संवाद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। संवाद यानी किसी से बात करना और अपने विचारों को अभिव्यक्त करना. हम समाज में कई लोगों से प्रतिदिन बात करते हैं। इसलिए कई बार हम किसी से बात करने में असहज भी महसूस करते हैं और कई बार हम किसी को impress करने के लिए भी बात करने के तरीके के बारे में सोचते हैं। कई बार हम अपने आत्मविश्वास में कमी देखते हैं, किसी के सामने बात करने में confident महसूस नहीं करते हैं। इसलिए हम आज इस आर्टिकल में baat karne ka tarika के बारे में जानेंगे। और अपने अनुभव से आपको बात करने के कुछ अद्भुत और स्मार्ट तरीके बताएँगे जिससे आप किसी को आसानी से अपनी बातो को समझा सकते है और लोगो के सामने एक अच्छी छवि बना सकते है।
हम सभी के मन में ये सवाल हमेशा बना रहता है कि हम किसी के सामने खुद को किस तरह से present करें, किसी को अपनी बातों से बोर न करे , किसी नए व्यक्ति से किस तरह बात करने की शुरुआत करें या हमारा baat karne ka tarika कैसा हो ? आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि किसी से कैसे बात करें ?
हमें किसी से baat karne ka tarika जानने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि किसी से बात करने के लिए उसे पहले अच्छी तरह से सुनना जरूरी होता है। हम कई बार किसी से बात तो करते हैं लेकिन ये समझना मुश्किल होता है कि सामने वाला किस बात पर दिलचस्पी ले रहा है और हम खुद से कुछ ना कुछ बोले चले जाते हैं।
इसलिए किसी से बात करने के लिए उसे सुनना भी उतना ही जरूरी है। तभी कोई दो बात करने वाले लोग आपस मे Engaged हो सकते हैं और आपको ये बात तो पता होगा की कोई भी रिश्ता बातो से बनता है आपने समाज में बहुत से लोग देखे होंगे जो देखने में बहुत अच्छे होते है लेकिन लोग उन्हें पसंद नहीं करते क्योकि उनको लोगो से baat karne ka tarika नहीं आता आज के समय में वर्ग , रंग मायने नहीं रखता है मतलब की काले गोर से कोई फर्क नहीं पड़ता है यदि आपको शब्दो और बात करने का सही तरीका आता है तो आप किसी से घंटो बाते कर सकते है और सामने वाले को इम्प्रेस कर सकते है और अपनी बात मनवा सकते है।
बात करने के तरीके में ये जरुरी नहीं है की आप शब्दों से ही कुछ कहे आपके एक्सप्रेशन ,हावभाव , बॉडी लैंग्वेज , स्टाइल भी एक अच्छे इंसान होने का प्रमाण देता है इन्ही बातो से ही आप किसी अनजान को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है और यदि आपके पास एक्सप्रेशन ,हावभाव , बॉडी लैंग्वेज , स्टाइल के साथ साथ आपके पास baat karne ka tarika भी आता है तो आप किसी के साथ भी एक अच्छा रिश्ता बना सकते है अपने अक्सर ट्रैन , बस , किसी सामाजिक कार्यक्रम या अन्य किसी कार्य क्रम में देखा होगा की पहले लोग एक दूसरे से अनजान रहते है लेकिन baat karne ka tarika और अपने एक्सप्रेशन से लोग कुछ ही समय में एक अच्छा रिश्ता बना लेते है।
तो आपको ‘बात करने का तरीका जानने से पहले इस बात को समझ लेना जरूरी है। आइये अब हम बताते हैं कि किसी से बात करने से पहले किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए ? जब हम किसी से बात करने जाते हैं तो सबसे मुश्किल होता है कि हम किसी से बात करने की शुरुआत कैसे करें
बात करते समय न अधिक तेज बोले न अधिक धीमे
जब हम किसी से बात करने जाते हैं तो कई बार हमारी आवाज तेज हो जाती है या हम तेज बात करने लगते हैं, जिससे सामने वाले को सुनने में अच्छा नहीं लगता है और वो बात करने में दिलचस्पी भी नहीं दिखता है। इसलिए किसी से बात शुरू करने से पहले हमें अपने बोलने के तरीके में सुधार लाने की जरूरत है।
हम जब भी किसी से बात करने जाएं तो धीमे से ही बात करें, लेकिन आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि आपकी आवाज इतनी भी धीमी नहीं हो जाये कि सामने वाले को सुनाई ही ना दे।ऐसा होने पर आप खुद में आत्मविश्वास की कमी देखेंगे। बात करने के लिए आवाज जगह के हिसाब से होनी चाहिए। अगर आसपास ज्यादा शोर नहीं है तो आप धीमे और मीठे बोल बोलिये लेकिन आपकी आवाज इतनी होनी चाहिए जिससे आपकी आवाज उस तक आसानी से पहुँच जाए इस बात का ध्यान जरूर रखियेगा।
पूरी ऊर्जा और उत्साह से अपनी बात कहे
कई बार हम अपनी बात पूरी ऊर्जा के साथ नहीं कह पाते हैं। हम अपनी बात कहना शुरू तो कर देते हैं पर हम कई बार नाक से बात करते हैं तो कई बार बिना energy के करते हैं। जिससे हमारी अच्छी से अच्छी बात भी प्रभावशाली नहीं रह जाती। इसलिए हमें बात करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए। हम जो भी शब्द कहें उसे पूरी तरह से महसूस करके बोलें।
शब्दो को सोच कर समझ कर बोलें
अक्सर हम बात करते समय ये भूल जाते हैं कि हमें कहना क्या है। हम बात करते हुए कई बार ऐसा भी कुछ कह जाते हैं जो हम कहना नहीं चाहते हैं और बाद में अफसोस करते हैं। जब हम अपनी बात सोच कर कहते हैं तो हमारा पूरा ध्यान सामने वाले से बात करने में होता है। हम अपनी हर बात सोच-समझ कर कहते हैं और सटीक कहते हैं। इससे सामने वाले के सामने हम कॉन्फिडेंट रहते हैं और हम जो भी कहते हैं उससे सामने वाला व्यक्ति हमसे प्रभावित होता है।
बोलते समय अच्छे शब्दों का चयन करें
किसी से बात करते समय हमें एक बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि हम जिन शब्दों का उपयोग बात करने के लिए कर रहे हैं वो शब्द मीठी, सरल और प्रभावशाली होने चाहिए। कई बार हम घंटो अपनी बात कह कर सामने वाले को impress नहीं कर पाते, लेकिन अगर बात करने के Topic पर उचित शब्दों का चयन करें तो हम वही बात कुछ मिनट में ही अच्छे से समझा सकते हैं।
अपनी बातो को उदाहरण के साथ समझने का प्रयास करे
अच्छे से baat karne ka sahi tarika होता है जब आप किसी से बात करते समय उदाहरण देते हुए अपनी बात को समझाएं। कई बार हम अपनी बात कह देते हैं, लेकिन हम अपनी बात अपनी समझ के अनुसार ही कह पाते हैं और सामने वाला व्यक्ति हमारी कही गई बात को पूरी तरह नहीं समझ पाता है। इसलिए अपनी बात कहते समय हमें उदाहरण के इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे हम अपनी बात को अच्छी तरह समझा सकें।
बाते करते समय बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखे
हम किसी से बात तो करते हैं और कई बार हम अच्छी तरह से अपनी बात समझने में कामयाब भी हो जाते हैं लेकिन हमें अपने बोलने की भाषा के साथ-साथ अपनी बॉडी की भाषा पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। हम बात करते हुए अपने हाथों और इशारों के जरिए अपनी बात को और अच्छे से समझा सकते हैं। जिससे अपने वाला आपकी बात को आसानी से समझ सकता है हम किसी के सामने बात करते वक्त स्थिर खड़े होकर, पूरे ध्यान के साथ अपनी बात करें ऐसा करने पर हम खुद देखेंगे कि सामने वाला हमारी बात गंभीरता के साथ सुनता है।
कुछ गलत बोलें जाने पर माफ़ी मांगे
कई बार हम बात करते समय कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे सामने वाले को बुरा लग जाता है या असहज महसूस करता है इससे आपके बने हुए रिश्ते टूट सकते है तो ऐसे समय में हमें तुरंत सॉरी कह देना चाहिये।या फिर आप जिस तरह से उस बिगड़ते रिश्ते को बना सके ऐसा करने से हम अपने शिष्टाचार को दिखाते हैं।
इसे भी पढ़े : KYC क्या होता है कैसे करे और क्यों जरुरी हैं
इसे भी पढ़े : यदि आप जिओ का सिम इस्तेमाल करते है तो जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें
बात करते समय आंखों से संपर्क बनाए रखें
जब भी किसी से बात करते हैं तो हमें उसकी आँखों से संपर्क बनाए रखना चाहिए। ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को भरोसा होता है कि हमारा पूरा ध्यान उससे बात करने पर है। जब हम बात करते समय आंखों से कांटेक्ट बनाये रखते हैं तो सामने वाले को हमारा motivation भी दिखता है। ऐसा करके हम सामने वाले का भी पूरा ध्यान पाने में सफल सकते हैं।
लेकिन बात करते समय अपनी आँखों से एक टक मत देखे जिससे सामने वाला आपको नदरअंदाज करने लगे। आप देखे की आप किस से बात कर रहे है मतलब की वह स्त्री है या पुरुष क्योकि कुछ लोग आंख से आंख मिला कर बात करना पसंद नहीं करते है इसलिए सामने अले से बात करते समय पहले उसके हावभाव को समझे और फिर उसी के अनुसार उससे बात करें।
मुस्कान बनाए रखें
मुस्कान बनाए रखने की बात से एक बात समझना चाहिए कि यहां बात चेहरे की expression की हो रही है। जब हम सामने वाले से बात करते हैं और उसका मूड काफी अच्छा है या अच्छे मूड के साथ बातचीत चल रही है तो हमें अपने चेहरे पर मुस्कान रख कर बात करनी चाहिए, लेकिन अगर सामने वाला दुखी है या उदास है तो आपको उसे महसूस करना चाहिए और आपके चेहरे पर भी उदासी दिखनी चाहिए। इसका सीधा सा मतलब है की आप सामने वाले के हावभाव और स्थित के अनुसार अपने चेहरे का का एक्सप्रेशन रखे तभी आप उस व्यक्ति से बात करने में पूरी तरह involve हो पाएंगे।
दूसरे को भी बोलने दें और उसकी बातें सुनें
जब हम किसी से बात करते हैं तो हमें सामने वाले की बात सुनना भी जरूरी होता है। अगर हम सामने वाले को नहीं सुनेंगे तो उस संवाद में सिर्फ हम ही कहेंगे और वो बातचीत सिर्फ एकतरफा ही रह जायेगा। इसलिए किसी से बातचीत करते वक्त खुद की बात कहने के बाद उसकी बात को सुनना बहुत जरूरी है। हम खुद अपनी बात और विचार कहें और फिर सामने वाले व्यक्ति को अपनी बात कहने का मौका दे और यदि सामने वाला आपसे कोई सलाह या उत्तर की अपेक्षा करता है तो उसे स्थित के अनुसार अपना सही विचार दे और सामने वाले की बातो में अपना रिएक्शन भी दे ।
लगातार मत बोलें
बातचीत के वक्त हमें लगतार बोलने आसान शब्दों में कहें तो बड़बड़ करने से बचना चाहिए। हम अपनी बात को जितना रुक कर कहेंगे, शब्दो को आसान और सरल तरीके से बोलेंगे हमारी बात की गंभीरता उतनी ही बढ़ेगी और हम आगे क्या कहें, यह सोचने का समय भी मिलेगा और सामने वाला व्यक्ति बातो में धैर्य , गंभीरता ,और सरलता भी देखेगा। इसलिए हमें अपनी बात धैर्यपूर्वक कहनी चाहिए।
हमनें इस आर्टिकल में पढ़ा कि baat karne ka tarika कैसा होना चाहिए। अगर आप ऊपर लिखे तरीकों को आप किसी से बात करने के समय में उपयोग करते है तो आप देखेंगे कि आपका खुद पर आत्मविश्वास बढ़ जायेगा है। आप कभी किस से बात करते वक्त घबराएंगे नहीं। अपनी बात खुल कर कहंगे और धीरे-धीरे आपकी communication skills भी अच्छी होते जाएगी।
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य आर्टिकल और अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े और अपना फीडबैक दे जिससे हम आपके लिए और अच्छे आर्टिकल बना सके