You are currently viewing कंप्यूटर कैबिनेट/चेसिस क्या है उदाहरण के साथ जाने
computer chassis in hindi

कंप्यूटर कैबिनेट/चेसिस क्या है उदाहरण के साथ जाने

Rate this post

प्रिय पाठक कंप्यूटर हार्डवेयर टुटोरिअल्स के अन्तर्गत आज हम बात करेंगे की कंप्यूटर कैबिनेट या computer Chassis क्या है। जब कभी आप कंप्यूटर के बारे में सोचते है तो आपके मन में कंप्यूटर कैबिनेट और मॉनिटर की इमेज आती है क्योकि लोग अक्सर कंप्यूटर की पहचान इसी से करते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे की कंप्यूटर चैसिस क्या (computer chassis in Hindi) कितने प्रकार की होती है और इसका उपयोग क्यों करना चाहिए।

computer chassis को कंप्यूटर कैबिनेट , कंप्यूटर केस , CPU Unit आदि कई नामो से जाना जाता है। Computer Chasis प्लास्टिक या metal से बना हुआ चौकोर या आयताकार बॉक्स होता है जिसमे कंप्यूटर से जुड़े सभी इंटर्नल Component को सुरक्षित करने , मैनेज करने और कंप्यूटर के सभी component को आपस में कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर चेसिस या कंप्यूटर कैबिनेट के front साइड में कंप्यूटर को स्टार्ट/शटडाउन , रीस्टार्ट , CD /DVD ड्राइव, Pen Drive , म्यूजिक पोर्ट दिए होते है जब इसके बैक साइड में CPU फैन , एक्सटर्नल डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए पोर्ट दिए होते है।


Computer कैबिनेट की आवश्यकता क्यों पड़ती है Why computer cabinet is needed

  • look & Design : कंप्यूटर को सही लुक और डिज़ाइन देने के लिए जो कंप्यूटर को अट्रैक्टिव और Component को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • Protection : कंप्यूटर को बनाने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक Componnet बहुत ही नाजुक होते है जिन्हे Termite , Rodent , बच्चो , धुल -गन्दगी और इलेक्ट्रिकल इंटरफेरेंस (EMI / RFI) से बचाने के लिए कंप्यूटर कैबिनेट का उपयोग किया जाता है।
  • Cooling : कंप्यूटर में उपयोग होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक Componenet अधिक समय तक चलने से गर्म हो जाते है इसलिए कंप्यूटर केसभी Component को कैबिनेट के अंदर लगे Fan से कूल करना आसान है।
  • Noise : कंप्यूटर बनाने वाले सभी Component ,और Fan कार्य करते समय आवाज करते है जिन्हे कैबिनेट के अंदर फिक्स करने के बाद कम किया जा सकता है।

कंप्यूटर चेसिस के प्रकार Types of computer chassis in Hindi

कंप्यूटर के लिए अलग अलग form factor के motherboard का इस्तेमाल किया जाता है। form Factor मदर बोर्ड के साइज और अकार को कहा जाता है कंप्यूटर के chasis को सेलेक्ट करने से पहले मदर बॉर्ड के Form Factor को समझना बहुत जरूरी है।

कंप्यूटर की दुनिया में सबसे बेसिक और कॉमन form Factor ATX ( Advanced Technology eXtended ) है जिसके प्रिंटेड सर्किट बोर्ड का साइज 305mm x 244mm होता है लेकिन आज के समय में BTX फॉर्म फैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है जो ATX के मुकाबले कम हीट और इलेक्ट्रिक का उपयोग करते है।

यदि आप ब्रांडेड PC खरीदते है तो PC Manufacturer motherbaord के अनुसार Chasis डिज़ाइन करती है और यदि आप PC असेंबल्ड करना चाहते है आप कंप्यूटर Motherbaord के Form Factor के अनुसार ही कैबिनेट का चुनाव करें अन्यथा आपका मदर बॉर्ड कैबिनेट में सही से फिट नहीं होगा।

आज के एडवांस टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर के अनेको form Factor देखने को मिलेंगे। मार्किट में अलग अलग साइज , फंक्शन और आकार के computer chasis देखने को मिलेंगे लेकिन कंप्यूटर के लिए कुछ स्टैण्डर्ड form फैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है जिसे नीचे देख सकते है।

Full Tower

इस तरह के form factor का उपयोग gamers , हाई परफॉरमेंस वीडियो ,एडिटिंग , प्रोफेशनल या पर्सनल वर्क के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Full Tower फॉर्म फैक्टर के कंप्यूटर chasis में हाई परफॉरमेंस EATX और SSI CEB प्रोसेसर के साथ लार्ज स्केल RAM का उपयोग किया जाता है। फुल टावर कंप्यूटर चेसिस 55- 75 सेंटीमीटर ऊंचे और 22-32 सेंटीमीटर चौड़ाई के होते है।

full tower Computer Chassis

Mid Tower

मिड टावर्स कंप्यूटर चेसिस 35- 55 सेमी ऊचे और 15 – 25 सेमी चौड़ाई वाले होते हैं। इस तरह के फॉर्म फैक्टर का उपयोग ऑफिस और घर उपयोगी कार्य के लिए लिए जाते है । ATX format mid-tower कंप्यूटर चेसिस में नार्मल वर्क से सम्बंधित सभी तरह के HDD और motherbaord फिक्स किये जा सकते है। Mid Tower कम्प्यूटर चेसिस में पर्याप्त स्पेस होने से 300 mm video cards और 200 mm तक के सिस्टम फैन आसानी से फिक्स किया जा सकता है।

mid Tower Computer Chassis

Mini Tower

मिनी टावर फॉर्म फैक्टर का उपयोग आज के डेली वर्क के लिए यूजर द्वारा अधिक उपयोग किया जाता है और इसे मार्किट में आसानी से देखा जा सकता है। इस तरह के कंप्यूटर चेसिस की उचाई 30 से 45 सेंटीमीटर और चौड़ाई 15 से 24 सेंटीमीटर तक होती है। Mini Tower कैबिनेट आकर में छोटे होने के कारण कम जगह लेते है और इन्हे ले जाने में आसानी होती है। इस तरह के कंप्यूटर Chassis में MicroATX मदर बोर्ड को आसानी से फिक्स किया जा सकता है जिसमे 4 Expansion Slots मिलते है जिनका उपयोग वीडियो , ऑडियो , LAN कार्ड्स या अन्य प्रकार के कार्ड फिक्स किये जा सकते है।

mini tower Computer Chassis

HTPC and SFF

HTPC और SFF को पहले बहुत कॉमन फॉर्म फैक्टर के रूप में जाना जाता था लेकिन अब इनका आकार छोटा होने से इसकी पॉपुलैरिटी अधिक हो गयी है। HTPC का पूरा नाम Home Theatre PC है जिसका उपयोग मनोरंजन ,म्यूजिक , वीडियो या अन्य छोटे कार्यो के लिए उपयोग किया जाता है इस तरह के कैबिनेट का अकार अन्य के मुकाबले छोटा होता है जिन्हे टेबल , टीवी यूनिट के नीचे आसानी से रख सकते है

HTPC Cabinet chassis


SFF का पूरा नाम Small Form Factor होता है जिनका आकार छोटा होता है जिन्हे रखने के लिए बहुत कम जगह लेते है। SFF कैबिनेट छोटे और हल्के होने के कारण लैपटॉप का अल्टरनेटिव सोलूशन्स होते है। SFF फॉर्म फैक्टर कैबिनेट में हैंडल लगे होने के कारण इन्हे एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना आसान होता है।

 Small Form Factor computer chassis


कंप्यूटर चेसिस बनाने वाली कंपनियों के नाम manufacturer OF computer chassis in hindi

आज के समय में कंप्यूटर के विभिन्न पार्ट्स का निर्माण और रिपेयरिंग का कार्य भारत में होने लगा है। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट या कंप्यूटर मार्किट में जायेंगे तो आपको computer Chassis बनाने वाली अनेको कम्पनिया मिलेंगी। जिसे आप नीचे की लिस्ट में देख सकते है।

  • ABS
  • Dell
  • Asus
  • Acer
  • Aero Cool
  • Antec
  • Apevia
  • Cooler Master
  • ABS
  • Corsair
  • Deepcool
  • EVGA
  • FIC
  • Foxconn
  • Fractal Design
  • GELID Solutions
  • Lian Li
  • Rosewill
  • MSI
  • NZXT
  • Phanteks
  • Thermalright
  • Thermaltake
  • Zebronics

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply