अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में कही न कही सुना जरूर होगा लेकिन क्या आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी है जैसे की क्रेडिट कार्ड क्या होता है (credit card in hindi) , देखने में कैसा होता है , इसका उपयोग कहा और कैसे किया जाता है ,क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है ,क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है , क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे और इसको कैसे इस्तेमाल करते है इत्यादि।
आज के इस पोस्ट (credit card in hindi)के माध्यम से हम आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी देने वाले है और उम्मीद करते है की क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार के सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
क्रेडिट कार्ड क्या है | credit card in hindi
क्रेडिट कार्ड एक आयताकार प्लास्टिक या फिर मेटल का बना हुआ एक कार्ड होता है जिसे बैंक या अन्य वित्तीय संस्था द्वारा यूजर को दिया जाता है। जिसका उपयोग करके यूजर बैंक या अन्य फाइनेंसियल संस्था से पैसे को उधार लेता है जिससे वह अपने जरूरत के सभी कार्य सकता है जैसे की कुछ खरीददारी करना, बिल अदा करना , सर्विस इत्यादि। क्रेडिट कार्ड देने वाली संस्था यूजर को क्रेडिट कार्ड में पैसा इस शर्त पर उधार देती है जिससे क्रेडिट कार्ड उपभोग्ता समय पर उधार दिया गया पैसा और ब्याज दोनों वापस कर सके है।
संस्था यूजर को क्रेडिट कार्ड अलग अलग शर्त के साथ देती है जैसे की कुछ संस्था कुछ समय पीरियड तक उधार लिए गए पैसे को वापस करने पर कोई ब्याज नहीं लेती है और दिए समय ख़त्म होने पर संस्था द्वारा हाई रेट पर ब्याज लगाया जाता है और कुछ क्रेडिट सर्विस प्रदाता ऐसे होते है जो यूजर द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे क्रेडिट करने के दिन से ही ब्याज लेते है परन्तु दोनों स्थितियों में ब्याज दर में अंतर हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड को बनाने का कार्य वीज़ा, मास्टरकार्ड, डिस्कवर और अमेरिकन एक्सप्रेस करती है जिन्हे यूजर को बैंक द्वारा दिया जाता है जिससे बैंक यूजर को अनेक प्रकार के ऑफर और छूट के साथ यूजर को अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार के आकर्षित ऑफर देती है।
क्रेडिट कार्ड कैसे दिखता है | what does a credit card look like
क्रेडिट कार्ड का आकार आयताकार होता है क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड ) का साइज एक जैसे होता है जिसे किसी भी स्वैपिंग मशीन और एटीएम मशीन इत्यादि में सर्विस या शॉपिंग इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते है। क्रेडिट कार्ड में ट्रांसक्शन से सम्बंधित सभी उपयोगी जानकारी जैसे की क्रेडिट कार्ड का नंबर , चिप , कार्ड होल्डर का नाम , कार्ड एक्सपायरी डेट , क्रेडिट कार्ड सर्विस प्रदाता का नाम और कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप , होलोग्राम , cvv कोड इत्यादि दी रहती है।

क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड में क्या अंतर है ? |difference between credit card debit card
जैसे की हमने पहले जाना की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का साइज , उसके ऊपर दी गयी इनफार्मेशन और उन्हें बनाने वाली कम्पनिया लगभग एक होती है। क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड जिन बातो से अलग होता है वह है उनकी पैसे के लेन देन का सिद्धांत।
यदि आप डेबिट कार्ड का उपयोग एटीएम से पैसे निकालने , शॉपिंग करने , किसी भी सर्विस का बिल अदा करने ,मनी ट्रांसफर करने इत्यादि के लिए उपयोग करते है तो डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते में पहले से मौजूद पैसे का इस्तेमाल करता है वही
दूसरी ओर, क्रेडिट कार्ड के उपयोग से पैसा यूजर के लिमिट के अनुसार बैंक या अन्य वित्तीय संस्था से उधार के रूप में लिया जाता है जिसे बाद में वापस करना पड़ता है क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आपके बैंक बैलेंस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योकि इस तरह से ट्रांसफर किया गया पैसा आपके बैंक अकाउंट से ट्रांसफर न होकर बैंक से लोन के जैसे उधार लिया जाता है ।
एक जिम्मेदार क्रेडिट कार्डधारक कैसे बनें
- क्रेडिट को लिमिट से अधिक उपयोग न करे
- क्रेडिट कार्ड को उपयोग करने से पहले उसके अतिरिक्त शुल्क , पेनालिटी से से अच्छी तरह अवगत रहे।
- क्रेडिट कार्ड से उधार लिए गए अमाउंट को दिए गए समय से पहले वापस कर दे जिससे आप अतिरिक्त शुल्क , ब्याज , लेट पेमेंट इत्यादि से बच सकते है।
- क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट का सही समय पर इस्तेमाल करे।
- अपने क्रेडिट का लगभग 40 प्रतिशत अमाउंट इमरजेंसी के लिए रखे।
- समय समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटेमेंट को चेक करे जिससे आपको बैलेंस और अनावश्यक खर्च का पता लगा सके।
- बैंक द्वारा बताई जाने वाली सभी सुरक्षा नियमो का पालन करे और क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
- यदि आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है व फिर सुरक्षा से सम्बंधित किसी तरह का अलर्ट मैसेज प्राप्त होने पर बैंक या वित्तीय संस्था से संपर्क करे।
- क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन , या मोबाइल , कंप्यूटर में सेव न करे।
भारत में विभिन्न क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Types Of Credit Card
- Shopping Credit Cards
- LifeStyle Credit Cards
- Fuel Credit Cards
- Rewards Credit Cards
- Cashback Credit Cards
- Travel Credit Cards
क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
भारत में किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ मुख्य डॉक्युमनेट की आवश्यकता पड़ती है नीचे आप नीचे देख सकते है।
| Requirements | Salaried Individuals | Self Employed |
|---|---|---|
| ID Proof | Passport, PAN card, Aadhar card, Voter’s ID | Passport, PAN card, Aadhar card, Voter’s ID |
| Residential Proof | Aadhar Card, Electricity Bill, Telephone bill | Aadhar Card, Electricity Bill, Telephone bill |
| Income Proof | Salary Certificate, Recent Salary slip/s, Employment Letter | Certified Financials, Recent ITR Statement, Passport |
क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कुछ FAQ
क्रेडिट कार्ड क्या होता है
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का कार्ड है जिसे बैंक द्वारा दिया जाता है जिसका उपयोग करके आप बिना बैंक के पैसे का इस्तेमाल किये बिना कार्ड होल्डर के लिमिट के अनुसार अपने जरुरत की सर्विस , सामान इत्यादि ले सकते है जिसे बाद में दिए गए समय से पहले अदा करना पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड की सीमा क्या है
क्रेडिट कार्ड में यह एक उच्च सीमा होती है जहा तक यूजर बिल और पेमेंट के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है। कार्ड की लिमिटेशन बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है
क्या मुझे एक दिन में क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।
हा आपको ऑनलाइन एक दिन में क्रेडिट कार्ड की सर्विस मिल सकती है लेकिन फिजिकल कार्ड के लिए आपको एक दिन से अधिक का समय लग सकता है
मैं कितने कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है
इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं है यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका उपयोग कितना है और आपकी इनकम कितनी है।
क्या मुझे हर एक खरीददारी पर ब्याज देना पड़ेगा
नहीं आपको हर एक खरीददारी पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा यदि अपने किसी सामान और सर्विस के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया और समय से पहले क्रेडिट कार्ड से खर्च अमाउंट को अदा कर दिया तो बैंक आपसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेगा और यदि दिए गए समय तक अमाउंट अदा नहीं किया तो बैंक आपके द्वारा खर्च पैसे का ब्याज लेगा।
क्या मैं क्रेडिट कार्ड का उपयोग देश और विदेश में कर सकता हु
यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका कार्ड कौन सा है यदि आपका कार्ड दुनिया में कही भी चल सकता है तो आप इसका उपयोग कर सकते है इस तरह की परमिशन और सर्विस आपको बैंक या कार्ड प्रदाता देते है। जिसके लिए ऑनलाइन ग्लोबल ट्रांसक्शन के लिए आपको फीस देनी पड़ सकती है ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकरी को आसान शब्दो में समझाने का प्रयास किया और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल (Credit Card In Hindi) को पूरा पढ़ने के बाद क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकरी मिल गयी होगी। आर्टिकल और ब्लॉग से सम्बंधित किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए कमेंट करे हमारी एक्सपर्ट टीम आपके सवाल का जवाब देगी। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े