉब प्रोफइल कैसी रहेगी और किस क्षेत्र में जॉब मिल सकती है। उम्मीद करते है की या आर्टिकल को CS से सम्बंधित अच्छी जानकारी मिली होगी। यदि आपको इस आर्टिकल और ब्लॉग से सम्बंधित को इ सलाह और सुझाव होगा तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है हमारी टीम आपके सभी डाउट को दूर करने का प्रयास करेगी।
इसी तरह के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Simitech.in , Simiservice.com में भी विजिट करें।

 

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply