You are currently viewing Computer Bus In Hindi | कंप्यूटर बस के कार्य और प्रकार

Computer Bus In Hindi | कंप्यूटर बस के कार्य और प्रकार

Rate this post

आपने कभी न कभी कम्प्यूटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस केो ओपन करके उसके motherboard या सर्किट बोर्ड को देखा ज़रूरी होगा। motherboard या सर्किट बोर्ड में आपको अनेको बारीक और टेढ़ी -मेडी लाइन्स देखने को मिलेंगी , इनको देख कर आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की ये किस तरह की लाइन्स होती है और इनका क्या कार्य होता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इनको system buses कहा जाता है और इनके द्वारा सिग्नल , डाटा और पावर को एक कॉम्पोनेन्ट से दूसरे कॉम्पोनेन्ट तक पहुंचाया जाता है जिससे कंप्यूटर सही तरीके से कार्य करता है। । नीचे computer bus in hindi आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर बस के कार्य , प्रकार और उपयोग के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

Computer Bus क्या है ? computer bus in hindi

कंप्यूटर में बस प्रकार का pathway या कंडक्टर का एक सेट होता है जो डाटा , सिग्नल और पावर आदि को  कंप्यूटर के विभिन्न  कॉम्पोनेन्ट में ट्रांसमिट करने का कार्य करते  है। Buses  कम्प्यूटर  को सही तरीक़े से कार्य करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है जो विभिन्न पार्ट जैसे की CPU , Memory ,और अन्य इंटरनल और एक्सटर्नल कॉम्पोनेन्ट के साथ  ट्रांसमिशन और डाटा एक्सचेंज करने का कार्य करते है। Buses के लिए कंप्यूटर Motherboard या अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस के सर्किट बोर्ड में कंडक्टर  लाइन्स या वायर्स का इस्तेमाल किया जाता  है जो विभिन्न प्रकार के डाटा , एड्रेस  और कण्ट्रोल को ले जाने और सिंक्रनाइज़ तरीके से कम्युनिकेशन कराने में मदद करते है।

कंप्यूटर बस की परिभाषा

सर्किट बोर्ड में मुख्य रूप से  एड्रेस बस, डेटा बस, कंट्रोल बस या लोकल  बस के रूप जानने वाले बस का मुख्य कार्य कंप्यूटर से कनेक्ट कॉम्पोनेन्ट या डिवाइस को आपस में लिंक या इंटरकनेक्ट करना होता है। बस मदरबोर्ड और CPU और सिस्टम मेमोरी के बीच डाटा ले जाने का कार्य करती है।

Computer Buses के प्रकार

कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार की buses  का उपयोग किया जाता है ,जिनमे से प्रत्येक का उपयोग कंप्यूटर सिस्टम में  विभिन्न  कॉम्पोनेन्ट  के मध्य कम्युनिकेशन कराने के लिए उपयोग किया जाता है। नीचे कुछ सामान्य कंप्यूटर बस के प्रकार और उनके कार्य को देख सकते है।

Types Of Computer bus
  • Data Bus:  डाटा बस का उपयोग कंप्यूटर सिस्टम में CPU और मेमोरी के मध्य वास्तविक डाटा ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस तरह की Buses बाइडिरेक्शनल मतलब की दोनों डायरेक्शन में डाटा ट्रांसमिट करते है।
  • Address Bus: कंप्यूटर में एड्रेस बस भी बाइडिरेक्शनल मोड पर कार्य करते है जिनका मुख्य कार्य मेमोरी एड्रेस को ट्रांसमिट करना होता है। ये मेमोरी में डाटा ट्रांसफर के लोकेशन को इंडीकेट करने का कार्य करते है।
  • Control Bus: कंप्यूटर सिस्टम में कण्ट्रोल बस Control Signal को ले जाने का कार्य करती है जो विभिन्न कॉम्पोनेन्ट के ऑपरेशन को मैनेज और कोआर्डिनेट करने का कार्य करती है। इस तरह के सिग्नल में रीड ,राइट , रिसेट और इंटरप्ट जैसे कमांड शामिल रहते है।
  • System Bus:  कंप्यूटर सिस्टम में सिस्टम बस कम्युनिकेशन के लिए मुख्य रूप से एक मैन Pathway के जैसे कार्य करते है।  इस प्रकार के बस CPU को मैन  मेमोरी   (RAM) और अन्य मुख्य कॉम्पोनेन्ट जैसे की  Northbridge और  अन्य इंटरफ़ेस  से कनेक्ट करने का कार्य करते है।
  • Front-Side Bus (FSB):  फ्रंट साइड बस एक विशेष प्रकार की बस होती है जो कंप्यूटर के CPU को Northbridge से कनेक्ट करने का कार्य करती है। यह CPU , मेमोरी और अन्य हाई स्पीड पेरीफेरल डिवाइस के साथ कम्यूनिकेट करता है।
  • Backplane Bus: इस प्रकार की बस का उपयोग बड़े कंप्यूटर सिस्टम और सर्वर में कई मॉड्यूल या कार्ड को एक सामान्य कम्युनिकेशन  चैनल से कनेक्ट करने  के लिए किया जाता है।
  • Peripheral Bus: पेरीफेरल बस की मदद से CPU को पेरीफेरल डिवाइस जैसे की Hard disk ,USB Device , एक्सपेंशन कार्ड आदि को कनेक्ट करने का कार्य करता है।
  • Expansion Bus: इस प्रकार के Buses  का उपयोग कंप्यूटर सिस्टम में एक्सपेंशन  कार्ड जैसे ग्राफिक्स कार्ड, साउंड कार्ड और नेटवर्क कार्ड (NIC) आदि को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है,
  • USB Bus: यूनिवर्सल सीरियल बस (यूएसबी) एक स्टैण्डर्ड बस होता है जो  कीबोर्ड, माउस , प्रिंटर और स्टोरेज डिवाइस जैसे विभिन्न कॉम्पोनेन्ट  को कंप्यूटर से कनेक्ट  के लिए व्यापक रूप सेमें उपयोग किया जाता है

computer bus in hindi आर्टिकल में अभी आपने कंप्यूटर सिस्टम में उपयोग होने वाले कुछ प्रमुख  बसेस के बारे में जाना।  कंप्यूटर और अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस में विभिन्न प्रकार के buses का उपयोग किया जाता है। बस आर्किटेक्चर इस बात पर निर्भर करता है की इसका उपयोग सिग्नल , डाटा आदि किस उपयोग के लिए किया जाना  है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply