बीसीसीआई शब्द का पूरा नाम (Bcci Ka Full Form) The Board of Control for Cricket in India जिसे हिंदी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कहा जाता है। भारत के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर संचालित करने और उसके विकास के लिए BCCI की स्थापना 1928 में तमिलनाडु सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत की गयी थी।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI), विश्व क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से सम्बद्ध बोर्ड है जो अब एक सरकारी संस्था है जो एक प्राइवेट संस्था होने के बावजूद भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है। BCCI का मुख्यालय वर्ष 1928 में मुंबई में स्थापित किया गया था। बाकि खेलों की अपेक्षा, क्रिकेट भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय खेल माना जाता है जिसकी वजह से BCCI की गिनती दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में भी होती है।
The Board of Control for Cricket in India
bcci ka full form
BCCI का संक्षिप्त इतिहास
वर्ष 1912 में अखिल भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैण्ड में क्रिकेट खेल का दौरा आयोजित किया जिसमे पटियाला के महाराजा कप्तान के तौर पर शामिल हुए थे। क्रिकेट को देश में बढ़ावा देने के लिए बाद में नवम्बर 1927 को दिल्ली में बैठक आयोजित की गयी जिसमें पटियाला, दिल्ली, संयुक्त प्रांत, राजपूताना, अलवर, भोपाल, ग्वालियर, बड़ौदा, काठियावाड़, मध्य भारत, सिंध और पंजाब के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें सहमति के साथ 10 दिसंबर 1927 को क्रिकेट के नियंत्रण के लिए एक बोर्ड बनाने का निर्णय लिया गया। फिर दिसंबर 1928 में पहली बार BCCI ने तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत छह संघों के साथ संबद्ध पंजीकृत किया, जिसमें आर ई ग्रांट गोवन पहले राष्ट्रपति और एंथनी डी मेलो सचिव के रूप में निर्वाचित हुए थे। मई 1929 में इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन में उन्होंने सबसे पहले भारत का प्रतिनिधित्व किया।
BCCI के प्रमुख कार्य
BCCI का कई तरह की ज़िम्मेदारियाँ रखता है जिनमें से उसके प्रमुख कार्य हैं, भारत में होने वाले खेल टूर्नामेंट्स को आयोजन करवाना व् नियंत्रण करना साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में भारत के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और देश का नाम उज्जवल करना। चूँकि भारत में क्रिकेट बहुत चर्चित है तो इसमें सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग जैसे अपराध भी देखने को मिलते हैं, उन्हें रोकना और शामिल दोषियों पर दंड दिलवाना , आजीवन प्रतिबन्ध लगाने का फैसला भी BCCI बोर्ड ही लेती है।
BCCI द्वारा आयोजित किये जाने वाले Tournament
भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरूआत 1864 में हुई थी और BCCI की स्थापना के बाद घरेलू स्तर पर पहला प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट 1934-35 में रणजी ट्रॉफी के रूप में खेला गया था। आज के समय में BCCI द्वारा कुल 9 टूर्नामेंट आयोजित किये जाते है जिसे आप नीचे की लिस्ट में देख सकते है
- बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी –
- रणजी ट्रॉफी
- एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी
- दिलीप ट्रॉफी
- विजय हजारे ट्रॉफी
- देवधर ट्रॉफी
- इंडियन प्रीमियर लीग
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
- ईरानी ट्रॉफी
BCCI में अब तक के CEO की सूची
सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर अमल करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मीडिया प्रोफेशनल राहुल जौहरी को अप्रैल 2016 में अपना पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया था, जिन्होंने 27 दिसंबर 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था,जिसके बाद ये पद खाली था। फिलहाल, IPL के मुख्य संचालन अधिकारी हेमंग अमीन अभी अंतरिम CEO की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
BCCI का अध्यक्ष कौन है?
BCCI का अध्यक्ष कौन है?
BCCI के वर्तमान अध्यक्ष मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली है और इन्होने 23 अक्टूबर 2019 में अपना पदभार संभाला था। वो BCCI के 39वें अध्यक्ष हैं। इनकी सहायता के लिए इनके साथ राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष के पद पर हैं। सौरभ गांगुली का कार्यकाल नौ महीने तक का होगा।