You are currently viewing बीटीएस क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी
bts full form

बीटीएस क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Rate this post

आज हम आपसे शिक्षा एवं मनोरंजन के क्षेत्र से एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे है जोकि निकट भविष्य में आपके काफी काम आ सकती है। आज के पोस्ट में हम आपको BTS की फुल फॉर्म (BTS Full Form) के विषय मे बताएंगे जिसका सीधा संबंध शिक्षा एवं मनोरंजन के क्षेत्र से है ।आपने ऐसे बहुत से शब्द देखे जो देखने मे समान प्रतीत होते है परंतु उनके फुल फॉर्म एवं अर्थ भिन्न होते है , हम आज ऐसे ही शब्द BTS की फुल फॉर्म (BTS full Form) एवं उससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगें।

BTS full Form

आज हम आपको BTS की दो full form के बारे में बताने वाले है जिसमे पहली full form मनोरंजन के क्षेत्र से संबंधित है यहाँ पर BTS की Full Form Bangtan Sonyeondan होता है कोरियाई भाषा मे Bangton Sonyeondan का अर्थ  Bulletproof Boy Scouts होता है जोकि एक मशहूर बैंड है जिसको हिंदी मे बैंग्टन बॉयज के नाम से भी लोगो के द्वारा जाना और पहचाना जाता है ।

Bangton Sonyeondan

बैंग्टन सोनीओन्डान

बीटीएस (Bangton Sonyeondan) क्या है

BTS (Bangton Sonyeondan ) इंटरनेट एवं Social Media पर अपनी डांस , गाने और कला प्रदर्शन से इंटरनेट पर धूम मचा देने वाला एक सनसनीखेज दक्षिणी कोरियाई बैंड का नाम है जिसको आज के समय मे विश्व भर के युवाओं के द्वारा बहुत अधिक सराहा और पसंद किया जा रहा है ।ये एक सात सदस्यीय बैंड है जिसके सदस्यो का नाम जिन, जिमिन और जुंगकुक, आरएम, जे-होप, सुगा और वी। (Jin, Jimin and Jungkook, RM, J-Hope, Suga, and V.) है।

बीटीएस का बैंड का इतिहास

शुरुआती समय मे BTS एक हिप हॉप बैंड हुआ करता था ,परंतु बदलते समय के साथ इन्होंने अपने गायन एवं म्यूजिक की शैली में कुछ बदलाव किये इनके अधिकतर गीत एवं कॉन्सेर्स्ट सामाजिक स्थिति एवं माहौल पर आधारित होते थे जोकि उनके प्रचलित होने का प्रमुख कारण माना जाता है ।

BTS ने वर्ष 2013 में सिंगल एलबम 2 कूल 4 स्कूल के साथ अपने करियर को शुरू किया था ।BTS ने बीते पिछले चार वर्षों में विश्व भ्रमण करते हुए चार से ज़्यादा एल्बम लांच किए है और इन्होने गायन एवं म्यूजिक से लोगो को मनोरंजक से बहुत सारे विश्व स्तरीय पुरुस्कार भी प्राप्त किये है इस बैंड की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है BTS इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च किये जाने वाला Words  में शामिल है ।

BTS सदस्यो की भूमिका – इस सात सदस्यीय बैंड में प्रत्येक सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका है जोकि निम्न प्रकार है।

1 – Rapman Kim Namjoon – Kim Namjoon इस बैंड के लीडर एवं मुख्य rapper है इसके अतिरिक्त kim Lyrics Writing में भी मुख्य भूमिका निभाते है । Kim Namjoon का जन्म 12 सितंबर 1994 को Seoul साउथ कोरिया में  हुआ था। Kim लिरिक्स लेखन एवं गायिकी में अधिक रुचि रखते है।

2 – Jin – Jin इस बैंड के सबसे पुराने सदस्यो में से एक है जोकि Vocalist की भूमिका निभाते है। Jin का जन्म 1992 को साउथ कोरिया में हुआ था , Jin को Bighit Entertainment में शामिल होने के लिए भी आमंत्रण प्राप्त हो चुका है।

3 – Suga – Suga BTS बैंड के मुख्य Rapper है। Suga का जन्म 9 मार्च 1993 को हुआ था ,सुगा का वास्तविक नाम Min Yoongi है ,Suga को संगीत निर्माण एवं गायन में विशेष रुचि हैं।

4 – J Hope – J Hope इस बैंड के मुख्य Rapper एवं Dancer है। J Hope का जन्म 18 फरवरी 1994 को हुआ था BTS में सम्मिलित होने से पूर्व J Hope Street Dancer हुआ करते थे। J Hope Dancing एवं Rapping में विशेष रुचि रखते है ।

5 – Jimin – Jimin इस बैंड के मुख्य Vocalist की मुख्य भूमिका निभाते है। Jimin का जन्म 13 अक्टूबर 1995 को हुआ था ,Jimin Modern Dancing Art में विशेष रुचि रखते है ।

6 – V Kim – V Kim इस बैंड के मैनेजमेंट एवं इंस्ट्रूमेंट स्पेशलिस्ट की भूमिका निभाते है । V kim का जन्म 31 दिसंबर 1995 को साउथ कोरिया के Guemsa Dong Busan में  हुआ था V kim का वास्तविक नाम Kim Taehyung है

7 – Jungkook – Jungkook इस बैंड के सबसे युवा कलाकार एवं डांसर की भूमिका निभाते है। Jungkook का जन्म 1 सितंबर 1997 को Mandeok dong Busan में हुआ था । Jungkook का वास्तविक नाम Jeon Jungkook है।

BTS course Full Form

BTS की अन्य FULL Form शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित है ,यहाँ पर BTS से तात्पर्य कोर्स से है जिसकी full form BTS Bachelor of Tourism Studies होता है।

बीटीएस ( Bachelor of Tourism studies ) क्या होता है

BTS (Bachelor of Tourism studies ) एक तीन वर्षीय स्नातक स्तर का कोर्स होता है जोकि होटल इंडस्ट्री एवं टूरिज्म (Hotel Industry & Tourism) के प्रबंधन से संबंधित होता है।

BTS Course के लिए शैक्षणिक योग्यता

जैसा कि हम पहले ही चर्चा कर चुके है की BTS एक स्नातक स्तर का तीन वर्षीय डिग्री कोर्स होता है जिसके लिए आवेदक को किसी भी विषय वर्ग से 10+2 पास होना अनिवार्य होता है और इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को 10+2 में न्यूनतम 50% से पास होना आवश्यक होता है ।

बीटीएस चयन प्रक्रिया

BTS में चयन प्रक्रिया संस्थान के ऊपर निर्भर होती है कुछ निजी शिक्षा संस्थानों में डायरेक्ट एडमिशन देने का प्रावधान रखा गया है इसके विपरीत कुछ मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान जैसे कि सरकारी कॉलेजेस एवं यूनिवसिर्टी में एंट्रेस एग्जाम के द्वारा कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।

BTS की फीस

BTS का कोर्स तीन वर्ष का होता है जिसको 6 सेमेस्टर में बांट दिया जाता है कुछ निजी संस्थानों में पूरे कोर्स की फीस लगभग 3 से 4 लाख हो सकती है । सरकारी संस्थानों में इस कोर्स की फीस लगभग 1 से 2 लाख हो सकती है।

बीटीएस का पाठ्यक्रम (Syllabus)

BTS के पाठ्यक्रम के विषय निम्न प्रकार है।

  • फाउंडेशन कोर्स इन हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंसेज।
  • फाउंडेशन कोर्स इन इंग्लिश भाग 1
  • फाउंडेशन कोर्स इन इंग्लिश भाग 2
  • फाउंडेशन कोर्स इन हिंदी भाग 1
  • फाउंडेशन कोर्स इन टूरिज्म
  • टूरिज्म डेवलपमेंट्स : प्रोडक्ट्स , आपरेशन एंड केस स्टडीज
  • फाउंडेशन कोर्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • इंडियन कल्चर : पर्सपेक्टिव फ़ॉर टूरिज्म
  • प्रोजेक्ट ऑन इंडियन कल्चर : पर्सपेक्टिव फ़ॉर टूरिज्म
  • इकोलॉजी एंड टूरिज्म
  • कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश
  • मैनेजमेंट इन टूरिज्म
  • टूरिज्म मार्केटिंग
  • प्रोजेक्ट ऑन टूरिज्म मार्केटिंग
  • आफिस आर्गेनाईजेशन मैनेजमेंट
  • सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
  • ह्यूमन रिसोर्स डेवलोपमेन्ट
  • सोसाइटी एंड रिलिजन
  • होटल मैनेजमेंट बेसिक्स
  • होटल प्रैक्टिस प्रिंसिपल्स

करियर इन टूरिज्म मैनेजमेंट

इस कोर्स को करने के पश्चात आपके पास रोजगार के अपार अवसर खुल जाते है ,आप अपने करियर की शुरुआत भिन्न भिन्न क्षेत्रो में बहुत आसानी से कर सकते  है , आप कॉलेज यूनिवर्सिटी ,टूरिज्म कम्पनीज होटल्स,रेस्टॉरेंट ,एयरलाइन्स,या टूरिस्ट गाइड के रूप में भी कार्य कर सकते है।

BTS Holder Job Profiles

BTS करने के बाद आपको निम्न प्रकार कि जॉब्स प्रोफाइल्स आफर की जा सकती है ।

  • एयरलाइन्स स्टाफ
  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ
  • केबिन क्रू
  • फ्रंट आफिस एग्जीक्यूटिव
  • काउंटर क्लर्क
  • इमीग्रेशन कन्सल्टेंट
  • रिजर्वेशन एग्जीक्यूटिव
  • इनफार्मेशन ऑफिसर
  • सेल्स मैनेजर
  • टिकटिंग एग्जीक्यूटिव
  • टूर ऑपरेटर
  • टूर मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
  • टूरिस्ट गाइड
  • ट्रेनी ट्रेवल कन्सल्टेंट
  • ट्रेवल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर
  • ट्रेवल एजेंट
  • ट्रेवल एग्जीक्यूटिव
  • वीसा एग्जीक्यूटिव

बीटीएस के कुछ अन्य फुल फॉर्म

Full FormCategories
Bachelor in Tourism StudiesAcademic Degrees
Bad and Terrible SongsGeneral
Bangtan BoysMusic
Base Transceiver StationTelecom
Base Transceiver SystemElectronics
Back To SchoolSchools
Beneath The SurfaceChat
Best Thinking StudentsEducational
Best Timed ServiceGeneral
Best Transmission SecondTelecom
Bayesian Teaching StrategyMathematics
Bangtan SonyeondanMusic
Bratislava, SlovakiaAirport Codes
Bangkok Transport SystemTransportation
Border and Transportation SecurityUS Government
Brians Truck StopCompanies & Firms
Boys Training SchoolEducational
Spam Tool SupportGeneral
Blood Transfusion ServiceHospitals
Brooklyn Terror SquadLaw & Legal
British Titanic SocietyHistory
Broadband Telephony SwitchNetworking
Brigade Training SystemMilitary
Bureau of Transportation StatisticsUS Government
Burt Township SchoolsSchools
Bulletproof BoysMusic

आपने क्या सीखा

आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपने BTS की full form के विषय मे ज्ञान अर्जित किया आपने जाना BTS क्या होता है इसके अतिरिक्त आपने BTS की अन्य full Form के विषय में भेज जाना । आपको हमारा आजका पोस्ट पसंद आया होगा ऐसी कामना करते है और भविष्य में भी आप इसी प्रकार हमारे साथ बने रहेंगे ऐसी आशा करते है

हमारे दूसरे ब्लॉग पर भी जाये और उसके आर्टिकल भी पढ़े Simiservice.com
इसे भी पढ़े types of network in Hindi

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply