You are currently viewing कैप्चा क्या होता है , कैसे काम करता है कितने प्रकार के होते है
Captcha meaning in Hindi

कैप्चा क्या होता है , कैसे काम करता है कितने प्रकार के होते है

3/5 - (1 vote)

हैलो दोस्तो , आज हम इस आर्टिकल में आपको कैप्चा (captcha) के बारे में  पूरी जानकारी देने वाले है । यहां आप जानेंगे की कैप्चा क्या है? (Captcha meaning in Hindi) और इसका फॉर्म क्या होता है ? इसका कब और आविष्कार किसने किया है? यह काम कैसे करता है ? इसका उपयोग क्यों किया जाता है ? और इसके कितने प्रकार होते है ? इन सारी जानकारियां को हम यहां आपको बताने वाले है। तो चलिए जानते है कैप्चा (captcha) के बारे में पूरी जानकारी।

  CAPTCHA क्या है? | What Captcha meaning in Hindi

एक CAPTCHA टैस्ट का उपयोग यह पहचानने के लिए किया जाता है कि कोई इंटरनेट उपयोगकर्ता मानव है या बॉट। जब भी हम  इंटरनेट पर कुछ देखते है तो अक्सर कैप्चा और रीकैप्चा टैस्ट अक्सर सामने आते हैं।  ऐसा सिर्फ बॉट की निगरानी रखने के लिए किया जाता है । इस तथ्य के बावजूद कि कैप्चा का उद्देश्य मशीनीकृत बॉट्स को रोकना है । कैप्चा खुद में ही एक रोबोटीकृत प्रक्रिया है ।

कैप्चा का फुल फॉर्म क्या होता है What Is Captcha Full Form

अगर आप कैप्चा के बारे में जानना चाहते है तो आपके मन में ये जानने की इच्छा जरूरी हुए होगी की क्या इसका कोई फुल फॉर्म होता है या कैप्चा ही इसका पूरा नाम है तो दोस्तों कैप्चा इसका एक शॉर्ट नाम है इसका फुल फॉर्म “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart” होता है।

Captcha का उपयोग क्यों किया जाता है?

 मुख्य रूमुख्य रूप से captcha बॉट्स और मनुष्य को अलग करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जिससे हम spam से अपने वेबसाइट को बचा सकते है । कैप्चा टैस्ट यह पहचानने में मदद करता है कि कौन से उपयोगकर्ता वास्तविक मानव हैं और कौन से कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जिसे बॉट कहते है ।

उदाहरण के तौर पर , जब कोई क्लाइंट ऑनलाइन आवेदन इनपुट का अनुरोध करता हैं, तो आमतौर पर एक कैप्चा का उपयोग किया जाता है । यह स्वीकार करने के लिए कि आप एक ऑनलाइन व्यवसाय बना रहे हैं और आपको अपने ग्राहकों को एक कॉमेंट बॉक्स में आइटम  का सर्वे छोड़ने का विकल्प देने की आवश्यकता होती है ।

तो अभी के लिए, आपको इस बात की गारंटी देनी चाहिए कि कॉमेंट्स वास्तव में आपके ग्राहकों से हैं ।  इसके लिए आप अपने समय का एक बड़ा हिस्सा बार-बार डिलीवर की गई स्पैम को जांचने पर खर्च करेंगे । जिससे आपका बहुत सारा समय बर्बाद होगा।इसके लिए आप अपनी साइट में एक कैप्चा को लगा करके इस समय के खतरे को कम कर सकते हैं, जो ग्राहकों से यह प्रदर्शित करने की अपेक्षा करता है कि वे अपना सर्वे प्रस्तुत करने से पहले यह निश्चित करे की वह एक मानव हैं।  मैन्युअल मानव परीक्षण अब लगभग हर उस क्षेत्र में पाए जा सकते हैं जहां मानव ग्राहकों को बॉट्स से पहचाना जाता है ।

CAPTCHA का आविष्कार किसने किया?

CAPTCHA की जरूरत सन 1997 के बाद से शुरू हो गयी थी।  उस समय, इंटरनेट Search Engine, AltaVista ऑटोमैटिक URL सबमिशन को प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक करने के लिए एक रास्ता खोजा जा रहा था, जो सर्च इंजन की ranking algorithm को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।इस परेशानी को हल करने के लिए, अल्टाविस्टा के मुख्य वैज्ञानिक, आंद्रेई ब्रोडर (Andrei Broder), ने एक Algorithm को बनाया जो बहुत ही अच्छे ढंग से प्रिंटेड टेक्‍स्‍ट की एक पिक्चर बनाता है। हालाँकि कंप्यूटर इस पिक्चर को पहचान नहीं सकता,  लेकिन एक मनुष्य उस पिक्चर के पीछे के मैसेज को पढ़ सकता है और सही प्रतिक्रिया कर सकता हैं।

सन 2003 में, निकोलस हॉपर (‪Nicholas Hopper‬), मैनुअल ब्लम (Manuel Blum), कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के लुइस वॉन आह और आईबीएम के जॉन लैंगफोर्ड ने Algorithm को पूरा किया और CAPTCHA के शब्द को बनाया ।

Captcha कैसे काम करता है?

CAPTCHA मुख्य रूप से आपको एक वाक्यांश लिखने के लिए कहकर काम करता है । जिसे पढ़ने के लिए एक मनुष्य की आवश्यकता पड़ती है । उसे कोई बोट्स नही पढ़ सकता है । हालाकि , ये Captchas वाक्यांश या अव्यवस्थित शब्दों की एक इमेज होते हैं, परंतु यह दृष्टिहीन लोगों के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती हैं।

कैप्चा के टैस्ट के बारे में एक बढ़िया बात यह है कि जो लोग टैस्ट को डिजाइन करते हैं वे हमेशा परेशान नहीं होते हैं । ऐसा इसलिए है क्योंकि CAPTCHA टैस्ट असफल होने के लिए, किसी को कंप्यूटर को सिखाने का तरीका खोजना होगा कि टैस्ट को कैसे हल (solve) किया जाए । Captcha के इमेज और ऑडियो , एक पारंपरिक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को समझने के लिए मुस्किल हैं, इसलिए, रोबोट आमतौर पर इमेज या ऑडियो के जवाब में वाक्यांश को टाइप करने में असफल होता हैं।

Captcha कितने प्रकार के होते हैं?

इंटरनेट पर जैसे जैसे स्पैमिंग बढ़ रही है तो टेक्नोलॉजी में भी सुधार हो रहा है कैप्चा का उपयोग आप जब कभी भी किसी भी वेबसाइट में ऑनलाइन फॉर्म भरते है या फिर वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो वेबसाइट के डेवलपर आपको सर्विस देने के साथ साथ अपने वेबसाइट को स्पैमिंग से बचने के लिए अनेको प्रकार की सिक्योरिटी लगाते है जिसमे अपने अलग अलग वेबसाइट में अलग अलग कैप्चा को देखा होगा। वैसे कैप्चा बहुत प्रकार के होते है लेकिन इस आर्टिकल में हम कुछ सबसे अधिक उपयोग होने वाले कैप्चा के बारे में जानेगे मुख्य रूप से captcha निम्न प्रकार के है

  • टेक्स्ट-बेस्ड
  • इमेज-बेस्ड
  • ऑडियो-बेस्ड
  • Math Solving Captcha

टेक्स्ट कैप्चा | Text Captcha

 टेक्स्ट कैप्चा एक सबसे अच्छा विधि  है।  इस तरह के कैप्चा व्यक्तियों या स्पष्टीकरणों को कन्फ्यूज कर सकते हैं, क्योकि इसमें असामान्य अंक और अक्षर मिश्रित होते हैं। जिसे यूजर्स को हल करना ही पड़ता है। कैप्चा द्वारा इन शब्दों को एक अजीब शैली में दिखाया जाता है, जिसके लिए अनुवाद की आवश्यकता होती है।  जो की एक मनुष्य ही कर सकता है कोई रोबोट नही।

इमेज कैप्चा | Image Captcha

 इमेज का उपयोग करने वाले मैनुअल ह्यूमन टेस्ट को अंकों और अक्षरों सहित एक दूसरे स्पष्ट ग्राफिकल का उपयोग किया जाता है।  अंत में सामान्य चीजों के कुछ फोटोग्राफ की तुलना की जाती है।  ग्राहक को यह बताना होता है कि किन तस्वीरों में सही संकेत हैं । Google , स्ट्रीट व्यू कैप्चा का उपयोग करता है जो ग्राहकों से सड़क का पता या सड़क संकेत के बॉक्स को सलेक्ट करने की आशा करता है।

ऑडियो कैप्ट्चा

ऑडियो Captcha में ग्राहकों को एक आवाज सुनाया जाता है और जो सुनाई देगा उसे सुनकर ग्राहकों को वहा दिये गये Text Box में  भरना होता है । अगर ग्राहक को  कुछ भी गलत सुनाई देता है और गलत captcha fill करता है तो यह Captcha Verify नही होता है ।

Math Solving Captcha:

 Math Solving Captcha में ग्राहक के सामने कुछ अंको वाले प्रॉब्लम आते है , जिसे ग्राहकों को संख्याओ को जोड़ना या घटाना होता है। यदि इसे गलत जवाब दिया जाता है तो यह verify नही होता है ।

निष्कर्ष


दोस्तों आशा करते है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । जिसमे आपने कैप्चा (Captcha meaning in Hindi)  के बारे में जाना की यह क्या होता है कैसे काम करता है , इसका उपयोग क्यों करते है और कितने प्रकार के होते है तो दोस्तो अगर आपको Captcha meaning in Hindi आर्टिकल  पसंद आया हो तो अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करे। और अपने सुझाव को नीचे कमेंट करे और हमारे अन्य ब्लॉग को भी पढ़े simiservice.com ,simitech.in
इसे भी पढ़े types of network in Hindi

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply