कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर सभी परीक्षा में पूछे जाते है। फिर चाहे आप सरकारी नौकरी की तलाश करे या फिर किसी प्राइवेट जॉब की तैयारी। computer question answer in hindi आर्टिकल में आप कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जानने को मिलेंगे।
उत्तर- “कंप्यूटर” शब्द लैटिन शब्द “Computare” से लिया गया है, जिसका अर्थ है “गणना करना” है ।”
उत्तर- कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था।
उत्तर- इंटरनेट का आविष्कार टिम बर्नर्स-ली ने किया था।
उत्तर- कंप्यूटर का मुख्य कार्य यूजर द्वारा दिए गए इनपुट डाटा को प्रोसेसिंग करना और यूजर द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार आउटपुट उपलब्ध कराना ।
उत्तर- WWW का पूरा नाम “वर्ल्ड वाइड वेब” है।
उत्तर- MS-DOS का पूरा नाम “Microsoft डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम” है, यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।
उत्तर- सीडी/डीवीडी में डेटा स्टोरेज के लिए “ऑप्टिकल डिस्क टेक्नोलॉजी” का उपयोग किया जाता है।
उत्तर- कंप्यूटर के मस्तिष्क को “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU )” को कहा जाता है।
उत्तर- एनालॉग कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार की मात्राओं को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें एनालॉग सिर्फ एनालॉग इनफार्मेशन को प्रोसेस करता है ।
उत्तर- कंप्यूटर दो प्रमुख प्रकार के होते हैं: एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर।
उत्तर- ALU का पूरा नाम “Arithmetic Logic Unit” है।
उत्तर- VGA का पूरा नाम “Video Graphics Array” है।
उत्तर- WAN का पूरा नाम “Wide Area Network” है।
उत्तर- मेनफ्रेम कंप्यूटर को बेस और लार्ज डाटा को प्रोसेस करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, जबकि सुपर कंप्यूटर का उपयोग डाटा को कठिन डाटा को बहुत फ़ास्ट प्रोसेस करने के लिए डिजाइन किया जाता है।
उत्तर- सीपीयू (Central Processing Unit) कंप्यूटर का मस्तिष्क है जो डाटा प्रोसेसिंग और कंप्यूटेशन सम्बंधित कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। यह कंप्यूटर की स्पीड और परफॉरमेंस को मैनेज करने का कार्य करता है
उत्तर- लाइट पेन एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग स्क्रीन पर इमेज बनाने और एडिट करने के लिए किया जाता है, जो लाइट सोर्स से चलता है ।
उत्तर- कंप्यूटर हार्डवेयर उन सभी फिजिकल डिवाइस या कॉम्पोनेन्ट को परिभाषित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को बनाए रखने और कार्य करने में मदद करते हैं। इसमें CPU, मेमोरी, हार्ड डिस्क, मदरबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड, ऑडियो कार्ड, और अन्य डिवाइस शामिल हो सकते हैं।
उत्तर- रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) कंप्यूटर मेमोरी का एक प्रकार है। यह एक प्रकार की टेम्पररी मेमोरी होती है जो करेंट प्रोसेसिंग डाटा को स्टोर करने का कार्य करता है।
उत्तर- Read-Only Memory (ROM) में परमानेंटली डाटा स्टोरेज मेमोरी है औरजिसमे स्टोर डाटा को सिर्फ रीड किया जा सकता है , लेकिन उसे एडिट नहीं जा सकता है। यह आमतौर पर सिस्टम के बूटिंग और अन्य महत्वपूर्ण सिस्टम सॉफ़्टवेयर को स्टोर करने के लिए उपयोग होता है।
उत्तर- मदरबोर्ड, कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड होती है जो सभी हार्डवेयर कंपोनेन्ट्स को कनेक्ट करता है और उनके बीच कम्युनिकेशन कराने में भी मदद करता है ।
उत्तर- हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस है जो कंप्यूटर के पर्मानेंट डाटा को स्टोर करने का कार्य करता है, और हार्ड डिस्क में स्टोर डाटा को रीड , एडिट और डिलीट किया जा सकता है। यह सिस्टम की ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य सॉफ़्टवेयर को स्टोर करने के लिए उपयोग होता है।
उत्तर- सीडी-डीवीडी ड्राइव (CD-DVD Drive) एक प्रकार का कंप्यूटर कॉम्पोनेन्ट है जो सीडी और डीवीडी जैसी ऑप्टिकल डिस्क में डाटा स्टोर करने और रीड करने के लिए उपयोग किया जाता है।
उत्तर- प्रोसेसर, जिसे सीपीयू कहा जाता है, कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के डाटा प्रोसेसिंग और का कार्य करने वाला होता है। यह कंप्यूटर की स्पीड और क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
उत्तर- ग्राफिक्स कार्ड, या वीडियो कार्ड, कंप्यूटर में मॉनिटर की मदद से ग्राफिक्स और वीडियो दिखाने का कार्य करता है ।
उत्तर- मॉनिटर, जिसे डिस्प्ले डिवाइस भी कहा जाता है, एक ऑउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली इनफार्मेशन को दिखाता है। प्रमुख प्रकारों में इसमें CRT, LCD, LED, और OLED मॉनिटर शामिल हैं।
उत्तर- ऑडियो कार्ड कंप्यूटर से उत्पन्न साउंड को सुंनने के लिए उपयोग किया जाता है। इस डिवाइस की मदद से आप कंप्यूटर से म्यूजिक , वीडियो , और अन्य साउंड को सुन सकते है।
उत्तर- पावर सप्लाई, जिसे SMPS (Switched Mode Power Supply) भी कहा जाता है, कंप्यूटर को डीसी पावर सप्लाई देने का कार्य करता है।
उत्तर- UPS का पूरा नाम “Uninterruptible Power Supply” है, जो कंप्यूटर को बिना रुकावट के इलेक्ट्रिक पावर देने का कार्य करता है।
उत्तर- इंटरनल हार्डवेयर कई प्रकार के होते हैं, जैसे CPU, RAM, हार्ड डिस्क, मदरबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड, ऑर्डि कार्ड, और अन्य जो कंप्यूटर मदरबोर्ड से डायरेक्ट या इन डायरेक्ट कनेक्ट रहते है .
उत्तर- एक्सटरनल हार्डवेयर वह डिवाइस होते हैं जो कंप्यूटर के बहार से कनेक्ट रहते हैं, जैसे कि एक्सटरनल हार्ड डिस्क, प्रिंटर, स्कैनर, और यूएसबी डिवाइसेस आदि।
उत्तर- बायोस का पूरा नाम “Basic Input/Output System” है, और यह कंप्यूटर को बूट करने के लिए आवश्यक सॉफ़्टवेयर प्रदान करता है।
उत्तर- स्मार्ट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जिसमें इंटेग्रेटेड सर्किट होता है, जो आइडेंटिटी कार्ड , ट्रांसक्शन , आदि के लिए उपयोग होता है।
उत्तर- वायरलेस कार्ड एक नेटवर्क कार्ड है जो बिना केबल के कंप्यूटर या अन्य डिवाइस से कनेक्ट होता है और LAN और इंटरनेट से कनेक्ट होने की सुविधा देता प्रदान करता है।
उत्तर- केबल एक प्रकार का कम्युनिकेशन वायर होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर और नेटवर्किंग में डाटा ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किया जाता है। प्रमुख प्रकारों में इसमें यूएसबी, एसी, एसडी, और एथरनेट केबल शामिल हैं।
उत्तर- एसएसडी कार्ड (SSD Card) एक फ्लैश मेमोरी कार्ड है जो डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फ़ास्ट तरीके से ट्रांसमिट करता है।
उत्तर- लैपटॉप एक पोर्टेबल कंप्यूटर है जिसकी मदद से यूजर कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी कार्य कही भी जैसे की ट्रैन , बस , प्लेटफार्म आदि जगहो पर सकता है।
उत्तर- टैबलेट एक पोर्टेबल डिवाइस है जो यूज़र्स को टच स्क्रीन के माध्यम से इंटरएक्ट करने की सुविधा देता है और इसका उपयोग विभिन्न कार्यों जैसे वेब ब्राउज़िंग, गेमिंग, और मल्टीमीडिया एप्लिकेशन्स के लिए किया जा सकता है ।
उत्तर- इंटेल कंपनी का संस्थापक रॉबर्ट नॉयस और गॉर्डन मूर हैं।
उत्तर- AMD का मतलब “Advanced Micro Devices” है।
उत्तर- विंडोज़ एक प्रकार का Operating System है जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप किया गया है। इसका उपयोग यूजर को कम्प्यूटर के साथ इंटरैक्ट करने जैसे की फ़ाइल बनाने , इंटरनेट उपयोग करने , ऑडियो और वीडियो देखने जैसे अनेको कार्य करने में मदद करता है।
उत्तर- लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम्यूनिटी द्वारा डिजाइन और डेवलप किया जाता है।
उत्तर- मैकिंटॉश एक प्रकार का कंप्यूटर है जो Apple Inc द्वारा बनाया गया है और उनके ऑपरेटिंग सिस्टम macOS पर काम करता है।
उत्तर- इंटरनेट एक विस्तृत नेटवर्क है जो विश्वभर में कई नेटवर्कों को जोड़ता है और यूजर्स को अन्य यूजर्स, सर्विसेज़, और इंफ़ॉर्मेशन के साथ कनेक्ट करने में मदद करता है।
उत्तर- मॉडेम एक डिवाइस है जो डिजिटल डेटा को एनालॉग सिग्नल और एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में ट्रांसलेट करता है, ताकि इंटरनेट या टेलीफोन नेटवर्क के साथ कम्यूनिकेट किया जा सके।
उत्तर- राउटर एक नेटवर्क डिवाइस है जो डेटा पैकेट्स को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर रूट करने में मदद करता है, जैसे कि इंटरनेट कनेक्शन को वायरलेस नेटवर्क में डिस्ट्रीब्यूट करना आदि।
उत्तर- स्विच एक नेटवर्क डिवाइस है जो डेटा पैकेट्स को नेटवर्क में फॉरवर्ड करने के लिए उपयोग किया जाता है, इससे नेटवर्क सुविधाजनक तरीक़े से कार्य करता है।
उत्तर- हब एक नेटवर्क डिवाइस है जो विभिन्न डिवाइसेस को एक साथ कनेक्ट करने के लिए उपयोग होता है, लेकिन इससे कनेक्ट सभी डिवाइस को डाटा ब्रॉडकास्ट करता है। आज के समय नेटवर्किंग में इसका उपयोग बहुत कम किया जाता है।
उत्तर- फायरवॉल एक सिक्योरिटी डिवाइस है जो नेटवर्क ट्रैफ़िक को मॉनिटर करने और डाटा एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन में सुरक्षित तरीके से ट्रांसमिट करने में मदद करता है और अनऑथराइज्ड एक्सेस सुरक्षा प्रदान करता है ।
उत्तर- एंटीवायरस एक प्रकार का सॉफ़्टवेयर है जो कंप्यूटर को वायरस, मैलवेयर और अनऑथराइज्ड एक्सेस से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उत्तर- स्पीकर्स म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट होते हैं जो सुनने या सुर में म्यूजिक उत्पन्न करने का कार्य करते है।
उत्तर- वेबकैम एक कैमरा है जो कंप्यूटर। लैपटॉप आदि डिवाइस में इंटरनेट का उपयोग करके वीडियो और इमेज को कैप्चर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
उत्तर- प्रिंटर एक डिवाइस है जो कंप्यूटर में उपलब्ध सॉफ्ट डाटा को प्रिंट करके हार्ड डाटा उपलब्ध कराने का कार्य करता है। प्रिंटर्स के प्रमुख प्रकारों में इसमें इंकजेट, लेजर, और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर शामिल हैं।
उत्तर- स्कैनर एक डिवाइस है जो हार्ड फाइल जैसे की इमेज और टेक्स्ट आदि को स्कैन करके कंप्यूटर में में उपयोग किये जाने वाले डाटा के फॉर्मेट में ट्रांसलेट करता है।
उत्तर- यूएसबी (USB) एक प्रकार का डेटा केबल , डिवाइस और पोर्ट है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंप्यूटर से जोड़ने करने , डाटा स्टोर करने और डेटा ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
उत्तर- ब्लूटूथ एक टेक्नोलॉजी जिसके माध्यम से बिना केबल , वायर आदि का उपयोग किये बिना एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसमिट किया जा सकता है जैसे कि हेडफोन, स्मार्टफोन, और कंप्यूटर आदि ।
उत्तर- बायोमेट्रिक्स मनुष्य की फिजिकल बनावट के अनुसार पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे कि फिंगर प्रिंट रीडर या आंख की स्कैनर।
उत्तर- कंप्यूटर माउस कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे कि बॉल माउस, ऑप्टिकल माउस, और लेज़र माउस आदि ।
उत्तर- बीट (0 ,1 ) एक बाइनरी डाटा यूनिट है, जबकि बाइट आठ बिट (00100111) का एक समूह होता है।
उत्तर- डीवीडी और ब्लू-रे ऑप्टिकल डिस्क्स हैं जो वीडियो और ऑडियो को स्टोर करने और प्ले करने के लिए प्रयुक्त होते हैं।
उत्तर- RAM तात्कालिक डेटा एक्सेस के लिए उपयोग होती है, जबकि कैश मेमोरी कंप्यूटर परफॉरमेंस स्पीड को बढ़ाने के लिए उपयोग होती है, लेकिन इसमें तात्कालिक डेटा रखा जाता है।
उत्तर- गेटवे एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक डिवाइस है और डेटा पैकेट्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने का काम करता है।
उत्तर- कुछ प्रमुख इंटरनेट ब्राउज़र्स के नाम हैं: Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge, Safari, Opera आदि।
उत्तर- स्मार्टफोन के हार्डवेयर में स्क्रीन, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा, रैम, स्टोरेज (इनबिल्ट और एक्सटर्नल), सेंसर्स, और नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे डिवाइस शामिल होते हैं।
उत्तर- कंप्यूटर माउस एक पॉइंटिंग डिवाइस है जो यूज़र्स को कंप्यूटर स्क्रीन पर कर्सर को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में मदद करता है। माउस प्लैन सरफेस पर कार्य करता है और स्क्रीन को ऊपर नीचे ले जाने के लिए बटन होती है।
उत्तर- कंप्यूटर की बैटरी की लाइफ टाइम अलग अलग होती है और यह उपयोग और बैटरी के प्रकार पर निर्भर करती है, लेकिन आमतौर पर 2 से 10 घंटे तक हो सकती है।
उत्तर- बायोस पासवर्ड एक सुरक्षा टेक्नोलॉजी है जो कंप्यूटर बूट होते समय लॉगिन करने के लिए उपयोग होता है। इससे अनधिकृत यूज़र्स को कंप्यूटर बायोस में जाने से रोका जाता है।
उत्तर- डीवाइस ड्राइवर्स, एक प्रकार के सॉफ़्टवेयर होते हैं, जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच कम्यूनिकेट करते है और यूजर को कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए इंटरैक्टिव प्लेटफार्म उपलब्ध कराते है।
उत्तर- हार्डवेयर कंप्यूटर के वो कॉम्पोनेन्ट होते है जो यूज़र्स को दिखाई देते है जैसे की RAM , CPU , हार्ड डिस्क आदि। सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर प्रोग्राम्स और इंटरफ़ेस उपलब्ध कराने का कार्य करते है।
उत्तर- कंप्यूटर वायरस इंटरनेट से डाउनलोड, इंफेक्टेड इमेल या ट्रांसमिटेड डिवाइसों के माध्यम से फैल सकते हैं। इसके लिए यूज़र्स को कंप्यूटर में अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करना चाहिए।
उत्तर- वायरलेस माउस रेडियो या इंफ्रारेड सिग्नल का उपयोग करता है जो कंप्यूटर से कम्यूनिकेट करने के लिए होता है।
उत्तर- टॉपोलॉजी नेटर्क के स्ट्रक्चर और टाइप को प्रदर्शित करता है। नेटवर्किंग में के प्रकार की टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है बस, स्टार, रिंग, मेश, और हाइब्रिड ट्री आदि ।
उत्तर- कंप्यूटर मेमोरी के प्रकारो में मुख्य रूप से प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी शामिल होते हैं, जो रैम, कैश, हार्ड डिस्क, और सीडी/डीवीडी को शामिल कर सकते हैं।
उत्तर- फ्लैश ड्राइव एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है जो इलेक्ट्रॉनिक डेटा स्टोर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसे यूज़र किसी भी कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकता है।
उत्तर- गिगाहर्ट्ज और मेगाहर्ट्ज दोनों हर्ट्ज की मात्रा को नापने के लिए उपयोग होते हैं, लेकिन एक गिगाहर्ट्ज में 1000 मेगाहर्ट्ज होते हैं।
उत्तर- कंप्यूटर स्क्रीन के विभिन्न आकारों में 15 इंच से लेकर 34 इंच तक के मॉनिटर्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन इसमें और भी अनेक आकार हो सकते हैं।
उत्तर- माउस हार्डवेयर इनपुट डिवाइस है जिसे हाथ से चलाया जाता है, जबकि टचपैड एक सेंसिटिव सरफेस है जो मल्टीटच हाव भाव आदि पर कार्य करता है और इसे उंगलियों से छूने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उत्तर- लैपटॉप पोर्टेबल होता है और इसमें एक स्क्रीन, कीबोर्ड, और टचपैड शामिल होते हैं, जबकि डेस्कटॉप कंप्यूटर स्थायी रूप से रखा जाता है और डेस्कटॉप के साथ कार्य करने के लिए अलग-अलग इनपुट और आउटपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता हैं।
उत्तर- फ़ाइल सिस्टम एक ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा है जो डेटा को स्टोर करने, मैनेज करने, और इसे ट्रांसमिट करने जैसे अनेको कार्यो के लिए जिम्मेदार होता है।
उत्तर- इंटरनल हार्ड डिस्क कंप्यूटर के अंदर फिक्स की जाती होता है, जबकि एक्सटर्नल हार्ड डिस्क कंप्यूटर के बहार USB पोर्ट से कनेक्ट की जाती है और इसमें स्टोर डाटा को आसानी से ट्रांसमिट किया जा सकता है।
सम्बंधित जानकारी
- डिवाइस ड्राइवर क्या है? फ़ीचर, प्रकार और कैसे काम करता है?

- प्रिंटर क्या है? प्रिंटर का इतिहास, प्रिंटर के प्रकार, विशेषताएं और उपयोग



- Computer MCQ in Hindi – कंप्यूटर सामान्य MCQ प्रश्न उत्तर



- Basic Computer Questions in Hindi: इंटरव्यू और एग्ज़ाम के लिए उपयोगी



- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बनें : योग्यता, कोर्स और करियर



- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या हैं? प्रकार, उपयोग और महत्व



- Computer Facts in Hindi कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित रोचक तथ्य



- कंप्यूटर के 15 प्रमुख नुकसान: आपको जरूर जानना चाहिए



- कंप्यूटर उपयोग के महत्वपूर्ण फायदे





