You are currently viewing Windows (10 ,11, 8, 7 ) में किसी भी Drive का File System कैसे चेक करे

Windows (10 ,11, 8, 7 ) में किसी भी Drive का File System कैसे चेक करे

Rate this post

यदि आप कंप्यूटर में किसी भी तरह का डाटा स्टोर करते है तो उसके लिए फ़ाइल सिस्टम सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अब सवाल आता है की कम्प्यूटर में क्रिएट किये गए या बनाये गए किसी भी ड्राइव का फ़ाइल सिस्टम कैसे चेक करे (check windows drive file system in hindi)। यदि आप कंप्यूटर के ड्राइव फाइल सिस्टम को चेक करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है।

क्या आप पता करना चाहते है की आपके windows कंप्यूटर में Create किये गए Drive (C: D: E: इत्यादि ) किस फाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे है मतलब की ड्राइव किस file System से फॉर्मेट है । अनेको बार हमें external Drive , Pen Drive , और कंप्यूटर से कनेक्ट Hard Disk में डाटा स्टोर करते समय या Data Recover , और सिस्टम troubleshoot करते समय फाइल सिस्टम को चेक करने की आवश्यकता पड़ जाती है। उदाहरण के लिए, यदि आप नए Windows File Recovery tool का उपयोग करते हैं। नीचे प्रोसेस में आप Windows 10 और Windows 11 में किसी भी ड्राइव के File System को चेक करने के बारे में जान सकते है।

File System क्या है ?

कंप्यूटर में फ़ाइल सिस्टम एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में डाटा को सही तरीके से ऑर्गनाइज और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर है windows 10 की बात करे तो यह FAT, FAT32, exFAT, NTFS, ReFS जैसे फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है। प्रत्येक फ़ाइल सिस्टम की अपनी विशेषता होती है।

check windows drive file system in hindi

  • विंडोज कंप्यूटर में यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के बाद सबसे पहले Windows Search Tool या Windows +E की मदद से “File Explorer” ओपन करें।
  • अब आप This PC या My Computer पर क्लिक करने के बाद उस ड्राइव पर क्लिक करे जिसका File System चेक करना चाहते है।
  • राइट क्लिक करने के बाद Context Menu से “Properties” पर क्लिक करें।
Check Windows Drive File System
  • प्रॉपर्टीज विंडोज ओपन होने के बाद “General” टैब पर क्लिक करने के बाद ड्राइव नाम और Type के नीचे ड्राइव का File System चेक किया जा सकता है। इसके आलावा आप Drive द्वारा Used Space , Free Space आदि जानकारी को देख सकते है।
check Windows Drive File system

Disk Management से FIle System चेक करे।

  • आप विंडोज 10 कंप्यूटर में Disk Management tool की मदद से भी सिस्टम में क्रिएट फाइल सिस्टम चेक कर सकते है। इसके लिए आप कंप्यूटर कीबोर्ड से Windows + X प्रेस करे और Disk Management पर क्लिक करे
open Disk management tool in windows 10
  • यहाँ पर आप कंप्यूटर में क्रिएट प्रत्येक ड्राइव या एक्सटर्नल कनेक्ट ड्राइव का file System चेक कर सकते है।
check windows File system in windows 10

Diskpart Utility टूल्स से फ़ाइल System कैसे चेक करें

  • Windows कंप्यूटर में डिस्क पार्ट यूटिलिटी रन करने के लिए कीबोर्ड से Windows+R प्रेस करे और Run Windows ओपन होने के बाद “diskpart” टाइप करके एंटर करें।
open diskpart utility
  • Disk Part Command विंडोज ओपन होने के बाद “List Volume” कमांड टाइप करके Enter करें। यहाँ पर आप प्रत्येक ड्राइव का फ़ाइल सिस्टम चेक कर पाएंगे।
check file system in diskpart tool

Windows 10 ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए मुख्य रूप से NTFS (संक्षिप्त में “NT File System”) का उपयोग करता है। लेकिन कभी-कभी आप अन्य फाइल सिस्टम जैसे की FAT32 , exFAT आदि देखे जा सकते है।

PowerShell से ड्राइव का File System चेक करें

विंडोज 10 में Windows PowerShell ओपन करने के लिए windows +X टाइप करे और PowerShell utility टूल्स पर क्लिक करें।

open windows powershell

PowerShell ओपन होने के बाद get-volume कमांड टाइप करने के बाद enter करें। जहा से आप कंप्यूटर में क्रिएट ड्राइव का file system चेक कर सकते है।

check file system with PowerShell

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply