आपने सीबीआई का नाम तो सुना जरूर होगा क्योकि जब भी कोई बड़ा या जटिल केस आता है तो जाँच पड़ताल और सही निर्णय के लिए लोग सीबीआई का सहारा लेते है। लेकिन क्या आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी है जैसे की सीबीआई का फुल फॉर्म (CBI Full Form ), सीबीआई कैसे काम करती है, सीबीआई की स्थापना क्यों की गई, सीबीआई के महत्वपूर्ण कार्य ? और सीबीआई के लिए आपको क्या योग्यताये चाहिये?
सीबीआई का पूरा नाम CBI Full Form
आप इंटरनेट पर सीबीआई शब्द सर्च करोगे तो आपको इसके अनेको अर्थ मिल जाएंगे लेकिन इस आर्टिकल में हम भारत की एक जाँच एजेंसी के बारे में चर्चा करने वाले है। सीबीआई एक केंद्रीय जांच ब्यूरो जिसका फुल फॉर्म Central Beuro of Investigation और इसे हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो भी कहा जाता है
CBI Full Form – Central Beuro of Investigation
सीबीआई क्या है What Is CBI
सीबीआई एक केंद्रीय जांच एजेंसी है। सीबीआई राष्ट्रीय और विदेशी स्तरों पर होने वाले हत्याओं, घोटालों और भ्रष्टाचार जैसे अपराधों और अन्य जटिल मामलों की निष्पक्ष जांच करने का कार्य करती है। भारत सरकार किसी भी आपराधिक मामले की जाँच की जिम्मेदारी राज्य सरकार की सहमति से CBI को सौंपती है।
सीबीआई को क्राइम ब्रांच इंडिया के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यह राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जटिल से जटिल और पेचीदा केस की जाँच और सबूत इकठ्ठा करने का कार्य करती है।
सीबीआई की स्थापना क्यों की गई – संक्षिप्त इतिहास
- सीबीआई की स्थापना वर्ष 1941 में एक विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के रूप में हुई थी और फिर वर्ष 1963 में इसका नाम बदलकर केंद्रीय जांच ब्यूरो कर दिया गया।
- केंद्रीय जांच ब्यूरो के पहले निदेशक धर्मनाथ प्रसाद कोहली थे।
- सीबीआई अपने त्रुटिहीन ट्रैक रिकॉर्ड और पारदर्शी जांच के लिए जानी जाती है इसलिए राष्ट्रीय हित के अधिकांश मामले सीबीआई द्वारा हल किए जाते हैं।
- 1987 में, सीबीआई को मुख्य दो जांच प्रभागों में विभाजित किया गया था: भ्रष्टाचार विरोधी प्रभाग और विशेष अपराध प्रभाग।
सीबीआई अधिकारी के लिए शैक्षिक योग्यता
किसी भी सरकारी या गैर सरकारी भर्ती के लिए विभाग द्वारा कुछ आवश्यक योग्यताये निर्धारित करती है जैसे की सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। छात्रों को एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने की आवश्यकता होती है, उसके बाद ही वे सीबीआई अधिकारियों के सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीआई सब-इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया
- सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा के चार चरणो टियर 1, टियर 2, टियर 3 और टियर 4 को पास करना अनिवार्य होता है।
- पहले चरण की टियर 1 और टियर 2 परीक्षाओं में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, गणित , इंग्लिश, स्टैटिस्टिक्स आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- पहले और दूसरे चरण में सफल उम्मीदवारों को टियर 3 लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है जिसमें उम्मीदवारों को विस्तृत उत्तर देने होते है।
- अंतिम चरण टीयर 4 एक कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / डाटा एंट्री स्किल परीक्षा होती है। अधिसूचना से सीजीएल परीक्षा के विभिन्न चरणों के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की जांच ली जा सकती है।।
सीबीआई के महत्वपूर्ण कार्य ?
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और कदाचार के मामलों की छान – बीन करना।
- राजकोषीय और आर्थिक कानूनों के उल्लंघन से संबंधित मामलों की जांच करना, यानी निर्यात और आयात नियंत्रण, सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, आयकर, विदेशी मुद्रा नियमों आदि से संबंधित कानूनों का उल्लंघन करने वालो को केसो की जाँच करना । हालांकि, ऐसे मामलों को सीबीआई या तो संबंधित विभाग के परामर्श से या अनुरोध पर हैंडल करती है।
- पेशेवर अपराधियों के संगठित गिरोहों द्वारा किए गए गंभीर अपराधों की जांच, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाले।
- भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की गतिविधियों का समन्वय करना।
- राज्य सरकार के अनुरोध पर सार्वजनिक महत्व के किसी भी मामले को जांच के लिए उठाना।
- अपराध के आंकड़ों को बनाए रखना और आपराधिक जानकारी का साझा करना।
सीबीआई से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
CBI के बारे में रोचक बातें।
- CBI डायरेक्टर की वेतन लगभग 1.60 Lakhs से 2.20 Lakhs तक होती है।
- CBI के केसों की जांच सीबीआई अदालत उन मामलों पर कार्यवाही करती है।
- CBI के वर्तमान प्रमुख PRAVEEN SINHA है जो गुजरात आईपीएस 1988 बैच के अधिकारी हैं।
- CBI के अफसरों की कोई ड्रेस नहीं होती बल्कि उन्हें फॉर्मल शर्ट पैंट और जूते में होना जरूरी है।
- CBI के डायरेक्टर का कार्यकाल समय 2 साल तक का होता है।
- CBI डायरेक्टर हमेशा आईपीएस IPS ऑफिसर होते हैं और इनका सिलेक्शन गृह मंत्रालय के द्वारा किया जाता है।
- CBI डायरेक्टर को प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सिलेक्शन करते हैं।
- CBI का टाइम अमेरिका के FBI फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से मिलता जुलता है।
CID और CBI के बीच प्रमुख अंतर
- CID के संचालन का कार्य क्षेत्र सीमित रहता है जैसे की किसी राज्य , शहर या जिले तक जबकि CBI कार्य क्षेत्र राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक होता है।
- सीआईडी के पास आने वाले मामले राज्य सरकार और उच्च न्यायालय द्वारा दिए जाते हैं, जबकि सीबीआई को मामले केंद्र सरकार, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सौंपे जाते हैं।
- सीआईडी राज्य में दंगा, हत्या, अपहरण, चोरी और हमले जैसे आपराधिक मामलों सहित अन्य आपराधिक मामलों की जांच करती है जबकि सीबीआई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के घोटालों, धोखाधड़ी, हत्या, संस्थागत घोटालों आदि के मामलों की जांच करती है।
- अगर कोई व्यक्ति सीआईडी में शामिल होना चाहता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा आयोजित पुलिस परीक्षा को पास करने के बाद अपराध विज्ञान परीक्षा पास करनी होगी जबकि सीबीआई में शामिल होने के लिए उसे एसएससी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा।
- CID की स्थापना ब्रिटिश सरकार ने 1902 में की थी जबकि CBI की स्थापना 1941 में एक विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के रूप में हुई थी।
सीबीआई अधिकारी की सैलरी कितनी होती है
अगर हम एक सीबीआई अधिकारी के वेतन के बारे में बात करते हैं, तो सीबीआई के एक अधिकारी का वेतन लगभग 150000 से 220000 तक होता है। सीबीआई को वेतन के आलावा अन्य सेवाएं और भत्ता दिया जाता है जैसे की परिवाहन , आजीवन पेंशन , चिकित्सा , सरकारी क्वार्टर , स्टाफ और अन्य सेवाएं शामिल होती है।
Conclusion
हमारे इस आर्टिकल में बतायी जाने वाली बाते जैसे की सीबीआई क्या है ,CBI full form, सीबीआई विभाग की चयन प्रक्रिया, सीबीआई और सीआईडी में क्या अंतर है? इन विषयो पर की जाने वाली बाते अच्छी लगी होंगी तो इसे सोशल मीडिया और मित्रों के साथ अधिक से अधिक शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो अपने सवाल को कमेंट करके पूछ सकते हैं।